India vs Canada : भारत और कनाडा के बीच छीड़े इस कूटनीतिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसको लेकर कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए चिंता बढ़ा दी है। कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों को इस बात की चिंता है कि कहीं दो देशों के बीच छिड़े इस विवाद में हमारा वीजा ना केंसल हो जाए
खबरों के अनुसार यॉर्क यूनिवर्सिटी कनाडा की कुलपति ने छात्रों के बीच उपजे टकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि हम भारतीय छात्रों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। कुलपति ने यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे भारतीय मूल के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स से बातचीत करके विश्वास दिलाया है कि कनाडा और यॉर्क यूनिवर्सिटी उनके लिए सेफ जगह बनी रहेगी।
एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए वीसी ने कहा है कि हमें यकीन है कि कनाडा और भारत की सरकारें इन राजनयिक मामलों पर किसी समाधान पर पहुंच जाएंगी। ऐसे कठिन समय में हम इंडियन स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय की हर तरह का सहयोग दे रहे हैं। उसमें सबसे प्रमुख मेंटल हेल्थ है, उसके बाद हम एकेडमिक वीजा पर भी सलाह दे रहे हैं भारतीय छात्रों को घबराने और किसी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए।