पूर्वी एशिया में विदेशी तैनाती के तहत भारतीय तटरक्षक पोत बाली पहुंचा

पूर्वी एशिया में विदेशी तैनाती के तहत भारतीय तटरक्षक पोत बाली पहुंचा

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 08:48 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का अपतटीय गश्ती पोत सुजय पूर्वी एशिया में चल रही इसकी विदेशी तैनाती प्रक्रिया के तहत अपने हेलीकॉप्टर के साथ तीन दिवसीय यात्रा के लिए इंडोनेशिया में बाली के बंदरगाह पर पहुंचा। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि आईसीजीएस सुजय का चालक दल बदन केमनन लौट रिपब्लिक इंडोनेशिया (बीएकेएएमएलए) के साथ ऑपरेशनल टर्न अराउंड, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया, समुद्री खोज और बचाव तथा समुद्री कानून प्रवर्तन पर ध्यान केंद्रित करने जैसे मुद्दों पर पेशेवर बातचीत करेगा।

दोनों देशों के तटरक्षक बल इस यात्रा के दौरान ‘क्रॉस डेक’(एक दूसरे के संसाधनों के साथ) प्रशिक्षण, संयुक्त योग सत्र और मैत्रीपूर्ण खेल आयोजन जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

इसके अतिरिक्त, आईसीजीएस सुजय पर तैनात दल में शामिल 10 एनसीसी कैडेट स्थानीय युवा संगठनों के सहयोग से ‘समुद्री प्रदूषण’ के दुष्प्रभावों के बारे में समुदाय को जागरूक करने के लिए पर्यावरण संरक्षण ‘वॉकथॉन’ में हिस्सा लेंगे।

बयान में कहा गया है कि जहाज पूर्वी एशिया में अपनी चल रही विदेशी तैनाती के तहत तीन दिवसीय यात्रा के लिए बाली बंदरगाह पर पहुंचा।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश