भारतीय सेना ने जारी किया इमोशनल वीडियो, एकता का संदेश देते हुए लिखा- इस लड़ाई में कश्मीर अकेला नहीं

भारतीय सेना ने एकता के संदेश के साथ एक भावुक वीडियो जारी किया है, और लिखा है कि इस लड़ाई में कश्मीर अकेला नहीं है। वीडियो के बैकग्राउंड में "कश्मीर के लिए झेलम रोया" गाना बज रहा है। वहीं, इसमें सुरक्षाबलों को नागरिकों और बच्चों के साथ दिलासा देते हुए दिखाया गया है। Indian Army released an emotional video with message of unity said Kashmir is not alone in this fight

  •  
  • Publish Date - April 16, 2022 / 07:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

जम्मू। Indian Army emotional video: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में लगे हुए है, इस बीच, श्रीनगर स्थित भारतीय सेना के चिनार कोर ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ‘कश्मीर फाइट्स बैक’ टाइटल के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें बताया गया है कि आतंकवाद ने कैसे कश्मीर के नागरिक चाहे वो किसी भी धर्म के हों, सभी को प्रभावित किया है।

Indian Army emotional video: एक मिनट और 18 सेकंड के इस वीडियो में नागरिकों के दर्द को दिखाने की कोशिश की गई है, वहीं, इसमें नागरिकों को आश्वस्त किया गया है कि घाटी में स्थिरता के लिए उनकी लड़ाई में सेना उनके साथ है।

read more: रूस ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ-साथ कई शीर्ष मंत्रियों व नेताओं पर प्रतिबंध लगाया

वीडियो की शुरुआत में एक अंतिम संस्कार के जुलूस और बच्चे के रोने के दृश्य को दर्शाया गया है, वीडियो में कश्मीरी पंडितों के पलायन और पथराव की घटनाओं के दृश्य दिखाए गए हैं। साथ ही बताया गया है कि कैसे आतंकवादियों ने घाटी के युवाओं को गुमराह किया।

वीडियो में पत्रकार शुजात बुखारी, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुमंद मजीद, माखन लाल बिंदू, सुपिंदर कौर, अजय पंडिता, लेफ्टिनेंट उमर फयाज, अयूब पंडित और परवेज अहमद डार सहित आतंकवादियों द्वारा मारे गए कश्मीरियों को भी श्रद्धांजलि दी गई है और लिखा है कि आतंकियों ने चुप कराने की कोशिश की, लेकिन कश्मीर ने बोलना जारी रखा।

read more: आलिया-रणबीर के घर आशीर्वाद देने पहुंचे किन्नर, घर के बाहर डांस करते आए नजर

वीडियो के बैकग्राउंड में “कश्मीर के लिए झेलम रोया” गाना बज रहा है। वहीं, इसमें सुरक्षाबलों को नागरिकों और बच्चों के साथ दिलासा देते हुए दिखाया गया है। वीडियो में लिखा गया है कि कश्मीर इस लड़ाई में अकेला नहीं है, साथ मिलकर हम इस लड़ाई को जीतेंगे।