पंजाबी अभिनेत्री दलजीत कौर का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
तेलंगाना। India news today in hindi 18 November : हैदराबाद में कस्तूरबा सरकारी कॉलेज की एक प्रयोगशाला में केमिकल गैस लीक होने से 25 छात्र बीमार हो गए हैं। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।
अजरबैजान के संदर्भ में आर्मेनिया आतंकवादियों से नकारात्मक रूप से प्रभावित है। 2020 के युद्ध के दौरान अजरबैजान ने आतंकी गुटों का इस्तेमाल किया था। इन आतंकियों को फंडिंग अजरबैजान से होती थी: अर्मेनिया की सुरक्षा परिषद के सचिव आर्मेन ग्रिगोरियन
Armenia is impacted negatively by terrorists in the context of Azerbaijan. During the 2020 war, Azerbaijan used terrorist groups. Financing of these terrorists came from Azerbaijan: Armen Grigoryan, Secretary of the Security Council of Armenia pic.twitter.com/U5ISPNMrvb
— ANI (@ANI) November 18, 2022
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 17वें क्षेत्रीय सरस मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टोल्स पर जाकर निरीक्षण भी किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने नालंदा ज़िला के भागन बिगहा में पुल का बीम टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है: बिहार CMO
रायपुर। नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस के बड़ी कार्रवाई। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 03 गिरफ्तार। 5184 नग स्पासमो नामक प्रतिबंधित टेबलेट जब्त। जब्त नशीली टेबलेट की कीमत 1 लाख रुपए. शेख अनवर, मो. सरफराज, संजय बनवा गिरफ्तार। कबीर नगर थाना पुलिस की कार्रवाई।
भिंड: राज्य मंत्री के भतीजे रिंकू भदौरिया की दबंगई मामला। IBC 24 की खबर का बड़ा असर। रिंकू भदौरिया सहित उनके 9 समर्थकों पर मामला दर्ज। शासकीय कार्य मे बाधा, गाली गलौज की लगी धारा। जान से मारने की धमकी की धारा के तहत एफआईआर। वीआईपी गेट से निकलने को लेकर एसडीओपी से की थी अभद्रता।
औरंगाबाद जिले में एक लड़की ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई। उसी क्षेत्र के मंत्री अब्दुल सत्तार ने सुप्रिया सुले के बारे में अपशब्द कहे और माफी नहीं मांगी. इस सरकार में कोई महिला मंत्री नहीं है... इसकी गंभीरता को कभी नहीं समझ सकते: आदित्य ठाकरे
In Aurangabad dist a girl saved her life by jumping from an auto. Abdul Sattar, minister of the same area said bad words about Supriya Sule & did not apologize. There is no woman minister in this govt... can never understand the seriousness of this: Aditya Thackeray
— ANI (@ANI) November 18, 2022
गुजरात | मैं अक्सर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहता हूं कि पहले अपनी पार्टी और फिर अपने देश को एकजुट करो। वीर सावरकर पर उनकी टिप्पणी साबित करती है कि वे यहां देश को विभाजित करने के लिए हैं और इसे एकजुट करने के लिए नहीं हैं: राजकोट में एक रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
Gujarat | I often tell Congress leader Rahul Gandhi to first unite his party & then his country. His comments on Veer Savarkar prove that they are here to divide the country & not unite it: BJP National President, JP Nadda at a rally in Rajkot pic.twitter.com/yAdHbALYBH
— ANI (@ANI) November 18, 2022
लखनऊ, यूपी | यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम एक ऐसी दुनिया बनाने का प्रयास करें जो आने वाले सभी समय के लिए सुरक्षित और सुरक्षित हो। हमारे नेताओं और दूरदर्शी लोगों ने सीमाओं के बिना दुनिया का सपना देखा है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दुनिया के मुख्य न्यायाधीशों के 23वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए
UP | It is my firm belief that if security becomes a truly collective enterprise, we can think of creating a global order. Global community has been working towards it,. What we now require is to elevate it to a level of shared interests and shared security for all: Rajnath Singh pic.twitter.com/9P5iQL4Qfp
— ANI (@ANI) November 18, 2022
मैं ममता बनर्जी को एक सम्मानित और निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में देखता हूं। मेरा दिमाग खुला है और मैं उनके साथ निष्पक्षता के साथ काम करूंगा। अगर राज्यपाल और मुख्यमंत्री खुद को संविधान के दायरे में रखते हैं, तो कोई कठिनाई नहीं होगी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर डॉ सीवी आनंद बोस
I see Mamata Banerjee as a respected & elected Chief Minister. I have an open mind & will work with her with objectivity. If Governor & CM keep themselves well within the confines of the Constitution, there'll be no difficulty: Dr CV Ananda Bose on West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/L4hTacEP6g
— ANI (@ANI) November 18, 2022
भोपाल। जबलपुर कृषि विवि कुलपति की नियुक्ति पर सवाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने उठाया सवाल। कुलपति को बताया वीडी शर्मा का ससुर। बेटा—बेटी, रिश्तेदारों की नियुक्ति में लगी है बीजेपी: गोविंद सिंह। शिक्षा को राजनीतिककरण से व्यवस्था को चौपट: गोविंद सिंह
बिलासपुर। शराब में पानी मिलाने का वीडियो वायरल। सरकारी शराब दुकान का मामला। लिंक रोड के देशी शराब दुकान का मामला। बोतल का ढक्कन खोलकर मिला रहा था शराब। सुरपवाइजर के शराब मिलाने का वीडियो वायरल
नालंदा: वेना थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल गिर गया। कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है। बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने बताया, "फोर लेन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।"
श्रद्धा मर्डर केस | साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिनों के भीतर आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है।
तेलंगाना में TRS सरकार का आधार प्रतिदिन कम हो रहा है। आज हमारे सांसद अरविंद धर्मपुरी के घर पर TRS के गुंडों ने हमला किया। मैं KCR को बताना चाहता हूं कि हम ऐसी गुंडागर्दी से डरने वाले नहीं हैं: भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, हैदराबाद
भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की समीक्षा बैठक। भू अधिकार योजना की धीमी गति से नाराज हुए मंत्री। योजना के तहत हितग्राहियों को जल्द लाभ के निर्देश। किसानों से स्वामित्व योजना का लें फीडबैक- मंत्री
दोबारा शुरू की जाए राजस्व लोक अदालत- मंत्री
भानुप्रतापपुर। बृजमोहन अग्रवाल बनाए गए उपचुनाव प्रभारी। भानुप्रतापपुर विस उपचुनाव के लिए बीजेपी की घोषणा। प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा हुई। रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा बनाए गए सहप्रभारी। मोतीलाल साहू भी बनाए गए सह प्रभारी। पूर्व मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ विधायकों को भी जिम्मेदारी। अलग-अलग मंडलों में संभालेंगे मो
जबलपुर। कच्ची शराब के ठिकाने पर आबकारी की दबिश।मौके से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद। 1200 लीटर महुआ लाहन किया जब्त। हिनोतिया नयाखेड़ा गांव में कार्रवाई
तेलंगाना: हैदराबाद में कस्तूरबा सरकारी कॉलेज की एक प्रयोगशाला में केमिकल गैस लीक होने से 25 छात्र बीमार हो गए हैं। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से लखनऊ में शुरू होगा।
भानुप्रतापपुर। बृजमोहन अग्रवाल बनाए गए उपचुनाव प्रभारी। भानुप्रतापपुर विस उपचुनाव के लिए बीजेपी की घोषणा। प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा हुई। रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा बनाए गए सहप्रभारी। मोतीलाल साहू भी बनाए गए सह प्रभारी। पूर्व मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ विधायकों को भी जिम्मेदारी। अलग-अलग मंडलों में संभालेंगे मोर्चा।
तेलंगाना: हैदराबाद में कस्तूरबा सरकारी कॉलेज की एक प्रयोगशाला में केमिकल गैस लीक होने से 25 छात्र बीमार हो गए हैं। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से विदेश मंत्रालय (MEA) में कार्यरत एक ड्राइवर को गोपनीय और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान ISI ने ड्राइवर को हनीट्रैप किया था: सूत्र
आप देखेंगे कांग्रेस का 70 साल का कल्चर भाई को भाई से लड़ाया, समाज को समाज से लड़ाया, नर्मदा नदी के इस पार और उस पार के बीच में झगड़े रखे, जातियों का झगड़ा रखा। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास PM मोदी ने किया: गुजरात के अंकलेश्वर में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
कटनी। आरटीओ कार्यालय में लोकायुक्त की कार्रवाई। 96 हजार की रिश्वत लेते 3 गिरफ्तार। एक आरटीओ कार्यालय का कर्मचारी अरेस्ट। दो प्राइवेट कंपनी के लोग भी शामिल। कार और ट्रक रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे थे रुपए। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी।
भोपाल- सूत्रों से जानकारी मिली है कि शीतकालीन सत्र 5 दिवसीय हो सकता है। 19 दिसंबर से हो सकता है विस का शीतकालीन सत्र। कल विस अध्यक्ष ने की थी CM से मुलाकात। सत्र को लेकर हुई थी चर्चा।
रायपुर। सावरकर पर सीएम भूपेश बघेल का बयान। आजादी की लड़ाई में कई नेता जेल गए। भगत सिंह फांसी पर चढे लेकिन माफी नहीं मांगा। तिलक जेल में रहे माफी नहीं मांगा। गांधी नेहरू पटेल जेल में गए, लेकिन माफी नहीं मांगा। सावरकर जेल में गए और उन्होंने ही माफी मांगा। जेल जाने के बाद सावरकर क्रांतिकारी नहीं रह गए थे, फिर वह अंग्रेजों के मददगार बन गए।
के. कविता ने घमंड में आकर TRS के गुंडों को मेरे आवास पर भेजा और हंगामा किया। उन्होंने मेरी 70 साल की मां के सामने फर्नीचर, भगवान की मूर्तियों और कारों को नुकसान पहुंचाया: हैदराबाद स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर TRS समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ करने पर भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी
भिलाई। ऑनलाइन सट्टे पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई। महादेव एप की दिल्ली में संचालित 2 ब्रांच पर कार्रवाई। 16 आरोपी गिरफ्तार। दिल्ली ब्रांच से जुड़े थे सभी आरोपी। 6 लेपटॉप सहित 31 मोबाइल जब्त।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद प्रदेश में ही नहीं देशभर में दोगुने से ज्यादा डॉक्टर बनने शुरु हो गए। PM नरेंद्र मोदी ने जो 8 साल में किया वो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई थी। ये गुजरात की धरती की ताकत है: मांडवी में आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, गुजरात
इंदौर। HC की फटकार के बाद आरटीओ एक्शन में आई। बिना परमिट ऑटो रिक्शा पर चलानी कार्रवाई की जा रही। विजय नगर चौराहा पर कार्रवाई जारी। बिना परमिट चल रहे 50 ऑटो जब्त किए गए।
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का एचएम हाउस घेराव किया जा रहा। रिचा जोगी पर FIR के खिलाफ घेराव करने निकले। गृह मंत्री के बंगले से पहले पुलिस ने रोका। राजनीतिक दुर्भावना के चलते FIR का आरोप लगाया गया।
इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र में मिला अधजला शव। शव के पास तांत्रिक क्रिया होने की आशंका। संगीत महाविद्यालय के पास खंडहर में मिला शव।शव से कुछ दूरी पर मिली पूजा की सामग्री।
पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई।
आज चर्चा है कि झारखंड में मौजूदा सरकार को गिराने की कोशिश सत्ता में आने के अगले ही दिन से शुरू हो गई थी। कुछ तथाकथित आदिवासी जो बिचौलियों की तरह हैं, हमारे प्रतिद्वंद्वियों के साथ मिलकर राज्य के मूल आदिवासियों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं: रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
सरकार का कहना है कि रबी सीजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध हैं|
कर्नाटक: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उडुपी में मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।
अंबिकापुर। दिशा समिति की बैठक हुई शुरु। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ले रही है बैठक। कलेक्टर समेत जिला स्तर के अधिकारी मौजूद। केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर समीक्षा। जिला पंचायत सभागार में चल रही है बैठक।
जबलपुर। राहुल गाँधी को धमकी मिलने का मामला। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बयान धमकी को गम्भीरता से ले सरकार। राहुल गांधी और कमलनाथ की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। विपक्ष को सुरक्षा देने की परंपरा जारी रखें सीएम। आदिवासी वोटर्स पर भाजपा के फ़ोकस को लेकर बोले तन्खा। आदिवासियों की उपेक्षा से भाजपा को हुआ था नुकसान। चुनाव राजनीति साधने आदिवासियों पर बीजेपी का ध्यान।
धर्मांतरण को लेकर भी हमने कड़ा फ़ैसला लिया है। धर्मांतरण पर हम बहुत कठोर कानून बनाने वाले हैं। हमने देश में सबसे अधिक सजा का प्रावधान इस धर्मांतरण के कानून में करने का निर्णय लिया है। हमारी सरकार योग और आयुष के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। हमने समान नागरिक संहिता का कानून लागू करने का भी निर्णय लिया है। जिस पर कमेटी काम कर रही है: चंपावत में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा और योग सम्मेलन में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
भोपाल- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की PC। राष्ट्रीय महामंत्री ABVP गजेंद्र तोमर का बयान बिना एंट्रेंस एग्जाम के हो रहे कृषि विद्यालय में एडमिशन। कृषि विश्वविद्यालय में दी जा रही है फर्जी डिग्रियां। इंजीनियरिंग कॉलेज की तरह किया जा रहा हाल। कृषि विश्वविद्यालय में सक्रिय है शिक्षा माफिया। जल्दी पूरे प्रदेश में ABVP करेगा बड़ा आंदोलन।
भोपाल- अंतिम दौर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां। कमलनाथ पूरे समय राहुल गांधी के साथ रहेंगे मौजूद। PCC चीफ कमलनाथ का बयान आम जनता यात्रा में अपने मन से आ रही है। भारत जोड़ो यात्रा दिल की यात्रा। मैं पूरे समय भारत जोड़ो यात्रा में रहूंगा मौजूद।
अगर सावरकर को देखना है तो दो हिस्सों में देखना होगा। जेल जाने के पहले के सावरकर क्रांतिकारी थे और उसके बाद वह लगातार माफी मांगते रहे। उन्होंने इंग्लैंड और फिर यहां आकर क्रांतिकारी कदम उठाए लेकिन जेल जाने के बाद उनका दृष्टिकोण बिलकुल बदल गया: छत्तीसगढ़ के मुख्मयंत्री भूपेश बघेल
कवर्धा- पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी। पिकअप सवार 20 से अधिक घायल, 3 गंभीर। घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना।
वीर सावरकर का अपमान देश सहन नहीं करेगा। कांग्रेस ने केवल एक परिवार यानी नेहरू परिवार पर ध्यान केंद्रित किया है। कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल रंगीन सपने दिखाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश और गुजरात जानता है कि PM मोदी कल्पवृक्ष हैं। अरविंद केजरीवाल बबूल के पेड़ हैं उनसे केवल कांटे मिलेंगे और राहुल गांधी खरपतवार हैं। इनसे विकास नहीं होगा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात
कल मैं एक बड़ी मजेदार चीज़ देख रहा था। कल कांग्रेस के एक मंच पर राष्ट्रगान हो रहा था। राष्ट्रगान के दौरान फिल्मी गीत बजने लगा। यह इनकी राष्ट्रभक्ति है। यह राष्ट्रगान का भी सम्मान नहीं कर सकते: मोरबी के वांकानेर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ भारत जोड़ो यात्रा करने वाले राहुल गांधी कभी हिंदु आतंकवाद की बात करते थे, कभी JNU में भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ खड़े नजर आते थे, अब वे वीर सावरकर पर सवाल उठा रहे हैं। ये कांग्रेस की मानसिकता है, ये एक परिवार से आगे बढ़कर न कुछ देख पाई है और न देख पाएगी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सूरत, गुजरात
विगत दिनों मोरबी में हुई दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने परिजनों, निकट संबंधियों को खोया उन सबके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना भी करता हूं। पूरा देश मोरबी के लोगों के साथ खड़ा था: मोरबी के वांकानेर में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ
नीमच- नगर पालिका परिषद सम्मेलन में हंगामा। बहुमत से 55 प्रस्ताव पारित किए गए। उपाध्यक्ष ने सम्मेलन का किया बहिष्कार। CMO की गाड़ी कांग्रेसी पार्षदों ने घेरा। कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर किया हंगामा।
भोपाल- नीलगगन हाइट्स मल्टी की गिरी लिफ्ट। गुफा मंदिर के पास बनी मल्टी की लिफ्ट गिरी। लिफ्ट में मौजूद महिला बाल-बाल बची, हादसा टला। नीलगगन हाइट्स में दूसरी बार लिफ्ट का हादसा। पहले A ब्लाक और अब B ब्लाक में हादसा।
रायपुर- मंत्री अमरजीत भगत का बयान। डॉ रमन सिंह के मुसवा से बघवा वाले बयान पर बोले। दोनों को एक साथ खड़ा करें तो पता चल जाएगा। 15 साल तक कौन ज्यादा माल खाया है। कल रमन सिंह ने भानुप्रतापुर में दिया था बयान।
जबलपुर- मेखला रिसोर्ट हत्याकांड का मामला। आरोपी पर पुलिस ने किया इनाम घोषित। SP ने 10 हजार रु का इनाम किया घोषित। 8 नवंबर को हत्या के बाद से फरार है आरोपी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें।
भोपाल- पूर्व PCC अध्यक्ष अरुण यादव का ट्वीट। राहुल गांधी को मिले धमकी भरे पत्र पर ट्वीट। कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। धमकी भरे पत्र से माहौल करने की कोशिशें कर रही। पुलिस-प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। धमकी भरे पत्र वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।
राहुल गांधी ने वीर सावरकर के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे उनकी विचारधारा का पता चलता है। वह देश विरोधी हैं, हिन्दू विरोधी हैं। राहुल गांधी ने जो कहा है देश के लोग उसका बदला लेंगे: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा, कच्छ, गुजरात
धार- अवैध हथियार के 3 आरोपी गिरफ्तार। 85 पिस्टल अवैध देशी कट्टा, 40 जिंदा कारतूस जब्त। ताला चाबी बनाने गांवों मे घूमते थे आरोपी। सुने मकानों में करते थे चोरी की वारदात। 1 आरोपी पर गुजरात के कई थानों में मामले है दर्ज। जब्त हथियारों की कीमत करीब 18 लाख रुपए।
रायपुर- CM भूपेश बघेल महाराष्ट्र के अकोला रवाना। शेगांव में भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल। रमन सिंह के बाघ बिल्ली वाले बयान पर CM बोले। मैं सिर्फ छत्तीसगढ़िया किसान हूं : CM। छत्तीसगढ़िया किसान रमन सिंह को बर्दाश्त नहीं हो रहा। रमन सिंह की सामंती सोच है: CM। जो मुझे चूहा बिल्ली कुत्ता से विभूषित कर रहे हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले इंदौर में राहुल गांधी के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिली है। चिट्ठी में राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भी गोली मारने की धमकी दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक युवक ने तो खुद को जानलेवा बीमारी से पीड़ित करने देने की धमकी दी है। HIV संक्रमित पिता की मौत के 18 साल बाद भी अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने से खफा जबलपुर के एक युवक ने चेतावनी दी है। उसने कहा है- अगर अब नौकरी नहीं मिलती है तो वो खुद को HIV संक्रमित कर लेगा।
झारखंड के धनबाद में खदान धंस गई है। अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ है। लगभग 25 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना धनबाद के निरसा की है, ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में यह बड़ा हादसा हुआ है। घटना शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे सुबह की बताई जा रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव होने वाला है। जहां पर कांग्रेस-भाजपा दोनों ने अपना उम्मीदवार चुनावी रण में उतार दिया है। इसी के साथ बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। भानुप्रतापपुर विस उपचुनाव के लिए 40 नामों पर मुहर लगी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी गई। इस सूची में मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान, छग के पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, अजय जामवाल और अन्य बडे नेता शामिल है।
वेलिंग्टन में तेज बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में टॉस में अब और देरी हो सकती है। साथ ही मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है। भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे बजे टॉस का निर्धारित समय था, जिसमें अब देरी हो चुकी है। वहीं, भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे मैच शुरू होना है। भारी तादाद में फैन्स टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्काई स्टेडियम पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्रम-एस को देश की अंतरिक्ष में उड़ान को क्रांतिकारी बदलाव करार दिया था। पीएम मोदी ने 30 अक्टूबर को अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में इसे लेकर कई बातें कही थी। उन्होंने कहा था कि निजी क्षेत्र के लिए अंतरिक्ष के खुलने से कई युवा स्टार्ट-अप इस क्षेत्र में काम करना चाह रहे हैं।
इस मिशन का नाम प्रारंभ है। कंपनी का दावा है कि विक्रम सीरीज के रॉकेट सैटेलाइट लॉन्चिंग को कैब बुक करने जितना आसान कर देगा। इतना ही नहीं ये पेलोड सेगमेंट में सबसे कम लागत वाला रॉकेट होगा।
भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-S आज श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 11:30 बजे लॉन्च किया गया।
इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। इस बीच इंदौर में बम यात्रा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि मिठाई की दुकान में एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें राहुल गांधी की यात्रा को प्रभावित करने बम से उड़ाने की धमकी दी है।
दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका के नौसेना सचिव कार्लोस डेल टोरो ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रायपुर । तालाब में मिला स्कूली छात्रा का शव
- धरसीवां के धनेली गांव तालाब में मिला शव
- मंगलवार शाम से लापता थी छात्रा
- धरसींवा थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काउंटर-टेररिज्म फाइनेंसिंग पर तीसरे 'नो मनी फॉर टेरर' (NMFT) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम ने कहा, "यह अद्भुत है कि यह सम्मेलन भारत में हो रहा है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमारे देश ने आतंक की विभीषिका का सामना दुनिया के गंभीरता से लेने से बहुत पहले से किया है। दशकों से अलग-अलग रूपों में आतंकवाद ने भारत को चोट पहुंचाने की कोशिश की जिसकी वजह से हमने हजारों कीमती जानें गंवाईं। लेकिन हमने आतंकवाद का बहादुरी से मुकाबला किया।
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काउंटर-टेररिज्म फाइनेंसिंग पर तीसरे 'नो मनी फॉर टेरर' (NMFT) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम ने कहा, "यह अद्भुत है कि यह सम्मेलन भारत में हो रहा है।"
जबलपुर। अंतरजातीय विवाह पर HC का बड़ा आदेश
- 8 याचिकाओं पर सुरक्षित रखा अंतरिम आदेश किया जारी
- MP धर्मस्वातंत्र्य एक्ट 2021 पर HC का अंतरिम आदेश
- मर्जी से अंतरजातीय विवाह पर नहीं हो कार्रवाई: HC
- एक्ट की धारा 10 असंवैधानिक :HC
- धारा 10 के उल्लंघन पर कार्रवाई करने पर HC की रोक
- धर्म परिवर्तन के इच्छुक को कलेक्टर को देना होता है आवेदन
- HC ने राज्य सरकार से मांगा 3 हफ़्तों में जवाब
- LS हरदेनिया,आज़म खान समेत 8 ने दायर की है याचिकाएं
भिलाई । 4 वाहनों में अज्ञात ने लगाई आग
- चारों वाहन जलकर हुए खाक
- घटना के पहले CCTV कैमरा गया बंद
- स्मृति नगर चौकी के चौहान टाउन की घटना
Click News : Weather Alert: कड़ाके के ठंड के बीच इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
तमिलनाडु। तांबरम वायुसेना स्टेशन पर विभिन्न तकनीकी ट्रेडों के वायु योद्धाओं की पासिंग आउट परेड आयोजित हुई।
#WATCH तमिलनाडु: तांबरम वायुसेना स्टेशन पर विभिन्न तकनीकी ट्रेडों के वायु योद्धाओं की पासिंग आउट परेड आयोजित हुई। pic.twitter.com/UuIBiBBjpe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2022
राजनांदगांव । वन विभाग के 2 अधिकारी सस्पेंड
- शोभितराम यादव और सालिगराम नर्वासे निलंबित
- तेंदूपत्ता संग्राहकों ने CM भूपेश से की थी शिकायत
- चिल्हाटी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की थी शिकायत
- संग्राहकों ने भुगतान नहीं होने की शिकायत की थी
- डीएफओ ने की कार्रवाई
भोपाल । प्रदेश में बिगड़ा बाघों की गिनती का गणित
- बारिश के कारण ट्रेप कैमरों में स्पष्ट कैद नहीं हुए बाघ
- केंद्र सरकार को नहीं भेजे गए सबूत समेत आंकड़ें
- टाइगर स्टेट की दर्जा के लिए नहीं भेजे आंकड़ें
- पहले चरण में रातापानी अभ्यारण में फिर होगी गिनती
- 31 दिसंबर को भेजी जाएगी अंतिम रिपोर्ट
बिलासपुर- लोको रनिंग स्टाफ का आज आंदोलन
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का आंदोलन
रैली निकाल महाप्रबंधक कार्यालय के सामने देंगे धरना
8 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन
बिलासपुर- सिकल सेल जांच में लापरवाही
सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता को नोटिस जारी
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने जारी किया नोटिस
जिला अस्पताल में है सिकल सेल प्रबंधन इकाई
दिल्ली: वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 293 (खराब श्रेणी में) है।
भोपाल-
मिड-डे मिल में कुकिंग कन्वर्जन की राशि में मामूली वृद्धि
केंद्र सरकार ने 28 से 72 पैसे तक की राशि बढ़ाई
प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए 5.45 रु राशि की तय
प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए पहले थी 4.17 रु की राशि
मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए 8.17 रु राशि तय
मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए पहले थी 7.47 रु की राशि
ग्वालियर-
MITS कॉलेज में रैगिंग का मामला
जांच में झूठी निकली रैगिंग की शिकायत
कॉलेज ने माना अनुशासनहीनता हुई थी रैगिंग नहीं
4 छात्रों को 1 सेमेस्टर के लिए किया निलंबित
पीड़ित छात्र को चेतवानी देकर छोड़ा
1 सप्ताह पहले मामला आया था सामने
इंदौर-
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM करेंगे बड़ी घोषणा
चापड़ा में प्रस्तावित एयरपोर्ट की करेंगे घोषणा
इंदौर-भोपाल के बीच चापड़ा होगा प्रस्तावित
क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा
इंदौर-
MJM मेडिकल कॉलेज के 24 छात्र निलंबित
15 दिन के लिए किया गया निलंबित
डे स्कॉलर और हॉस्टल में हुआ था विवाद
फिलिस्तीन: गाजा शहर में एक घर में लगी भीषण आग, 21 लोगों की मौत
Gujarat Assembly Elections: CM शिवराज संभालेंगे गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान, इन जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे 'मामा'
आंध्रप्रदेश: देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस आज श्रीहरिकोटा से होगा लॉन्च
साउथ कोरिया: बीते 24 घंटे में कोरोना से 63 लोगों की मौत, 49,418 नए केस
भोपाल- सीएम शिवराज आज गुजरात दौरे पर, गुजरात में 4 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम, सीएम शिवराज गुजरात के मांडवी,अबडासा, मोरवी, भावनगर विधानसभाओं में करेंगे चुनाव प्रचार,
पहली सभा सुबह 10.30 बजे मांडवी विधानसभा में करेंगे जनसभा, BJP प्रत्याशी अनिरुद्ध भाई दवे के समर्थन में करेंगे जनसभा, दूसरी सभा दोपहर 12.30 बजे अबडासा विधानसभा करेंगे जनसभा, BJP प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न सिंह जाडेजा के समर्थन में करेंगे जनसभा, तीसरी सभा शाम 4 बजे, मोरवी विधानसभा में करेंगे जनसभा, BJP प्रत्याशी श्री कांति लाल अमृतिया के समर्थन में जनसभा, चौथी सभा शाम 7.30 बजे भावनगर पश्चिम विधानसभा, BJP प्रत्याशी श्री जितेंद्र सावजी भाई वाघवानी के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा, रात्रि 11 बजे सीएम शिवराज का भोपाल लौटेंगे.
पंजाबी अभिनेत्री दलजीत कौर का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
आयुष एडमिशन घोटाला: यूपी STF ने पूर्व डायरेक्टर समेत 12 लोग अरेस्ट
IND Vs NZ Series 2022 : न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 18 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।