मोरबी ब्रिज हादसाः न्यायिक जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
India will lead those G20 countries : दुनिया के 20 बड़े देशों को G20 के नाम से संबोधित किया जाता है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अगले एक वर्ष तक उन G20 देशों का नेतृत्व करेगा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, खेड़ा, गुजरात
दुनिया के 20 बड़े देशों को G20 के नाम से संबोधित किया जाता है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अगले एक वर्ष तक उन G20 देशों का नेतृत्व करेगा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, खेड़ा, गुजरात pic.twitter.com/p8uttcNL0F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
India news today in hindi 21 November: जकार्ता, 21 नवंबर (एपी) इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को भूकंप आने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई । भूकंप से दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए सड़कों और गलियों में भागना पड़ा। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि 5.4 तीव्रता का भूकंप पश्चिम जावा प्रांत के सियांजुर क्षेत्र में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में केंद्रित था।
नई दिल्ली। ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 लोगों की मौत हो गई। मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल लाइनें अवरुद्ध और स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त हो गया। राहत दल, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ओडिशा ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यह जानकारी दी है।
कोराई में मालगाड़ी के पटरी से उतरने से लोगों की मौत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
दोहा, कतर | तालाबंदी के दौरान, पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लिया कि देश में 80 करोड़ से अधिक लोगों को आवश्यक खाद्यान्न दिया जाएगा। यह योजना 1 अप्रैल, 2020 को शुरू हुई और अभी भी चल रही है: वीपी जगदीप धनखड़, कतर में दोहा की अपनी यात्रा पर
Doha, Qatar | During the lockdown, PM Modi took the decision to ensure that over 80 crore people in the country will be given essential food grains. The scheme began on April 1, 2020, & still continues to run: VP Jagdeep Dhankar, on his visit to Doha in Qatar pic.twitter.com/CWF1BOmdDb
— ANI (@ANI) November 21, 2022
तुर्की के राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि वह हवाई हमलों से परे जाएंगे, उत्तरी इराक, सीरिया में जमीनी अभियान शुरू करेंगे
Turkish President indicates he will go beyond air strikes, launch ground operation in north Iraq, Syria
Read @ANI Story | https://t.co/fXfB0b6oEs#Turkey #IstanbulAttack #TurkeyPresident #RecepTayyipErdogan pic.twitter.com/cXXtNgvwBW
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2022
दिल्ली बीजेपी ने 11 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है
Delhi BJP suspends 11 rebel candidates from the party for 6 years pic.twitter.com/7zsKKI8iMa
— ANI (@ANI) November 21, 2022
अहमदाबाद, गुजरात | अगर बीजेपी गुजरात बनाने का श्रेय लेती है, तो उन्हें हमें यह भी बताना चाहिए कि मोरबी पुल बनाने के लिए कौन जिम्मेदार है, जहां गिरने से 140 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन फिर भी कंपनी के रईस लोग नहीं पकड़े जा रहे हैं. पीएम मोदी, आप अमीर लोगों से क्यों प्यार करते हैं?: एआईएमआईएम प्रमुख ए ओवैसी
Ahmedabad, Gujarat | If BJP takes credit for making Gujarat, they should also tell us who's responsible for making Morbi bridge where 140 people died due to collapse. But still, the company's rich people aren't caught. PM Modi, why do you love rich people?: AIMIM chief A Owaisi pic.twitter.com/grb3Rtr3FR
— ANI (@ANI) November 21, 2022
सूरत के हीरा उद्योग के कर्मचारियों का कुछ सीटों पर चुनाव परिणाम पर असर पड़ने की संभावना है
Workers in Surat's diamond industry likely to impact poll outcome on some seats
Read @ANI Story | https://t.co/uIV3Ii0xhG#GujaratElections2022 #Surat #DiamondIndustryWorkers pic.twitter.com/YPR8qiTcfc
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2022
मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह रूपन ने अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया
Mauritius President Prithvirajsing Roopun visits Ram Mandir in Ayodhya
Read @ANI Story | https://t.co/TT9mi845aQ#MauritiusPresident #Ayodhya #rammandir pic.twitter.com/9Et92puA2M
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2022
भारतीय सेना ने असम के गुवाहाटी में ऑपरेशनल प्रदर्शन किया
#WATCH | Indian army displays operational demonstrations in Assam's Guwahati pic.twitter.com/KZNREhCiCX
— ANI (@ANI) November 21, 2022
बेमेतरा। 2 बाइक आपस में टकराए। बाइक सवार 3 गंभीर रूप से घायल। घायलों को रायपुर किया गया रेफर। साजा थाना क्षेत्र की घटना
धमतरी। ED की जिला खनिज अधिकारी से पूछताछ। अधिकारी बजरंग पैकरा के करीब 9 घंटे तक पूछताछ। खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा को साथ लेकर गई ED। निरीक्षक खिलावन कुलार्य को भी साथ लेकर गई ED। ED की 3 सदस्यीय टीम ने की पूछताछ
भिंड। माफिया विजय राजावत की गाड़ी पर फायरिंग। बाइक सवार 2 हमलाबरों ने कार में चलाई गोलियां। 2 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ किया मामला दर्ज। लहार थाना क्षेत्र के लहार-बराह रोड की घटना
पटना, बिहार। घटना में मौके पर 8 की मौत हो गई और 4 घायलों का इलाज अस्पताल में हो रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम हो गया है। घायल आरोपी चालक का इलाज कराके गिरफ्तार किया गया। चालक नशे में था या ट्रक में कोई समस्या थी,इसकी हम जांच करेंगे: वैशाली सड़क दुर्घटना पर जेएस गंगवार,ADG मुख्यालय,पटना, बिहार
इंदौर। 11 वर्षीय मासूम के अपहरण के प्रयास का मामला। अपहरण के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 3 दिन पहले स्कूल के बाहर से मासूम के अपहरण का किया था प्रयास। विजय नगर पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र उर्फ कंन्नू को किया गिरफ्तार। आरोपी पर पूर्व में 20 आपराधिक मामले है दर्ज
हरदा- वन विभाग की टीम पर तस्करों का हमला। 30 से 40 नकाबपोशों ने पत्थरों से किया हमला। 1 वनकर्मी घायल, सरकारी वाहन को नुकसान। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के बमनगांव का मामला
जबलपुर। जिला कोर्ट के गेट नंबर 3 के बाहर चाकूबाजी। पेशी पर आए सत्यम नाम के युवक पर चाकू से हमला। प्रत्यक्षदर्शियों ने फायरिंग का भी लगाया आरोप। घायल को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती। पुरानी रंजिश बताई जा रही वारदात की वजह। ओमती थाना पुलिस कर रही है जांच
मोदी जी के सीएम बनने से पहले गुजरात में दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था और आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था लेकिन पिछले 20 वर्षों में गुजरात में कोई दंगा नहीं,कर्फ्यू नहीं,आतंकी वारदात नहीं, किसी प्रकार की सुरक्षा में सेंध नहीं इत्यादि: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, पोरबंदर, गुजरात
नई दिल्ली। रेल ट्रैफिक बाधित है। कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है और कई ट्रेने रद्द कर दी गई हैं: योगेश बवेजा, एडीजी, पीआर रेलवे, दिल्ली
मोदी जी के सीएम बनने से पहले गुजरात में दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था और आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था लेकिन पिछले 20 वर्षों में गुजरात में कोई दंगा नहीं,कर्फ्यू नहीं,आतंकी वारदात नहीं, किसी प्रकार की सुरक्षा में सेंध नहीं इत्यादि: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, पोरबंदर, गुजरात
गुमला, झारखंड: पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के 3 सदस्यों को गुमला-सिमडेगा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया, जहां वे सभा कर रहे थे। हथियार और गोला बारूद, 8 मोबाइल फोन, चोरी में इस्तेमाल एक बाइक बरामद: पुलिस
कतर: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोहा से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के जिले ग्वालियर में 1 करोड़ 50 लाख की लूट का खुलासा हुआ है। आज दिनदहाड़े लूट के वारदात को अंजाम दिया गया। फरियादी ही निकाले आरोपी। 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दिल्ली आबकारी नीति मामला: कोर्ट ने दो कारोबारियों को 5 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा|
पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना ज़िले के नरेंद्रपुर में एक कोल्ड ड्रिंक संयंत्र में गैस रिसाव हुआ।
जबलपुर। OBC आरक्षण मामले की सुनवाई फिर टली। 4 याचिकाएं लंबित होने से HC ने सुनवाई टाली। SC में OBC आरक्षण से जुड़ी 4 याचिका लंबित है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कहा है कि लंबित याचिकाओं का जल्द करें निराकरण। हाईकोर्ट ने आज फिर अपना आदेश स्पष्ट किया। भर्ती प्रकियाओं पर नहीं है हाईकोर्ट की रोक। 12 दिसंबर को हाईकोर्ट में होगी अगली सुनवाई।
दुनिया के 20 बड़े देशों को G20 के नाम से संबोधित किया जाता है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अगले एक वर्ष तक उन G20 देशों का नेतृत्व करेगा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, खेड़ा, गुजरात
जबलपुर। CM हेल्पलाइन में जबलपुर ने फिर मारी बाजी। शिकायत निपटारे में जबलपुर प्रदेश में अव्वल आया। लगातार दूसरे महीने हासिल किया प्रदेशभर में पहला स्थान।अक्टूबर में जारी रैंकिंग में 83.38 नंबर के साथ मिली थी A रेटिंग। ओवरऑल रैंकिंग में भी जिले को मिला प्रदेश में पहला स्थान। सितंबर महीने की तुलना में परफार्मेंस और हुआ बेहतर। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को दी बधाई।
भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश की यात्रा में शामिल होंगी। सूत्रों के अनुसार 23 से 26 नवंबर तक राहुल के साथ चलेंगी प्रियंका। पूरे 13 दिन चल सकती हैं प्रियंका गांधी।
भाजपा के साथ उनका अच्छा रिश्ता है तो क्या उनका कुछ नहीं होगा? चौकीदारों को पकड़ कर अंदर कर दिया। जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ: राजकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, गुजरात
दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल| हम मामले की जांच में तेजी लाएंगे और चार्जशीट दाखिल करेंगे: बरुईपुर में पूर्व नौसेना कर्मी की हत्या की जांच करने के लिए बरूईपुर थाना पहुंचे एडीजी साउथ एसएन गुप्ता
मोरबी हादसे में 150 लोगों की मृत्यु हुई है। ये राजनैतिक मुद्दा नहीं है। सवाल ये उठता है कि जिन्होंने ये काम किया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, कोई FIR नहीं हुई: राजकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, गुजरात
गुजरात में अमित शाह ने सोमवार को जामनगर एयरपोर्ट पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा से मुलाकात की है। रिवाबा जामनगर उत्तर सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं।
रसना के फाउंडर अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन हो गया। रसना ग्रूप ने इसकी जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि 85 वर्षीय खंबाटा, जो अरीज खंबाटा बेनेवलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के चैयरमेन भी थे, का शनिवार को निधन हो गया। रसना कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्ट ड्रिंक कंसंट्रेट निर्माता है।
तेलंगाना में टूरिज्म और इनकम टैक्स मंत्री श्रीनिवास गौड़ के PA के बेटे अक्षय अक्षय कुमार ने सोमवार को सुसाइड कर लिया। उन पर राज्य सरकार की डबल बेडरूम फ्लैट वाली स्कीम के नाम पर लोगों से वसूली करने का आरोप लगा था। उस मामले में उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी। पुलिस को कोंदापुर में अक्षय का शव पंखे से लटका मिला है
अमलीडीह वन में एक मादा हाथी का शव मिला जिसका आज पोस्टमार्टम कर उसे दफना दिया गया है। मृत्यु का कारण हमें विद्युत संबंधी लग रही है। हमें कुछ सबूत मिले हैं। कुछ संदिग्धों के भी नाम सामने आए हैं, कार्रवाई की जा रही है: अभिषेक जगवत, DFO, धरमजयगढ़ वन प्रभाग, अमलीडीह वन, छत्तीसगढ़
बिहार: मधुबनी में आज कोयला डिपो में कोयले के जलने से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से एक सरकारी स्कूल के 7 छात्र बेहोश हो गए। सदर अस्पताल में भर्ती सभी छात्रों की हालत अब स्थिर है।
BJP आपको आदिवासी नहीं कहते हैं वो आपको वनवासी कहते हैं, वो आपको ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो बल्कि वो ये कहते हैं कि आप जंगल में रहते हो मतलब वो ये नहीं चाहते कि आप शहरों में रहो और आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर आदि बने: सूरत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी,गुजरात
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवसारी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
कतर: भारतीय समुदाय ने दोहा में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने वाद्य यंत्र बजाया।
पश्चिम बंगाल: TMC नेता अखिल गिरी की राष्ट्रपति मुर्मू पर की गई टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया।
रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का पहला बड़ा बयान सामने आया हैं। इस बयान में उन्होने कहा- छत्तीसगढ़ हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। आगे नेता ने कहा कि बड़ी-बड़ी चुनौती हमने देखी है, यहां कोई चुनौती नहीं है। यूपी-गुजरात को भी चुनौती कहा जाता था, हमने कर के दिखायाआने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्णतः जीतेगी और परमानेंट सत्ता रहेगी।
दमोह: धर्मान्तरण मामले में आया नया मोड़, लीगल राइट ओवज़र्वेटरी का ट्वीट, कहा- दलित महिला की बच्ची के साथ पादरी ने की है छेड़छाड़, Ncpcr में मामला हो चुका है दर्ज, अवैध चर्चो पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए
भोपाल: कांग्रेस MLA उमंग सिंगार के बंगले पहुंची पुलिस,शाहपुरा के बंगले में भी नहीं है विधायक,पुलिस ने बनाया पंचनामा, पड़ोसियों के लिए बयान
इस दर्दनाक हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पतालों में भेज दिया गया है: डॉ शिबाशीष मोहराना, सीडीएमओ, ओडिशा
मंगलुरु विस्फोट मामला | कुछ महीने पहले कोयंबटूर में भी ऐसी ही घटना हुई थी। वहां भी उन्होंने मंदिर के पास विस्फोट करने की योजना बनाई। यह व्यक्ति मोहम्मद शारिक (आरोपी) वहां गया और कोयंबटूर में एक व्यक्ति से मिला। पुलिस ने पिछले 2 महीनों की उसकी गतिविधियों का पता लगाया: के सुधाकर, कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री
रायपुर। छग को मछली पालन के क्षेत्र में मिला अवॉर्ड। छग को "बेस्ट इनलैंड स्टेट"का मिला अवॉर्ड। राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड ने दिया अवॉर्ड।
बेमेतरा। थान खम्हरिया में चार युवकों ने मचाया उत्पात। एक दुकान में घुसकर की हाथापाई। जान से मारने की दी धमकी। विरोध में व्यापारी संघ ने की थाने में शिकायत। ब्यापारियों ने लामबंद होकर की अपनी प्रतिष्ठाने की बंद। बेमेतरा के थान खम्हरिया थाना नगर का मामला।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26-27 नवंबर को #GujaratElection2022 के लिए प्रचार करेंगे।
Congress president Mallikarjun Kharge will campaign for the #GujaratElection2022 on 26-27 November.
(File photo) pic.twitter.com/1QAdyuorsh
— ANI (@ANI) November 21, 2022
भोपाल। उमंग सिंघार रेप मामले पर सियासी बवाल। राजनीतिक षड्यंत्र के आरोप पर बोले मंत्री विश्वास सारंग। कहा- मामला पुलिस का है, जांच का है। राहुल गांधी को देना चाहिए स्पष्टीकरण। राहुल गांधी इस बात का जवाब दें। आखिर उस पीड़िता का अब क्या होगा। लड़की हूं लड़ सकती हूं बात करने वाली। प्रियंका गांधी इस बात का जवाब दें। क्या वह पीड़िता का साथ देंगी। ये पार्टी का मामला नहीं है। यह मामला महिला उत्पीड़न का है।
आज नार्को टेस्ट नहीं हो रहा है। दिल्ली पुलिस का अनुरोध आ चुका है और हमारी डाइरेक्टर के भी आदेश इसको जल्द कराने के हैं। हमारी टीम 3 दिन से इसपर काम कर रही है। नार्को टेस्ट करने से पहले कुछ मापदंड होते हैं जिन्हें पूरा किया जा रहा है:आफताब मामले पर सहायक संचालक संजीव गुप्ता,FSL
ग्वालियर। ग्वालियर में दिनदहाड़े लूट। दो बाइक सवार लुटेरों ने लूटे 1 करोड़ 20 लाख। बदमाशों ने चार पहिया वाहन को रोका। कट्टा आड़ाकर लूट ले गए रुपए। बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे को जमा करने जा रहे थे मेहताब सिंह गुर्जर। ग्वालियर में अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है यह लूट।
ग्वालियर। किलागेट से हजीरा चौराहा तक अतिक्रमण हटेगा। नगर निगम ने शुरू की नपाई। 250 से ज्यादा संपत्तियां फिर आएगी तोड़ाई के दायरे में। नपाई के बाद कल से किलागेट से हजीरा तक। दुकानों में लगेंगे लाल निशान। कल से शुरू होगी अतिक्रमण हटाओ मुहिम।
भोपाल। नेहरू युवा केंद्र का स्वर्ण जयंती वर्ष। युवा संवाद इंडिया @2047 कार्यक्रम। कार्यक्रम में शामिल हुई छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके। मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद। वाल्मी संस्थान में हो रहा है कार्यक्रम।
जबलपुर। मप्र में कृषि उपज मंडियों में चुनाव ना करवाए जाने को चुनौती। कार्यकाल बीतने के 4.5 वर्ष बाद भी चुनाव ना होने को चुनौती। जनहित याचिका पर HC में सुनवाई। HC ने राज्य सरकार, चुनाव आयोग और मंडी बोर्ड को जारी किया नोटिस। 4 हफ़्तों में जवाब पेश करने का आदेश। साल 2018 में खत्म हो चुका है मंडी समितियों का कार्यकाल। विशेष हालातों में सिर्फ 3.5 वर्ष बढ़ाया जा सकता था कार्यकाल।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरेंद्रनगर में सार्वजनिक बैठक शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अभिभाषण भी दिया।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरेंद्रनगर में सार्वजनिक बैठक शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अभिभाषण भी दिया। pic.twitter.com/LYCdmwLF7W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
रायपुर। VIP रोड में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में राजस्व विभाग। तालाब पाटकर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम। तालाब पाट कर किया गया है होटल और भवन का निर्माण। 5 बुलडोजर और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम। डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी ने किया था अवैध निर्माण। कलेक्टर के आदेश के बाद हो रही कार्रवाई। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। VIP रोड में अमलीडीह इलाके का मामला।
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान। भाजपा प्रत्याशी पर लगे रेप के आरोप पर कहा। भानुप्रतापपुर में कांग्रेस हार रही है। इसलिए उन्होंने ये साजिश रची है। भ्रष्टाचार में डूबी है झारखण्ड की सरकार। हमारे प्रत्याशी पर आरोप लगा रही है। विशेषज्ञों से सलाह लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
रायपुर। IG शेख आरिफ ने किया पदभार ग्रहण। रायपुर रेंज के 4 जिलों का है प्रभार।
रायपुर। भानूप्रतापपुर में उपचुनाव। BJP उम्मीदवार ब्रह्मानंद पर लगा रेप का आरोप। रेप के आरोप पर भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस। भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में केदार कश्यप ने कहा। कांग्रेस पार्टी इतनी नीचता पर उतर आएगी नहीं सोचा था। हमारे साफ-सुथरे छवि के नेता पर आरोप लगाया गया। कांग्रेस सामने दिख रही हार से बौखलाहट में है- कश्यप।
मैं दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को धन्यवाद करना चाहता हूं, उन्होंने उत्तराखंड की बेटी के न्याय के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त किया। हम पीड़ित परिवार के साथ हैं, पीड़ित बेटी के साथ हैं। हम हर संभव सहयोग करेंगे: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
दिल्ली के उपराज्यपाल ने 2012 में छावला गैंगरेप-हत्या मामले में 3 आरोपियों को बरी करने के SC के फैसले के खिलाफ SC में एक समीक्षा याचिका दायर करने की मंजूरी दी है: दिल्ली गृह विभाग के सूत्र
रायपुर। राम माधव के बयान पर BJP के पूर्व मंत्री केदार कश्यप क़ा बयान। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बारे में कांग्रेस का बयान उनकी ओछी मानसिकता। सावकर जी ने देश की आजादी के लिए क्या किया है ये जनता जानती है।
रायपुर। भानुप्रतापपुर के BJP प्रत्याशी पर रेप का आरोप। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत। PCC संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने की शिकायत। ब्रह्मानंद नेताम की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की।
जबलपुर। प्रेमिका को मौत के घाट उतारने का मामला। साइको किलर ने झाड़ियों में छुपाए थे खून से सने कपड़े। सिरफिरे आशिक हेमंत भदाडे की पुलिस रिमांड। हेमंत भदाडे द्वारा छुपाए कपड़े पुलिस ने किए जब्त। हेमंत के साथी जितेंद्र कुमार से जबलपुर पुलिस करेगी पूछताछ।
कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव, नाम वापसी का आज आखिरी दिन। सर्व आदिवासी समाज के 5 प्रत्याशी नाम वापस लेने पहुंचे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभद्रा सलाम के साथ पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापसी।
इंदौर। इंदौर को 24 घण्टे खुला रखने पर हो सकता है पुनर्विचार। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नाइट कल्चर की होगी समीक्षा। पाश्चात्य संस्कृति की ओर जा रहा इंदौर। नशे की गिरफ्त में फंस रहे युवा चिंता का विषय।
श्रद्धा हत्याकांड एक दुर्घटना है, इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं। सदियों से अंतर धर्म में शादियां होती हैं यह नई बात तो नहीं है। लेकिन आपने एक कौम को एक धर्म को टारगेट बना दिया है, उसके आधार पर राजनीति हो रही है: राजस्थान CM अशोक गहलोत
#WATCH यह(श्रद्धा हत्याकांड) एक दुर्घटना है, इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं। सदियों से अंतर धर्म में शादियां होती हैं यह नई बात तो नहीं है। लेकिन आपने एक कौम को एक धर्म को टारगेट बना दिया है, उसके आधार पर राजनीति हो रही है: राजस्थान CM अशोक गहलोत pic.twitter.com/OfT8aoKTmC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
दमोह-
जंगली शियार ने किया दो महिलाओं पर हमला
महिला की मौत, एक की हालत गंभीर
देहात थाना क्षेत्र के मनकोरा गांव की घटना
भोपाल। रेप के आरोप पर उमंग सिंगार का बड़ा बयान सामने आया है। उमंग सिंगार ने महिला पर लगाए 10 करोड़ रु मांगने का आरोप लगाया है। वहीं उमंग ने आरोप को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। कहा कि 16 अप्रैल को महिला से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही रेप की धमकी दे रही थी। 2 नवंबर को थाने में आवेदन दिया था।
जयपुर। राजस्थान CM ने कहा कि PM और गृह मंत्री ने गुजरात में डेरा डाल रखा है। राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं और यात्रा देश के हर राज्य के लिए है, जिसमें गुजरात भी शामिल है। वे देश के मुद्दों को हर तरीके से उठा रहे हैं। अब राहुल गांधी यहां आ रहे हैं तो वे अपनी बात भी रखेंगे।
CM ने कहा कि उ.प्र. चुनाव के बाद से ही PM और अमित शाह का यहां(गुजरात) आना बढ़ गया है। उन्हें लगता है कि BJP का सफाया हो रहा है, इसलिए उनके आने का सिलसिला बढ़ गया। PM का कद बहुत बड़ा है उन्हें आने की क्या ज़रूरत है...ये यह दर्शाता है कि उनकी हालत बहुत कमज़ोर है।
पंजाब। लुधियाना में बस्ती जोधेवाल के पास एक थ्रेड फैक्ट्री में भीषण आग लगी। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
बैतूल -
खुन से सना मिला युवक का शव
हत्या की जताई जा रही आशंका
मोक्ष धाम और छात्रावास के बीच पड़ा मिला शव
मृतक की पहचान अज्ञात
मौके पर पहुंची पुलिस
जिला मुख्यालय के गंज क्षेत्र का मामला
ग्वालियर। कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ 24 घंटे में दुष्कर्म की 3 FIR दर्ज हुआ है। ग्वालियर, पड़ाव व कंपू में दुष्कर्म की FIR हुई है। जेट ने बहु से, नर्सिंग छात्र ओर गर्लफ्रेंड से दुष्कर्म के मामले दर्ज हुआ है।
सागर-
26 नवंबर को डॉ हरिसिंह गौर की जयंती
सागर में मनाया जाएगा गौरव दिवस
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह होंगे शामिल
देश विदेश में विख्यात पूर्व छात्रों को किया गया आमंत्रित
अभिनेता आशुतोष राणा,मुकेश तिवारी भी होगे शामिल
गोविंद नामदेव भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर
ठप्प हुई शहर की सफाई व्यवस्था
हड़ताल पर गए ज्यादातर वार्ड के सफाई ठेकेदार
अगस्त माह से वेतन नहीं मिलने से हैं नाराज
जयस्तंभ चौक समेत अलग अलग जगह धरने पर बैठे सफाई ठेकेदार
सफाई ठेकेदारों को मनाने में जुटे निगम के अधिकारी
नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों के लिए 25 हज़ार की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 लोगों की मौत हो गई। मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल लाइनें अवरुद्ध और स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त हो गया। राहत दल, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ओडिशा ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यह जानकारी दी है।
भोपाल । पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान
कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार मामले पर बोले पीसी शर्मा
यह प्रेशर पॉलिटिक्स है
कांग्रेस का विधायक टूटेगा नहीं
राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी डरी हुई है
इसलिए झूठे हथकंडे अपना रही है बीजेपी
पूर्व मंत्री विधायक का मामला है
उच्च स्तरीय जांच इस मामले पर होनी चाहिए
मनेंद्रगढ़ । अवैध रेत के उत्खनन को लेकर विधायक गुलाब कमरो का बयान
भरतपुर के हरचोका में हो रहे उत्खनन पर बोले
हरचोका और कोटाडोल में रेत निकालने का टेंडर हुआ है
कलेक्टर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
रीवा । गोदरी गांव के समीप हुआ सड़क हादसा
बस पलटने से 13 लोग हुए घायल 3 की हालत गंभीर
घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
बस की स्टेरिंग फेल होने के कारण हुआ हादसा
जांच में जुटी पुलिस की टीम
रायपुर— मिशन 2023 में युवा कांग्रेस निभाएगी अहम भूमिका— बीवी श्रीनिवास
कांग्रेस के बयान पर बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कहा
छत्तीसगढ़ का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा
बेरोजगारों को रोजगार नहीं नहीं मिल पा रहा
2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी अधूरा
ना रोजगार दिया, ना भत्ता क्या अब युवा इनसे जुड़ेंगे?
बीजेपी के युवाओं की रैली में काफी लोग शामिल हुए थे
अब इनकी बातों में कोई आने वाला नहीं
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ़ घरेलू हिंसा मामला दर्ज किया है। मामले में IPC की 498, 377, 376(2), 323, 294,506 धारा लगाई गई है।आगे की जांच कर की जा रही है: आदित्य प्रताप सिंह, SP धार
दिल्ली: अरुण गोयल ने भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया।
रायपुर-
भानुप्रतापपुर के BJP प्रत्याशी पर रेप का आरोप
कांग्रेस आज रायपुर और कांकेर में करेगी शिकायत
प्रदेश-जिला निर्वाचन अधिकारी से करेगी शिकायत
BJP प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की करेंगे मांग
भोपाल—
कांग्रेस MLA उमंग सिंगार पर दुष्कर्म के आरोप का मामला
FIR दर्ज होने के बाद विधायक फरार
धार और भोपाल के ठिकानों से फरार हुए विधायक उमंग सिंगार
भोपाल-
राजधानी में डेढ़ हजार से ज्यादा बच्चे कुपोषित
15 हजार 354 बच्चे कम वजनी
महिला एवं बाल विकास विभाग की रिपोर्ट
गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कुपोषित
भोपाल में अतिकुपोषित बच्चों की संख्या 01 हजार 694
पिछले दिनों वाराणसी कमिश्नरेट के थाना रोहनिया के अंतर्गत कुछ बदमाशों ने एक उपनिरीक्षक को घायल करके उनकी सर्विस रिवाल्वर लूट ली थी। मामले में आज सुबह थाना बड़ागांव क्षेत्र में पुलिस ने इन बदमाशों को घेरा। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की: ए. सतीश गणेश, पुलिस आयुक्त, वाराणसी
जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है: ए. सतीश गणेश, पुलिस आयुक्त, वाराणसी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाशों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है।
रायपुर-
रैपर किंग के कार्यक्रम में हुआ जमकर हंगामा
गौरव गार्डन में था कार्यक्रम
दर्शकों ने किंग पर फेंकी प्लास्टिक बॉटल और कुर्सियां
बीच मे ही रोकना पड़ा कार्यक्रम
रैपर किंग के लेट आने से दर्शक हुए नाराज
ब्लैक में टिकट बिकने से बढ़ी भीड़
हंगामे के वीडियो आया सामने
तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर-
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास पहुंचे रायपुर
BJP नेता राम माधव के बयान पर बीवी श्रीनिवास ने कहा
राहुल गांधी चल रहे हैं तो बीजेपी वाले जल रहे हैं
राहुल गांधी के टी-शर्ट पर बयान देते हैं
उनके खाने को लेकर हर एक चीज पर बयान देते हैं
BJP की व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के लोग जहर फेंकते हैं
रायपुर । रैपर किंग के कार्यक्रम में हुआ जमकर हंगामा
गौरव गार्डन में था कार्यक्रम
दर्शकों ने किंग पर फेंकी प्लास्टिक बॉटल और कुर्सियां
बीच मे ही रोकना पड़ा कार्यक्रम
रैपर किंग के लेट आने से दर्शक हुए नाराज
ब्लैक में टिकट बिकने से बढ़ी भीड़
हंगामे के वीडियो आया सामने
तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई।मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल लाइनें अवरुद्ध और स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त हो गया। राहत दल, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:ईस्ट कोस्ट रेलवे,ओडिशा
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई।मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल लाइनें अवरुद्ध और स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त हो गया। राहत दल, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:ईस्ट कोस्ट रेलवे,ओडिशा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
रीवा । तीन सराफा दुकानों में चोरी का प्रयास
CCTV में ताला तोड़ते कैद हुआ चोर
पागल बनकर चोरी की वारदात को देता था अंजाम
सोहागी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल । सरकार के कामों की ब्रांडिंग के लिए सीएम की ख़ास योजना
आज जनसंपर्क विभाग की बैठक करेंगे सीएम शिवराज
सरकार की योजनाओं की बब्रांडिंग पर फोकस
प्रचार प्रसार को और ज्यादा तेज करने की तैयारी
भोपाल । CM कप आज से MP में
कोरोना के कारण 3 साल से बंद था सीएम कप
पहले ब्लॉक लेवल पर शुरू होंगे गेम्स
ब्लॉक के बाद जिला, संभाग और फिर स्टेट लेवल पर होंगे गेम्स
सीएम कप में होंगे 6 गेम्स
खेल विभाग ने सीएम कप खेल टूर्नामेंट का बजट किया आधा
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हुतात्मा चौक (शहीद स्मारक) पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हुतात्मा चौक (शहीद स्मारक) पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/re6xUFtCEe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
बलरामपुर । नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
संयुक्त ऑपरेशन में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
कुकर बम, डेटोनेटर, वायरलेस सेट और नक्सली साहित्य जब्त
झारखंड, छग पुलिस, CRPF और कोबरा बटालियन की संयुक्त कार्रवाई
पखांजुर । नक्सलियों ने फोन टॉवर में की आगजनी
पखांजुर में लगे फोन टॉवर को किया आग के हवाले
नक्सलियों ने घटना स्थल पर फेके पर्चे
भोपाल । मेडिकल कॉलेजों में प्रशासक नियुक्ति के प्रस्ताव का विरोध तेज
मंगलवार को काम बंद रखकर मनाएंगे काला दिवस
गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर आज काली पट्टी लगाकर करेंगे काम
प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर काली पट्टी लगाकर करेंगे काम
आज दोपहर में खुला मंच लगाकर सभा करेंगे डॉक्टर
जबलपुर । सैन्य अग्निवीर महिला भर्ती रैली का आज आखिरी दिन
जम्मू- कश्मीर रायफल में आयोजित हो रही अग्निवीर महिला भर्ती रैली
5 हजार महिला अग्निवीर भर्ती रैली में हुई शामिल
MP- CG से भर्ती रैली में शामिल होने आई लड़कियां
प्रदेश शासन ने नशा मुक्ति का अभियान चलाया है जिसके तहत हमें हेरोइन की एक बड़ी खेप की सप्लाई की सूचना मिली थी। हमने चेकिंग में एक गाड़ी को रोका जिसमें 2 लोगों सवार थे जिनसे 370 ग्राम हेरोइन जब्त हुई जिसकी कीमत 70 लाख रुपए है। आगे की कार्रवाई जारी है: ASP राजेश दंडोतिया, ग्वालियर
प्रदेश शासन ने नशा मुक्ति का अभियान चलाया है जिसके तहत हमें हेरोइन की एक बड़ी खेप की सप्लाई की सूचना मिली थी। हमने चेकिंग में एक गाड़ी को रोका जिसमें 2 लोगों सवार थे जिनसे 370 ग्राम हेरोइन जब्त हुई जिसकी कीमत 70 लाख रुपए है। आगे की कार्रवाई जारी है: ASP राजेश दंडोतिया, ग्वालियर pic.twitter.com/fQFO5gsQo0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
सांसद | धार के नौगांव थाने में कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धारा 376 (बलात्कार), 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 498 (विवाहित महिला को आपराधिक इरादे से फुसलाकर ले जाना/रोकना) के तहत मामला दर्ज
MP | FIR registered against Congress MLA Umang Singhar at Naugaon PS in Dhar for allegedly raping & mentally harassing a woman. Case registered u/s 376 (rape), 377 (Unnatural offences) & 498 (enticing/taking away/detaining with criminal intent a married woman) of IPC.
(File pic) pic.twitter.com/JvgdPC3jd0
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 21, 2022
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हैरिटेज फेस्ट-2022 का उद्घाटन किया।
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हैरिटेज फेस्ट-2022 का उद्घाटन किया। (20.11) pic.twitter.com/bl6UDVPeOp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
भोपाल । प्रदेश में माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती आज से शुरू
आज होगा उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफाइड करने का काम
DPI के निर्देश पर 6539 पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
उम्मीदवारों का सत्यापन 21 से 30 नवंबर तक होगा
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2018 में पास हुए उम्मीदवारों की होगी भर्ती
उम्मीदवारों की मेरिट के आधार पर नियुक्ति की जाएगी
दिसंबर में होगी मेरिट सूची जारी
फरवरी में होगी जॉइनिंग प्रक्रिया
ग्वालियर । अब किलागेट से हजीरा चौराहा तक हटेगा अतिक्रमण
आज किलागेट से हजीरा तक दुकानों में लगेंगे लाल निशान
कल से शुरू होगी अतिक्रमण हटाओ मुहिम
शनिवार को किलागेट से फूलबाग सड़क पर हटाया था अतिक्रमण
दुकानदारों की मांग नगर निगम ने दी थी 2 दिन की मोहलत
बचे हुए अतिक्रमण पर आज होगी कार्रवाई
उज्जैन । रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के लोकल कोच में लगी आग
कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं था मौजूद
रतलाम बीना पैसेंजर ट्रेन लगी आग
तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
प्लेटफार्म नंबर 8 पर खाली खड़ी थी ट्रेन
फायर बिग्रेड और रेलवे अधिकारियों ने आग पर काबू पाया
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के उनवल क्षेत्र में डायरिया फैला। CMO आशुतोष कुमार दुबे ने कहा, "सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 10-12 मरीज डायरिया से प्रभावित हैं। मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। कैंप लगाकर लोगों की लगातार जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के उनवल क्षेत्र में डायरिया फैला।
CMO आशुतोष कुमार दुबे ने कहा, "सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 10-12 मरीज डायरिया से प्रभावित हैं। मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। कैंप लगाकर लोगों की लगातार जांच की जा रही है।"(20.11) pic.twitter.com/tdcYDtvbe8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
बेमेतरा । जनप्रतिनिधियों के अधिकार के हनन के खिलाफ
आज जिला पंचायत में 12:00 बजे तालाबंदी
भाजपा द्वारा जिला पंचायत कार्यालय का घेराव
केंद्र द्वारा 15वें वित्त की राशि दिए गए हैं
कलेक्टर- जिला पंचायत CEO ने 2 साल से रोकी राशि
भाजपा जिला अध्यक्ष महामंत्री सहित कार्यकर्ता भी होंगे शामिल
रायपुर । सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड
बस्तर संभाग के आउटर इलाके में भी बढ़ी ठंड
मैनपाट, गोरिया, पेंड्रा जैसे शहरों में शीतलहर के हालात
रायपुर, बिलासपुर, बस्तर में भी तापमान में हो रही गिरा
वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना है तथा उन्हें 5-5 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में हुए सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। CM ने मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान देने और घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं: CMO pic.twitter.com/kPOi7S9AU3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2022
भोपाल-MP में ठंड ने तोड़ा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड, MP के 5 शहरों में शीतलहर चलने का अलर्ट, जबलपुर, बैतूल, खरगोन, सिवनी और छतरपुर में अलर्ट जारी, पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान खजुराहो में, खजुराहो में 6 डिग्री दर्ज तापमान दर्ज, भोपाल का रात में 12 डिग्री तक गिर पारा.
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के उनवल क्षेत्र में डायरिया फैला। CMO आशुतोष कुमार दुबे ने कहा, "सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 10-12 मरीज डायरिया से प्रभावित हैं। मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। कैंप लगाकर लोगों की लगातार जांच की जा रही है।"(20.11)
यूपीः बरेली में ट्रक से टकराई कार, नैनीताल से पार्टी कर लौट रहे 3 युवकों की मौत, 1 गंभीर
US क्लब शूटिंग: जो बाइडेन बोले- अमेरिका में नफरत बर्दाश्त नहीं
छत्तीसगढ़: बिलासपुर में कार से 24 साल की महिला की लाश मिली
पत्थलगांव- अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, हादसे में 2 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल, कुनकुरी- जशपुर हाइवे पर हुआ हादसा.
मोरबी ब्रिज हादसाः न्यायिक जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
गुजरात चुनावः राहुल गांधी की राजकोट और सूरत में रैली, केजरीवाल अमरेली में करेंगे रोड शो
Gujarat Assembly Elections: सुरेंद्रनगर, भरूच और नवसारी में रैलियां करेंगे पीएम मोदी