Mehbooba Mufti on Hassan Nasrallah Death : हिज्बुल्लाह चीफ नसरूल्लाह को इस भारतीय नेता ने बताया शहीद, एक दिन के लिए सभी कार्यक्रमों को किया रद्द

हिज्बुल्लाह चीफ नसरूल्लाह को इस भारतीय नेता ने बताया शहीद, Indian Leader Mehbooba Mufti Statement on Hasan Nasrallah Death

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 09:23 AM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 09:58 AM IST

श्रीनगरः Mehbooba Mufti on Hassan Nasrallah Death इजरायली सेना के लगातार हमले से लेबनान में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है। इजरायल के हमले में हिज्बुल्लाह चीफ नसरूल्लाह और उनकी बेटी की मौत हो गई। इसे लेकर अब भारत में भी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने नसरल्लाह को शहीद बता दिया है। एक्स पर उन्होंने लिखा कि लेबनान और गाजा के मारे गए लोगों, विशेषकर हसन नसरल्लाह की मौत पर एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल (रविवार) को अपना चुनाव प्रचार कैंपेन रद्द कर रही हूं। हम इस अपार दुख और प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।

Read More : Petrol-Diesel Latest Price : नवरात्रि से पहले जनता को मिलेगी राहत.. 2 से 3 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, देखें आज के लेटेस्ट रेट

नसरल्लाह की मौत पर जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन

Mehbooba Mufti on Hassan Nasrallah Death न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध मार्च निकाला गया। कश्मीर में सैकड़ों प्रदर्शनकारी नसरल्लाह की तस्वीरें लेकर सड़कों पर उतरे और इजरायल के खिलाफ नारे लगाए। न केवल पुरुष, बल्कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं और हिजबुल्लाह के समर्थन में नारे लगाए। श्रीनगर में हसनाबाद, रैनावाड़ी, सैदाकदल, मीर बिहारी और आशाबाग इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए और काले झंडे लेकर इजरायल और अमेरिका विरोधी नारे लगाए।

Read More : नवरात्रि की शुरुआत होते ही इन राशि वालों को मिलेगी कष्ट से मुक्ति, माता धन धन्य से भर देंगी तिजोरी

कौन है नसरूल्ला?

बता दें कि हसन नसरुल्ला सन् 1992 से हिजबुल्लह का चीफ था। वह लेबनान की मजबूत राजनीतिक और सैन्य ताकत के रूप में उभरा था। उसे न सिर्फ लेबनान में बल्कि पश्चिम एशिया के प्रभावशाली लोगों में से एक माना जाता था। नसरुल्ला ने 30 सालों से भी ज्यादा समय तक आतंकवादी ग्रुप हिजबुल्ला की लीडरशिप की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp