5 महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले आए सामने, बीते 24 घंटे में 25,166 संक्रमित मिले, 437 की हुई मौत

भारत में कोविड-19 के 25,166 नए मामले आए, 437 मौत हुईं After 5 months, the least cases of corona were reported, 25,166 were found infected in the last 24 hours, 437 died

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,166 नए मामले आए, जो 154 दिनों में सबसे कम है, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,22,50,679 हो गए।

पढ़ें- एक भी अमेरिकी को नुकसान पहुंचा तो नतीजे होंगे भयंकर, बाइडन ने गनी पर फोड़ा बिगड़े हालात का ठीकरा

जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है।

पढ़ें- राजधानी के 70 वार्डों में भाजपा की ‘कंडील यात्रा’.. बढ़े हुए बिजली दरों का विरोध

मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के 437 और मरीजों की मौत के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,32,079 हो गई है।

पढ़ें- शक्तिशाली भूकंप से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,419 पहुंची, 6,000 लोग घायल

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,69,846 रह गई है, जो 146 दिनों में सबसे कम है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 12,101 की कमी आई है।

पढ़ें- राजधानी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना, फिर सक्रिय हो रहा मानसून

इसके अलावा, सोमवार को कोविड-19 के लिये 15,63,985 नमूनों की जांच की गई, जिससे देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक की गईं जांच की कुल संख्या बढ़कर 49,66,29,524 हो गई। दैनिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 22 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे रही है।