भारत बोस्टन और लॉस एंजिलिस में नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा

भारत बोस्टन और लॉस एंजिलिस में नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 12:48 AM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 12:48 AM IST

(ललित के झा)

न्यूयॉर्क, 22 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि अमेरिका के बोस्टन और लॉस एंजिलिस में भारत दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा, जिससे इन दो बड़े अमेरिकी शहरों में तेजी से बढ़ते भारतीय अमेरिकी समुदाय की पुरानी मांग पूरी हो जाएगी।

बोस्टन को अमेरिका की शिक्षा और फार्मा राजधानी माना जाता है, जबकि लॉस एंजिलिस में हॉलीवुड स्थित है और वह अगले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करेगा और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी शहर के पूर्व मेयर हैं।

मोदी ने न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरन्स कोलिजियम में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कहा, “मित्रों, पिछले साल मैंने घोषणा की थी कि हमारी सरकार सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने की योजना बना रही है। यह अब शुरू हो चुका है। मैंने आपसे दो और वाणिज्य दूतावासों के लिए सुझाव मांगे थे। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आपके सुझावों की समीक्षा के बाद भारत ने बोस्टन और लॉस एंजिलिस में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है।”

अमेरिका में अभी भारत के छह वाणिज्य दूतावास हैं जो न्यूयॉर्क, अटलांटा, शिकागो, ह्यूस्टन, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल में हैं। दूतावास वाशिंगटन डीसी में है। संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी मिशन न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।

इस घोषणा का भारतीय समुदाय ने स्वागत किया।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन