नई दिल्ली: Chhattisgarh Naxalism माओवाद के खात्मे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति तेज करने को लेकर आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम साय समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री साय ने राज्य में चल रहे नक्सल ऑपरेशन और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित हैं।
Chhattisgarh Naxalism बैठक में मंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर काम कर रही है। नक्सलियों के विरुद्ध अभियान को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है। बैठक के बाद गृहमंत्री शाह ने कहा कि नक्सल एरिया में अंतिम प्रहार किया जाएगा। मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है तो नक्सलवाद को खत्म करना होगा।
अधिकारियों ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की रणनीति के कारण नक्सली हिंसा में 72 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि 2010 की तुलना में 2023 में नक्सली हमले में मरने वालों की संख्या में 86 प्रतिशत की कमी आई है तथा नक्सली अब अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं।
2024 में अब तक सुरक्षा बलों ने 202 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित कैडरों को खत्म कर दिया है, जबकि सात सौ 23 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित कैडरों ने आत्मसमर्पण किया है और 812 को गिरफ्तार किया गया है। 2024 में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या भी घटकर 38 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने प्रभावित राज्यों के सुदूर इलाकों तक विकासात्मक योजनाएं पहुंचाने के लिए सड़क और मोबाइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने सहित कई कदम उठाए हैं। इसमें कहा गया है कि अब तक 14,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया है और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 6 हजार मोबाइल टावर लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा है और इससे किसी का भला नहीं होने वाला है। शाह ने नक्सलवाद से जुड़े सभी युवाओं से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं दोबारा नक्सलियों से अपील करता हूं हथियार छोड़िए और मुख्यधारा से जुड़िए। राज्यों में हमने राज्य पुलिस और ज्वाइंट टास्क फोर्स गठित की है, लेकिन इसकी हेरारकी पर भी काम करना है। नक्सली ऑपरेशन के लिए आज 12 हेलीकाप्टर, 6 बीएसएफ के और 6 एयरफोर्स के जवानों को बचाने के लिए तैनात हैं।
मोदी सरकार द्वारा बेहतर केंद्र-राज्य समन्वय से नक्सलवाद को देश से पूरी तरह से समाप्त किया जा रहा है। नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक से लाइव…
https://t.co/2PDcqY3cVf— Amit Shah (@AmitShah) October 7, 2024
डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी बुधवार को…
8 hours ago