Big meeting at PM House amid Bangladesh violence

अलर्ट मोड पर भारत..! पीएम आवास पर चल रही बड़ी बैठक, अजीत डोभाल और एस जयशंकर भी मौजूद

meeting at PM House amid Bangladesh violence : बांग्लादेश में हिंसा और सरकार का तख्तापलट के बीच भारत की सरकार और सेना सतर्क हो गई है।

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2024 / 09:26 PM IST
,
Published Date: August 5, 2024 9:23 pm IST

Big meeting at PM House amid Bangladesh violence : नई दिल्ली। इस समय बांग्लादेश के हालत ​अस्थिर बने हुए हैं। कई शहरों में छात्रों का प्रदर्शन देखा जा रहा है। सैकड़ों की तादात में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपनी पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया और वह इस समय भारत में मौजूद हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भारत से वे सीधा लंदन जा सकती है। इस बीच, बांग्लादेश में हिंसा और सरकार का तख्तापलट के बीच भारत की सरकार और सेना सतर्क हो गई है। पीएम आवास पर इस समय हाई लेवल की मीटिंग चल रही है।

read more : Hot Indian Bhabhi Sexy Video Online : देसी भाभी ने लूट ली पूरी महफिल..! कातिलाना अदाएं और सेक्सी फिगर देख लोगों के उड़े होश, आप भी देखें वीडियो की झलक  

पीएम आवास में चल रही है CCS की बैठक

Big meeting at PM House amid Bangladesh violence : बांग्लादेश हिंसा के बीच पीएम हाउस में बड़ी बैठक चल रही है। सामने आया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजित डोभाल इस बैठक में मौजूद हैं। इस मीटिंग में किस बारे में बात हो रही है, ये सामने नहीं आया है, लेकिन आसार हैं कि बैठक में बांग्लादेश के मौजूदा हालात और पूर्व पीएम शेख हसीना को शरण देने पर बात चल रही है।

यह भी सामने आया है कि शेख हसीना के भारत आने से पहले राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में RAW चीफ, एनएसए आदि शामिल हुए थे। सामने आया है कि शेख हसीना के बांग्लादेश से भारत पहुंचने के मिशन में विदेश मंत्रालय, एनएसए, सेना, वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियां ​​अहम भूमिका निभाई हैं।

अजीत डोभाल ने की शेख हसीना से मुलाकात!

बता दें कि जैसे ही शेख हसीना भारत के गालियाबाद पहुंची तो उनसे मिलने के​ लिए NSA अजीत डोभाल भी पहुंचे। इतना ही नहीं शेख हसीना ने उच्चाधिकारियों से मुलाकात भी की। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या इस दौरान भारत में शरण देने को लेकर चर्चा हुई है या नहीं। वहीं, नए अपडेट के अनुसार, पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी एम सिन्हा ने शेख हसीना से मुलाकात की है।

 

भारत में अलर्ट

बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन और शेख हसीना के इस्तीफे के साथ ही देश छोड़ने के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण है। पड़ोसी देश में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारत ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर जवानों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताओं से भड़काऊ बयानबाजी करने से बचने का भी आग्रह किया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो