नई दिल्ली। कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की बात कही है। इसके बाद से भारत भी इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर चुका है। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी और 10 अस्थायी सदस्यों के साथ बातचीत कर रहा है, जिससे पाकिस्तान को यहां पर भी पस्त किया जा सके।
read more: विश्व आदिवासी दिवस : मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, आदिवासियों का साहूकारों से लिया गया कर्ज भी होगा माफ
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रत्येक सदस्य से न्यूयॉर्क में भारत का स्थायी मिशन संपर्क कर उन्हें भारत की स्थिति बता रहा है। भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के कारणों और इसका कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होने की जानकारी दी जा रही है। ईटी को पता चला है कि कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के बारे में भी सुरक्षा परिषद के सदस्यों को बताया जा रहा है।
read more: रिश्वत लेते पकड़ी गई क्राइम ब्रांच की फर्जी अधिकारी, महिला सरगना सहित गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
भारत ने पाकिस्तानी सेना के हाल के एक बयान का भी जिक्र किया है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान ने कभी आर्टिकल 370 और 35A को मान्यता नहीं दी। एक सूत्र ने कहा, ‘इससे पाकिस्तान का मामला कमजोर हो सकता है क्योंकि उनकी सरकार एक ऐसे मुद्दे पर हंगामा कर रही है, जिसे उन्होंने कभी मान्यता ही नहीं दी। लेकिन भारत कोई कसर नहीं छोड़ रहा क्योंकि यह मुद्दा संवेदनशील है और पाकिस्तान की चेतावनी से निपटने के लिए हम तैयार हैं।’
read more: रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ डॉक्टर, रोगी कल्याण समिति का बिल पास करने मांगी थी रिश्वत
इस सप्ताह की शुरुआत में भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका, रूस, दिल्ली, फ्रांस और ब्रिटेन के राजदूतों और दिल्ली में मौजूद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 10 गैर-स्थायी सदस्यों को आर्टिकल 370 और 35A को हटाने के फैसले की जानकारी दी थी।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/2cvvsAZGPfY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>