चमोली में फंसे अमेरिका, ब्रिटेन के पर्वतारोहियों की तलाश के लिए वायुसेना का अभियान शुरू

चमोली में फंसे अमेरिका, ब्रिटेन के पर्वतारोहियों की तलाश के लिए वायुसेना का अभियान शुरू

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 02:09 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 02:09 PM IST

देहरादून, चार अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले के चौखंबा में फंस गए अमेरिका और ब्रिटेन के दो पर्वतारोहियों की तलाश के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने शुक्रवार को अभियान शुरू कर दिया ।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, विदेशी पर्वतारोहियों की तलाश का अभियान सुबह आठ बजे शुरू किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) द्वारा भेजे गए विदेशी पर्वतारोहण अभियान में शामिल पर्वतारोहियों के लॉजिस्टिक सामान तथा तकनीकी उपकरण नीचे गिर गए और इस कारण वे वहीं फंस गए। यह घटना 6500 मीटर की उंचाई पर चौखंबा में बृहस्पतिवार अपराहन लगभग तीन बजे हुई।

इस संबंध में सूचना मिलते ही चमोली के जिलाधिकारी द्वारा भारतीय रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) को बृहस्पतिवार रात 11 बजे पर्वतारोहियों के लिए अभियान शुरू करने का अनुरोध भेजा गया ।

जानकारी के अनुसार, इस संबंध में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पूरा समन्वय और सहयोग किया जा रहा है ।

भाषा दीप्ति नरेश

नरेश