कोविड-19 से निपटने में भारत के अनुसंधान, निर्माण कार्य अहम हैं: बिल गेट्स

कोविड-19 से निपटने में भारत के अनुसंधान, निर्माण कार्य अहम हैं: बिल गेट्स

कोविड-19 से निपटने में भारत के अनुसंधान, निर्माण कार्य अहम हैं: बिल गेट्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: October 19, 2020 6:33 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) जाने माने उद्योगपति एवं परमार्थ कार्यों से जुड़े अरबपति बिल गेट्स ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 से निपटने, खासकर व्यापक स्तर पर टीके बनाने में भारत के अनुसंधान एवं निर्माण कार्य अहम भूमिका निभाएंगे।

गेट्स ने ‘महाचुनौती वार्षिक बैठक 2020’ को संबोधित करते हुए कोविड-19 के टीके को बनाने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की।

अमेरिकी कारोबारी दिग्गज ने कहा कि भारत ‘‘बहुत प्रेरणादायी’’ रहा है क्योंकि उसने पिछले दो दशक में अपने लोगों का स्वास्थ्य सुधारने की दिशा में काफी प्रगति की है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘और अब, कोविड-19 से निपटने, खासकर बड़े स्तर पर टीके बनाने में भारत के अनुसंधान एवं निर्माण कार्य अहम भूमिका निभाएंगे।’’

गेट्स ने संक्रमण की पहचान करने में भी नवोन्मेष की आवश्यकता पर बल दिया।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में