भारतीय तटरक्षक और एम्स ने सीपीआर प्रशिक्षण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये

भारतीय तटरक्षक और एम्स ने सीपीआर प्रशिक्षण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 09:07 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 09:07 PM IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) और एम्स, दिल्ली ने तटरक्षक चिकित्सा अधिकारियों के चिकित्सा प्रशिक्षण और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौता ज्ञापन कार्डियोपल्मोनरी रिससिटैशन (सीपीआर) के लिए भारतीय दिशानिर्देशों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य तटरक्षक कर्मियों को महत्वपूर्ण जीवन रक्षक कौशल से लैस करना है।

इस समझौते पर आईसीजी की ओर से सर्जन कमोडोर संजय दत्ता और सीआरटीसी, एम्स के समन्वयक डॉ शैलेंद्र कुमार ने हस्ताक्षर किए।

कुमार ने कहा कि यह सहयोग आईसीजी के भीतर चिकित्सा तत्परता को मजबूत करने में एक मील का पत्थर है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप