तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर काम कर रहे हैं भारत, अमेरिका

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर काम कर रहे हैं भारत, अमेरिका

  •  
  • Publish Date - January 31, 2025 / 06:26 PM IST,
    Updated On - January 31, 2025 / 06:26 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के जल्द प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने 21 जनवरी को राणा की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी, जिससे उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हम अब मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी को शीघ्र भारत प्रत्यर्पित करने के लिए प्रक्रियागत मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ काम कर रहे हैं।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप