Chhattisgarh Naxalism: India to be free from Naxalism by 2026 says Amit Shah

अब होगा नक्सलवाद का अंतिम प्रहार, ‘लाल आतंक’ पर ये है शाह का प्लान, 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में बनी रणनीति

Chhattisgarh Naxalism: अब होगा नक्सलवाद का अंतिम प्रहार, 'लाल आतंक' पर ये है शाह का प्लान, 7 राज्यों की मुख्यमंत्रियों की बैठक में बनी रणनीति

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 02:21 PM IST
,
Published Date: October 7, 2024 2:20 pm IST

नई दिल्ली:  Chhattisgarh Naxalism माओवाद के खात्मे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति तेज करने को लेकर आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम साय समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री साय ने राज्य में चल रहे नक्सल ऑपरेशन और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित हैं।

Read More: Today Horoscope: वृश्चिक राशि में मौजूद रहेंगे चंद्रमा, मेष वालों को मिलेगा तगड़ा फायदा, इन्हें हो सकती है हानि, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन 

Chhattisgarh Naxalism बैठक में मंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर काम कर रही है। नक्सलियों के विरुद्ध अभियान को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है। बैठक के बाद गृहमंत्री शाह ने कहा कि नक्सल एरिया में अंतिम प्रहार किया जाएगा। मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है तो नक्सलवाद को खत्म करना होगा।

Read More: Chhattisgarh BJP latest news: कांग्रेस को बड़ा झटका, जनपद अध्यक्ष समेत 6 लोगों ने थामा बीजेपी का दामन, भाजपा जिला अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता 

नक्सली हिंसा में 72 प्रतिशत की कमी

अधिकारियों ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की रणनीति के कारण नक्सली हिंसा में 72 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि 2010 की तुलना में 2023 में नक्सली हमले में मरने वालों की संख्या में 86 प्रतिशत की कमी आई है तथा नक्सली अब अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं।

Read More: Ratan Tata Health Update: रतन टाटा ने ICU में भर्ती का किया खंडन, तबियत खराब होने की खबर को बताया अफवाह 

2024 में अब तक सुरक्षा बलों ने 202 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित कैडरों को खत्म कर दिया है, जबकि सात सौ 23 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित कैडरों ने आत्मसमर्पण किया है और 812 को गिरफ्तार किया गया है। 2024 में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या भी घटकर 38 हो गई है।

Read More: Today News and LIVE Update 7 October : लाल आतंक के खिलाफ अंतिम लड़ाई, विज्ञान भवन में नक्सल ऑपरेशन पर बड़ी बैठक 

मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने प्रभावित राज्यों के सुदूर इलाकों तक विकासात्मक योजनाएं पहुंचाने के लिए सड़क और मोबाइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने सहित कई कदम उठाए हैं। इसमें कहा गया है कि अब तक 14,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया है और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 6 हजार मोबाइल टावर लगाए गए हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर मिली सफलता से गदगद दिखे केंद्रीय गृहमंत्री शाह, थपथपाई साय सरकार की पीठ, सीएम को दी बधाई 

नक्सलवाद से जुड़े युवाओं से हथियार छोड़ने की अपील

उन्होंने कहा कि नक्सलवाद विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा है और इससे किसी का भला नहीं होने वाला है। शाह ने नक्सलवाद से जुड़े सभी युवाओं से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं दोबारा नक्सलियों से अपील करता हूं हथियार छोड़िए और मुख्यधारा से जुड़िए। राज्यों में हमने राज्य पुलिस और ज्वाइंट टास्क फोर्स गठित की है, लेकिन इसकी हेरारकी पर भी काम करना है। नक्सली ऑपरेशन के लिए आज 12 हेलीकाप्टर, 6 बीएसएफ के और 6 एयरफोर्स के जवानों को बचाने के लिए तैनात हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers