India News Today 14 September Live Update
अलीराजपुर-
दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सज़ा
कट्ठीवाड़ा थाना में जून 2019 को हुई थी 2 लोगों की हत्या
हत्याकांड के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
4 में से 1 आरोपी की हो चुकी है मौत, 3 आरोपियों को सजा
जिला कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास और मृत्य दंड की सजा
नीमच-
पानी बोतल में पेशाब मिलाने का मामला आया सामने
सरकारी स्कूल की शिक्षिका की बोतल में मिलाया पेशाब
मोड़ी गांव की महिला शिक्षिका के साथ हुई हरकत
जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा मौके पर पहुंचे थे
स्कूल का जायजा लेने के साथ शिक्षकों से की पूछताछ
स्कूल में लगे कैमरों के DVR पुलिस ने किए जब्त
मोड़ी गांव के सरकारी स्कूल की घटना
अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में सर्वोच्च बलिदान देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनक को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव वीरों का ऋणी रहेगा: LG ऑफिस, जम्मू-कश्मीर
अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में सर्वोच्च बलिदान देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनक को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव वीरों का ऋणी रहेगा: LG ऑफिस, जम्मू-कश्मीर
(फोटो सोर्स: LG… pic.twitter.com/sgdDVVB8wD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
गाजियाबाद के वैशाली में एक दुकान में आग लग गई। मौके पर फायर टेंडर मौजूद है। 'सेक्टर 4 में मिनी फूड कोर्नर के दुकान नंबर 5 में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है': राहुल कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गाजियाबाद
#WATCH गाजियाबाद के वैशाली में एक दुकान में आग लग गई। मौके पर फायर टेंडर मौजूद है।
'सेक्टर 4 में मिनी फूड कोर्नर के दुकान नंबर 5 में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है': राहुल कुमार, मुख्य अग्निशमन… pic.twitter.com/T6kmgky6xH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
मैं हिंदी दिवस पर भारत समेत दुनिया के सभी हिंदी बोलने वालों को शुभकामनाएं देती हूं। हर एक भाषा की तरह हिंदी में अपनी एक मिठास है: अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड, लंदन, यूके
#WATCH मैं हिंदी दिवस पर भारत समेत दुनिया के सभी हिंदी बोलने वालों को शुभकामनाएं देती हूं। हर एक भाषा की तरह हिंदी में अपनी एक मिठास है: अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड, लंदन, यूके pic.twitter.com/o0r1X6Hv26
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
देहरादून: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, "...हमने संविधान की रक्षा, संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्ता की रक्षा, अंबेडकर, गांधी, नेहरू के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन किया है। यह कोई सांस्कारिक विवाह नहीं है, यह एक राजनीतिक गठबंधन है। गठबंधन के किसी साथी के अपने विचार हो सकते हैं..अंबेडकर ने अगर कुछ कहा तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बनाए हुए संविधान का मुल्य खत्म हो जाएगा। इसी तरह DMK का तमिलनाडु में एक स्थान हैं और हमें ये नहीं मानना चाहिए कि हम जिसका पालन करेंगे उसका अन्य लोग भी पालन करेंगे।"
#WATCH देहरादून: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, "...हमने संविधान की रक्षा, संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्ता की रक्षा, अंबेडकर, गांधी, नेहरू के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन किया है। यह कोई सांस्कारिक विवाह नहीं है, यह एक राजनीतिक गठबंधन है।… https://t.co/582twzDhgs pic.twitter.com/TSZT7ywtKs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है...जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जो भी सौंदर्यीकरण का काम किया गया है, उसे बरकरार रखा जाएगा और काम में और अधिक बदलाव किए जाएंगे: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली
#WATCH जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है...जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जो भी सौंदर्यीकरण का काम किया गया है, उसे बरकरार रखा जाएगा और काम में और अधिक बदलाव किए जाएंगे: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली pic.twitter.com/59L7LDCsBM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
PM मोदी हमारा पैसा रोक कर रखे है
छत्तीसगढ़ का विकास गाढ़ी कमाई से हो रहा है
छत्तीसगढ़ सरकार जनता का एटीएम है
कांग्रेस सरकार किसान और आदिवासियों का ATM है
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार हुआ तो मोदी जांच कराए
मोदी छत्तीसगढ़ को बदनाम कर रहे हैं: बैज
सिवनी- तुलसी पीठ आचार्य रामभद्राचार्य जी का बयान
कहा- भारती हिंदुओ आपको भारत माता की सौगंध है
आपको अपने मां-बाप और अपने पूर्वजों की सौगंध है
इस बार की विस और लोकसभा के चुनाव में दिखा देना है
जो सनातन धर्म का अपमान करेगा वह रसातल में चला जाएगा
महाराष्ट्र | वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल 6 यात्रियों और 2 चालक दल के सदस्यों के साथ विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था, जो मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से उतर गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: प्रवक्ता, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा।
Maharashtra | VSR Ventures Learjet 45 aircraft VT-DBL operating a flight from Visakhapatnam to Mumbai with 6 passengers and 2 crew members on board, veered off the runway at Mumbai International Airport. No casualties were reported: Spokesperson, Chhatrapati Shivaji Maharaj… pic.twitter.com/rjkCmBge9x
— ANI (@ANI) September 14, 2023
मैंने तय किया है कि लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना वाले जितने भी परिवार हैं, उनको ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा: CM
मैंने तय किया है कि लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना वाले जितने भी परिवार हैं, उनको ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा: CM pic.twitter.com/qGkU0h8oty
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2023
मेरी बहनों, राखी के इस कच्चे धागे की कसम तुम्हारी जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा, तुम्हारी जिंदगी को बदलने के लिए मैं मुख्यमंत्री बना हूं: CM
मेरी बहनों, राखी के इस कच्चे धागे की कसम तुम्हारी जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा, तुम्हारी जिंदगी को बदलने के लिए मैं मुख्यमंत्री बना हूं: CM pic.twitter.com/12a8owFspo
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2023
प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, "PM मोदी जो कहना चाहते हैं वे कहने के लिए स्वतंत्र हैं
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, "PM मोदी जो कहना चाहते हैं वे कहने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन कई गंभीर मुद्दे हैं जिन पर उन्हें ध्यान देना चाहिए...सनातन धर्म 3500 से अधिक वर्षों से जीवित है और अगले 3,500 वर्षों तक जीवित रहेगा। इसके… https://t.co/582twzDhgs pic.twitter.com/1VBC1OjFOo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
Pm Modi Raigarh Live: बीजेपी का प्रयास है की छोटे किसानों की उपज का अधिक से अधिक दाम मिले। जी 20 में को मेहमान आए थे तो राष्ट्रपति ने भोज दिया था, उन्होंने मेहमानों को कोदो कुटकी रागि खिलाया, जिसे आदिवासी किसान उगाते हैं।
Pm Modi on congress: केंद्र ने डीएम एफ योजना बनाई ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके लेकिन यहां की भ्रष्ट सरकार ने उसे भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस कार्यकाल में एटीएम की तरह छत्तीसगढ़ को लुटा जा रहा।
Abhiyaan for Sickle Cell: बीजेपी ने सिकल सेल से मुक्ति के लिए आदिवासी भाई बहनों के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया। इससे 7 करोड़ आदिवासियों की जान बचाई जा सकेगी। हम सिकल सेल से आदिवासियों को मुक्ति दिला के रहेंगे।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh: हम चाहते थे कि यहां के गरीबों को भी पीएम आवास का लाभ मिले। लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार गरीबों का घर नहीं बनने दे रही। हर योजना में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बहुत पीछे पहुंचा दिया है। कांग्रेस घोटालों की राजनीति करती है जिससे सिर्फ नेताओं की तिजोरी भर रही है।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh: एक समय में छत्तीसगढ़ को पहचान नक्सलवाद थी। आज केंद्रबकी वजह से यहां की पहचान विकास कार्यों के लिए हैं। केंद्र छत्तीसगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही। लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार हवा हवाई बातों में उलझी हैं। जब से ये लोग बैठे हैं सबसे बड़ा नुकसान यहां के भाई बहनों नौजवानों को उठाना पड़ा। केंद्र की बीजेपी सरकार नौ सालों से 4 करोड़ घर दे चुकी हैं।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh speech live: छत्तीसगढ़ में कहते हैं की छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया। वैसे ही विदेशों में कहते हैं भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया। 140 करोड़ भारतीयों की सफलता का परिणाम है जी 20 का सफल आयोजन।जी 20 में छोटे देशों को भी बड़ी भागीदारी मिली।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh speech live: भिलाई- CM भूपेश महुदा पहुंचे। CM पोला महोत्सव में हुए शामिल। बैलों की पूजा कर लिया आशीर्वाद। कांग्रेस सरकार आने से त्योहार का महत्व बढ़ा। छग के तीज त्योहार का महत्व बढ़ा।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh: पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ी में कहा- सियान संगवारी मन ला जय जोहार। इस बार भारत उपलब्धियों का उत्सव मना रहा है। कुछ दिन पहले चंद्रयान को चांद पर हमने पहुंचाया हैं।
शहर में जगह जगह भीषण जल भराव....रिंग रोड नंबर 2 में जगह जगह 1 फीट से ज्यादा पानी भरा....उद्योग भवन के सामने नाले का पानी सड़क पर आया....तेलीबांधा थाने के पीछे एक्सप्रेस वे जंक्शन पर 1 फीट तक जल भराव....जल भराव में गिरकर चोटिल हो रहे दोपहिया चालक।
pm modi in raigarh chhattisgarh: आज छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क का नया इतिहास रचा जा रहा है। रेल कारीडोर से छत्तीसगढ के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। केंद्र के प्रयास से छत्तीसगढ की ताकत लगातार बढ़ रही है। कम कीमत पर बिजली बनाने सरकार थर्मल प्लांट लगा रही है। कारीडोर का लाभ छत्तीसगढ़ को सबसे अधिक मिलेगा। हमे देश की जरूरतों को पूरा करना है, पर्यावरण की चिंता भी करना है। इसीलिए ईको टूरिज्म ईको पार्क का निर्माण छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। हमारा संकल्प है की हम जंगल जमीन की हिफाजत करेंगे। वन संपदा से विकास के रास्ते भी ढूंढेंगे। मिलेट्स आने वाले समय के बड़ा बाजार तय कर सकते हैं। आज सिकल सेल प्रभावितों को काउंसिलिंग कार्ड बांटे जा रहे हैं। हम सब मिलकर सही जानकारी से इस बीमारी को दूर कर सकते है। केंद्र ने जो कदम उठाया है उससे छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
रायपुर- CM हाउस में आज तीजा पोरा त्यौहार। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा सवाल- सरकार ऐसे त्यौहार मनाने के लिए आर्थिक सहयोग देते हैं? मुख्यमंत्री कोई नया काम नहीं कर रहे: बृजमोहन गांव में खुशहाली से त्यौहार मनाने की स्थिति बनाए।
आज अनेक नई योजनाओं का शुभारंभ हुआ है। जी 20 सम्मेलन के दौरान बड़े बड़े देशों के पीएम राष्ट्रपति आए। देश के विकास से प्रभावित होकर गए। हमे मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। मैं सभी को विकास कार्यों के लिए बधाई देता हूं। छत्तीसगढ़ देश के विकास के लिए पावर हाउस की तरह है।आज छत्तीसगढ़ में केंद्र के द्वारा कई योजनाएं पूरी की जा रही है। नई योजनाओं की नींव रखी जा रही है।
इंदौर : विजयनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बार पर बदमाशों ने किया पथराव। पथराव की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। विजयनगर थाना क्षेत्र के बॉटम सिप बार की घटना। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी।
पीएम मोदी कोड़ातराय पहुंचे। थोड़ी देर में विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण शिलान्यास।सभा स्थल में डोम नंबर 4 पर पहुंचे। 6350 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण। यहीं से लोकार्पण के बाद मंच तक खुली जीप में पहुंचेंगे। टी एस सिंहदेव भी मौजूद। सांसद गोमती साय, रेणुका सिंह ने किया स्वागत।
रायसेन- टीचर ने छात्रा के साथ की मारपीट। 7वीं क्लास की छात्रा के साथ की मारपीट। प्रदीप कोहली ने लात घूंसो से की मारपीट। टीचर के मारपीट करने से ग्रामीणों में आक्रोश। टीचर पर कार्रवाई करने की कर रहे मांग। पुलिस ने टीचर को हिरासत में लिया, पुछताछ जारी। दीवानगंज थाना के सेमरा गांव की घटना।
India News Today 14 September Live Update : मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यहां खराब मौसम के चलते एक प्राइवेट जेट के क्रैश हो गया। इस वजह से एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ को भी रोक दिया गया है। फिलहाल वहां रेस्क्यू चलाया जा रहा है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्राइवेट जेट में 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर्स सवार थे। विमान में सवार सभी लोगों को मेडिकल हेल्प के लिए पहुंचा दिया गया है। राहत की बात है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
#WATCH | VSR Ventures Learjet 45 aircraft VT-DBL operating flight from Visakhapatnam to Mumbai was involved in runway excursion (veer off) while landing on runway 27 at Mumbai airport. There were 6 passengers and 2 crew members on board. Visibility was 700m with heavy rain. No… pic.twitter.com/KxwNZrcmO5
— ANI (@ANI) September 14, 2023
भोपाल : PM Modi MP Visit Live Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय दौरा कार्य्रकम के अनुसार बीना पहुंच चुके हैं। मध्य प्रदेश के बीना में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी 50,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं।
PM Modi MP Visit Live Update : पीएम नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोडातराई में आज पहुंचे जहां उन्होंने एक जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ जिन रेल लाइनों का लोकापर्ण किया गया है ये सभी लाइनें छत्तीसगढ़ के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेंगी। मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम जल जंगल जमीन की हिफाजत भी करेंगे और विकास के नए सोपान भी जोडेंगे। पीएम मोदी ने मोटे अनाज यानि मिलेट्स अभियान के विषय भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि आज सिकेल सेल एनीमिया के कार्ड वितरित किए गए है इनका सीधा लाभ आदिवासी भाइयों को मिलेगा उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा।
जिसके बाद पीएम मोदी ने रायगढ़ में विजय शंखनाद रैली में भी शामिल हुए। पीएम मोदी ओपन जीप में सवार होकर रैली को संबोधित कर हरे हैं। जिसके बाद पीएम मोदी ने अब मंच को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली हमलों और हिंसा से हुआ करती थी, लेकिन भाजपा सरकार के प्रयासों के बाद अब छत्तीसगढ़ की पहचान यहां के विकास कार्यों की वजह से हो रही है। देखें लाइव पीएम मोदी और क्या कहा।
अलीराजपुर-
दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सज़ा
कट्ठीवाड़ा थाना में जून 2019 को हुई थी 2 लोगों की हत्या
हत्याकांड के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
4 में से 1 आरोपी की हो चुकी है मौत, 3 आरोपियों को सजा
जिला कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास और मृत्य दंड की सजा
नीमच-
पानी बोतल में पेशाब मिलाने का मामला आया सामने
सरकारी स्कूल की शिक्षिका की बोतल में मिलाया पेशाब
मोड़ी गांव की महिला शिक्षिका के साथ हुई हरकत
जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा मौके पर पहुंचे थे
स्कूल का जायजा लेने के साथ शिक्षकों से की पूछताछ
स्कूल में लगे कैमरों के DVR पुलिस ने किए जब्त
मोड़ी गांव के सरकारी स्कूल की घटना
अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में सर्वोच्च बलिदान देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनक को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव वीरों का ऋणी रहेगा: LG ऑफिस, जम्मू-कश्मीर
अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में सर्वोच्च बलिदान देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनक को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव वीरों का ऋणी रहेगा: LG ऑफिस, जम्मू-कश्मीर
(फोटो सोर्स: LG… pic.twitter.com/sgdDVVB8wD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
गाजियाबाद के वैशाली में एक दुकान में आग लग गई। मौके पर फायर टेंडर मौजूद है। 'सेक्टर 4 में मिनी फूड कोर्नर के दुकान नंबर 5 में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है': राहुल कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गाजियाबाद
#WATCH गाजियाबाद के वैशाली में एक दुकान में आग लग गई। मौके पर फायर टेंडर मौजूद है।
'सेक्टर 4 में मिनी फूड कोर्नर के दुकान नंबर 5 में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है': राहुल कुमार, मुख्य अग्निशमन… pic.twitter.com/T6kmgky6xH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
मैं हिंदी दिवस पर भारत समेत दुनिया के सभी हिंदी बोलने वालों को शुभकामनाएं देती हूं। हर एक भाषा की तरह हिंदी में अपनी एक मिठास है: अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड, लंदन, यूके
#WATCH मैं हिंदी दिवस पर भारत समेत दुनिया के सभी हिंदी बोलने वालों को शुभकामनाएं देती हूं। हर एक भाषा की तरह हिंदी में अपनी एक मिठास है: अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड, लंदन, यूके pic.twitter.com/o0r1X6Hv26
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
देहरादून: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, "...हमने संविधान की रक्षा, संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्ता की रक्षा, अंबेडकर, गांधी, नेहरू के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन किया है। यह कोई सांस्कारिक विवाह नहीं है, यह एक राजनीतिक गठबंधन है। गठबंधन के किसी साथी के अपने विचार हो सकते हैं..अंबेडकर ने अगर कुछ कहा तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बनाए हुए संविधान का मुल्य खत्म हो जाएगा। इसी तरह DMK का तमिलनाडु में एक स्थान हैं और हमें ये नहीं मानना चाहिए कि हम जिसका पालन करेंगे उसका अन्य लोग भी पालन करेंगे।"
#WATCH देहरादून: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, "...हमने संविधान की रक्षा, संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्ता की रक्षा, अंबेडकर, गांधी, नेहरू के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन किया है। यह कोई सांस्कारिक विवाह नहीं है, यह एक राजनीतिक गठबंधन है।… https://t.co/582twzDhgs pic.twitter.com/TSZT7ywtKs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है...जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जो भी सौंदर्यीकरण का काम किया गया है, उसे बरकरार रखा जाएगा और काम में और अधिक बदलाव किए जाएंगे: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली
#WATCH जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है...जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जो भी सौंदर्यीकरण का काम किया गया है, उसे बरकरार रखा जाएगा और काम में और अधिक बदलाव किए जाएंगे: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली pic.twitter.com/59L7LDCsBM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
PM मोदी हमारा पैसा रोक कर रखे है
छत्तीसगढ़ का विकास गाढ़ी कमाई से हो रहा है
छत्तीसगढ़ सरकार जनता का एटीएम है
कांग्रेस सरकार किसान और आदिवासियों का ATM है
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार हुआ तो मोदी जांच कराए
मोदी छत्तीसगढ़ को बदनाम कर रहे हैं: बैज
सिवनी- तुलसी पीठ आचार्य रामभद्राचार्य जी का बयान
कहा- भारती हिंदुओ आपको भारत माता की सौगंध है
आपको अपने मां-बाप और अपने पूर्वजों की सौगंध है
इस बार की विस और लोकसभा के चुनाव में दिखा देना है
जो सनातन धर्म का अपमान करेगा वह रसातल में चला जाएगा
महाराष्ट्र | वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल 6 यात्रियों और 2 चालक दल के सदस्यों के साथ विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था, जो मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से उतर गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: प्रवक्ता, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा।
Maharashtra | VSR Ventures Learjet 45 aircraft VT-DBL operating a flight from Visakhapatnam to Mumbai with 6 passengers and 2 crew members on board, veered off the runway at Mumbai International Airport. No casualties were reported: Spokesperson, Chhatrapati Shivaji Maharaj… pic.twitter.com/rjkCmBge9x
— ANI (@ANI) September 14, 2023
मैंने तय किया है कि लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना वाले जितने भी परिवार हैं, उनको ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा: CM
मैंने तय किया है कि लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना वाले जितने भी परिवार हैं, उनको ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा: CM pic.twitter.com/qGkU0h8oty
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2023
मेरी बहनों, राखी के इस कच्चे धागे की कसम तुम्हारी जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा, तुम्हारी जिंदगी को बदलने के लिए मैं मुख्यमंत्री बना हूं: CM
मेरी बहनों, राखी के इस कच्चे धागे की कसम तुम्हारी जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा, तुम्हारी जिंदगी को बदलने के लिए मैं मुख्यमंत्री बना हूं: CM pic.twitter.com/12a8owFspo
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2023
प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, "PM मोदी जो कहना चाहते हैं वे कहने के लिए स्वतंत्र हैं
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, "PM मोदी जो कहना चाहते हैं वे कहने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन कई गंभीर मुद्दे हैं जिन पर उन्हें ध्यान देना चाहिए...सनातन धर्म 3500 से अधिक वर्षों से जीवित है और अगले 3,500 वर्षों तक जीवित रहेगा। इसके… https://t.co/582twzDhgs pic.twitter.com/1VBC1OjFOo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
Pm Modi Raigarh Live: बीजेपी का प्रयास है की छोटे किसानों की उपज का अधिक से अधिक दाम मिले। जी 20 में को मेहमान आए थे तो राष्ट्रपति ने भोज दिया था, उन्होंने मेहमानों को कोदो कुटकी रागि खिलाया, जिसे आदिवासी किसान उगाते हैं।
Pm Modi on congress: केंद्र ने डीएम एफ योजना बनाई ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके लेकिन यहां की भ्रष्ट सरकार ने उसे भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस कार्यकाल में एटीएम की तरह छत्तीसगढ़ को लुटा जा रहा।
Abhiyaan for Sickle Cell: बीजेपी ने सिकल सेल से मुक्ति के लिए आदिवासी भाई बहनों के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया। इससे 7 करोड़ आदिवासियों की जान बचाई जा सकेगी। हम सिकल सेल से आदिवासियों को मुक्ति दिला के रहेंगे।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh: हम चाहते थे कि यहां के गरीबों को भी पीएम आवास का लाभ मिले। लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार गरीबों का घर नहीं बनने दे रही। हर योजना में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बहुत पीछे पहुंचा दिया है। कांग्रेस घोटालों की राजनीति करती है जिससे सिर्फ नेताओं की तिजोरी भर रही है।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh: एक समय में छत्तीसगढ़ को पहचान नक्सलवाद थी। आज केंद्रबकी वजह से यहां की पहचान विकास कार्यों के लिए हैं। केंद्र छत्तीसगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही। लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार हवा हवाई बातों में उलझी हैं। जब से ये लोग बैठे हैं सबसे बड़ा नुकसान यहां के भाई बहनों नौजवानों को उठाना पड़ा। केंद्र की बीजेपी सरकार नौ सालों से 4 करोड़ घर दे चुकी हैं।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh speech live: छत्तीसगढ़ में कहते हैं की छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया। वैसे ही विदेशों में कहते हैं भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया। 140 करोड़ भारतीयों की सफलता का परिणाम है जी 20 का सफल आयोजन।जी 20 में छोटे देशों को भी बड़ी भागीदारी मिली।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh speech live: भिलाई- CM भूपेश महुदा पहुंचे। CM पोला महोत्सव में हुए शामिल। बैलों की पूजा कर लिया आशीर्वाद। कांग्रेस सरकार आने से त्योहार का महत्व बढ़ा। छग के तीज त्योहार का महत्व बढ़ा।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh: पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ी में कहा- सियान संगवारी मन ला जय जोहार। इस बार भारत उपलब्धियों का उत्सव मना रहा है। कुछ दिन पहले चंद्रयान को चांद पर हमने पहुंचाया हैं।
शहर में जगह जगह भीषण जल भराव....रिंग रोड नंबर 2 में जगह जगह 1 फीट से ज्यादा पानी भरा....उद्योग भवन के सामने नाले का पानी सड़क पर आया....तेलीबांधा थाने के पीछे एक्सप्रेस वे जंक्शन पर 1 फीट तक जल भराव....जल भराव में गिरकर चोटिल हो रहे दोपहिया चालक।
pm modi in raigarh chhattisgarh: आज छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क का नया इतिहास रचा जा रहा है। रेल कारीडोर से छत्तीसगढ के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। केंद्र के प्रयास से छत्तीसगढ की ताकत लगातार बढ़ रही है। कम कीमत पर बिजली बनाने सरकार थर्मल प्लांट लगा रही है। कारीडोर का लाभ छत्तीसगढ़ को सबसे अधिक मिलेगा। हमे देश की जरूरतों को पूरा करना है, पर्यावरण की चिंता भी करना है। इसीलिए ईको टूरिज्म ईको पार्क का निर्माण छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। हमारा संकल्प है की हम जंगल जमीन की हिफाजत करेंगे। वन संपदा से विकास के रास्ते भी ढूंढेंगे। मिलेट्स आने वाले समय के बड़ा बाजार तय कर सकते हैं। आज सिकल सेल प्रभावितों को काउंसिलिंग कार्ड बांटे जा रहे हैं। हम सब मिलकर सही जानकारी से इस बीमारी को दूर कर सकते है। केंद्र ने जो कदम उठाया है उससे छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
रायपुर- CM हाउस में आज तीजा पोरा त्यौहार। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा सवाल- सरकार ऐसे त्यौहार मनाने के लिए आर्थिक सहयोग देते हैं? मुख्यमंत्री कोई नया काम नहीं कर रहे: बृजमोहन गांव में खुशहाली से त्यौहार मनाने की स्थिति बनाए।
आज अनेक नई योजनाओं का शुभारंभ हुआ है। जी 20 सम्मेलन के दौरान बड़े बड़े देशों के पीएम राष्ट्रपति आए। देश के विकास से प्रभावित होकर गए। हमे मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। मैं सभी को विकास कार्यों के लिए बधाई देता हूं। छत्तीसगढ़ देश के विकास के लिए पावर हाउस की तरह है।आज छत्तीसगढ़ में केंद्र के द्वारा कई योजनाएं पूरी की जा रही है। नई योजनाओं की नींव रखी जा रही है।
इंदौर : विजयनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बार पर बदमाशों ने किया पथराव। पथराव की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। विजयनगर थाना क्षेत्र के बॉटम सिप बार की घटना। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी।
पीएम मोदी कोड़ातराय पहुंचे। थोड़ी देर में विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण शिलान्यास।सभा स्थल में डोम नंबर 4 पर पहुंचे। 6350 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण। यहीं से लोकार्पण के बाद मंच तक खुली जीप में पहुंचेंगे। टी एस सिंहदेव भी मौजूद। सांसद गोमती साय, रेणुका सिंह ने किया स्वागत।
रायसेन- टीचर ने छात्रा के साथ की मारपीट। 7वीं क्लास की छात्रा के साथ की मारपीट। प्रदीप कोहली ने लात घूंसो से की मारपीट। टीचर के मारपीट करने से ग्रामीणों में आक्रोश। टीचर पर कार्रवाई करने की कर रहे मांग। पुलिस ने टीचर को हिरासत में लिया, पुछताछ जारी। दीवानगंज थाना के सेमरा गांव की घटना।