India news today 20 february live update: महू।मध्यप्रदेश के महू से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां पर बीएम कॉलेज में महिला प्रोफेसर को छात्र ने जलाया है। महिला प्रोफेसर की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रोफेसर को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र के खिलाफ प्रोफेसर ने मामला दर्ज कराया था जिस वजह से छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया। यह पूरा मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने लड़के और लड़कियों की शादी की उम्र समान करने की मांग की थी। यह याचिका CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच के सामने सुनवाई के लिए पेश की गई थी।
भिंड-
कैंटर और कन्टेनर की टक्कर
दोनो गाड़ियों के चालक औऱ क्लीनर फंसे
स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू
कंटेनर में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत से निकाला बाहर
दोनो गाड़ियों के चालक सहित 3 घायल
ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
NH 719- 17 बटालियन के पास हुआ हादसा
मौके पर पहुंची कोतवाली और देहात थाना पुलिस
देहात थाना क्षेत्र का मामला
रीवा-
रीवा से भोपाल जा रही ट्रेन में लगी आग
स्टेशन में खड़ी हुई ट्रेन लगी आग
आग लगने का कारण अज्ञात
स्टेशन में मची अफरा-तफरी
रीवा रेलवे स्टेशन की घटना
दमोह- महिला आरक्षक ने लगाई फांसी
अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर कि आत्महत्या
मौके पर दमोह sp समेत पुलिस बल पहुंचा
नोहटा थाना में पदस्य बताई जा रही महिला आरक्षक
दमोह शहर के पुलिस लाइन कि घटना
कटनी-
जिला अस्पताल के नवीन भवन जचकी वार्ड में लगी आग
आग लगने से वार्ड में मची भगदड़, फायर ब्रिगेड अभी पहुंची
जिला अस्पताल के नवीन भवन में आग लगने का कारण अज्ञात
मरीजों को वार्ड से बाहर निकला जा रहा
भोपाल-
राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला जारी
निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण में नियुक्तियां
पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया बांस शिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त
बाबूलाल बंजारा विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण का अध्यक्ष
वेदप्रकाश शर्मा योग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त
आगर-मालवा के हरीश श्रीवास्तव को योग आयोग का सदस्य बनाया गया
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को लंदन डायवर्ट किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट ने जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन एक पैसेंजर को मेडिकल इमरजेंसी हुई, जिसकी वजह से फ्लाइट को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। पैसेंजर को लंदन उतारने के बाद फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। इस मेडिकल इमरजेंसी के चलते फ्लाइट 6-7 घंटे की देरी से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होगी।
बड़वानी- धारदार हथियार से महिला की हत्या
पति के सामने धारदार हथियार से की हत्या
महिला का पूर्व पति हत्या कर हुआ फरार
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस की टीम
वरला थाना क्षेत्र के दुकाने गांव की घटना
सुकमा- 8 लाख के इनामी नक्सली दिरदो माड़ा ने किया सरेंडर
SP सुनील शर्मा, ASP ओम चंदेल के सामने किया सरेंडर
नक्सलियों के माड़ डिविजन के कंपनी नंबर 1 में सक्रिय था नक्सली
सुकमा पुलिस के पुना नर्कोम अभियान के तहत किया सरेंडर
सरेंडर नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत दिया जाएगा लाभ
रायपुर- 24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन
केसी वेणुगोपाल कल सुबह 9:30 बजे पहुंचेंगे रायपुर
कांग्रेस प्रभारी महासचिव है केसी वेणुगोपाल
इंदौर-
इंदौर से जयपुर जा रहे इंडिगो विमान में आई खराबी
इंडिगो की फ्लाइट में सवार थे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
डेढ़ घंटे के लंबे इंतजार के बाद फ्लाइट रद्द
विमान में बिठाकर यात्रियों को उतारा गया
दिग्विजय सिंह समेत कई यात्री विमान के इंतजार में बैठे रहे
विमान खराब होने का हवाला देकर विमान से उतारा गया
जांजगीर- RTE की राशि 35 लाख गबन का मामला
तत्कालीन DEO केएस तोमर की हुई गिरफ्तारी
मामले में 3 लोगों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
लिपिक,कम्प्यूटर ऑपरेटर, निजी स्कूल संचालक की गिरफ्तारी
निजी स्कूल मयूरा कान्वेंट स्कूल को किया गया था भुगतान
दस्तावेजों में कांट-छांटकर किया गया था भुगतान
नोटिस के बाद स्कूल संचालक ने जमा किया था 30 लाख
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
मध्यप्रदेश के जिला शहडोल में कुंए में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। जिसमें 2 भाइयों की मौत हो गई। कुंए में खराब मोटर को निकालने एक भाई गया था जहां भाई को बचाने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में दूसरा युवक आ गया जिस वजह से दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के महू से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां पर बीएम कॉलेज में महिला प्रोफेसर को छात्र ने जलाया है। महिला प्रोफेसर की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रोफेसर को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र के खिलाफ प्रोफेसर ने मामला दर्ज कराया था जिस वजह से छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया। यह पूरा मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर अभद्र टिप्पणी को लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। लखनऊ भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागालैंड में कहा कि मोदी ने नॉर्थ ईस्ट में शांति और विकास के एक नए युग की शुरुआत की है। हमने बोडो समस्या का समाधान किया, कार्बी आंगलोंग शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। मैं नागालैंड के लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारा लक्ष्य है कि नागालैंड शांति वार्ता भी सफल हो।
सुकमा। 8 लाख के इनामी नक्सली दिरदो माड़ा ने किया सरेंडर
SP सुनील शर्मा, ASP ओम चंदेल के सामने किया सरेंडर
नक्सलियों के माड़ डिविजन के कंपनी नंबर 1 में सक्रिय था नक्सली
सुकमा पुलिस के पुना नर्कोम अभियान के तहत किया सरेंडर
सरेंडर नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत दिया जाएगा लाभ
बड़वानी । धारदार हथियार से महिला की हत्या
पति के सामने धारदार हथियार से की हत्या
महिला का पूर्व पति हत्या कर हुआ फरार
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस की टीम
वरला थाना क्षेत्र के दुकाने गांव की घटना
ग्वालियर । कार से गांजे की तस्करी करते आरक्षक गिरफ्तार
15 किलो गांजे के साथ आरक्षक सहित उसका साथी गिरफ्तार
विश्वविद्यालय थाने में है पदस्थ गिरफ्तार आरक्षक आकाश धाकड़
क्राइम ब्रांच और डबरा थाना पुलिस की कार्रवाई
दुर्ग । बीजेपी ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास का किया घेराव
सांसद सुनील सोनी और गौरीशंकर श्रीवास के नेतृत्व में घेराव
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत किया घेराव
तीन बेरिकेड तोड़कर गृहमंत्री के बंगले तक घुसे कार्यकर्ता
दुर्ग ग्रामीण युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से पुलिस की झुमाझटकी
भोपाल । मन्दसौर कलेक्टर का हुआ ट्रांसफर
भोपाल अपर कलेक्टर दिलीप यादव बने मंदसौर कलेक्टर
भोपाल । शहीद हेमू कालानी जी की प्रतिमा का अनावरण
CM शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में हुए शामिल
कई विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण भी करेंगे
सांसद प्रज्ञा ठाकुर और विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद
रायपुर । निगरानी बदमाश अज्जू सिंधी को 12 साल की सजा
तेलीबांधा थाना समेत शहर के कई थानों का है निगरानी बदमाश
अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट ने NDPS एक्ट के तहत सुनाई सजा
पिछले 2 साल से रायपुर जेल में बंद है आरोपी अज्जू सिंधी
हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामलों में भी है आरोपी
2021 में तेलीबांधा पुलिस ने गांजे के साथ किया था गिरफ्तार
रायपुर । 24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन
अधिवेशन स्थल पहुंचे कांग्रेस नेता तारिक अनवर
प्रभारी कुमारी शैलजा, मोहन मरकाम भी पहुंचे
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब बाल बाल बचे हैं। हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड़ पर उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई है। वो सड़क मार्ग से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे।
जबलपुर । ऑटो रिक्शा में ओवरलोडिंग और अवैध संचालन का मामला
कार्रवाई ना होने पर HC ने जताई नाराज़गी
HC ने राज्य सरकार और RTO के जवाब को किया खारिज
HC ने की तल्ख टिप्पणी
सिर्फ कार्रवाई का कागज़ी वादा कर रहे हैं अधिकारी
क्यों ना परिवहन सचिव, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, RTO पर की जाए कार्रवाई: HC
RTO जबलपुर ने रोज़ 150 अवैध ऑटो पर कार्रवाई का दिया जवाब
HC ने एफिडेविट पर जवाब मांगते हुए 27 फरवरी को तय की सुनवाई
भोपाल । लकड़ी के कारखाने में लगी आग
करीब 2 घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू
दमकल की 9 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
भारत टॉकीज चौराहे पर स्थित है कारखाना
सीहोर । VIT कॉलेज के छात्रों में जमकर मारपीट
छात्रों के दो गुटों में मारपीट का वीडियो वायरल
छात्रों के दो गुटों में जमकर चल रहे लात-घूसे
VIT कॉलेज कैंपस का बताया जा रहा वीडियो
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस के एम जोसेफ ने कहा कि सभी धर्मों का एक ही साझा दुश्मन है- नफरत को अपने मन से निकालिए, आपको फर्क दिखेगा हमारी सभ्यता, हमारा ज्ञान सनातन है। हमें इसे कम नहीं आंकना चाहिए।
रायपुर। 24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन
निरीक्षण करने अधिवेशन स्थल पहुंचे 3 मंत्री
मंत्री रविंद्र चौबे, TS सिंहदेव, कवासी लखमा पहुंचे
बालाघाट। 50 लाख का सोना लेकर कर्मचारी फरार
आभूषण बनाने वाले व्यापारी का कर्मचारी फरार
1 किलो 84 ग्राम सोना लेकर कर्मचारी फरार
कर्मचारी के चोरी की घटना CCTV में कैद
कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी
पन्ना । BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे
पवई विधानसभा के देवरा गांव पहुंचे
वीडी शर्मा विकास यात्रा में हुए शामिल
राजनांदगांव । नक्सली हमले में 2 जवान शहीद
प्रधान आरक्षक और आरक्षक को दी अंतिम सलामी
पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी
IG आनंद छाबडा़, कलेक्टर डोमन सिंह भी मौजूद
SP अभिषेक मीणा सहित कई अधिकारी भी मौजूद
जबलपुर। स्टेनो, असिस्टेंट ग्रेड-3 की परीक्षा में हंगामा
ग्लोबल कॉलेज एग्जाम सेंटर के बाहर छात्र कर रहे हंगामा
परीक्षा के दौरान कई समस्याओं को लेकर कर रहे हंगामा
सॉफ्टवेयर में अनेक गड़बड़ियों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
परीक्षा निरस्त करने की मांग, भारी पुलिस बल तैनात
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि CBI ने उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। कल एजेंसी द्वारा बुलाए जाने के बाद उन्होंने CBI से बजट को अंतिम रूप देने के लिए समय देने का अनुरोध किया था।
उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'हिंदुत्व का बुर्का पहनकर अगर कोई घूम रहा है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय हिंदुत्व बनाकर हम जवाब देंगे। 2024 के चुनाव देश के आखरी चुनाव हो सकते हैं। हमारे विधायक एक तिहाई एक साथ नहीं गए हैं। एकसाथ जाते तो फिर कानूनन होता, लेकिन एक साथ कहा गए हैं। पहले एक गुट, फिर दूसरा, फिर एक एक कर के गए हैं।
दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6191 को बम की धमकी के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है। इंडिगो ने कहा कि सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ के लिए मंजूरी दे दी गई। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं।
रायपुर । पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बयान
सभी विधानसभाओं में आंदोलन किया जा रहा
इसके बाद विधानसभा तक रैली निकालेंगे
विधानसभा में भी यह मामला उठाएंगे
भोपाल । कमलनाथ ने CM शिवराज से पूछा सवाल
आपके फिल्मी डायलॉग सुनकर मगरमच्छ के आंसू की याद आती है
प्रदेश महिला अत्याचारों में नंबर वन बन गई है: कमलनाथ
आप किस मुंह से महिला सुरक्षा को लेकर सवाल करते हैं?
एक राज्यव्यापी MIS प्रणाली कब शुरू करेंगे?: कमलनाथ
आपने यह व्यवस्था क्यों शुरू नहीं की? जवाब दीजिए
निक्की यादव हत्याकांड में आरोपी साहिल गहलोत की पुलिस हिरासत 2 दिन बढ़ाई गई है। बाकी पांच अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
दिल्ली : बल्लेबाज़ के.एल. राहुल को भारतीय टीम के उप-कप्तान पद से हटा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के दो टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई द्वारा रविवार को घोषित टीम में किसी को उप-कप्तान नहीं बनाया गया है। दरअसल, मौजूदा टेस्ट सीरीज़ की 3 पारियों में 38 रन बनाने वाले राहुल शुरुआती दो टेस्ट तक उप-कप्तान के पद पर थे।
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा, "गरीबों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए जनगणना कार्यक्रम हेतु शीघ्र तिथियों के निर्धारण हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।" बघेल ने कहा, "सामाजिक व आर्थिक परिवर्तनों को देखते हुए 2011 की जनगणना के आंकड़े वर्तमान संदर्भ में उपयुक्त/प्रासंगिक नहीं रह गए हैं।"
दिल्ली : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के अशोका रोड (दिल्ली) स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया जिसमें उनके घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए। ओवैसी ने मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके आवास पर 2014 के बाद से हुआ यह चौथा हमला है। बकौल ओवैसी, यह चिंताजनक है कि ऐसा तथाकथित 'हाई सिक्योरिटी' ज़ोन में हुआ।
गांधीनगर : गुजरात सरकार की एसआईटी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अक्टूबर-2022 में टूटे मोरबी ब्रिज की दो प्रमुख केबल में से एक पर ज़ंग लगी थी और लगभग आधे तार 'शायद पहले से टूटे हुए थे'। बकौल एसआईटी, हादसे के समय पुल पर करीब 300 लोग थे जो क्षमता से काफी अधिक थे। इसमें 135 लोग मारे गए थे।
मुंबई : फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने 'मेटा वेरिफाइड' नाम से एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसमें यूज़र्स सरकारी आईडी के ज़रिए अपने अकाउंट वेरिफाई कर सकेंगे और उन्हें ब्लू बैज भी मिलेगा। मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने बताया, "मेटा वेरिफाइड वेब पर $11.99/महीना और आईओएस पर $14.99/महीना से शुरू होगा।"
दिल्ली : पूर्व भारतीय पेसर वेंकटेश प्रसाद ने के.एल. राहुल को भारतीय टीम में शामिल करने पर फिर आलोचना की है। उन्होंने कहा, "खराब फॉर्म जारी है...खराब फॉर्म वाले खिलाड़ी के साथ बने रहना मैनेजमेंट की कठोरता है।" उन्होंने कहा, "उनका टीम में चुना जाना न्याय में विश्वास को कमज़ोर करता है...के.एल. किसी भी सूरत में (लंबी रेस का) घोड़ा नहीं हैं।"
दिल्ली : सरकार के परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में बाइक टैक्सी चलाने पर रोक लगाते हुए चेतावनी दी है कि यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 का उल्लंघन है। राज्य सरकार के मुताबिक, पहले अपराध पर ₹5,000 जुर्माना जबकि दूसरे अपराध पर ₹10,000 जुर्माना और एक साल की जेल हो सकती है। वहीं, एग्रीगेटर्स पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।
चेन्नई : अभिनेता धनुष ने अपने माता-पिता को चेन्नई में एक नया घर उपहार में दिया है। फिल्म डायरेक्टर और धनुष के फैन क्लब के अध्यक्ष सुब्रमण्यम शिवा ने सोशल मीडिया पर नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें ऐक्टर और उनके माता-पिता दिख रहे हैं। सुब्रमण्यम ने लिखा, "धनुष ने अपने माता-पिता को स्वर्ग जैसा नया घर दिया है।"
दिल्ली : एक 14 वर्षीय लड़की का रेप कर उसे गर्भवती करने के आरोप में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पहले 45 वर्षीय तांत्रिक पर रेप करने का आरोप था लेकिन पूछताछ के बाद तांत्रिक को गिरफ्तार नहीं किया गया। बकौल पुलिस, युवक एक फैक्ट्री में काम करता है जहां लड़की आती थी।
नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने कहा है, ''नाथूराम गोडसे गांधी जी को पिता तुल्य मानते थे। हत्यारा कहने से वह हत्यारे नहीं हो जाते, इतिहास को छुपाया गया है।'' उन्होंने कहा, ''मैं चैलेंज करता हूं कि जो लोग गोडसे को हत्यारा मानते हैं, वो प्रमाणिकता के आधार पर मुझसे बात करें।''
मुंबई : जोगेश्वरी इलाके में संपत्ति विवाद में दो भाइयों ने अपनी पत्नियों संग मिलकर अपने बड़े भाई रवि कुमार मोटखुरी की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर उसके भाइयों जितेंद्र मोटखुरी और महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। दिल की बीमारी से पीड़ित मृतक को भाइयों ने पीटा था।
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को ट्वीट किया, "संघ प्रमुख जी, जब तक मुंह, बांह, जंघा व पैर से वर्ण पैदा करने वाले मनुस्मृति सहित अन्य तमाम ग्रंथ रहेंगे तब तक जातियां रहेंगी।" उन्होंने लिखा, "यदि जातियां खत्म करनी ही हैं, तो पहले 'विषाक्त' ग्रंथ व साहित्य प्रतिबंधित कराएं।"
दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 120 नए केस सामने आने के बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,916 हो गई है। देश में अब तक कोविड-19 से 4.41 करोड़ लोग उबर चुके हैं जबकि इससे 5,30,761 लोगों की मौत हुई है।
केरल : दिग्गज कन्नड़ फिल्ममेकर एस.के. भगवान का सोमवार को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बकौल रिपोर्ट्स, वह कथित तौर पर उम्र संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।"
मुंबई : ब्लूमबर्ग के अनुसार, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की कुल संपत्ति घट कर $49.1 बिलियन हो गई है और अब वह दुनिया के 25वें सबसे अमीर शख्स हैं। पिछले महीने तक $120 बिलियन की संपत्ति के साथ वह एशिया के सबसे अमीर शख्स थे लेकिन जनवरी में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई।
पणजी : एक जापानी पर्यटक ने गोवा पुलिस से शिकायत की है कि पुलिसकर्मी बनकर आए कुछ लोगों ने उसका क्रेडिट व डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन और भारतीय व जापानी कैश लूट लिया। पुलिस ने कहा कि लुटेरों ने उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 9.43 लाख तक का लेनदेन किया है। उससे कथित तौर पर 28 दिसंबर को लूटपाट की गई।
गुवाहाटी : पुलिस के मुताबिक, गुवाहाटी (असम) में पिछले साल एक महिला ने अपने पति और सास की कथित तौर पर हत्या कर दी थी और शरीर के टुकड़े कर उसे अपने किराए के अपार्टमेंट में एक फ्रिज में रख दिया था। आरोपी बंदना कलिता ने कुछ दिनों बाद शरीर के टुकड़ों को मेघालय में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था।
दिल्ली : पुलिस ने बताया है कि दिल्ली के अलीपुर में टेंपो पलटने से उसमें सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त ये लोग नरेला स्थित खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे थे। बकौल पुलिस, टेंपो चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को ट्वीट किया, "संघ प्रमुख जी, जब तक मुंह, बांह, जंघा व पैर से वर्ण पैदा करने वाले मनुस्मृति सहित अन्य तमाम ग्रंथ रहेंगे तब तक जातियां रहेंगी।" उन्होंने लिखा, "यदि जातियां खत्म करनी ही हैं, तो पहले 'विषाक्त' ग्रंथ व साहित्य प्रतिबंधित कराएं।"
दिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज़ राजा ने कहा है कि भारतीय टीम को भारत में हराना नामुमकिन है। उन्होंने कहा, "स्पिन के खिलाफ साधारण प्रदर्शन। जिस तरह मैच खत्म हुआ उसी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ या ब्रिसबेन में एशियाई टीमों के खिलाफ मैच खत्म करती है।"
ग्वालियर- विकास यात्रा के दौरान सिंधिया पहुंचे गौशाला। मुरार स्थित लाल टिपारा गौशाला का किया निरीक्षण। प्रस्तावित गोबर CNG प्लांट का सिंधिया ने किया निरीक्षण। 2500 क्षमता वाली नवीन गौशाला स्थल का लिया जायजा। आधुनिक गौशाला तैयार कर रही सरकार: सिंधिया।
जबलपुर- NSUI ने किया रानी दुर्गावती विवि का घेराव। अनियमितताओं और छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का मुक्की। NSUI ने कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र को सौंपा ज्ञापन।
डोंगरगढ़- नक्सली हमले में 2 जवान शहीद। IG आनंद छाबड़ा मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का IG कर रहे निरीक्षण। अधिकारियों से ले रहे है जानकारी।
धार- बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत। आक्रोशित लोगों ने किया बस को किया आग के हवाले। मनावर से इंदौर जा रही थी यात्री बस। धरमपुरी थाना क्षेत्र की घटना।
छिंदवाड़ा- 2 समुदाय के बीच विवाद का मामला। लाल गांव में हिंदूवादी संगठन ने निकली रैली। हजारों की संख्या में शामिल हुए हिंदूवादी संगठन। शिवरात्रि के दिन हुई थी पथराव की घटना। चांद थाना क्षेत्र के लालगांव का मामला।
भिलाई- नगर निगम में विशेष सामान्य सभा की बैठक। शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर आयोजित हो रही सभा। सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा। पूर्व सफाई एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
भिंड- शादी समारोह के दौरान हादसा। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटा। हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोग झूलसे। 8 लोगों को ग्वालियर किया गया रेफर। गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव गांव की घटना।
जबलपुर- सांसद राकेश सिंह का बयान। एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा जबलपुर स्टेशन का कायाकल्प। स्टेशन में भेड़ाघाट,धुआंधार वाटर फॉल की झलक देखने मिलेगी। मल्टीलेवल होगी जबलपुर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग। यात्रियों के लिए रूफ प्लाजा की मिलेगी सुविधा। दिव्यांगों के लिए स्टेशन पर अलग से होगा रास्ता। कोरोनाकाल में बंद गाड़ियां जल्द दोबारा होगा शुरू। जबलपुर स्टेशन का नाम बदलने को लेकर चर्चा हुई। रानी दुर्गावती के नाम पर करने पर हुई चर्चा। रानी कमलापति स्टेशन से बेहतर बनाने की है कोशिश।
उनके (बीजेपी) हौसले इसलिए बुलंद है क्योंकि उनकी पार्टी सत्ता में है। उनको लगता है कि हिंसा के जरिए वो अपने एजेंडे को मुकम्मल कर सकते हैं। ये चौथी बार मेरे घर पर हमला हुआ है। ये वही लोग हो सकते हैं जो लोग नाथूराम गोडसे की विचारधारा को मानते हैं:AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी,दिल्ली
रायपुर- भूपेश केबिनेट की बैठक शुरू। CM भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक जारी। CM हाउस में हो रही केबिनेट की बैठक।
सदन में जो बातें कही जाती हैं उनको पूरा नहीं किया जाता है...बीजेपी ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी... 2023 शुरू हो चुका है लेकिन क्या बीजेपी बताएगी किसानों की आय दोगुनी हुई? जो सरकार विधायकों की निधि नहीं बढ़ाती हो उनसे क्या उम्मीद करोगे?: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, लखनऊ
अधिवेशन से ठीक पहले जांच की क्या आवश्यक्ता है? जिन मामलों की वो बात कर रहे हैं, उसकी जांच 1-2 महीने पहले या 1-2 महीने बाद भी कर सकते थे। मगर ठीक अधिवेशन से 4 दिन पहले ये करना क्या बताता है?: कांग्रेस नेताओं पर ED की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर
सीहोर- पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या। आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस की टीम। मंडी थाने के इंदौर-भोपाल रोड की घटना।
दिल्ली: निक्की हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत और नवीन (गिरफ्तार दिल्ली पुलिसकर्मी) को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
दिल्ली: निक्की हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत और नवीन (गिरफ्तार दिल्ली पुलिसकर्मी) को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। pic.twitter.com/hd8SIAu1FO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2023
मुरैना- पुरानी रंजिश के चलते शख्स की हत्या। गब्बर सिंह सिकरवार की गोली मारकर हत्या। घटना की सूचना पर मौके पर मौजूद पुलिस। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस की टीम। कैलारस थाने के हटीपुरा रोड का मामला।
ग्वालियर- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान। ग्वालियर शहर विकास को लेकर 10-11 मुद्दों पर बैठक हुई। 1000 बेड अस्पताल में स्टाफ नियुक्तियों की जल्द स्वीकृति मिलेगी। नियुक्तियों का प्रस्ताव CM शिवराज को भेजा है। मुरार नदी के एक फेज का निर्माण 39 करोड़ रुपए से हो रहा। महाराज बाड़े की ऐतिहासिक बिल्डिंग को डेवलप किया गया।
भोपाल- मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले का घेराव। 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे पैक्स कर्मचारी। वेतनमान, 60% भर्ती नियमों में संसोधन समेत कई मांग।
भोपाल- कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह का ट्वीट। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर फिर उठाए विपक्ष पर सवाल। समूचे विपक्ष की एकता की चर्चा जोरों पर है। जब तक बैठकर कार्यक्रम तैयार नहीं किया जाएगा, परिणाम नहीं आएंगे। केवल आलोचना कर हम वोट नहीं ले सकते।
हम ऑपरेशन दोस्त पूरा कर भारत वापस आए हैं। तुर्की में अस्पताल स्थापित करने के 1-2 घंटे में हमने मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया।वहां हमारी मदद करने के लिए तुर्की सरकार का धन्यवाद करते हैं: मेजर बीना तिवारी, चिकित्सा अधिकारी, 60 पारा फील्ड अस्पताल, हिंडन वायु सेना स्टेशन,गाजियाबाद
सागर- IBC24 की खबर का असर
आउटसोर्स कर्मचारी बाला अहिरवार निलंबित
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शराबखोरी पर कार्रवाई
ऑक्सीजन प्लांट में कर्मचारी पी रहा था शराब
शराब पीते कर्मचारी का वीडियो आया था सामने
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज डीन की कार्रवाई
रायपुर- CM भूपेश बघेल ने नक्सली हिंसा की निंदा की
नक्सली हिंसा में 2 जवानों की शहादत दुखद: CM
शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना: CM भूपेश बघेल
पुलिस जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: CM
भोपाल- चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की घोषणा
नरेला विधानसभा में विकास यात्रा के दौरान की बड़ी घोषणा
करोंद चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा
लगभग 30 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाईओवर
करोंद क्षेत्र को ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी मुक्ति
दंतेवाड़ा- नक्सलियों ने की प्रधान आरक्षक की हत्या
भाई की शादी में प्रधान आरक्षक गया था बेलचर गांव
धारदार हथियार से घटना को दिया अंजाम
एएसपी आरके बर्मन ने की हत्या की पुष्टि
भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बेलचर गांव की घटना
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने बाइक को भी आग के हवाले कर दिया है। दो नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की। बोरतालाब थाने से 1 किलोमीटर दूर फायरिंग की गई। 1 प्रधान आरक्षक की हालत गंभीर और एक आरक्षक घायल होने की वजह से अस्पताल ले जाते वक्त दोनों जवानों की मौत हो गई।
भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। 4 दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
तुर्की में ऑपरेशन दोस्त के तहत तैनात भारतीय सेना की मेडिकल टीम भारत पहुंची। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "99 सदस्यीय स्व-निहित टीम ने इस्केंडरन, हेते में पूरी तरह से सुसज्जित 30-बेड वाले फील्ड अस्पताल को सफलतापूर्वक स्थापित किया और चलाया।"
शिवसेना महाराष्ट्र का स्वाभिमान और अस्मिता है। बाला साहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए शिवसेना बनाई थी। शिवसेना तोड़कर, खरीदकर आप लोग जिस प्रकार से विकट हास्य कर रहे हो उसका मतलब क्या होता है: उद्धव गुट के नेता संजय राउत, मुंबई
जम्मू-कश्मीर: रामबन भूस्खलन के कारण सड़क में दरारें देखने को मिली। इसके साथ ही कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए।
मध्य प्रदेश: उज्जैन में सोमवती अमावस्या के अवसर पर गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
"कांग्रेस अकेले इस सरकार से नहीं लड़ सकती ..." केसी वेणुगोपाल
उपेंद्र कुशवाहा बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी, ऐलान आज संभव
उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले लखनऊ में राज्य विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश के विकास का नया खाका इस बार सदन में खींचा जाएगा और प्रदेश के चर्तुमुखी विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। हम लोगों के भावनाओं के अनुरूप बजट लाएंगे: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ
उत्तर प्रदेश का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है
Uttar Pradesh Budget Session to begin today
Read @ANI Story | https://t.co/yq3sn8vFx3#UttarPradesh #BudgetSession #Lucknow pic.twitter.com/VS5Exn7RIh
— ANI Digital (@ani_digital) February 20, 2023
छत्तीसगढ़ | कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा प्रखंड में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल हो रहे एक वाहन और दो मशीनों को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी : एएसपी, पखांजूर, कांकेर (19.02).
Chhattisgarh | A vehicle & two machines that were being used in road construction were set ablaze by Naxals in Koyalibeda block in Kanker district. Police personnel reached the spot: ASP, Pakhanjur, Kanker (19.02) pic.twitter.com/v67hiIayN4
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 19, 2023
जोशीमठ : चमोली डीएम ने भूस्खलन प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण
Joshimath: Chamoli DM inspects landslide-affected areas
Read @ANI Story | https://t.co/ahmY0Nq6xE#Joshimath #Chamoli #Uttarakhand pic.twitter.com/69Imb9jaLf
— ANI Digital (@ani_digital) February 20, 2023
राष्ट्रपति मुर्मू आज अरुणाचल दौरे पर जाएंगे
President Murmu to visit Arunachal today
Read @ANI Story | https://t.co/kf6s5ukKlC#DroupadiMurmu #ArunachalPradesh #India pic.twitter.com/PClsjOnfaD
— ANI Digital (@ani_digital) February 20, 2023
पीएम मोदी आज वर्चुअल रूप से रोजगार मेले को संबोधित करेंगे
PM Modi to virtually address Rozgar Mela today
Read @ANI Story | https://t.co/5yDWrbOqHb#PMModi #rozgarmela #India pic.twitter.com/bWYZM5DnR8
— ANI Digital (@ani_digital) February 20, 2023