India News Today 14 September Live Update : मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यहां खराब मौसम के चलते एक प्राइवेट जेट के क्रैश हो गया। इस वजह से एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ को भी रोक दिया गया है। फिलहाल वहां रेस्क्यू चलाया जा रहा है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्राइवेट जेट में 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर्स सवार थे। विमान में सवार सभी लोगों को मेडिकल हेल्प के लिए पहुंचा दिया गया है। राहत की बात है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
#WATCH | VSR Ventures Learjet 45 aircraft VT-DBL operating flight from Visakhapatnam to Mumbai was involved in runway excursion (veer off) while landing on runway 27 at Mumbai airport. There were 6 passengers and 2 crew members on board. Visibility was 700m with heavy rain. No… pic.twitter.com/KxwNZrcmO5
— ANI (@ANI) September 14, 2023
भोपाल : PM Modi MP Visit Live Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय दौरा कार्य्रकम के अनुसार बीना पहुंच चुके हैं। मध्य प्रदेश के बीना में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी 50,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं।
PM Modi MP Visit Live Update : पीएम नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोडातराई में आज पहुंचे जहां उन्होंने एक जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ जिन रेल लाइनों का लोकापर्ण किया गया है ये सभी लाइनें छत्तीसगढ़ के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेंगी। मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम जल जंगल जमीन की हिफाजत भी करेंगे और विकास के नए सोपान भी जोडेंगे। पीएम मोदी ने मोटे अनाज यानि मिलेट्स अभियान के विषय भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि आज सिकेल सेल एनीमिया के कार्ड वितरित किए गए है इनका सीधा लाभ आदिवासी भाइयों को मिलेगा उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा।
जिसके बाद पीएम मोदी ने रायगढ़ में विजय शंखनाद रैली में भी शामिल हुए। पीएम मोदी ओपन जीप में सवार होकर रैली को संबोधित कर हरे हैं। जिसके बाद पीएम मोदी ने अब मंच को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली हमलों और हिंसा से हुआ करती थी, लेकिन भाजपा सरकार के प्रयासों के बाद अब छत्तीसगढ़ की पहचान यहां के विकास कार्यों की वजह से हो रही है। देखें लाइव पीएम मोदी और क्या कहा।
देवास-
इंदौर-भोपाल बाईपास पर कार में लगी आग
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर पाया काबू
ओद्योगिक थाना क्षेत्र की घटना
छतरपुर-
अधेड़ की गोली मारकर की हत्या
पुराने विवाद को लेकर मारी गोली
मृतक आरोपी के भाई का किया था हत्या
सतना जेल से 15 दिन की पैरोल पर था मृतक
सिटी कोतवाली थाना के किशोर तालाब के पास की घटना
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज रद्द
CM निवास में आज होनी थी बैठक
अपरिहार्य कारणों से रद्द की गई बैठक
जांजगीर-
आकाशीय बिजली गिरने से 1 महिला की मौत
घटना में 2 महिला झुलसी
दोनों महिला जिला अस्पताल में भर्ती
खेत में काम करने गई थी तीनों महिलाएं
बलौदा के पहरिया गांव की घटना
अलीराजपुर-
दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सज़ा
कट्ठीवाड़ा थाना में जून 2019 को हुई थी 2 लोगों की हत्या
हत्याकांड के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
4 में से 1 आरोपी की हो चुकी है मौत, 3 आरोपियों को सजा
जिला कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास और मृत्य दंड की सजा
नीमच-
पानी बोतल में पेशाब मिलाने का मामला आया सामने
सरकारी स्कूल की शिक्षिका की बोतल में मिलाया पेशाब
मोड़ी गांव की महिला शिक्षिका के साथ हुई हरकत
जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा मौके पर पहुंचे थे
स्कूल का जायजा लेने के साथ शिक्षकों से की पूछताछ
स्कूल में लगे कैमरों के DVR पुलिस ने किए जब्त
मोड़ी गांव के सरकारी स्कूल की घटना
अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में सर्वोच्च बलिदान देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनक को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव वीरों का ऋणी रहेगा: LG ऑफिस, जम्मू-कश्मीर
अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में सर्वोच्च बलिदान देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनक को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव वीरों का ऋणी रहेगा: LG ऑफिस, जम्मू-कश्मीर
(फोटो सोर्स: LG… pic.twitter.com/sgdDVVB8wD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
गाजियाबाद के वैशाली में एक दुकान में आग लग गई। मौके पर फायर टेंडर मौजूद है। 'सेक्टर 4 में मिनी फूड कोर्नर के दुकान नंबर 5 में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है': राहुल कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गाजियाबाद
#WATCH गाजियाबाद के वैशाली में एक दुकान में आग लग गई। मौके पर फायर टेंडर मौजूद है।
'सेक्टर 4 में मिनी फूड कोर्नर के दुकान नंबर 5 में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है': राहुल कुमार, मुख्य अग्निशमन… pic.twitter.com/T6kmgky6xH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
मैं हिंदी दिवस पर भारत समेत दुनिया के सभी हिंदी बोलने वालों को शुभकामनाएं देती हूं। हर एक भाषा की तरह हिंदी में अपनी एक मिठास है: अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड, लंदन, यूके
#WATCH मैं हिंदी दिवस पर भारत समेत दुनिया के सभी हिंदी बोलने वालों को शुभकामनाएं देती हूं। हर एक भाषा की तरह हिंदी में अपनी एक मिठास है: अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड, लंदन, यूके pic.twitter.com/o0r1X6Hv26
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
देहरादून: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, "...हमने संविधान की रक्षा, संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्ता की रक्षा, अंबेडकर, गांधी, नेहरू के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन किया है। यह कोई सांस्कारिक विवाह नहीं है, यह एक राजनीतिक गठबंधन है। गठबंधन के किसी साथी के अपने विचार हो सकते हैं..अंबेडकर ने अगर कुछ कहा तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बनाए हुए संविधान का मुल्य खत्म हो जाएगा। इसी तरह DMK का तमिलनाडु में एक स्थान हैं और हमें ये नहीं मानना चाहिए कि हम जिसका पालन करेंगे उसका अन्य लोग भी पालन करेंगे।"
#WATCH देहरादून: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, "...हमने संविधान की रक्षा, संवैधानिक संस्थानों की स्वायत्ता की रक्षा, अंबेडकर, गांधी, नेहरू के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन किया है। यह कोई सांस्कारिक विवाह नहीं है, यह एक राजनीतिक गठबंधन है।… https://t.co/582twzDhgs pic.twitter.com/TSZT7ywtKs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है...जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जो भी सौंदर्यीकरण का काम किया गया है, उसे बरकरार रखा जाएगा और काम में और अधिक बदलाव किए जाएंगे: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली
#WATCH जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है...जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जो भी सौंदर्यीकरण का काम किया गया है, उसे बरकरार रखा जाएगा और काम में और अधिक बदलाव किए जाएंगे: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली pic.twitter.com/59L7LDCsBM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज रद्द
CM निवास में आज होनी थी बैठक
अपरिहार्य कारणों से रद्द की गई बैठक
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
PM मोदी हमारा पैसा रोक कर रखे है
छत्तीसगढ़ का विकास गाढ़ी कमाई से हो रहा है
छत्तीसगढ़ सरकार जनता का एटीएम है
कांग्रेस सरकार किसान और आदिवासियों का ATM है
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार हुआ तो मोदी जांच कराए
मोदी छत्तीसगढ़ को बदनाम कर रहे हैं: बैज
बिलासपुर_
मुसलाधार बारिश में फिर खुली नगर निगम के दावों की पोल
पुराना बस स्टैंड सहित कई क्षेत्रों में भरा बारिश का पानी
दुकानों में भी घुसा बारिश का पानी
ट्रैफिक जाम की स्थिति भी हुई निर्मित
सिवनी- तुलसी पीठ आचार्य रामभद्राचार्य जी का बयान
कहा- भारती हिंदुओ आपको भारत माता की सौगंध है
आपको अपने मां-बाप और अपने पूर्वजों की सौगंध है
इस बार की विस और लोकसभा के चुनाव में दिखा देना है
जो सनातन धर्म का अपमान करेगा वह रसातल में चला जाएगा
भानुप्रतापपुर-
भाजपा की परिवर्तन यात्रा कल पहुचेंगी भानुप्रतापपुर
बाइक रैली के साथ करेंगे परिवर्तन यात्रा का स्वागत
परिवर्तन यात्रा में फग्गनसिंह कुलस्ते होंगे शामिल
केंद्रीय इस्पात मंत्री जनसभा को करेंगे संबोधित
महाराष्ट्र | वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल 6 यात्रियों और 2 चालक दल के सदस्यों के साथ विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था, जो मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से उतर गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: प्रवक्ता, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा।
Maharashtra | VSR Ventures Learjet 45 aircraft VT-DBL operating a flight from Visakhapatnam to Mumbai with 6 passengers and 2 crew members on board, veered off the runway at Mumbai International Airport. No casualties were reported: Spokesperson, Chhatrapati Shivaji Maharaj… pic.twitter.com/rjkCmBge9x
— ANI (@ANI) September 14, 2023
मैंने तय किया है कि लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना वाले जितने भी परिवार हैं, उनको ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा: CM
मैंने तय किया है कि लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना वाले जितने भी परिवार हैं, उनको ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा: CM pic.twitter.com/qGkU0h8oty
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2023
मेरी बहनों, राखी के इस कच्चे धागे की कसम तुम्हारी जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा, तुम्हारी जिंदगी को बदलने के लिए मैं मुख्यमंत्री बना हूं: CM
मेरी बहनों, राखी के इस कच्चे धागे की कसम तुम्हारी जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा, तुम्हारी जिंदगी को बदलने के लिए मैं मुख्यमंत्री बना हूं: CM pic.twitter.com/12a8owFspo
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2023
प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, "PM मोदी जो कहना चाहते हैं वे कहने के लिए स्वतंत्र हैं
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, "PM मोदी जो कहना चाहते हैं वे कहने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन कई गंभीर मुद्दे हैं जिन पर उन्हें ध्यान देना चाहिए...सनातन धर्म 3500 से अधिक वर्षों से जीवित है और अगले 3,500 वर्षों तक जीवित रहेगा। इसके… https://t.co/582twzDhgs pic.twitter.com/1VBC1OjFOo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
Pm Modi live in Raigarh: इंडिया एलायंस के लोगों ने सनातन संस्कृति को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। छत्तीसगढ़ के लोगों को इनसे सतर्क रहने की जरूरत है।
Pm Modi on Sanatan Sanskriti: सनातन संस्कृति को तोड़ रहा है विपक्ष, मंच को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
सनातन संस्कृति वो है जिसने राम शबरी के जूठे बेर खाते हैं। जहां राम वनवासियों को अपने भाई से भी बड़ा बनाते हैं। सनातन संस्कृति वो है जहां राम नाव चलाने वाले केवट को गले लगाते हैं।
मोदी का मिशन है जो छोटे आदिवासी उपज उगाते हैं वो ब्रांड बने: पीएम मोदी
Pm Modi Raigarh Live: बीजेपी का प्रयास है की छोटे किसानों की उपज का अधिक से अधिक दाम मिले। जी 20 में को मेहमान आए थे तो राष्ट्रपति ने भोज दिया था, उन्होंने मेहमानों को कोदो कुटकी रागि खिलाया, जिसे आदिवासी किसान उगाते हैं।
PM Modi on Corruption: भ्रष्टाचार में कांग्रेस सरकार लगातार आगे बढ़ रही है: पीएम मोदी
Pm Modi on congress: केंद्र ने डीएम एफ योजना बनाई ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके लेकिन यहां की भ्रष्ट सरकार ने उसे भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस कार्यकाल में एटीएम की तरह छत्तीसगढ़ को लुटा जा रहा।
Abhiyaan for Sickle Cell: बीजेपी ने सिकल सेल से मुक्ति के लिए आदिवासी भाई बहनों के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया। इससे 7 करोड़ आदिवासियों की जान बचाई जा सकेगी। हम सिकल सेल से आदिवासियों को मुक्ति दिला के रहेंगे।
आज हर गरीब तक राशन बिना घोटाले के पहुंच रहा। आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज मिल रहा। मुफ्त गैस कनेक्शन हमने पहुंचाया है। हमने कुछ दिन पहले सिलेंडर 400 सस्ता किया है।
50 साल पहले कांग्रेस ने देश से गरीबी हटाने की बात की थी। कांग्रेस अपने जमाने में अपना काम ठीक से करती तो आज मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh: हम चाहते थे कि यहां के गरीबों को भी पीएम आवास का लाभ मिले। लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार गरीबों का घर नहीं बनने दे रही। हर योजना में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बहुत पीछे पहुंचा दिया है। कांग्रेस घोटालों की राजनीति करती है जिससे सिर्फ नेताओं की तिजोरी भर रही है।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh: एक समय में छत्तीसगढ़ को पहचान नक्सलवाद थी। आज केंद्रबकी वजह से यहां की पहचान विकास कार्यों के लिए हैं। केंद्र छत्तीसगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही। लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार हवा हवाई बातों में उलझी हैं। जब से ये लोग बैठे हैं सबसे बड़ा नुकसान यहां के भाई बहनों नौजवानों को उठाना पड़ा। केंद्र की बीजेपी सरकार नौ सालों से 4 करोड़ घर दे चुकी हैं।
pm modi in raigarh chhattisgarh: जिन गरीबों वंचितों दलितों आदिवासियों की आवाज दबी थी उनके सपनों को हमने संकल्प में बदला। जी 20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ को जनता की भी भागीदारी रही।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh speech live: छत्तीसगढ़ में कहते हैं की छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया। वैसे ही विदेशों में कहते हैं भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया। 140 करोड़ भारतीयों की सफलता का परिणाम है जी 20 का सफल आयोजन।जी 20 में छोटे देशों को भी बड़ी भागीदारी मिली।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh speech live: भिलाई- CM भूपेश महुदा पहुंचे। CM पोला महोत्सव में हुए शामिल। बैलों की पूजा कर लिया आशीर्वाद। कांग्रेस सरकार आने से त्योहार का महत्व बढ़ा। छग के तीज त्योहार का महत्व बढ़ा।
pm narendra modi in raigarh chhattisgarh: पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ी में कहा- सियान संगवारी मन ला जय जोहार। इस बार भारत उपलब्धियों का उत्सव मना रहा है। कुछ दिन पहले चंद्रयान को चांद पर हमने पहुंचाया हैं।
pm modi in raigarh chhattisgarh Live: झारा शिल्पकारों द्वारा निर्मित जी 20 का प्रतीक चिन्ह पीएम को भेंट किया गया।
शहर में जगह जगह भीषण जल भराव....रिंग रोड नंबर 2 में जगह जगह 1 फीट से ज्यादा पानी भरा....उद्योग भवन के सामने नाले का पानी सड़क पर आया....तेलीबांधा थाने के पीछे एक्सप्रेस वे जंक्शन पर 1 फीट तक जल भराव....जल भराव में गिरकर चोटिल हो रहे दोपहिया चालक।
pm modi in raigarh chhattisgarh: आज छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क का नया इतिहास रचा जा रहा है। रेल कारीडोर से छत्तीसगढ के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। केंद्र के प्रयास से छत्तीसगढ की ताकत लगातार बढ़ रही है। कम कीमत पर बिजली बनाने सरकार थर्मल प्लांट लगा रही है। कारीडोर का लाभ छत्तीसगढ़ को सबसे अधिक मिलेगा। हमे देश की जरूरतों को पूरा करना है, पर्यावरण की चिंता भी करना है। इसीलिए ईको टूरिज्म ईको पार्क का निर्माण छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। हमारा संकल्प है की हम जंगल जमीन की हिफाजत करेंगे। वन संपदा से विकास के रास्ते भी ढूंढेंगे। मिलेट्स आने वाले समय के बड़ा बाजार तय कर सकते हैं। आज सिकल सेल प्रभावितों को काउंसिलिंग कार्ड बांटे जा रहे हैं। हम सब मिलकर सही जानकारी से इस बीमारी को दूर कर सकते है। केंद्र ने जो कदम उठाया है उससे छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
रायपुर- CM हाउस में आज तीजा पोरा त्यौहार। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा सवाल- सरकार ऐसे त्यौहार मनाने के लिए आर्थिक सहयोग देते हैं? मुख्यमंत्री कोई नया काम नहीं कर रहे: बृजमोहन गांव में खुशहाली से त्यौहार मनाने की स्थिति बनाए।
आज अनेक नई योजनाओं का शुभारंभ हुआ है। जी 20 सम्मेलन के दौरान बड़े बड़े देशों के पीएम राष्ट्रपति आए। देश के विकास से प्रभावित होकर गए। हमे मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। मैं सभी को विकास कार्यों के लिए बधाई देता हूं। छत्तीसगढ़ देश के विकास के लिए पावर हाउस की तरह है।आज छत्तीसगढ़ में केंद्र के द्वारा कई योजनाएं पूरी की जा रही है। नई योजनाओं की नींव रखी जा रही है।
पीएम का उद्बोधन । आज छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है आज 6400 करोड़ की रेल परियोजना का उपहार मिला है।
रायगढ़। कृषि विभाग में 558 पदों पर होगी भर्ती। ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी के 305 पद पर होगी भर्ती। व्यापम आयोजित करेगी परीक्षा। पीएम ने हितग्राहियों को सिकल सेल परामर्श कार्ड का किया वितरण।
इंदौर : विजयनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बार पर बदमाशों ने किया पथराव। पथराव की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। विजयनगर थाना क्षेत्र के बॉटम सिप बार की घटना। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी।
महासमुंद- परसवानी में हुए हत्याकांड का खुलासा। बेटे ने ही की था अपने पिता का हत्या। शराब के नशे में फावड़ा मारकर की थी हत्या। घर में पिता के लड़ाई झगड़े से था परेशान। आरोपी बेटे धर्मेंद्र साहू को किया गिरफ्तार। कोतवाली थाना की घटना।
6350 करोड़ के विकास कार्यों का पीएम ने किया लोकार्पण
पीएम मोदी कोड़ातराय पहुंचे। थोड़ी देर में विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण शिलान्यास।सभा स्थल में डोम नंबर 4 पर पहुंचे। 6350 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण। यहीं से लोकार्पण के बाद मंच तक खुली जीप में पहुंचेंगे। टी एस सिंहदेव भी मौजूद। सांसद गोमती साय, रेणुका सिंह ने किया स्वागत।
रायगढ़- PM मोदी सभा स्थल पहुंचे। कोड़ातराई में जनसभा को करेंगे संबोधित।
रायगढ़- PM मोदी सभा स्थल के लिए हुए रवाना। कोड़ातराई में होगी विजय शंखनाद रैली। PM विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित।
रायसेन- टीचर ने छात्रा के साथ की मारपीट। 7वीं क्लास की छात्रा के साथ की मारपीट। प्रदीप कोहली ने लात घूंसो से की मारपीट। टीचर के मारपीट करने से ग्रामीणों में आक्रोश। टीचर पर कार्रवाई करने की कर रहे मांग। पुलिस ने टीचर को हिरासत में लिया, पुछताछ जारी। दीवानगंज थाना के सेमरा गांव की घटना।
भिलाई- शहर में शुरू हुई तेज बारिश। गरज के साथ हो रही है तेज बारिश। तेज बारिश से मौसम में घुली ठंडक। मौसम विभाग ने जताई थी बारिश की संभावना।
रायपुर। पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा का बयान। BJP के बड़े नेता अब छग नहीं आना चाहते। बड़े नेताओं को छग का हाल मालूम हो गया है। राम के बाद अब BJP के साथ इंद्रदेव भी नहीं है।
रायगढ़- PM नरेंद्र मोदी पहुंचे। वायुसेना के विमान से पहुंचे PM मोदी। जिंदल हैलीपेड से सभा स्थल जाएंगे PM। हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचेंगे PM। कोड़ातराई में होगी विजय शंखनाद रैली। PM विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित।
डोंगरगढ़- पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश। बारिश से घर की दीवार गिरी। दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला दबी। घर के लोगों ने महिला को निकाला बाहर। घायल महिला को अस्पताल में किया भर्ती। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचा। डोंगरगढ़ थाना के दंतेश्वरी पारा की घटना।
रायपुर। कांग्रेस के हारे प्रत्याशी को टिकट नहीं देने की खबरें। सवाल के जवाब में प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा। ऐसा कोई मापदंड तय नहीं हुआ है: सैलजा। इसमें मिस इंटरप्रिटेशन हुआ है: सैलजा। जीतने वाले चेहरे को टिकट मिलेगी: सैलजा।
दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा, "2024 के चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने को लेकर बातचीत हुई है। हाल ही में हिमाचल में जो आपदा आई है उसे लेकर भी बातचीत हुई है। हम बार-बार केंद्र से आग्रह कर रहे हैं कि केंद्र हमारी मदद करे लेकिन PM नरेंद्र मोदी के संवेदना के 2 शब्द नहीं आए हैं...मुझे मौका मिलेगा तो मैं इस मुद्दे को संसद के सत्र में उठाऊंगी।"
सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र पर CPM नेता वृंदा करात ने कहा, "क्या संसद रहस्य थ्रिलर है कि संसद में क्या होगा, क्या चर्चा होगी, (सरकार) क्या लेकर आ रही है। संसद की पारदर्शिता होती है लेकिन यह सरकार इसको रहस्य बनाना चाहती है। लोगों के दिमाग में एक प्रश्न पैदा करना चाहती है कि क्या होने वाला है। आपने मजाक बना रखा है। आप मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं।"
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी रायपुर पहुंचे। इमरान प्रतापगढ़ी AICC अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हैं। DDU में भारत जोड़ो सम्मेलन में होंगे शामिल।
भोपाल। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना। इंडियन एयर फोर्स के विमान से छत्तीसगढ़ के लिए भरी उड़ान।
लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस(INDIA) गठबंधन में केवल पीएम बनने के लिए हैं। वे बार-बार दल केवल कुर्सी के लिए बदलते हैं। 2017 में भी केवल कुर्सी के लिए वे NDA के साथ गए थे ...महत्वकांक्षाओं की ही देन बार-बार बिहार चढ़ता रहा है। ये एक ऐसा प्रदेश हैं जहां निरंतरता में उपमुख्यमंत्री बदलते रहे लेकिन मुख्यमंत्री स्थिर रहे।"
#WATCH लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस(INDIA) गठबंधन में केवल पीएम बनने के लिए हैं। वे बार-बार दल केवल कुर्सी के लिए बदलते हैं। 2017 में भी केवल कुर्सी के लिए वे NDA के साथ गए थे ...महत्वकांक्षाओं की ही देन बार-बार बिहार… pic.twitter.com/1127va1Hal
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
पीएम मोदी पहुंचे भोपाल। बीना से भोपाल M-17 से पहुंचे। अब छत्तीसगढ़ के लिए विमान से होंगे रवाना।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कोई भी आतंकवादी कहीं भी छिपा हो हमारी सेना उसे खोज निकालेगी और उनको वहां भेजेगी जहां उनको जाना चाहिए..." INDIA गठबंधन पर उन्होंने कहा, "2024 में भाजपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में सारी सीटें जीतेगा और कोई अन्य दल राज्य में कोई खाता भी नहीं खोल पाएगा... मैं मानता हूं कि यह गठबंधन वैसा है जैसे 'एक अनार, सौ बीमार'... जैसे तराजू में कोई मेंढक रखकर नहीं तोल सकता वैसे ही यह विपक्षी गठबंधन भी एकजुट नहीं रह सकता।"
इंदौर के इकोनामिक कॉरिडोर के विरोध में कांग्रेस का युवा किसान क्रांति मार्च। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी प्रदर्शन में हुए शामिल। 500 से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहे युवक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक। इकोनामिक कॉरिडोर में किसानों के जमीनों का अधिकरण किया जा रहा। इसी के विरोध में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर रैली में शामिल हुए। इंदौर के राउ चौराहे से कलेक्टर चौराहे तक निकल जाएगी युवा किसान क्रांति मार्च।
संसद के विशेष सत्र पर NCP की कार्यकारी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "यह बहुत निराशाजनक है क्योंकि हम कुछ अच्छे काम, अच्छी चर्चा, अच्छी बहस और अच्छी नीतियों के साथ एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिए दिल्ली जाते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से इस सरकार के तहत दिल्ली में ऐसा होता नहीं दिख रहा है।"
#WATCH संसद के विशेष सत्र पर NCP की कार्यकारी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "यह बहुत निराशाजनक है क्योंकि हम कुछ अच्छे काम, अच्छी चर्चा, अच्छी बहस और अच्छी नीतियों के साथ एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिए दिल्ली जाते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से इस… pic.twitter.com/d4fBWWyqYh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
दिल्ली: संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के सी वेणुगोपाल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि विशेष सत्र के एजेंडे में क्या है... इस सरकार का संसदीय एजेंडा बिल्कुल भी पारदर्शी नहीं है... भारत में संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है... वे कोई एजेंडा नहीं देंगे, और हो हल्ला मचाने के बाद एक एजेंडा डालेंगे।"
रायगढ़- जिले में तेज बारिश हुई शुरू। कोड़ातराई में होनी है PM मोदी की सभा। दोपहर 3 बजे होनी है PM मोदी की सभा।
रायगढ़ में भारी बारिश, एमपी से रायगढ़ आने वाले हैं पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से भोपाल रवाना
बिलासपुर_ कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज। 25 से अधिक प्रदर्शनकारियों पर दर्ज हुआ केस। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत दर्ज किया मामला। कांग्रेस ने कल प्रदेशभर में किया था रेल रोको आंदोलन। बिलासपुर जिला कांग्रेस ने भी आंदोलन के तहत रोका था ट्रेन।
जम्मू-कश्मीर: कोकेरनाग के गडोले के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। अभियान के दौरान गोलियों की आवाज़ सुनाई दी।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कोकेरनाग के गडोले के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। अभियान के दौरान गोलियों की आवाज़ सुनाई दी।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है)
इस ऑपरेशन के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी हुमायूं भट्ट वीरगति को प्राप्त हुए हैं। pic.twitter.com/7sAZ6M1EAf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
मध्य प्रदेश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस INDI ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस 'सनातन धर्म' को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी...यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) 'सनातन धर्म' को नष्ट करना चाहते हैं। आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी 'सनातनियों' और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन खत्म हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50000 करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया इसके साथ ही अलग-अलग शहरों में 10 नए इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी।
यूरिया की जो बोरी अमेरिका में 3000 की मिलती है वही बोरी हम बहुत कम दाम में अपने किसानों को उपलब्ध कराते हैं|
हमने बिचौलियों को खत्म कर लाभार्थियों को पूरा लाभ देने की गारंटी की थी जो पूरी की इसका एक उदाहरण प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि है हर किसान को सीधे बैंक खाते में फायदा भेज रहे हैं
महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया।
हमनें गैस सिलेंडर के दामों में भी कमी कर दी। अब उज्ज्वला योजना का सिलेंडर ₹400 कम में मिल रहा है।
हमनें कोविड में इलाज दिया, मुफ्त राशन दिया, आदिवासी परिवार को भूखा ना सोना पड़े। इसलिए गरीब के इस बेटे ने गरीब के घर के राशन की चिंता की, गरीब की मां की चिंता की।
हमे मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है
हमारी एकजुटता और संघटन की शक्ति से उनके मंसूबों को पराजित करना है
हमारी राजनीति जनसेवा के लिए समर्पित है
भाजपा एक संवेदनशील सरकार
Pm का विपक्ष पर हमला: आज कुछ लोगों ने इंडी एलियंस बनाया है, जिसे कुछ लोग इंडिया भी कहते है
इन लोगों ने मुंबई की मीटिंग में गुप्त एजेंडा बनाया है, भारत की संस्कृति पर हमला करने की
अब भारत गुलामी की मानसिकता छोड़कर स्वंतत्र मानसिकता के साथ आगे बढ़ रहा है| जब कोई भी देश ऐसा ठान ले तो उसका कायाकल्प होना शुरू हो जाता है|
कांग्रेस ने इसी बुंदेलखंड को सड़क, पानी और बिजली जैसी व्यवस्थाओं के लिए तरसा दिया था। आज बीजेपी सरकार में हर गांव तक सड़क और बिजली पहुंच रही है। आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं। यहां नई-नई फैक्ट्रियां लगाना चाहते हैं।
जी 20 की सफलता से देश को गर्व है। बच्चे बच्चे की जुबान पर आज जी 20 का नाम है। भारत का आत्मनिर्भर होना जरूरी है।
बीना का ये प्रोजेक्ट युवाओं का रोजगार है। लाखों परिवारों के सपने सच होंगे। जी 20 की सफलता से देश को गर्व है।
बीना में बनने वाला पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट पूरे क्षेत्र को विकसित करेगा। मैं आपको इसकी गारंटी देने आया हूं। इससे मेरे नौजवानों को रोजगार के हजारों मौके मिलेंगे।
मध्य प्रदेश के लिए हमारे संकल्प बहुत बड़े हैं। ये परियोजनाओं गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के सपनों को सच करने वाली हैं। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे। PM मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया।
दिल्ली: अनंतनाग मुठभेड़ पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इसका करारा जवाब मिलेगा। पहले भी पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है। जो आतंकी इसमें शामिल हैं वे मौत के घाट उतारे जाएंगे। हमारे जवानों की शहादत पर देश दुखी है, पूरा देश उनके परिवार के साथ है। उनका बदला जरूर लिया जाएगा। पाकिस्तानी आकाओं के कहने पर जिस प्रकार की हरकत आतंकियों ने की है उसकी कोई माफी नहीं है। हम किसी भी परिस्थिति में इन्हें क्षमा नहीं करेंगे।"
बडगाम (जम्मू-कश्मीर): नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "ये बहुत बड़ा सदमा है। ये बर्बादी बहुत वक्त से चल रही है मुझे इसका अंत नहीं दिखता है...लड़ाई से अमन नहीं आता है बातचीत से आता है। जब से देश आजाद हुआ ये फसाद साथ है। इसका हल निकालना जरूरी है...मैं इसका जवाब नहीं दे सकता हूं कि वे कहां से आ रहे हैं। वे दूसरे देश से भी हो सकते हैं। रोज हमें इस खतरे का सामना करना पड़ता है, इसका खामियाजा केवल जनता को होता है। लड़ाई से कोई मसला हल नहीं होता। पाकिस्तान ने 4 जंगे की हैं पर बॉर्डर वहीं खड़ा है। बातचीत के आलावा कोई रास्ता नहीं है।"
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीना पहुंचे जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे। PM मोदी बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नर्मदापुरम जिले में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' सहीत 10 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इंदौर में 2 आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और राज्य भर में 6 नए औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल हैं।
मणिपुर में आग लगी है, श्रीनगर में सेना के अफसर वीर गति को प्राप्त हुए और भाजपा कार्यलाय में उत्सव मनाया जा रहा है। सरकार इस तरह से चलती है? देश के प्रधानमंत्री, मुखिया की कोई जिम्मेदारी नहीं कि देश के कौने में आग लगी है। उनको कोई चिंता नहीं कि सेना के लोग मारे जा रहे हैं। फूल बरसाओ और भगवान का दर्ज़ा दो: राजद नेता शिवानंद तिवारी
जम्मू एवं कश्मीर: अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके का दृश्य जहां कल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। (वीडियो समयानुसार नहीं है।) इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंक और डीएसपी हुमायूं भट्ट वीर गति को प्राप्त हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीना को 49,000 करोड़ के पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशिला रखेंगे।
ग्वालियर। हिंदी दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति स्थापित करेंगे। हिंदी माता मंदिर के पास की मूर्ति स्थापित की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय अभिभाषक मंच ने स्थापित की। हिंदी माता मंदिर में पहले से राजमाता विजयराज सिंधिया, अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति स्थापित है। विधि विधान से पूजा के बाद मूर्ति की स्थापना की जाएगी। सत्य नारायण की टेकरी पर स्थापित की।
बिलासपुर_
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा का बयान।
कहा,
छत्तीसगढ़ के लिए जरूरी है कि कैपेसिटी बढ़े
इसके लिए कनेक्टिविटी बढ़ाना जरूरी है
रेलवे इसी दिशा में तेजी से काम कर रहा है
इसके साथ ही यहां के लोगों की अपेक्षाएं, आवश्यकताएं पूरी होंगी
इसी कड़ी में पीएम मोदी थर्ड लाइन परियोजनाओं को आज नेशन को डेडिकेट करेंगे
भोपाल
छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना के चलते मौसम ख़राब रहा तो प्रधानमंत्री मोदी का रायगढ़ दौरा हो सकता है कैंसिल ...
भोपाल में राजभवन से ही रायगढ़ में वर्चुअल ही संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री ...
पीएम दोपहर डेढ़ बजे बीना से भोपाल आएंगे...
अगर साफ़ रहा मौसम तो ही रायगढ़ के लिए होंगे रवाना नहीं तो प्लान B रायगढ़ दौरे को लेकर तैयार किया गया ....
राजभवन में सिक्योरिटी बढ़ाई गई....
लीबिया बाढ़ अपडेट
लीबिया में बाढ़ ने मचाई तबाही
बाढ़ से 20 हजार लोगों की हुई मौत
डेरना शहर में मिले हजारों शव
करीब 10 हजार लोग अभी भी हैं लापता
भोपाल
पीएम मोदी भोपाल स्टेट हैंगर से बीना के लिए MI -17 हेलीकॉप्टर से रवाना
भोपाल
मौसम में ज्यादा खराबी और तेज बारिश के चलते पीएम मोदी के दौरे के लिए प्लान B भी तैयार...
प्रशासन ने किया प्लान B तैयार ...
राजभवन से वर्चुअली लोकार्पण कर सकते है पीएम मोदी...
बीना में पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी ...
पीएम मोदी का आज है बीना दौरा....
450 में सिलेंडर देने के मामले में कमलनाथ का ट्वीट...
कांग्रेस की घोषणा के बाद आपने लूट पर पर्दा डालने के लिए सिलेंडर सस्ता किया...
जनता जानती है आप घोषणावीर हैं - कमलनाथ
आपका वक्त खत्म हुआ,अब जनता का वक्त आ रहा है..
BJP सरकार की लूट महंगाई से मुक्ति मिलेगी - कमलनाथ
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय दौरा कार्य्रकम के अनुसार भोपाल पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी भोपाल से कुछ ही देर में सागर के बीना के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा चार इमली स्थित निवास से भोपाल स्टेट हैंगर (एयरपोर्ट) के लिए रवाना
ग्वालियर-
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
दो सगे भाई सहित 3 लोग गिरफ्तार
तीन माह पहले एक आरोपी ने शिकायत कर रुकवाई थी नाबालिग की शादी
दुष्कर्म के समय आरोपी का भाई और साथी दे रहे थे कमरे के बाहर पहरा
नाबालिग की शिकायत पर जुर्म दर्ज
पुलिस ने तीनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
पुरानी छावनी थाना पुलिस की कार्रवाई
हरदा-
असम CM हिमंता बिस्वा सरमा 17 सितंबर को आएंगे हरदा
भाजपा के जन आशीर्वाद यात्रा में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भोपाल से हेलीकाप्टर से आएंगे हरदा
दोपहर 12:30 बजे से आमसभा को करेंगे सम्बोधित
दोपहर 3 बजे वापस भोपाल के लिए होंगे रवाना
अब पराली जलती नहीं है। अब पराली से 1 लाख लीटर इथेनॉल बनाई जाती है। 150 टन बायो बिटुमेन बनाते हैं। आने वाले कुछ वर्षों में कमर्शियल हवाई जहाज, फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर किसानों द्वारा तैयार किए गए ईंधन पर चलेंगे: दिल्ली में आयोजित 63वें एसीएमए वार्षिक सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए पाकिस्तान के लोगों ने भारत की प्रशंसा की। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "75 सालों से पाकिस्तान की विदेशी रणनीति में हम नाकाम हो रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश में जी 20 की बैठक हो रही है और पाकिस्तान के आवाम को पता तक नहीं है कि पड़ोस में क्या हो रहा है। जी 20 की बैठक पाकिस्तान में होनी चाहिए थी मगर ये भारत में हुई। पाकिस्तान अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के हवाले से बहुत पीछे चला गया है।"
कवर्धा -
नेशनल हाईवे 130 A में आवागमन बंद
भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर
हरी नाला से 3 फीट ऊपर बह रहा पानी
बारिश के चलते बाढ़ में फंसा कार
रायगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ दौरा आज। कोडातराई एयरपोर्ट में लेंगे आम सभा। 6300 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण। नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का करेंगे शिलान्यास। महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित। खरसिया से धर्मजयगढ़ तक 124 किलोमीटर की रेल लाइन का भी लोकार्पण करेंगे।
छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण 1 के तहत चांपा से जमगा तक 98 किलोमीटर की तीसरी रेल लाइन,पेंड्रा अनूपपुर तीसरी रेल लाइन, एनटीपीसी तिलाई पाली के बीच एमजीआर प्रणाली से विकसित रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे।