रायपुर : India News Today 5 july Live Update: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुँच गए हैं। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने एयरपोर्ट में स्वागत किया है। अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत… @AmitShah | @BJP4India | #CGNews | #Chhattisgarh | @BJP4CGState
https://t.co/Bpcb6PYJcX— IBC24 News (@IBC24News) July 5, 2023
India News Today 5 july Live Update: Maharashtra Political crises: मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल के बीच अजित पवार गुट ने बड़ा दावा किया है। अजित पवार गुट के मुताबिक, शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। अजित पवार ने अब खुद एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि 30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसका फैसला लिया गया था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बागी नेता अजित पवार ने चुनाव आयोग (EC) से संपर्क किया है। उन्होंने अपने चाचा शरद पवार द्वारा स्थापित एनसीपी पार्टी और पार्टी चिन्ह पर दावा किया है। इससे पहले बुधवार को एनसीपी नेताओं के साथ एक अहम बैठक में अजित पवार ने दावा किया कि ”सभी विधायक उनके संपर्क में हैं। यहां तक कि वे विधायक भी जो (शरद पवार की) दूसरी बैठक में हैं।” हालांकि बागी नेता ने बुधवार को नंबर गेम में चाचा शरद पवार को हरा दिया, लेकिन फिर भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर दावा करने की लड़ाई में दो-तिहाई अंक (36 विधायक) से पीछे रह गए।
अजित पवार की बगावत के बाद लड़ाई अब NCP पर दावेदारी तक पहुंच गई है। पार्टी के नाम और सिंबल पर दावे को लेकर शरद पवार और अजित पवार दोनों गुटों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। उधर, दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन भी जारी है।
#WATCH मुंबई: NCP प्रमुख शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक के लिए NCP (शरद पवार गुट) नेता अनिल देशमुख व अन्य नेता-कार्यकर्ता वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। थोड़ी देर बैठक शुरू होगी।#MaharashtraPolitics pic.twitter.com/5ZZQoarHhL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
रायपुर- अमित शाह की हाईलेवल बैठक हुई शुरू
PM के दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक शुरू
कार्यक्रम के मंच, पंडाल, भीड़ की समीक्षा कर रहे शाह
संगठन के आगामी रणनीति को लेकर भी होगी चर्चा
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल बैठक में शामिल
प्रभारी ओम माथुर , पूर्व CM रमन सिंह बैठक में शामिल
भोपाल- सीधी मामले में कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
कांग्रेस की 5 सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच
सीधी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह जांच कमेटी में शामिल
वरिष्ठ नेता बसंती कोल, पूर्व सांसद मानिक सिंह शामिल
प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता, पूर्व विधायक सरस्वती सिंह भी शामिल
3 दिन में कांग्रेस का जांच दल मामले की जांच कर सौंपेगा रिपोर्ट
जांच दल को 8 जुलाई तक का दिया गया समय
बीजापुर- 130 युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
कांग्रेस के विकास कार्यों से थे प्रभावित युवा
रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
कुछ देर बाद BJP की बड़ी बैठक होगी शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे बैठक
बैठक में ओम माथुर, अजय जामवाल होंगे मौजूद
रमन सिंह, अरुण साव होंगे मौजूद
बीजापुर- 130 युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
कांग्रेस के विकास कार्यों से थे प्रभावित युवा
भोपाल- सीधी मामले में कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
कांग्रेस की 5 सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच
सीधी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह जांच कमेटी में शामिल
वरिष्ठ नेता बसंती कोल, पूर्व सांसद मानिक सिंह शामिल
प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता, पूर्व विधायक सरस्वती सिंह भी शामिल
3 दिन में कांग्रेस का जांच दल मामले की जांच कर सौंपेगा रिपोर्ट
जांच दल को 8 जुलाई तक का दिया गया समय
बीजापुर ।भाजपा जिलाध्यक्ष ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप
अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
भाजपाइयों ने विधायक और जिला प्रशासन का फूंका पुतला
जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
कुछ देर बाद BJP की बड़ी बैठक होगी शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे बैठक
बैठक में ओम माथुर, अजय जामवाल होंगे मौजूद
रमन सिंह, अरुण साव होंगे मौजूद
खरगोन । NSUI कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बारिश के जमा पानी के बीच बैठकर किया प्रदर्शन
कांग्रेस की क्षेत्रीय पार्षद ने भी किया प्रदर्शन
अंजुमन नगर की सड़क की उपेक्षा का लगाया आरोप
बिलासपुर । खिड़की से लटकी मिली युवक की लाश
खड़ी ट्रेन के कोच में लटकी मिली लाश
यार्ड में खड़ी थी ट्रेन, आत्महत्या की आशंका
मृतक की नहीं हुई है पहचान
GRP ने शुरू की जांच
अंबिकापुर- खाद्य मंत्री अमरजीत पहुंचे सीतापुर
खाद्य मंत्री ने मोदी सरकार को लेकर दिया बयान
मोदी जी हमेशा विदेश जाते हैं: अमरजीत
मणिपुर जल रहा है, उनको मणिपुर जाना चाहिए
7 तारीख को PM मोदी जी रायपुर आ रहें है
मोदी जी को जहां जाना चाहिए वहां जाते नहीं है
मणिपुर उनके देश में नहीं आता है क्या?
उनकी जिम्मेदारी खाली बाहर रहती है: अमरजीत
रायपुर-
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर
भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट में किया स्वागत
अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक
सीधी- विधायक केदारनाथ शुक्ला पहुंचे पीड़ित के घर
विधायक ने फरियादी की पत्नी से की मुलाकात
पति को घर वापस पहुंचाने की पत्नी से रही बात
रायपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर
भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट में किया स्वागत
अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक
भोपाल । सीधी मामला में बड़ा अपडेट
CM शिवराज पीड़ित परिवार से मिल सकते है
CM शिवराज कल कर सकते है मुलाकात
सीधी कलेक्टर पीड़ित परिवार को लेकर भोपाल रवाना
जबलपुर । सब्ज़ियों की मंहगाई पर कांग्रेस का विरोध
मालवीय चौक पर सब्ज़ी बैंक खोल कर जताया विरोध
बैंक में करवाई टमाटर की एफडी
तोले के हिसाब से सब्ज़ियां बेचकर जताया विरोध
जबलपुर । सीधी पेशाब कांड का विरोध
NSUI ने SP ऑफिस के सामने फूंका पुतला
NSUI ने शासन प्रशासन का फूंका पुतला
HM के इस्तीफे की मांग पर किया विरोध प्रदर्शन
भोपाल- रिश्वत लेने वाले अधिकारी पर लोकायुक्त की कार्रवाई
छात्रों से इंटर्नशिप के रजिस्ट्रेशन बदले अधिकारी लेता था रिश्वत
अधिकारी आवेदक से 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया
इंटर्नशिप के रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी थी आरोपी ने रिश्वत
UCC का ड्राफ्ट संकलित कर लिया गया है लेकिन अभी लिखित में नहीं आया है। इस पर काम चल रहा है। हमें ड्राफ्ट अभी मिला नहीं है। ड्राफ्ट मिलने के बाद हमारा विधि विभाग उसका आंकलन करेगा, उसके बाद हम आगे बढ़ेंगे: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामा
UCC का ड्राफ्ट संकलित कर लिया गया है लेकिन अभी लिखित में नहीं आया है। इस पर काम चल रहा है। हमें ड्राफ्ट अभी मिला नहीं है। ड्राफ्ट मिलने के बाद हमारा विधि विभाग उसका आंकलन करेगा, उसके बाद हम आगे बढ़ेंगे: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामा pic.twitter.com/FV19tcw9dM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल के बीच अजित पवार गुट ने बड़ा दावा किया है। अजित पवार गुट के मुताबिक, शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। अजित पवार ने अब खुद एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि 30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसका फैसला लिया गया था।
रायपुर- 7 जुलाई को कांग्रेस का बूथ चलो अभियान
रायपुर संभाग की 20 विस में बूथ चलो अभियान
CM,मंत्री समेत वरिष्ठ नेताओं को मिली जिम्मेदारी
रायपुर दक्षिण में CM भूपेश बघेल शामिल होंगे
कुरूद में PCC चीफ मोहन मरकाम होंगे शामिल
विधायकों को एक जगह रुकवाने की जरूरत क्यों पड़ी? शरद पवार साहब को मानने वाला हर कार्यकर्ता आज यहां खुद से आए हैं। उन्होंने (अजीत पवार) कहा था कि उनके पास 40 से अधिक विधायक है। मेरी अपील हैं (अजीत पवार से) की वे अपने विधायकों की फोटो हमें दिखाएं। अगर उनके पास विधायक हैं तो वे कहां हैं? हमारे कुल 53 विधायक हैं। जिन्होंने पवार साहब को धोखा दिया है उनको सबक सिखाया जाएगा: NCP (शरद पवार गुट) के नेता मेहबूब शेख
विधायकों को एक जगह रुकवाने की जरूरत क्यों पड़ी? शरद पवार साहब को मानने वाला हर कार्यकर्ता आज यहां खुद से आए हैं। उन्होंने (अजीत पवार) कहा था कि उनके पास 40 से अधिक विधायक है। मेरी अपील हैं (अजीत पवार से) की वे अपने विधायकों की फोटो हमें दिखाएं। अगर उनके पास विधायक हैं तो वे कहां… pic.twitter.com/24zBKJ0iVV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
82 साल का शेर अभी भी जिंदा है। वे आज भी एक शेर की तरह लड़ रहे हैं: अजीत पवार की शरद पवार के लिए "सेवानिवृत्ति" वाली टिप्पणी पर अनिल देशमुख
82 साल का शेर अभी भी जिंदा है। वे आज भी एक शेर की तरह लड़ रहे हैं: अजीत पवार की शरद पवार के लिए "सेवानिवृत्ति" वाली टिप्पणी पर अनिल देशमुख pic.twitter.com/SM1AMW2eWC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
महाराष्ट्र की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा इस तरह से तंत्र का प्रयोग कर ऐसी कार्रवाई कर रही है। लेकिन हरियाणा में उल्टा हो रहा है। पिछले एक साल में 29 पूर्व विधायक भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हु्ड्डा
महाराष्ट्र की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा इस तरह से तंत्र का प्रयोग कर ऐसी कार्रवाई कर रही है। लेकिन हरियाणा में उल्टा हो रहा है। पिछले एक साल में 29 पूर्व विधायक भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हु्ड्डा pic.twitter.com/ENIRMBo3uO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
खरगोन-
सीधी में युवक पर पेशाब करने का मामला
जयस,भीम आर्मी,आप पार्टी ने किया प्रदर्शन
आदिवासी एकता परिषद ने भी किया प्रदर्शन
आरोपी प्रवेश शुक्ला का जलाया पुतला
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की इस्तीफे की मांग
आदिवासी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने की कार्रवाई की मांग
खरगोन- सीधी में युवक पर पेशाब करने का मामला। जयस,भीम आर्मी,आप पार्टी ने किया प्रदर्शन। आदिवासी एकता परिषद ने भी किया प्रदर्शन। आरोपी प्रवेश शुक्ला का जलाया पुतला। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की इस्तीफे की मांग। आदिवासी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने की कार्रवाई की मांग।
दुर्ग- ED अधिकारी बनकर 2 करोड़ की ठगी का खुलासा। मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार। गिरफ्तर आरोपियों में 1 महिला भी शामिल। आरोपियों से 1 करोड़ 25 लाख 16 हजार जब्त। ED और CBI के फर्जी आईकार्ड भी बरामद।
मुंबई (महाराष्ट्र): एनसीपी प्रमुख शरद पवार गुट की ओर विधायकों और पदाधिकारियों के लिए शपथ पत्र तैयार किया जा रहा है।
मुंबई (महाराष्ट्र): एनसीपी प्रमुख शरद पवार गुट की ओर विधायकों और पदाधिकारियों के लिए शपथ पत्र तैयार किया जा रहा है। pic.twitter.com/Ol4M5ShsDL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
जयपुर में भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने राज्य में 'महिलाओं के खिलाफ अत्याचार' को लेकर अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH जयपुर में भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने राज्य में 'महिलाओं के खिलाफ अत्याचार' को लेकर अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/xkiMe7gCfI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि- एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे। मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना।
रायपुर- 7 जुलाई को कांग्रेस का बूथ चलो अभियान। रायपुर संभाग की 20 विस में बूथ चलो अभियान। CM,मंत्री समेत वरिष्ठ नेताओं को मिली जिम्मेदारी। रायपुर दक्षिण में CM भूपेश बघेल शामिल होंगे। कुरूद में PCC चीफ मोहन मरकाम होंगे शामिल।
हटा- युवक का शव रखकर परिजनों का चक्काजाम। बटियागढ़ पुलिस पर अभद्रता का लगाया आरोप। सड़क हादसे में हुई थी घायल युवक की मौत। युवक की मौत के बाद आज थाने पहुंचे थे परिजन। पुलिस कार्रवाई से नाराज लोगों ने किया जाम। दमोह-छतरपुर बटियागढ़ बायपास पर लगाया जाम।
जबलपुर- नर्मदा नदी में मिली दंपत्ति की लाश। 28 जून से लापता थे दंपत्ति। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र का मामला। पुलिस जांच में जुटी।
सरगुजा- 576 स्पैस्मो नशीली टैबलेट जब्त। पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार। सूचना मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई। बतौली थाना क्षेत्र का मामला।
सक्ती- व्यापारी से लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार। लूट में शामिल अन्य 5 आरोपी अब भी फरार। व्यापारी से की थी 22 लाख 50 हजार रूपए की लूट। 5 जून को आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम। आरोपियों से लूट के 10 लाख रुपए हुए जब्त।
मुरैना- महिलाओं ने SP ऑफिस का किया घेराव। लाडली बहना योजना के पैसे निकालने वालों पर कार्रवाई की मांग। रोजगार सहायक और सचिव पर पैसे निकालने का आरोप। ASP ने थाना प्रभारी को कार्रवाई करने दिए निर्देश। अंबाह थाने के मलबसई गांव का मामला।
ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी में दो छात्र संगठनों के बीच मारपीट। छात्र संगठन DSO और ABVP के कार्यकर्ता आमने-सामने। DSO छात्र संगठन से जुड़ी एक छात्रा हुई बेहोश। बेहोश हुई छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया। कई मांगों को लेकर DSO की छात्राएं ज्ञापन देने पहुंची थी विवि। ABVP कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोककर की हाथापाई। मौके पर पहुंची पुलिस।
सीधी- सीधी में युवक पर पेशाब करने का मामला। विधायक कमलेश्वर पटेल का अनिश्चितकालीन धरना। पीड़ित को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने कर रहे धरना। पिछले 24 घंटे से है पुलिस की कस्टडी में है पीड़ित। विधायक ने पुलिस अधिकारियों पर लगाया आरोप। BJP सरकार के इशारे पर काम कर रहे पुलिस अधिकारी। पीड़ित पर दबाव बनाकर बयान बदलवाने का हो रहा है प्रयास।
सरगुजा- खोदे हुए गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत। पानी से भरे गड्ढे में नहाने के दौरान हुआ हादसा। मैनपाट थाना क्षेत्र के केसरा की घटना।
7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। लगभग 498 करोड़ की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा और विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। लगभग 498 करोड़ की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा और विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
(प्रतीकात्मक चित्र) pic.twitter.com/Wt5itta3iU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
2019 में सरकार गठन को लेकर बनी उलझन के बारे में बोलते हुए, अजित पवार ने कहा कि शरद पवार ने उन्हें सुबह-सुबह शपथ ग्रहण समारोह के लिए भेजा था। उन्होंने कहा, "प्रमुख व्यवसायी के आवास पर पांच बैठकें हुई थीं। वरिष्ठ भाजपा नेता और राकांपा नेता वहां मौजूद थे। निर्णय लिया गया और मुझे (शपथ ग्रहण के लिए) जाने के लिए कहा गया। बाद में, सब कुछ पीछे हट गया और हम शिवसेना के साथ चले गए।" अजित पवार ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर पेशे में रिटायरमेंट की एक खास उम्र होती है। अजित ने कहा, "आप अब 83 वर्ष के हैं, क्या आप कभी रुकेंगे या नहीं? हमें आशीर्वाद दें, हमें इसकी आवश्यकता है। आप हमारे नायक हैं। मैंने सुप्रिया सुले से भी कहा कि वह पवार साहब को (संन्यास लेने के लिए) मनाएं। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वह जिद्दी हैं। वह नहीं सुनेंगे। कब तक?"
अजित पवार ने कहा कि 2017 में एनसीपी ने बीजेपी से हाथ मिलाने की कोशिश की थी, लेकिन बीजेपी शिवसेना के साथ बनी रही। उन्होंने कहा, "हमारे नेताओं ने कहा कि हम शिव सेना के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि यह सांप्रदायिक पार्टी है। 2019 में, हमें शिव सेना के साथ हाथ मिलाने के लिए कहा गया था। इससे पहले (2017 में), उन्होंने (शरद पवार) कहा था कि शिव सेना एक सांप्रदायिक पार्टी है, फिर 2019 में क्या बदलाव आया?”
अजित पवार ने कहा कि 2014 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी और एनसीपी के बीच गठबंधन का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बाद में प्रस्ताव वापस ले लिया गया था। उन्होंने कहा, "2014 में, जब चुनाव परिणाम आ रहे थे, प्रफुल्ल पटेल ने घोषणा की थी कि हम बीजेपी को बाहर से समर्थन देंगे। हमें 2014 में वानखेड़े में एक शपथ ग्रहण समारोह के लिए जाने के लिए कहा गया था। अगर हमें उनमें शामिल नहीं होना था, तो क्यों क्या हमें समारोह में शामिल होने के लिए कहा गया था? तब क्या योजना थी?" उन्होंने आगे कहा, "2014 के लोकसभा चुनावों से पहले, एनसीपी, शिवसेना और बीजेपी के लिए एक प्रस्ताव रखा गया था कि वे एक साथ चुनाव लड़ें और प्रत्येक पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़े। बाद में कुछ नेताओं पर आरोपों के कारण बीजेपी इससे पीछे हट गई। नितिन गडकरी जैसे नेता गठबंधन के इच्छुक थे, लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं को इस पर आपत्ति थी।''
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "जब हम शिवसेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं तो फिर बीजेपी के साथ जाने में क्या आपत्ति है? हम एक स्वतंत्र इकाई के रूप में इस गठबंधन में शामिल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला बीजेपी के साथ चले गए और अब वे संयुक्त विपक्ष का हिस्सा हैं। मैं शरद पवार के साथ पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था और वहां का दृश्य देखकर मुझे हंसने का मन हुआ। वहां 17 विपक्षी दल थे, 7 में से लोकसभा में केवल 1 सांसद है और एक पार्टी ऐसी है जिसके पास 0 सांसद हैं। उनका दावा है कि वे बदलाव लाएंगे... हमने यह फैसला (एनडीए में शामिल होने का) देश और अपनी पार्टी के लिए लिया है, व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं।"
महाराष्ट्र | मुंबई के एमईटी बांद्रा में बैठक के बाद अजित पवार गुट के एनसीपी नेताओं को बस से एक होटल ले जाया जा रहा है।
Maharashtra | NCP leaders of Ajit Pawar faction being taken to a hotel in a bus, after their meeting at MET Bandra in Mumbai. pic.twitter.com/jdos9Fz4XE
— ANI (@ANI) July 5, 2023
हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं। यह लड़ाई भाजपा की सरकार के ख़िलाफ़ है। भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है... मूल NCP शरद पवार के साथ है और मूल प्रतीक हम हैं: NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले
आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया। मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है... आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं... राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं... इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है... आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें... लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं?.. हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार
भारतीय चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है। आयोग को जयंत पाटिल से भी एक चेतावनी मिली है कि उन्होंने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है: सूत्र
भारतीय चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है। आयोग को जयंत पाटिल से भी एक चेतावनी मिली है कि उन्होंने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है: सूत्र pic.twitter.com/g5wk738xQy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
बैतूल- श्रद्धालुओं से भरा अनियंत्रित ट्रक पलटा। ट्रक में बैठे 20 श्रद्धालु दुर्घटना में हुए घायल। घायलों को अस्पताल में चल रहा है इलाज। तीर्थ स्थान लाखनवाड़ी से लौट रहे थे श्रद्धालु। गुणवंत बाबा दरबार में दर्शन करने पहुंचे थे श्रद्धालु। सभी श्रद्धालु दिल्ली के रहने वाले। भैसदेही थाने के सावल मेंढा की घटना।
भोपाल- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान। शिवपुरी के नरवर की घटना को लेकर वीडी शर्मा ने कहा। SC के युवक के मुंह में मल ठूसने का आरोप पर बोले। मुस्लिम युवकों पर युवक के मुंह में मल ठूसने का है आरोप। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह चुप क्यों हैं? ये केवल तुष्टिकरण की नीति पर काम करते हैं। अब इनकी ट्विटर की चिड़िया नहीं उड़ेगी: वीडी शर्मा।
जब हम शिवसेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं तो फिर बीजेपी के साथ जाने में क्या आपत्ति है? हम एक स्वतंत्र इकाई के रूप में इस गठबंधन में शामिल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला बीजेपी के साथ चले गए और अब वे संयुक्त विपक्ष का हिस्सा हैं। मैं शरद पवार के साथ पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था और वहां का दृश्य देखकर मुझे हंसने का मन हुआ। वहां 17 विपक्षी दल थे, 7 में से लोकसभा में केवल 1 सांसद है और एक पार्टी ऐसी है जिसके पास 0 सांसद हैं। उनका दावा है कि वे बदलाव लाएंगे... हमने यह फैसला (एनडीए में शामिल होने का) देश और अपनी पार्टी के लिए लिया है, व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं: एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, मुंबई
2004 के विधानसभा चुनाव में NCP के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता: अपने गुट के एनसीपी नेताओं की बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार, मुंबई
मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं, पार्टी ने जो निर्णय लिया है मैं उसके आधार पर ही चलूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को वारंगल में बैठक करेंगे। उसके बाद मैं तेलंगाना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालूंगा। जहां तक केंद्रीय मंत्री पद की बात है पार्टी जो भी निर्णय लेगी मैं उसके आधार पर ही चलूंगा: ANI से केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी
बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष के.के. मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए कहा, "मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार का लाइसेंस था या नहीं। अगर हथियार का लाइसेंस था, तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग अदालत परिसर के अंदर या आसपास इस तरह नहीं कर सकता।"
#WATCH दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना घटी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि वकीलों के बीच हुई बहस के बाद ये हुआ है।
(नोट: अभद्र भाषा)
(वीडियो सोर्स: एक वकील) https://t.co/zq64VJ0HdS pic.twitter.com/FMnMVwj2vf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद हैं। 13 विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लहमाटे, प्राजक्ता तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जीतेंद्र अव्हाड, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार शामिल हैं। 5 सांसदों में श्रीनिवास पाटिल (लोकसभा), सुप्रिया सुले (लोकसभा), अमोल कोल्हे (लोकसभा), फौजिया खान (राज्यसभा) वंदना चव्हाण (राज्यसभा) शामिल हैं। 3 एमएलसी में शशिकांत शिंदे, बाबाजानी दुरानी, एकनाथ खडसे शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश: जौनपुर के जयरामपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जांच जारी है। SP ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने कहा, "आज सुबह 10 बजे सूचना मिली कि राजेश विश्वकर्मा ने अपने 3 बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली। मृतक के चचेरे भाई ने कमरे का दरवाज़ा तोड़ कर सभी को मृतक देखा। 2 बच्चियों की उम्र 12 व 3, एक बच्चे की उम्र 5 साल और पत्नी की उम्र 35 साल है। पत्नी के सिर पर चोट और बच्चों के गले में निशान मिले हैं। सिलबट्टे से भी चोट के निशान मिलें हैं। साक्ष्य इकट्ठा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।"
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किसी बात को लेकर वकीलों के बीच हुई बहस के कारण ये घटित हुआ। पुलिस मौके पर मौजूद है: दिल्ली पुलिस के अधिकारी
हम पर कानूनी मामलों के डर से यहां (अजित पवार के साथ) आने का आरोप लगाया जा रहा है। यह सही नहीं है। धनंजय मुंडे, दिलीप वाल्से पाटिल और रामराजे निंबालकर के खिलाफ कोई मामला नहीं है। हम यहां केवल इसलिए हैं क्योंकि आपके (शरद पवार) साहब के आसपास कुछ करीबी सहयोगी हैं, वे पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। एक बार जब आप उन्हें किनारे कर देंगे तो हम आपके पास वापस आने के लिए तैयार हैं: एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता छगन भुजबल, मुंबई
मुंबई: उद्धव ठाकरे द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे गुट के नेता मातोश्री पहुंचे।
मुंबई: एनसीपी (शरद पवार) नेता जयंत पाटिल वाईबी चव्हाण पहुंचे।
40 से अधिक विधायक और MLC हमारे साथ हैं। हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है। हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली: छगन भुजबल NCP नेता(अजीत पवार गुट)
मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और उनके गुट के नेता ने NCP की बैठक के लिए मुंबई के MET बांद्रा में इकट्ठा होकर शक्ति प्रदर्शन किया।
मुंबई: एमईटी बांद्रा में अजित पवार गुट की NCP उनकी ओर प्रति अपना समर्थन पाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से शपथ पत्र ले रही है।
#WATCH मुंबई: एमईटी बांद्रा में अजित पवार गुट की NCP उनकी ओर प्रति अपना समर्थन पाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से शपथ पत्र ले रही है। pic.twitter.com/oSQfp0NG4i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
महाराष्ट्र: NCP नेता जितेंद्र आव्हाड मुंबई में वाईबी चव्हाण पहुंचे। उन्होंने कहा, "हम देखेंगे कि दोपहर 1 बजे क्या होता है, और भी नेता आएंगे।"
मुझे लगता है इस देश की जनता NCP के पवार साहेब(शरद पवार) के साथ है। वे (NCP अजीत पवार गुट) क्या कह रहे हैं मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी: फौज़िया खान (NCP शरद पवार गुट)
मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और NCP नेता अजीत पवार पार्टी द्वारा नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बुलाई गई बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी। वीडियो बैठक स्थल मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट परिसर से है।
मैं शुरू से ही अजीत पवार के साथ हूं। जो विधायक अजीत पवार के साथ हैं वे यहां थोड़ी देर में ही पहुंचेंगे: आनंद परांजपे(अजीत पवार गुट), मुंबई
मुंबई: NCP (शरद पवार गुट) के समर्थकों ने यशवंत राव चव्हाण सेंटर के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया।
पेंड्रा। बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे के आसपास करेंट आया। खेत जोत रहे किसान और बैल चपेट में आए। हादसे में 2 किसान और 2 बैलों की मौके पर मौत। गौरेला थाना क्षेत्र के धनौली गांव का मामला है।
भोपाल। MP राज्य पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों को IPS अवार्ड। 2021 बैच के आठ अधिकारी देवेंद्र पाटीदार,मनीष खत्री को IPS अवार्ड। सुनील कुमार मेहता,वीरेंद्र जैन,रायसिंह नरवरिया को IPS अवार्ड। रामसरन प्रजापति,सुंदर सिंह कनेश,राजेश व्यास को IPS अवार्ड। 2022 बैच के 6 अधिकारी विनोद कुमार सिंह,पद्म को IPS अवार्ड। विलोचन शुक्ला,सुधीर कुमार अग्रवाल,पंकज कुमार पांडे को IPS अवार्ड। अजय पांडे, डॉ संजय कुमार अग्रवाल को IPS अवार्ड। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश।
NCP की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचीं।
#WATCH NCP की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचीं। pic.twitter.com/jxJs9WRgXX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
NCP (अजित पवार गुट) नेता प्रफुल्ल पटेल बांद्रा में मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट परिसर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार द्वारा पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बुलाई गई बैठक के लिए पहुंचे।
#WATCH NCP (अजित पवार गुट) नेता प्रफुल्ल पटेल बांद्रा में मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट परिसर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार द्वारा पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बुलाई गई बैठक के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/KEESRARkEZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
पेटीएम मर्चेंट भुगतान की मात्रा सालाना 37 प्रतिशत बढ़कर 4.05 लाख करोड़ रुपये हो गई, Q1FY24 में 79 लाख डिवाइस तैनात किए गए
Paytm merchant payments volume grows 37 pc YoY to Rs 4.05 lakh cr, deploys 79 Lakh devices in Q1FY24
Read @ANI Story | https://t.co/OtBNpjx1tT#Paytm #One97Communications #Fintech pic.twitter.com/DaVGzAVE6T
— ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2023
ईडी ने सेवा विकास सहकारी बैंक धोखाधड़ी मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत 1 जुलाई को सेवा विकास सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमर साधुराम मूलचंदानी को गिरफ्तार किया है। मुंबई कोर्ट ने 7 जुलाई तक 6 दिनों के लिए ईडी की हिरासत दी है: ईडी
ED has arrested Amar Sadhuram Mulchandani, Ex-Chairman of Seva Vikas Co-operative Bank on 1st July under the PMLA, 2002 in the Seva Vikas Co-operative Bank fraud case. Mumbai Court has granted ED Custody for 6 days, till 7th July: ED pic.twitter.com/sorLLpPT4U
— ANI (@ANI) July 5, 2023
अमेरिका में दुर्घटना की अफवाहों के बीच शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया
SRK spotted at Mumbai airport amid rumours of accident in US
Read @ANI Story | https://t.co/MDufvdOauw#SRK #ShahRukhKhan #GauriKhan #AbRam #Bollywood pic.twitter.com/6IC5xrPqwj
— ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2023
अजित पवार द्वारा बुलाई गई एनसीपी नेताओं की बैठक से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के समर्थकों ने मुंबई में उनके देवगिरी बंगले पर उनसे मुलाकात की.
#WATCH | Supporters of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar met him at his Devgiri Bungalow in Mumbai before the NCP leaders meeting called by Ajit Pawar. pic.twitter.com/hbR83kmlWH
— ANI (@ANI) July 5, 2023
क्रिकेट जगत ने भारत की रिकॉर्ड 9वीं SAFF चैम्पियनशिप जीत की सराहना की
Cricketing fraternity lauds India's record 9th SAFF Championship win
Read @ANI Story | https://t.co/4KxNrhCgCI#SAFFChampionship2023 #IndianFootball #TeamIndia #SunilChhetri pic.twitter.com/8FL7LefvtK
— ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2023
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में टमाटर की कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ीं।
सब्जियों के दाम काफी बढ़ गये हैं. टमाटर 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. दाम बढ़ने से ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक ग्राहक का कहना है, ''मैं सरकार से हस्तक्षेप करने और सब्जियों की कीमतें नियमित करने का अनुरोध करता हूं।''
Uttar Pradesh: Tomato prices soar to Rs 150 per kg in Moradabad.
The price of vegetables has increased a lot. Tomatoes are being sold at Rs 150 per kg. Customers are facing a lot of problems due to the price hike. I request the government to intervene and regularise the… pic.twitter.com/YlatOnjCnS
— ANI (@ANI) July 5, 2023
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सब्जियों के दाम बढ़े. दिल्ली के सफल स्टोर में टमाटर की कीमत बढ़कर 129 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
आम आदमी के लिए ये बहुत मुश्किल है, हमने टमाटर खाना बंद कर दिया है.' टमाटर 129 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. एक ग्राहक का कहना है, सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए।
Delhi: The prices of vegetables increased in the national capital. Tomato prices soar to Rs 129 per kg in Delhi's Safal store.
It is very difficult for the common man, we have stopped eating tomatoes. Tomatoes are being sold at Rs 129 per kg. The government should think about… pic.twitter.com/KShHx9qsEX
— ANI (@ANI) July 5, 2023