भारत में कोरोना वैक्सीन की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, सीरम इंस्टिट्यूट ने रोका ट्रायल

भारत में कोरोना वैक्सीन की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, सीरम इंस्टिट्यूट ने रोका ट्रायल

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 02:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्ली: स्ट्रेजेनिका की तरफ से ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगाए जाने के बाद भारत में वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की तरफ से कारण बताओ नोटिस मिलने के एक दिन बाद भारतीय दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि वह देश में कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल को रोक रही है।

Read More: उपचुनाव के पहले 200 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास- भूमिपूजन, सीएम और सिंधिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना

सीरम इंस्टीट्यूट ने जानकारी देते हुए कहा है कि हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और भारत में कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल को एस्ट्रेजेनिका की तरफ से दोबारा शुरू करने तक रोक रहे हैं। हम ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और इस मामले में ट्रायल को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

Read More: कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया, देश में रैलियां और प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी

इससे पहले बुधवार को डीजीसीआई ने एस्ट्रेजेनिका की तरफ से अन्य देशों में क्लिनिकल ट्रायल पर रोक लगाने के बारे में नहीं बताने और इस वैक्सीन के दुष्प्रभाव के बारे में रिपोर्ट नहीं देने पर सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस जारी किया था। सीरम से इस बारे में फौरन जवाब मांगते हुए कहा गया था कि यह समझा जाएगा कि आपके पास स्पष्टीकरण के लिए कुछ नहीं है और उसके बाद आपके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगा।

Read More: कितनों का मुंह बंद कराएंगे, मेरी आवाज दूर तक जाएगी: कंगना रानौत ने ठाकरे से कहा