Agniveer: 'शहीद अग्निवीर के परिवार को नहीं मिलता पैसा', राहुल गांधी के दावों पर सेना ने दी सफाई | Agniveer

Agniveer: ‘शहीद अग्निवीर के परिवार को नहीं मिलता पैसा’, राहुल गांधी के दावों पर सेना ने दी सफाई

Agniveer: राहुल गांधी द्वारा अग्निवीर अजय कुमार को लेकर किए गए दावों अब भारतीय सेना ने गलत बताया है। सेना की तरफ से कहा गया है

Edited By :  
Modified Date: July 3, 2024 / 11:03 PM IST
,
Published Date: July 3, 2024 11:01 pm IST

नई दिल्ली: Agniveer: राहुल गांधी द्वारा अग्निवीर अजय कुमार को लेकर किए गए दावों अब भारतीय सेना ने गलत बताया है। सेना की तरफ से कहा गया है कि अजय कुमार के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 98 लाख रुपए दिए गए हैं। सेना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है।

Read More: Reservation In Bihar: हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने SC पहुंची राज्य सरकार, 65 प्रतिशत आरक्षण करने की मांग…

Agniveer: जिसमें उन्होंने कहा कि ‘सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टों से पता चला है कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। इस बात पर जोर दिया जाता है कि भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है।’

Read More: Parliament Session 2024: राज्यसभा में हंगामे पर AAP सांसद का बड़ा बयान, बोले- मेरा भाषण हुआ तो.. भाजपा चीखने-चिल्लाने लगी 

‘अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। कुल देय राशि में से, अग्निवीर अजय के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद अंतिम खाता निपटान पर भुगतान किए जाएंगे। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी इस बात पर फिर से जोर दिया जाता है कि शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को देय पारिश्रमिक का भुगतान शीघ्र किया जाता है, जिसमें अग्निवीर भी शामिल हैं।’

Read More: Sarkari Naukri 2024: ESIC में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी

आपको बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ योजना’ का जिक्र करते हुए दावा किया था कि सरकार अग्निवीरों को इस्तेमाल करके फेंक देने वाले मजदूर मानती है और उन्हें शहीद का दर्जा भी नहीं देती।

Read More: Petrol-Diesel Price Hike: महंगाई के इस दौर में एक और बड़ा झटका, फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, अब एक लीटर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए 

इस पर रक्षा मंत्री ने कहा था कि कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलता है। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में पिंपलगांव सराय के मूल निवासी अग्निवीर अक्षय गवटे की 21 अक्तूबर, 2023 को सियाचिन में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते मौत हो गई थी।

Read More: Bomb explosion in Car: उपचुनाव प्रचार अभियान के दौरान कार में बम विस्फोट, चार लोगों की मौत, सीनेट के पूर्व सदस्य भी थे मौजूद 

अक्षय के पिता लक्ष्मण गवटे ने कहा कि अक्षय की मौत के बाद परिवार को बीमा कवर के रूप में 48 लाख रुपये, केंद्र सरकार से 50 लाख रुपये और राज्य सरकार से 10 लाख रुपए मिले। उन्होंने अक्षय की बहन के लिए सरकारी नौकरी की भी मांग की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers