ICG DG Rakesh Pal Death: भारतीय सेना के इस बड़े अफसर का हार्ट अटैक से निधन.. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

Indian Coast Guard Director General Rakesh Paul dies of heart attack भारतीय जल सेना के तहत आने वाले भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के महानिदेशक राकेश पॉल का ह्रदय गति रुकने से निधन

  •  
  • Publish Date - August 18, 2024 / 09:53 PM IST,
    Updated On - August 18, 2024 / 09:53 PM IST

Indian Coast Guard Director General Rakesh Paul dies of heart attack : चेन्नई : भारतीय जल सेना के तहत आने वाले भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के महानिदेशक राकेश पॉल का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया हैं। उन्होंने चेन्नई में आखिरी सांस ली है। उनके निधन पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Radhika Khera on Devendra Yadav: देवेंद्र यादव के मामले पर राधिका खेड़ा का Video.. बताया राहुल गांधी का सारथी और पूर्व CM का गुंडा.. कांग्रेस पर भी किया प्रहार, आप भी सुनें

आईसीजी के डीजी राकेश पाल के निधन पर राजनाथ सिंह ने लिखा “भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक श्री राकेश पाल का आज चेन्नई में निधन हो गया। वह एक सक्षम और प्रतिबद्ध अधिकारी थे जिनके नेतृत्व में आईसीजी भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएँ।

Who was ICG DG Rakesh Paul?

कौन थे राकेश पॉल?

Indian Coast Guard Director General Rakesh Paul dies of heart attack : राकेश पाल को पिछले साल 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल का 25वां महानिदेशक नियुक्त किया गया था। उत्तर प्रदेश के रहने वाले पाल भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र रहे और जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) में शामिल हुए थे।

उन्होंने कोच्चि में भारतीय नौसेना स्कूल द्रोणाचार्य में गनरी और हथियार प्रणाली में पेशेवर विशेषज्ञता हासिल की थी और यूनाइटेड किंगडम से इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स किया था। पाल को आईसीजी के पहले गनर होने का सम्मान प्राप्त है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुलसी सिलावट और संपतिया उईके को लिखा पत्र, क्षेत्र में हो रही जल समस्या को लेकर लिखी ये बात

राकेश पॉल ने अपने 34 वर्षों से अधिक के करियर में फ्लैग ऑफिसर ने जल और थल दोनों ही जगहों पर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था। इनमें प्रमुख हैं – गांधीनगर में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), नई दिल्ली में तटरक्षक मुख्यालय में उप महानिदेशक (नीति और योजना) और अतिरिक्त महानिदेशक तटरक्षक। इसके अलावा, उन्होंने नई दिल्ली स्थित तटरक्षक मुख्यालय में निदेशक (इन्फ्रा और वर्क्स) और प्रधान निदेशक (प्रशासन) जैसे कई अन्य प्रतिष्ठित स्टाफ पदों पर कार्य किया था ।

Indian Coast Guard Director General Rakesh Paul dies of heart attack : पाल को आईसीजी के सभी वर्गों के जहाजों की कमान संभालने का अनुभव था, जैसे – आईसीजीएस समर्थ, आईसीजीएस विजित, आईसीजीएस सुचेता कृपलानी, आईसीजीएस अहिल्याबाई और आईसीजीएस सी-03। उन्होंने गुजरात के अग्रिम क्षेत्र के दो तटरक्षक ठिकानों – ओखा और वडिनार की भी कमान संभाली थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp