नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) भारत ने अमेरिका द्वारा तीन भारतीय परमाणु संस्थाओं से प्रतिबंध हटाए जाने का शुक्रवार को स्वागत किया और कहा कि इस कदम से असैन्य परमाणु क्षेत्र में सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे।
अमेरिका ने बुधवार को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क), इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) और इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (आईआरईएल) से प्रतिबंध हटा दिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रतिबंध हटाए जाने के मुद्दे पर नियमित प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘यह स्वागत योग्य कदम है।’’
उन्होंने कहा कि प्रतिबंध हटाने की अमेरिका सरकार की इस कार्रवाई से परमाणु ऊर्जा क्षेत्र और महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में भी भारत और अमेरिका के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
जायसवाल ने संकेत दिया कि परमाणु दायित्व से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।
भारत के परमाणु दायित्व मानदंडों में कुछ खंड लगभग 16 साल पहले हुए ऐतिहासिक भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते के कार्यान्वयन में आगे बढ़ने में बाधा बनकर उभरे हैं।
जायसवाल ने कहा, ‘‘ये ऐसे कदम हैं जिन पर अब चर्चा की जाएगी। इससे असैन्य परमाणु क्षेत्र में सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे और उम्मीद है कि दायित्व आदि के बारे में भी चर्चा की जाएगी तथा आगे बढ़ा जाएगा।’’
निवर्तमान बाइडन प्रशासन द्वारा तीन प्रमुख भारतीय संस्थाओं से प्रतिबंध हटाए जाने को ऐतिहासिक भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते के कार्यान्वयन को सुगम बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव