INDIAN C-295 AIRCRAFT नई दिल्ली: भारत में पहली बार C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनने जा रहा है। यूरोपिय कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस स्पेन के साथ हुई भारत सरकार की इस डील के अनुसार 56 विमान भारत को मिलने वाले हैं। जिनमें 16 विमान स्पेन से बन कर आएंगे और बांकी के 40 विमान भारत में बनाए जाएंगे। ये डील दरशल भारत और स्पेन के बीच में हुई थी। जिसको कंप्लीट करने का काम भारत की ओर से टाटा और स्पेन की ओर से एयरबस कर रही हैं। भारत सरकार और स्पेन के बीच हुए इस डीलम में 21 हजार करोड़ रुपये की लागत का बजट बनाया गया हैं। इस डील को सफलता पूर्वक कंप्लीट करने के लिए गुजरात के वडोदरा में एक प्लांट लगाया गया हैं। जिसका पीएम मोदी रविवार को उद्घाटन करेंगे। यह देश के पहली बार हैं कि c-295 जैसे विमान भारत में स्वदेशी उपकरणो के माध्यम से बनाए जाएंगे।
इन खासियत से लैस है एयरक्राप्ट
INDIAN C-295 AIRCRAFT यह एयरक्राफ्ट 71 सैनिकों, 44 पैराट्रूपर्स और 24 स्ट्रेचर ले जाने की क्षमता से लैस होंगे। ये विमान देश में ही बने इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट से भी लैस होंगे। प्राकृतिक आपदा के समय ये एयरक्राफ्ट काफी कारगर होंगे। रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स को आसानी होगी।एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लैस आने वाले 16 एयरक्राफ्ट से भारत के इंजीनियर सीख कर आगे के 40 एयर क्राफ्ट बनाएंगे। जिसके लिए भारत सरकार का प्लांट बिलकुल तैयार हो गए हैं। भारत सरकार का बड़ोदरा में प्लांट बन कर तैयार हैं। जिसका रविवार को पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।
Read More: बाल-बाल बचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, फॉलो वाहन हुआ दुर्घटना का शिकार