India News Today 25 March Live Update: रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता नारायण चंदेल के बेटे पलास चंदेल को कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी हैं। स्पेशल कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया हैं। बता दे की 9 जनवरी को रायपुर के महिला थाने में पलाश के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था। यह रिपोर्ट एक आदिवासी महिला शिक्षक ने दर्ज कराई थी। अपराध कायम होने के बाद से आरोपी पलाश फरार चल रहे हैं
India News Today 25 March Live Update: rahul gandhi press conferance live: मानहानि मामले में सूरत कोर्ट की ओर से सजा पाने और लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया से रूबरू हो रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा है कि मैंने आप सबसे काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है और इसके हमको हर रोज नए नए उदाहरण मिल रहे हैं।
फ्रांस : सरकारी कर्मचारियों के फोन पर टिक-टॉक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के मनोरंजन की दृष्टि से उपयोग पर रोक लगा दी है। फ्रांस के एक मंत्री ने कहा कि ये ऐप्स सुरक्षित नहीं हैं और इनसे डेटा की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो सकता है। बकौल मंत्री, अगर व्यावसायिक उद्देश्य से इनका इस्तेमाल करना है तो अनुमति लेनी होगी।
पटियाला : 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह का नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह पटियाला (पंजाब) के एक घर से निकलकर टहलता और फोन पर बात करता नज़र आ रहा है। 20 मार्च के बताए जा रहे वीडियो में वह जैकेट व ट्राउज़र पहने और काला चश्मा लगाए दिख रहा है। बकौल रिपोर्ट्स, दिल्ली में उसकी तलाश जारी है।
मुंबई : ग्रांट रोड इलाके में शुक्रवार को मानसिक रूप से परेशान एक शख्स ने पड़ोसियों पर चाकू से हमला कर दिया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल है। बकौल रिपोर्ट्स, आरोपी का परिवार कुछ माह पहले घर छोड़कर चला गया था व उसे संदेह था कि पड़ोसियों के भड़काने से ऐसा हुआ।
जम्मू-कश्मीर : उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 मार्च को ग्वालियर (एमपी) की एक यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में कहा, "पढ़े-लिखे लोगों को भ्रांति है कि गांधी जी (महात्मा) के पास लॉ डिग्री थी...लेकिन उनके पास कोई डिग्री नहीं थी।" इसे लेकर पत्रकार डॉ. राकेश पाठक ने सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजकर 7 दिन में लिखित माफी मांगने को कहा है।
दिल्ली : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 'आप' सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का वीडियो वायरल होने पर शुक्रवार को उनकी चुटकी ली। दरअसल, राघव द्वारा राज्यसभा में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर बोलने के लिए अनुमति मांगने पर धनखड़ ने कहा, "आप तो पहले ही सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं...आज आप चुप रह सकते हैं।"
मुंबई : गायक सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के मुंबई स्थित घर से 72 लाख की चोरी के मामले में रेहान नामक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने चोरी कबूली और उसकी निशानदेही पर कोल्हापुर से ₹70 लाख बरामद हुए हैं। करीब 9 माह पहले नौकरी पर रखे गए रेहान को हाल ही में निकाला गया था।
महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'मैं सावरकर नहीं, गांधी माफी नहीं मांगता' बयान पर शनिवार को कहा, "उन्हें इसके लिए सज़ा मिलनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "सावरकर केवल महाराष्ट्र के लिए देवता ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं। राहुल ने उनका अपमान किया। राहुल की जितनी भी आलोचना की जाए कम है।"
सुपौल : बिहार में शुक्रवार को 11-वर्षीय एक बच्चे की कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, ज़मीन के मालिकाना हक को लेकर हुए विवाद के बाद विरोधी पक्ष के लोगों ने बच्चे को पीटा और उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, मारपीट में 5 लोग घायल भी हुए हैं।
सीहोर : मध्य प्रदेश की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में एक चिट फंड कंपनी के चेयरमैन को 250 साल की सज़ा सुनाई है। अदालत ने उस पर ₹6.50 लाख का जुर्माना भी लगाया है। ज़िला अभियोजन अधिकारी प्रमोद अहिरवार के मुताबिक, चेयरमैन ने राशि दोगुनी करने की योजना बताकर 16 निवेशकों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी।
भारत की 22-वर्षीय बॉक्सर नीतू घनघस ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप 2023 में 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। नीतू ने फाइनल में मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेत्सेग को हराया। महिला विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के नाम अब 11 स्वर्ण पदक हो गए हैं जिनमें से मैरी कॉम ने 6 जीते हैं।
उत्तर प्रदेश : कंधई के थाना प्रभारी नीरज वालिया सहित 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक महिला के घर में कथित तौर पर मारपीट करने और लूटपाट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना 2021 के पंचायत चुनाव के दौरान हुई थी। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी बिना अनुमति के महिला के घर में घुस गया, घर का सामान तोड़ दिया, गहने छीन लिए और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
चंडीगढ़ : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को रूपनगर के एक गुरुद्वारे में आयोजित एक समारोह में आईपीएस अधिकारी डॉ ज्योति यादव से शादी कर ली। पंजाब के सीएम भगवंत मान और उनके दिल्ली के समकक्ष अरविंद केजरीवाल ने शादी समारोह के बाद नवविवाहित जोड़े से मुलाकात की। डॉ ज्योति यादव पंजाब के मनसा में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनात हैं।
दिल्ली : जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने कैदियों के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपये का योगदान करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने लिखा, "एक इंसान के रूप में जो अपनों से दूर होने की स्थिति में है...मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं...5.11 करोड़ स्वीकार करें।" उन्होंने आगे लिखा की "मैं दिल्ली की विभिन्न जेलों में बंद अपने भाई कैदियों के लिए कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं,"
दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने जोर देकर कहा कि कानून द्वारा गांधी परिवार के साथ अलग व्यवहार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के दादी और पिता ने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है। कानून को न्यूनतम सजा देनी चाहिए। भाजपा डरी हुई है कि उनकी चोरी पकड़ी जा सकती है।" कांग्रेस नेता का यह बयान राहुल गांधी को लोकसभा के सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद आया है।
दिल्ली : डेल्ही कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह आईपीएल में पृथ्वी शॉ का "अब तक का सबसे बड़ा सीजन" होने जा रहा है। "उसकी आंखों में इस साल...अलग लुक है, आप देख सकते हैं कि वह शायद पहले से कहीं ज्यादा भूखा है। हां उसे हमारे लिए कुछ सफलता मिली है, लेकिन...मुझे लगता है कि हम असली पृथ्वी देखने जा रहे हैं।"
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में एक रेहड़ी-पटरी वाले को थप्पड़ मारते पुलिसकर्मी का वीडियो शेयर किया हैं। इस घटना के लिए राज्य सरकार की आलोचना करते हुए यादव ने ट्वीट किया, "यूपी पुलिस के सार्वजनिक अत्याचारों को देखें और सत्ताधारी सरकार इस अवधि को 'अमृत-काल' कहती है।", "क्या यह यूपी में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' का सबूत है?"
बेंगलुरु : पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में कृष्णराजपुरम मेट्रो लाइन के लिए 13.71 किलोमीटर लंबी व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) का उद्घाटन किया और इसकी सवारी की। ऑनलाइन साझा किए गए एक वीडियो में पीएम मोदी को सीएम बसवराज बोम्मई के साथ ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट खरीदते हुए दिखाया गया है। वीडियो में पीएम मोदी टिकट काउंटर पर मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर भारी सुरक्षा नजर आ रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रमुख को 2019 के 'मोदी सरनेम' मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। देश के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेस सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के बीच राहुल ने कहा कि वह मौजूदा भाजपा सरकार से सवाल पूछना बंद नहीं करेंगे।
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीर सावरकर को बदनाम किया है, जिन्हें उन्होंने "महाराष्ट्र के देवता" कहा था। सीएम शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की और ओबीसी समुदाय को बदनाम किया, "अगर वह एक ही स्वर में बोलते रहे, तो उनके लिए सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा।"
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता नारायण चंदेल के बेटे पलास चंदेल को कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी हैं। स्पेशल कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया हैं। बता दे की 9 जनवरी को रायपुर के महिला थाने में पलाश के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था। यह रिपोर्ट एक आदिवासी महिला शिक्षक ने दर्ज कराई थी। अपराध कायम होने के बाद से आरोपी पलाश फरार चल रहे हैं
असम के मुख्यमंत्री ने सिंगापुर की फर्म सुरबाना जुरोंग के गुवाहाटी कार्यालय का उद्घाटन किया
Assam CM inaugurates Singapore firm Surbana Jurong's Guwahati office
Read @ANI Story | https://t.co/8uiaSsTi2M#Assam #Singapore #HimantaBiswaSarma #SurbanaJurong pic.twitter.com/wqh05NO3nq
— ANI Digital (@ani_digital) March 25, 2023
"कर्नाटक ने डबल इंजन सरकार को वापस लाने का फैसला किया है": पीएम नरेंद्र मोदी दावणगेरे में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हैं
"Karnataka has decided to bring back double engine government": PM Narendra Modi addresses public rally in Davanagere
Read @ANI Story | https://t.co/sbFvn1KtLq#PMModi #Davanagere #Karnataka pic.twitter.com/fzO8MAa4Hm
— ANI Digital (@ani_digital) March 25, 2023
"मेरा नाम सावरकर नहीं है, यह गांधी है और गांधी कभी माफी नहीं मांगते" लोकसभा अयोग्यता पर राहुल गांधी
"My name not Savarkar, it is Gandhi and Gandhi never offers an apology" Rahul Gandhi on LS disqualification
Read @ANI Story | https://t.co/9M8v9alQhT#RahulGandhi #Congress #Savarkar #LokSabha pic.twitter.com/B1KdodXA7N
— ANI Digital (@ani_digital) March 25, 2023
"यूपी अब अपराधों के लिए नहीं जाना जाता है": मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
"UP is not known for crimes anymore": Chief Minister Yogi Adityanath
Read @ANI Story | https://t.co/18JjoAzrg9#UttarPradesh #YogiAdityanath #Crime pic.twitter.com/LcQW08CXg4
— ANI Digital (@ani_digital) March 25, 2023
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज शिवम मावी का कहना है कि आईपीएल 2023 से पहले हमने अपनी बेंच स्ट्रेंथ में सुधार किया है
Have improved our bench strength ahead of 2023 IPL season, says Gujarat Titans pacer Shivam Mavi
Read @ANI Story | https://t.co/SwiCA3qHGX#IPL2023 #GujaratTitans #ShivamMavi #IPL #Cricket pic.twitter.com/w2gQ8VKxay
— ANI Digital (@ani_digital) March 25, 2023
कर्नाटक भाजपा का हर कार्यकर्ता, मेरे लिए मेरा एक मजबूत साथी है। यहां का हर कार्यकर्ता मेरा परम मित्र है, मेरा सहोदर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कर्नाटक भाजपा का हर कार्यकर्ता, मेरे लिए मेरा एक मजबूत साथी है। यहां का हर कार्यकर्ता मेरा परम मित्र है, मेरा सहोदर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
भाजपा कर्नाटक को भारत के विकास की उभरती ताकत बनाना चाहती है जबकि कांग्रेस राज्य को अपने नेताओं के लिए एटीएम बनाना चाहती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भाजपा कर्नाटक को भारत के विकास की उभरती ताकत बनाना चाहती है जबकि कांग्रेस राज्य को अपने नेताओं के लिए एटीएम बनाना चाहती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/eaPRyzKI0y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
पंजाब: अजनाला मामले से संबंधित दर्ज एक प्राथमिकी में 10 आरोपियों को 6 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एक अन्य आरोपी सुखप्रीत सिंह को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
पंजाब: अजनाला मामले से संबंधित दर्ज एक प्राथमिकी में 10 आरोपियों को 6 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एक अन्य आरोपी सुखप्रीत सिंह को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
राहुल गांधी सोच समझकर बोलें, किसी को गाली नहीं दे सकते: अर्जुन राम मेघवाल
"Rahul Gandhi should speak thoughtfully, can't abuse anyone": Arjun Ram Meghwal
Read @ANI story |https://t.co/2H1H0y4SfD#RahulGandhi #ArjunRamMeghwal #BJP #Congress pic.twitter.com/uFNFxf6s0B
— ANI Digital (@ani_digital) March 25, 2023
दिल्ली: राजद नेता मीसा भारती ED दफ्तर से रवाना हुईं। नौकरी के लिए जमीन मामले में पूछताछ के लिए मीसा भारती ED के सामने पेश हुई थीं।
दिल्ली: राजद नेता मीसा भारती ED दफ्तर से रवाना हुईं।
नौकरी के लिए जमीन मामले में पूछताछ के लिए मीसा भारती ED के सामने पेश हुई थीं। https://t.co/zmMlOcVf7S pic.twitter.com/kMtLeGXrSl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
कोलकाता: पश्चिम बंगाल प्रदेश यूथ कांग्रेस ने संसद के सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ धर्मतला में विरोध प्रदर्शन किया।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल प्रदेश यूथ कांग्रेस ने संसद के सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ धर्मतला में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Hd3U1KCOQl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
रायपुर। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान। राहुल गांधी देश और संविधान से अपने आप को बड़ा समझते हैं। उन्हें घमंड किस बात हैं मुझे नहीं मालूम: अरुण साव। न्यायालय ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया सजा दी हैं। राहुल गांधी तेली समाज के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं: अरुण साव
रायपुर। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान। देश की आजादी के लिए कोई मोदी नहीं लड़ा। देश की बर्बादी में मोदी का योगदान जरूर रहेगा। मोदियों के योगदान को इतिहास के काले अक्षरों में लिखा जाएगा।
दिल्ली। CM भूपेश बघेल का बयान। हम चोरों से डरने वाले नहीं हैं: CM भूपेश। चाहे उनका सरनेम जो भी हो: CM भूपेश। हम जनता की अदालत में जाएंगे: CM भूपेश।
राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदत के मुताबिक भटकाने की कोशिश की, गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला। राहुल गांधी को 2019 में उनके भाषण पर सजा हुई है। आज उन्होंने कहा कि 'मैं सोच समझ कर बोलता हूं' मतलब 2019 में जो राहुल गांधी ने बोला था वे सोच समझ कर बोला थे: BJP सांसद रवि शंकर प्रसाद, पटना
उनकी(राहुल गांधी) आवाज कौन रोक रहा है। इस देश में लोकतंत्र है तभी वो बोल रहे हैं। लेकिन सोच समझकर बोलना पड़ेगा। आप किसी को गाली नहीं दे सकते। सारी जाति चोर नहीं होती, उन्हें ये ध्यान रखना होगा। लोकतंत्र को न मानने वाली कांग्रेस है: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की कृष्णाराजपुरा मेट्रो लाइन के लिए व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) का उद्घाटन किया।
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की कृष्णाराजपुरा मेट्रो लाइन के लिए व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) का उद्घाटन किया।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/59vS44T9zR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
आज कांग्रेस के लोग मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं। राहुल गांधी जी आप ने अपने मुंह पर ताला तब क्यों नहीं लगाया जब आप अपने मुंह से मोदी जाति के लिए अपमानजनक शब्द निकालते थे: म.प्र. CM शिवराज सिंह चौहान, भोपाल
भाजपा अडानी के मुद्दे को लेकर ध्यान भटकाना चाहती है। राहुल गांधी अड़े हुए हैं कि कंपनियों में 20,000 करोड़ कैसे डाले गए? इस सवाल का जवाब वे लेकर रहेंगे चाहे सदस्यता रद्द करें, माफी मांगने की बात करें या आरक्षण का मुद्दा लाएं...अखिलेश यादव पिछड़े वर्ग के नहीं हैं क्या? लालू यादव, तेजस्वी यादव, भूपेश बघेल पिछड़े वर्ग के नहीं हैं क्या? सभी को भाजपा ने परेशान कर रखा है: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिल्ली
जो मीडिया रिपोर्ट से मैंने निकाला। अदाणी जी और नरेंद्र मोदी जी के रिश्ते के बारे में डिटेल से बोला। रिश्ता नया नहीं है, रिश्ता पुराना है। जब मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, रिश्ता तब से है। हवाई जहाज की फोटो मैंने दिखाई थी, जिसमें मोदीजी अपने दोस्त के साथ आराम से बैठे थे। ये सवाल मैंने पूछा। फिर मेरे बयान को संसद से हटाया गया। मैंने स्पीकर को डिटेल चिट्ठी लिखी पॉइंट बाय पॉइंट। मैंने कहा कि एयरपोर्ट्स अदाणी जी को रूल्स बदलकर दिए गए हैं। ये लीजिए रूल की कॉपी जिसे बदला गया। चिट्ठी लिखी, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।
फिर मेरे बारे में मंत्रियों ने संसद में झूठ बोला। कहा कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी। मैंने ऐसी कोई बात नहीं की है। मैंने स्पीकर से कहा कि संसद का नियम है कि अगर किसी सदस्य पर कोई आरोप लगाता है, तो उस सदस्य को जवाब देने का हक होता है। मैंने चिट्ठी लिखी, लेकिन उसका जवाब नहीं आया। दूसरी चिट्ठी लिखी उसका भी जवाब नहीं आया। मैं स्पीकर के चैंबर में गया। मैंने कहा कि यह कानून है, नियम है। इन लोगों ने झूठा आरोप लगाया है। आप मुझे बोलने क्यों नहीं दे रहे? स्पीकर साहब मुस्कुराए और उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकता। फिर उसके बाद आप सबने देखा कि क्या हुआ
मैं भारत जोड़ो यात्रा तक में कहता रहा हूं कि सभी समुदाय को एक साथ चलना चाहिए। भाजपा ध्यान को भटकाने की कोशिश करती है। कभी ओबीसी की बात, कभी विदेश की बात। भाजपा का यही काम है। लेकिन मैं तीन अरब डॉलर की बात उठाना बंद नहीं करुंगा।
राजनीति मेरे लिए कोई फैशन की बात नहीं है। मेरे लिए सच बोलना कोई नई बात नहीं है। ये मेरे जीवन की तपस्या है। चाहे मुझे अयोग्य ठहराएं। मुझे मारे-पीटें, जेल में डालें। लेकिन मुझे अपनी तपस्या करनी है। इस देश ने मुझे प्यार दिया है। इसलिए मुझे उसके लिए यह सब करना है।
वायनाड से मेरा प्यार का रिश्ता है। तो मैंने सोचा कि वायनाड के लोगों के लिए चिट्ठी लिखूं कि उनके दिल में मेरे लिए क्या है।
मेरा काम देश की लोकतांत्रिक प्रकृति की रक्षा करना है, जिसका अर्थ है देश की संस्थाओं की रक्षा करना, देश के गरीब लोगों की आवाज का बचाव करना और लोगों को अडानी जैसे लोगों के बारे में सच्चाई बताना जो पीएम के साथ अपने संबंधों का फायदा उठा रहे हैं: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
My job is to defend the democratic nature of the country which means defending the institutions of the country, defending the voice of the poor people of the country and telling people the truth about people like Adani who are exploiting the relationship they have with the PM:… pic.twitter.com/mZqAiWRsna
— ANI (@ANI) March 25, 2023
भले ही वे मुझे स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दें, मैं अपना काम करता रहूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं। मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
Even if they disqualify me permanently, I will keep doing my work. it does not matter if I am inside the Parliament or not. I will keep fighting for the country: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/qB7AGB1jME
— ANI (@ANI) March 25, 2023
मुझे फर्क नहीं पड़ता की मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं। मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
अडानी पर मेरे अगले भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है। इसलिए पहले भटकाव और फिर अयोग्यता: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
The Prime Minister is scared of my next speech on Adani, and I have seen it in his eyes. That is why, first the distraction and then the disqualification: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/irLFG9Flb9
— ANI (@ANI) March 25, 2023
भारत जोड़ो यात्रा की मेरी कोई भी स्पीच देख लीजिए, मैंने हमेशा कहा है कि सब समाज एक हैं। नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए। ये OBC का मामला नहीं है, ये नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्ते का मामला है। भाजपा ध्यान को भटकाने का काम करती है, कभी OBC की बात करेगी, कभी विदेश की बात करेगी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
मुझे सच्चाई के अलावा किसी चीज में दिलचस्पी नहीं है। मैं केवल सच बोलता हूं, यह मेरा काम है और मैं इसे करता रहूंगा चाहे मैं अयोग्य हो जाऊं या गिरफ्तार हो जाऊं। इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है और इसलिए मैं ऐसा करता हूं: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
I am not interested in anything but the truth. I only speak the truth, it is my work and I will keep doing it even if I get disqualified or get arrested. This country has given me everything and that is why I do this: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/4kRoaJMZgn
— ANI (@ANI) March 25, 2023
यह पूरा ड्रामा है जो प्रधान मंत्री को एक साधारण सवाल से बचाने के लिए किया गया है- अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके गए? मैं इन धमकियों, अयोग्यताओं या जेल की सजा से डरने वाला नहीं हूं: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
This is the whole drama that is been orchestrated to defend the Prime Minister from the simple question- Who's Rs 20,000 crore went to Adani's shell companies? I am not scared of these threats, disqualifications or prison sentences: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/ohlZCzfwQs
— ANI (@ANI) March 25, 2023
मैंने अडानी पर केवल एक सवाल पूछा था... मैं सवाल पूछना जारी रखूंगा और भारत में लोकतंत्र के लिए लड़ूंगा: सांसद पद से अयोग्य ठहराए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी
I had asked only one question on Adani... I will continue to ask questions and fight for democracy in India: Congress leader Rahul Gandhi day after his disqualification as MP pic.twitter.com/fcgo77sM63
— ANI (@ANI) March 25, 2023
मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है? इन लोगों से मुझे डर नहीं लगता। अगर इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर, धमकाकर, जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं। मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
मैंने कई बार बोला है कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। इसके हमें रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं...मैंने संसद में सबूत दिए, अडानी और PM मोदी के रिश्ते के बारे में बोला। अडानी को नियमों में बदलाव करके एयरपोर्ट दिए गए, इसपर मैंने संसद में बात की: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
केरल: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने वायनाड में विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी वायनाड से सांसद थे।
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया।
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिक्काबल्लापुर में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे।
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
महाराष्ट्र: संसद के सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ MVA(महा विकास अघाड़ी) विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन किया।
राहुल गांधी के संबंध में 24 घंटे के अंदर जिस प्रकार से फैसला लिया गया है वह दर्शाता है कि केंद्र सरकार हताशा में है। लोकतंत्र की प्रक्रिया होती है, कार्ट का फैसला चुनाव आयोग में जाता है। चुनाव आयोग के माध्यम से वे स्पीकर के पास जाता है। ये सारी प्रक्रिया 10 घंटे में करना दिखाता है कि इसमें केंद्र सरकार की भूमिका है: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह, पटना
रायपुर-
पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या करने का मामला
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या के बाद कैंची से मारकर की खुदकुशी की कोशिश
मामले की पुलिस पूछताछ में जुटी
विसभा थाना क्षेत्र का मामला
जगदलपुर । सुकमा के कोटम पल्ली जायेंगे गृह मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह जायेंगे कोटम पल्ली
रायपुर । CM भूपेश ने भाजपा पर साधा निशाना
अडानी के मामले में मौन साधी हुई भाजपा
ये एक नया एंगल लेकर आए हैं पिछड़ा वर्ग का
पिछड़ों के नाम पर राजनीति करना बंद करें भाजपा
छग में आरक्षण बिल पर भाजपा के दबाव के कारण अभी तक नहीं हुआ हस्ताक्षर
लाखों युवाओं को हो रहा नुकसान
रमन सिंह ने मुझे भानुप्रतापपुर के उप चुनाव के समय छोटा आदमी बताया था
कुत्ता बिल्ली ना जाने क्या क्या कहा था
यह मानसिकता भाजपा की है
भाजपा का पिछड़ा वर्ग के प्रति प्रेम सिर्फ दिखावा
रायपुर । कल हुए स्टेयरिंग कमेटी की बैठक को लेकर CM भूपेश ने कहा
इसमें दो पक्ष है
कानूनी पक्ष है जिसकी लड़ाई हमें लड़नी है
दूसरा पक्ष हैं कि जनता के बीच हम इन मुद्दों को लेकर जाएंगे
रायपुर । CM भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना
दौरे को लेकर सीएम ने कहा
दिल्ली में आज एक बडी प्रेस कॉन्फ्रेंस है
राहुल गांधी,अशोक गहलोत,KC वेणुगोपाल सभी प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे
बेमेतरा । डंडे से पीट पीट कर दो लोंगो की हत्या
गांव के ही युवक ने दिया घटना को अंजाम
पुरानी रंजिश को लेकर दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
ग्राम डेहरी गांव का मामला
घटना देर रात की
अमित शाह बोले, CRPF का जन्म लौह पुरुष सरदार पटेल ने किया था। एक बटालियन से शुरू हुई CRPF आज देश के सभी कोने में मौजूद है। अगर कहीं से अप्रिय घटना की खबर आती है। और फिर पता चलता है कि, वहां CRPF की टीम पहुंच जाती है, तो मेरी चिंता खत्म हो जाती है, क्योंकि मैं जानता हूं जहां CRPF है, वहा सब कुछ अच्छा होगा।
पखांजुर । नवजात बच्चे का मिला शव
सोहगांव पुल के नीचे मिला शव
पखांजुर थाना क्षेत्र की घटना
जगदलपुर । गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन
लोगों की हत्या के मामले में 78% की कमी आई
अंतर राज्य सीमा का फायदा जहां माओवादी उठाते थे
माओवादियों की फंडिंग रोकने के लिए ED और NIA के जरिए भी की जा रही कार्रवाई
बस्तर बटालियन के जरिए स्थानीय युवाओं को सीआरपीएफ में भर्ती किया गया
मेडिकल कैंपों में 18,000 से अधिक आदिवासी ग्रामीणों को सहयोग किया
जगदलपुर : गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन
लोकतंत्र में CRPF का योगदान महत्वपूर्ण
संसद भवन की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान
माओवादियों को पीछे धकेलने का महत्वपूर्ण काम हुआ
आदिवासियों तक विकास पहुंचने से रोकने का काम कर रहे थे माओवादी
अब CRPF की मौजूदगी से विकास कार्य से सभी विघ्नों को दूर किया है
रायपुर । BJP कार्यालय में NUSI कार्यकर्ताओं द्वारा कालिख फेंकने का मामला
BJP रायपुर जिला के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आज
जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में बनेगी आगे की रणनीति
BJP के दो पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता की उपस्थिति में होगी बैठक
जगदलपुर । गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
CRPF को वर्षगांठ की दी शुभकामनाएं
2249 जवानों को श्रद्धांजलि दी
माओवादियो के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में
इसमें सीआरपीएफ का अहम योगदान
दिल्ली । आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राहुल गाँधी
भोपाल । 31 मार्च को भोपाल में होगा भारतीय सिंधु सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन
दुनियाभर से आएगी 3 हजार सिंधी पंचायतें
सिंधी समाज का देश का पहला भव्य आयोजन
RSS प्रमुख मोहन भागवत होंगे कार्यक्रम में शामिल
देश भर से शामिल होने आएगी समाज की हस्तियां
जगदलपुर, छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 84वें सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी।
#WATCH | Jagdalpur, Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah on the occasion of 84th CRPF Day paid tribute to CRPF personnel who sacrificed their lives in the line of duty. pic.twitter.com/FXCrlrHIce
— ANI (@ANI) March 25, 2023
छिंदवाड़ा । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा
आदिवासी अंचल के दादा दरबार में करेंगे पूजा-अर्चना
महाविजय उद्घोष रैली में जनसभा को करेंगे संबोधित
BJP कार्यालय में प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों की लेंगे बैठक
CM शिवराज ,BJP प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कृषि मंत्री कमल पटेल
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कार्यक्रम होंगे शामिल
भोपाल । जिला अधिवक्ता संघ और प्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ की बैठक आज
52 जिलों और 158 तहसील के पदाधिकारी होंगे शामिल
हड़ताल पर ले सकते है फैसला
32 दिनों से जिलों के वकील है हड़ताल पर
भोपाल । CM शिवराज का आज का कार्यक्रम
दोपहर 1 बजे सीएम शिवराज रवाना होंगे छिंदवाड़ा
केंद्रीय मंत्री शाह के साथ सीएम का आँचलकुण्ड दौरा
स्थानीय कार्यक्रमो में होंगे शामिल
बिलासपुर । महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या
उसलापुर ओवरब्रिज के पास हुई घटना
बच्चे की बीमारी से परेशान थी महिला
कोरबा की रहने वाली थी मृतका
जीआरपी ने शुरू की जांच
रायपुर । अनुसूचित जनजाति सम्मेलन आज
शहीद स्मारक में दोपहर 11 बजे से सम्मेलन
मंत्री प्रेमसाय टेकाम, कवासी लखमा होंगे शामिल
मंत्री अनिला भेड़िया,अमरजीत भगत होंगे शामिल
जगदलपुर । CRPF की 75 महिला कमांडो पहुंची जगदलपुर के करणपुर
CRPF की रेजिंग डे परेड मे होंगी शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे परेड में शामिल
रायपुर । चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन आज
आज होगी मां कुष्मांडा की पूजा
रविवि परिसर के बंजारी माता मंदिर में भक्तों की बढ़ी भीड़
भोपाल । राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने का विरोध
प्रदेश महिला कांग्रेस आज करेंगी प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समीप "मुंह पर ताला लगाकर" जताएगी विरोध
ग्वालियर । MP में वकीलों की हड़ताल का तीसरा दिन
HC ने दिया निर्देश- तुरन्त काम पर लौट वकील
स्टेट बार काउंसिल आज भी हड़ताल पर अडिग
MP के 92 हज़ार वकील आज भी हड़ताल पर रहेंगे
23 मार्च से चल रही प्रदेशभर के वकीलों की कलम बंद हड़ताल
प्रकरण निराकरण की नई योजना के विरोध में वकीलों की हड़ताल
HC ने पुराने 25 प्रकरणों को तीन महीने में निबटाने का दिया है आदेश
सभी जिला अदालतें में तीन महीने में 25 पुराने केस निबटाने का है आदेश
वकीलों में 3 महीने की लाइम लिमिट पर है नाराज़गी
MP की अदालतों में 19 लाख 78 हज़ार केस है पेंडिंग
कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।पहली सूची में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और राज्य पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम मौजूद हैं। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में एक बैठक की और 17 मार्च को उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया।
भोपाल । 1 अप्रैल से प्रदेशभर में चलेगा अभियान
बिल्डिंग परमिशन की होगी जांच
5000 वर्गफीट के नए पुराने घरों की होगी जांच
अवैध निर्माण, अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
जगदलपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे शाहिद स्मारक स्थल
करणपुर स्थित सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन के शहीद स्मारक स्थल पहुंचे
शाहिद जवानों को श्रद्धांजलि