कोच्चि, 15 जनवरी (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने बुधवार को लक्षद्वीप तट के निकट लापता हुई एक नौका से महिलाओं और बच्चों सहित 57 लोगों को बचा लिया।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौका कावारत्ती से लक्षद्वीप के सुहेली पार द्वीप जा रही थी।
उन्होंने बताया कि ‘मोहम्मद कासिम-द्वितीय’ नौका ने लक्षद्वीप प्रशासन को संकटकालीन सूचना जारी की थी। नौका में चालक दल के तीन सदस्य, नौ पुरुष, 22 महिलाएं और 23 बच्चों समेत 57 लोग सवार थे।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि तटीय निगरानी प्रणाली का उपयोग करते हुए तटरक्षक बल ने जहाज का पता लगा लिया और शाम चार बजे तक सभी व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से कावारत्ती वापस ले आया गया।
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र