Gwalior Fire News Today
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने लड़के और लड़कियों की शादी की उम्र समान करने की मांग की थी। यह याचिका CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच के सामने सुनवाई के लिए पेश की गई थी।
भिंड-
कैंटर और कन्टेनर की टक्कर
दोनो गाड़ियों के चालक औऱ क्लीनर फंसे
स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू
कंटेनर में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत से निकाला बाहर
दोनो गाड़ियों के चालक सहित 3 घायल
ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
NH 719- 17 बटालियन के पास हुआ हादसा
मौके पर पहुंची कोतवाली और देहात थाना पुलिस
देहात थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल-
राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला जारी
निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण में नियुक्तियां
पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया बांस शिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त
बाबूलाल बंजारा विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण का अध्यक्ष
वेदप्रकाश शर्मा योग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त
आगर-मालवा के हरीश श्रीवास्तव को योग आयोग का सदस्य बनाया गया
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को लंदन डायवर्ट किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट ने जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन एक पैसेंजर को मेडिकल इमरजेंसी हुई, जिसकी वजह से फ्लाइट को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। पैसेंजर को लंदन उतारने के बाद फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। इस मेडिकल इमरजेंसी के चलते फ्लाइट 6-7 घंटे की देरी से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होगी।
सुकमा- 8 लाख के इनामी नक्सली दिरदो माड़ा ने किया सरेंडर
SP सुनील शर्मा, ASP ओम चंदेल के सामने किया सरेंडर
नक्सलियों के माड़ डिविजन के कंपनी नंबर 1 में सक्रिय था नक्सली
सुकमा पुलिस के पुना नर्कोम अभियान के तहत किया सरेंडर
सरेंडर नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत दिया जाएगा लाभ
इंदौर-
इंदौर से जयपुर जा रहे इंडिगो विमान में आई खराबी
इंडिगो की फ्लाइट में सवार थे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
डेढ़ घंटे के लंबे इंतजार के बाद फ्लाइट रद्द
विमान में बिठाकर यात्रियों को उतारा गया
दिग्विजय सिंह समेत कई यात्री विमान के इंतजार में बैठे रहे
विमान खराब होने का हवाला देकर विमान से उतारा गया
जांजगीर- RTE की राशि 35 लाख गबन का मामला
तत्कालीन DEO केएस तोमर की हुई गिरफ्तारी
मामले में 3 लोगों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
लिपिक,कम्प्यूटर ऑपरेटर, निजी स्कूल संचालक की गिरफ्तारी
निजी स्कूल मयूरा कान्वेंट स्कूल को किया गया था भुगतान
दस्तावेजों में कांट-छांटकर किया गया था भुगतान
नोटिस के बाद स्कूल संचालक ने जमा किया था 30 लाख
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
मध्यप्रदेश के जिला शहडोल में कुंए में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। जिसमें 2 भाइयों की मौत हो गई। कुंए में खराब मोटर को निकालने एक भाई गया था जहां भाई को बचाने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में दूसरा युवक आ गया जिस वजह से दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के महू से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां पर बीएम कॉलेज में महिला प्रोफेसर को छात्र ने जलाया है। महिला प्रोफेसर की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रोफेसर को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र के खिलाफ प्रोफेसर ने मामला दर्ज कराया था जिस वजह से छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया। यह पूरा मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागालैंड में कहा कि मोदी ने नॉर्थ ईस्ट में शांति और विकास के एक नए युग की शुरुआत की है। हमने बोडो समस्या का समाधान किया, कार्बी आंगलोंग शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। मैं नागालैंड के लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारा लक्ष्य है कि नागालैंड शांति वार्ता भी सफल हो।
सुकमा। 8 लाख के इनामी नक्सली दिरदो माड़ा ने किया सरेंडर
SP सुनील शर्मा, ASP ओम चंदेल के सामने किया सरेंडर
नक्सलियों के माड़ डिविजन के कंपनी नंबर 1 में सक्रिय था नक्सली
सुकमा पुलिस के पुना नर्कोम अभियान के तहत किया सरेंडर
सरेंडर नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत दिया जाएगा लाभ
दुर्ग । बीजेपी ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास का किया घेराव
सांसद सुनील सोनी और गौरीशंकर श्रीवास के नेतृत्व में घेराव
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत किया घेराव
तीन बेरिकेड तोड़कर गृहमंत्री के बंगले तक घुसे कार्यकर्ता
दुर्ग ग्रामीण युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से पुलिस की झुमाझटकी
रायपुर । निगरानी बदमाश अज्जू सिंधी को 12 साल की सजा
तेलीबांधा थाना समेत शहर के कई थानों का है निगरानी बदमाश
अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट ने NDPS एक्ट के तहत सुनाई सजा
पिछले 2 साल से रायपुर जेल में बंद है आरोपी अज्जू सिंधी
हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामलों में भी है आरोपी
2021 में तेलीबांधा पुलिस ने गांजे के साथ किया था गिरफ्तार
जबलपुर । ऑटो रिक्शा में ओवरलोडिंग और अवैध संचालन का मामला
कार्रवाई ना होने पर HC ने जताई नाराज़गी
HC ने राज्य सरकार और RTO के जवाब को किया खारिज
HC ने की तल्ख टिप्पणी
सिर्फ कार्रवाई का कागज़ी वादा कर रहे हैं अधिकारी
क्यों ना परिवहन सचिव, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, RTO पर की जाए कार्रवाई: HC
RTO जबलपुर ने रोज़ 150 अवैध ऑटो पर कार्रवाई का दिया जवाब
HC ने एफिडेविट पर जवाब मांगते हुए 27 फरवरी को तय की सुनवाई
जबलपुर। स्टेनो, असिस्टेंट ग्रेड-3 की परीक्षा में हंगामा
ग्लोबल कॉलेज एग्जाम सेंटर के बाहर छात्र कर रहे हंगामा
परीक्षा के दौरान कई समस्याओं को लेकर कर रहे हंगामा
सॉफ्टवेयर में अनेक गड़बड़ियों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
परीक्षा निरस्त करने की मांग, भारी पुलिस बल तैनात
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि CBI ने उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। कल एजेंसी द्वारा बुलाए जाने के बाद उन्होंने CBI से बजट को अंतिम रूप देने के लिए समय देने का अनुरोध किया था।
उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'हिंदुत्व का बुर्का पहनकर अगर कोई घूम रहा है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय हिंदुत्व बनाकर हम जवाब देंगे। 2024 के चुनाव देश के आखरी चुनाव हो सकते हैं। हमारे विधायक एक तिहाई एक साथ नहीं गए हैं। एकसाथ जाते तो फिर कानूनन होता, लेकिन एक साथ कहा गए हैं। पहले एक गुट, फिर दूसरा, फिर एक एक कर के गए हैं।
दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6191 को बम की धमकी के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है। इंडिगो ने कहा कि सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ के लिए मंजूरी दे दी गई। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं।
भोपाल । कमलनाथ ने CM शिवराज से पूछा सवाल
आपके फिल्मी डायलॉग सुनकर मगरमच्छ के आंसू की याद आती है
प्रदेश महिला अत्याचारों में नंबर वन बन गई है: कमलनाथ
आप किस मुंह से महिला सुरक्षा को लेकर सवाल करते हैं?
एक राज्यव्यापी MIS प्रणाली कब शुरू करेंगे?: कमलनाथ
आपने यह व्यवस्था क्यों शुरू नहीं की? जवाब दीजिए
दिल्ली : बल्लेबाज़ के.एल. राहुल को भारतीय टीम के उप-कप्तान पद से हटा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के दो टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई द्वारा रविवार को घोषित टीम में किसी को उप-कप्तान नहीं बनाया गया है। दरअसल, मौजूदा टेस्ट सीरीज़ की 3 पारियों में 38 रन बनाने वाले राहुल शुरुआती दो टेस्ट तक उप-कप्तान के पद पर थे।
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा, "गरीबों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए जनगणना कार्यक्रम हेतु शीघ्र तिथियों के निर्धारण हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।" बघेल ने कहा, "सामाजिक व आर्थिक परिवर्तनों को देखते हुए 2011 की जनगणना के आंकड़े वर्तमान संदर्भ में उपयुक्त/प्रासंगिक नहीं रह गए हैं।"
दिल्ली : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के अशोका रोड (दिल्ली) स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया जिसमें उनके घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए। ओवैसी ने मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके आवास पर 2014 के बाद से हुआ यह चौथा हमला है। बकौल ओवैसी, यह चिंताजनक है कि ऐसा तथाकथित 'हाई सिक्योरिटी' ज़ोन में हुआ।
गांधीनगर : गुजरात सरकार की एसआईटी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अक्टूबर-2022 में टूटे मोरबी ब्रिज की दो प्रमुख केबल में से एक पर ज़ंग लगी थी और लगभग आधे तार 'शायद पहले से टूटे हुए थे'। बकौल एसआईटी, हादसे के समय पुल पर करीब 300 लोग थे जो क्षमता से काफी अधिक थे। इसमें 135 लोग मारे गए थे।
मुंबई : फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने 'मेटा वेरिफाइड' नाम से एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसमें यूज़र्स सरकारी आईडी के ज़रिए अपने अकाउंट वेरिफाई कर सकेंगे और उन्हें ब्लू बैज भी मिलेगा। मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने बताया, "मेटा वेरिफाइड वेब पर $11.99/महीना और आईओएस पर $14.99/महीना से शुरू होगा।"
दिल्ली : पूर्व भारतीय पेसर वेंकटेश प्रसाद ने के.एल. राहुल को भारतीय टीम में शामिल करने पर फिर आलोचना की है। उन्होंने कहा, "खराब फॉर्म जारी है...खराब फॉर्म वाले खिलाड़ी के साथ बने रहना मैनेजमेंट की कठोरता है।" उन्होंने कहा, "उनका टीम में चुना जाना न्याय में विश्वास को कमज़ोर करता है...के.एल. किसी भी सूरत में (लंबी रेस का) घोड़ा नहीं हैं।"
दिल्ली : सरकार के परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में बाइक टैक्सी चलाने पर रोक लगाते हुए चेतावनी दी है कि यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 का उल्लंघन है। राज्य सरकार के मुताबिक, पहले अपराध पर ₹5,000 जुर्माना जबकि दूसरे अपराध पर ₹10,000 जुर्माना और एक साल की जेल हो सकती है। वहीं, एग्रीगेटर्स पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।
चेन्नई : अभिनेता धनुष ने अपने माता-पिता को चेन्नई में एक नया घर उपहार में दिया है। फिल्म डायरेक्टर और धनुष के फैन क्लब के अध्यक्ष सुब्रमण्यम शिवा ने सोशल मीडिया पर नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें ऐक्टर और उनके माता-पिता दिख रहे हैं। सुब्रमण्यम ने लिखा, "धनुष ने अपने माता-पिता को स्वर्ग जैसा नया घर दिया है।"
दिल्ली : एक 14 वर्षीय लड़की का रेप कर उसे गर्भवती करने के आरोप में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पहले 45 वर्षीय तांत्रिक पर रेप करने का आरोप था लेकिन पूछताछ के बाद तांत्रिक को गिरफ्तार नहीं किया गया। बकौल पुलिस, युवक एक फैक्ट्री में काम करता है जहां लड़की आती थी।
नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने कहा है, ''नाथूराम गोडसे गांधी जी को पिता तुल्य मानते थे। हत्यारा कहने से वह हत्यारे नहीं हो जाते, इतिहास को छुपाया गया है।'' उन्होंने कहा, ''मैं चैलेंज करता हूं कि जो लोग गोडसे को हत्यारा मानते हैं, वो प्रमाणिकता के आधार पर मुझसे बात करें।''
India news today 20 february live update: महू।मध्यप्रदेश के महू से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां पर बीएम कॉलेज में महिला प्रोफेसर को छात्र ने जलाया है। महिला प्रोफेसर की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रोफेसर को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र के खिलाफ प्रोफेसर ने मामला दर्ज कराया था जिस वजह से छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया। यह पूरा मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने लड़के और लड़कियों की शादी की उम्र समान करने की मांग की थी। यह याचिका CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच के सामने सुनवाई के लिए पेश की गई थी।
भिंड-
कैंटर और कन्टेनर की टक्कर
दोनो गाड़ियों के चालक औऱ क्लीनर फंसे
स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू
कंटेनर में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत से निकाला बाहर
दोनो गाड़ियों के चालक सहित 3 घायल
ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
NH 719- 17 बटालियन के पास हुआ हादसा
मौके पर पहुंची कोतवाली और देहात थाना पुलिस
देहात थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल-
राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला जारी
निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण में नियुक्तियां
पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया बांस शिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त
बाबूलाल बंजारा विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण का अध्यक्ष
वेदप्रकाश शर्मा योग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त
आगर-मालवा के हरीश श्रीवास्तव को योग आयोग का सदस्य बनाया गया
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को लंदन डायवर्ट किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट ने जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन एक पैसेंजर को मेडिकल इमरजेंसी हुई, जिसकी वजह से फ्लाइट को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। पैसेंजर को लंदन उतारने के बाद फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। इस मेडिकल इमरजेंसी के चलते फ्लाइट 6-7 घंटे की देरी से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होगी।
सुकमा- 8 लाख के इनामी नक्सली दिरदो माड़ा ने किया सरेंडर
SP सुनील शर्मा, ASP ओम चंदेल के सामने किया सरेंडर
नक्सलियों के माड़ डिविजन के कंपनी नंबर 1 में सक्रिय था नक्सली
सुकमा पुलिस के पुना नर्कोम अभियान के तहत किया सरेंडर
सरेंडर नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत दिया जाएगा लाभ
इंदौर-
इंदौर से जयपुर जा रहे इंडिगो विमान में आई खराबी
इंडिगो की फ्लाइट में सवार थे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
डेढ़ घंटे के लंबे इंतजार के बाद फ्लाइट रद्द
विमान में बिठाकर यात्रियों को उतारा गया
दिग्विजय सिंह समेत कई यात्री विमान के इंतजार में बैठे रहे
विमान खराब होने का हवाला देकर विमान से उतारा गया
जांजगीर- RTE की राशि 35 लाख गबन का मामला
तत्कालीन DEO केएस तोमर की हुई गिरफ्तारी
मामले में 3 लोगों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
लिपिक,कम्प्यूटर ऑपरेटर, निजी स्कूल संचालक की गिरफ्तारी
निजी स्कूल मयूरा कान्वेंट स्कूल को किया गया था भुगतान
दस्तावेजों में कांट-छांटकर किया गया था भुगतान
नोटिस के बाद स्कूल संचालक ने जमा किया था 30 लाख
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
मध्यप्रदेश के जिला शहडोल में कुंए में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। जिसमें 2 भाइयों की मौत हो गई। कुंए में खराब मोटर को निकालने एक भाई गया था जहां भाई को बचाने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में दूसरा युवक आ गया जिस वजह से दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के महू से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां पर बीएम कॉलेज में महिला प्रोफेसर को छात्र ने जलाया है। महिला प्रोफेसर की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रोफेसर को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र के खिलाफ प्रोफेसर ने मामला दर्ज कराया था जिस वजह से छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया। यह पूरा मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागालैंड में कहा कि मोदी ने नॉर्थ ईस्ट में शांति और विकास के एक नए युग की शुरुआत की है। हमने बोडो समस्या का समाधान किया, कार्बी आंगलोंग शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। मैं नागालैंड के लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारा लक्ष्य है कि नागालैंड शांति वार्ता भी सफल हो।
सुकमा। 8 लाख के इनामी नक्सली दिरदो माड़ा ने किया सरेंडर
SP सुनील शर्मा, ASP ओम चंदेल के सामने किया सरेंडर
नक्सलियों के माड़ डिविजन के कंपनी नंबर 1 में सक्रिय था नक्सली
सुकमा पुलिस के पुना नर्कोम अभियान के तहत किया सरेंडर
सरेंडर नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत दिया जाएगा लाभ
दुर्ग । बीजेपी ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास का किया घेराव
सांसद सुनील सोनी और गौरीशंकर श्रीवास के नेतृत्व में घेराव
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत किया घेराव
तीन बेरिकेड तोड़कर गृहमंत्री के बंगले तक घुसे कार्यकर्ता
दुर्ग ग्रामीण युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से पुलिस की झुमाझटकी
रायपुर । निगरानी बदमाश अज्जू सिंधी को 12 साल की सजा
तेलीबांधा थाना समेत शहर के कई थानों का है निगरानी बदमाश
अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट ने NDPS एक्ट के तहत सुनाई सजा
पिछले 2 साल से रायपुर जेल में बंद है आरोपी अज्जू सिंधी
हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामलों में भी है आरोपी
2021 में तेलीबांधा पुलिस ने गांजे के साथ किया था गिरफ्तार
जबलपुर । ऑटो रिक्शा में ओवरलोडिंग और अवैध संचालन का मामला
कार्रवाई ना होने पर HC ने जताई नाराज़गी
HC ने राज्य सरकार और RTO के जवाब को किया खारिज
HC ने की तल्ख टिप्पणी
सिर्फ कार्रवाई का कागज़ी वादा कर रहे हैं अधिकारी
क्यों ना परिवहन सचिव, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, RTO पर की जाए कार्रवाई: HC
RTO जबलपुर ने रोज़ 150 अवैध ऑटो पर कार्रवाई का दिया जवाब
HC ने एफिडेविट पर जवाब मांगते हुए 27 फरवरी को तय की सुनवाई
जबलपुर। स्टेनो, असिस्टेंट ग्रेड-3 की परीक्षा में हंगामा
ग्लोबल कॉलेज एग्जाम सेंटर के बाहर छात्र कर रहे हंगामा
परीक्षा के दौरान कई समस्याओं को लेकर कर रहे हंगामा
सॉफ्टवेयर में अनेक गड़बड़ियों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
परीक्षा निरस्त करने की मांग, भारी पुलिस बल तैनात
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि CBI ने उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। कल एजेंसी द्वारा बुलाए जाने के बाद उन्होंने CBI से बजट को अंतिम रूप देने के लिए समय देने का अनुरोध किया था।
उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'हिंदुत्व का बुर्का पहनकर अगर कोई घूम रहा है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय हिंदुत्व बनाकर हम जवाब देंगे। 2024 के चुनाव देश के आखरी चुनाव हो सकते हैं। हमारे विधायक एक तिहाई एक साथ नहीं गए हैं। एकसाथ जाते तो फिर कानूनन होता, लेकिन एक साथ कहा गए हैं। पहले एक गुट, फिर दूसरा, फिर एक एक कर के गए हैं।
दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6191 को बम की धमकी के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है। इंडिगो ने कहा कि सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ के लिए मंजूरी दे दी गई। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं।
भोपाल । कमलनाथ ने CM शिवराज से पूछा सवाल
आपके फिल्मी डायलॉग सुनकर मगरमच्छ के आंसू की याद आती है
प्रदेश महिला अत्याचारों में नंबर वन बन गई है: कमलनाथ
आप किस मुंह से महिला सुरक्षा को लेकर सवाल करते हैं?
एक राज्यव्यापी MIS प्रणाली कब शुरू करेंगे?: कमलनाथ
आपने यह व्यवस्था क्यों शुरू नहीं की? जवाब दीजिए
दिल्ली : बल्लेबाज़ के.एल. राहुल को भारतीय टीम के उप-कप्तान पद से हटा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के दो टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई द्वारा रविवार को घोषित टीम में किसी को उप-कप्तान नहीं बनाया गया है। दरअसल, मौजूदा टेस्ट सीरीज़ की 3 पारियों में 38 रन बनाने वाले राहुल शुरुआती दो टेस्ट तक उप-कप्तान के पद पर थे।
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा, "गरीबों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए जनगणना कार्यक्रम हेतु शीघ्र तिथियों के निर्धारण हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।" बघेल ने कहा, "सामाजिक व आर्थिक परिवर्तनों को देखते हुए 2011 की जनगणना के आंकड़े वर्तमान संदर्भ में उपयुक्त/प्रासंगिक नहीं रह गए हैं।"
दिल्ली : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के अशोका रोड (दिल्ली) स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया जिसमें उनके घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए। ओवैसी ने मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके आवास पर 2014 के बाद से हुआ यह चौथा हमला है। बकौल ओवैसी, यह चिंताजनक है कि ऐसा तथाकथित 'हाई सिक्योरिटी' ज़ोन में हुआ।
गांधीनगर : गुजरात सरकार की एसआईटी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अक्टूबर-2022 में टूटे मोरबी ब्रिज की दो प्रमुख केबल में से एक पर ज़ंग लगी थी और लगभग आधे तार 'शायद पहले से टूटे हुए थे'। बकौल एसआईटी, हादसे के समय पुल पर करीब 300 लोग थे जो क्षमता से काफी अधिक थे। इसमें 135 लोग मारे गए थे।
मुंबई : फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने 'मेटा वेरिफाइड' नाम से एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसमें यूज़र्स सरकारी आईडी के ज़रिए अपने अकाउंट वेरिफाई कर सकेंगे और उन्हें ब्लू बैज भी मिलेगा। मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने बताया, "मेटा वेरिफाइड वेब पर $11.99/महीना और आईओएस पर $14.99/महीना से शुरू होगा।"
दिल्ली : पूर्व भारतीय पेसर वेंकटेश प्रसाद ने के.एल. राहुल को भारतीय टीम में शामिल करने पर फिर आलोचना की है। उन्होंने कहा, "खराब फॉर्म जारी है...खराब फॉर्म वाले खिलाड़ी के साथ बने रहना मैनेजमेंट की कठोरता है।" उन्होंने कहा, "उनका टीम में चुना जाना न्याय में विश्वास को कमज़ोर करता है...के.एल. किसी भी सूरत में (लंबी रेस का) घोड़ा नहीं हैं।"
दिल्ली : सरकार के परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में बाइक टैक्सी चलाने पर रोक लगाते हुए चेतावनी दी है कि यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 का उल्लंघन है। राज्य सरकार के मुताबिक, पहले अपराध पर ₹5,000 जुर्माना जबकि दूसरे अपराध पर ₹10,000 जुर्माना और एक साल की जेल हो सकती है। वहीं, एग्रीगेटर्स पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।
चेन्नई : अभिनेता धनुष ने अपने माता-पिता को चेन्नई में एक नया घर उपहार में दिया है। फिल्म डायरेक्टर और धनुष के फैन क्लब के अध्यक्ष सुब्रमण्यम शिवा ने सोशल मीडिया पर नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें ऐक्टर और उनके माता-पिता दिख रहे हैं। सुब्रमण्यम ने लिखा, "धनुष ने अपने माता-पिता को स्वर्ग जैसा नया घर दिया है।"
दिल्ली : एक 14 वर्षीय लड़की का रेप कर उसे गर्भवती करने के आरोप में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पहले 45 वर्षीय तांत्रिक पर रेप करने का आरोप था लेकिन पूछताछ के बाद तांत्रिक को गिरफ्तार नहीं किया गया। बकौल पुलिस, युवक एक फैक्ट्री में काम करता है जहां लड़की आती थी।
नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने कहा है, ''नाथूराम गोडसे गांधी जी को पिता तुल्य मानते थे। हत्यारा कहने से वह हत्यारे नहीं हो जाते, इतिहास को छुपाया गया है।'' उन्होंने कहा, ''मैं चैलेंज करता हूं कि जो लोग गोडसे को हत्यारा मानते हैं, वो प्रमाणिकता के आधार पर मुझसे बात करें।''