भारत ने सीरिया के नेतृत्व में समावेशी राजनीतिक प्रक्रिया की वकालत की

भारत ने सीरिया के नेतृत्व में समावेशी राजनीतिक प्रक्रिया की वकालत की

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 01:07 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 01:07 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) इस्लामी विद्रोहियों द्वारा सीरिया में सत्ता पर काबिज होने के एक दिन बाद भारत ने सोमवार को देश में स्थिरता लाने के लिए सीरिया की अगुवाई वाली समावेशी तथा शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया की वकालत की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह सीरिया में जारी घटनाक्रमों पर नजर रख रहा है।

उसने कहा, ‘‘हम जारी घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में सीरिया के हालात पर नजर रख रहे हैं।’’

विदेश मंत्रालय के अनुसार, ‘‘हम सभी दलों के सीरिया की एकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के संरक्षण के लिए काम करने की जरूरत पर जोर देते हैं।’’

उसने कहा, ‘‘हम सीरियाई समाज के सभी वर्गों के हितों और आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए सीरिया के नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं समावेशी राजनीतिक प्रक्रिया की वकालत करते हैं।’’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दमिश्क में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय की सुरक्षा के लिए उनके साथ संपर्क में है।

भाषा वैभव नरेश

नरेश