India News Today 7 July: PM modi shahdol visit: शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल के लालपुर में जनसभा को सम्बोधित किया और सिकलसेल और एनीमिया से मुक्ति के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को सामने रखा. उन्होंने अपने भाषण में विपक्षी एकता पर भी करारा चोट करते हुए कहा कि जिनकी खुद की गारंटी नहीं वह भी हर दिन नई नई गारंटियाँ दे रहे है.
India News Today 7 July: PM modi shahdol visit: शहडोल। आज मध्य प्रदेश के दौरे पर वो शहडोल के लालपुर और पकरियां गांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री पहले 27 जून को शहडोल आने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित हो गया था। उसके बाद यह एक जुलाई का कार्यक्रम तैयार किया गया। मध्य प्रदेश के लिए यह चुनावी साल है। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा हो रहा है। वो शहडोल के लालपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में एक हफ्ते में प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है। वहीं तीन महीने में वे तीसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले वो 27 जून को भोपाल आए थे। उन्होंने अप्रैल में भोपाल और रीवा का दौरा किया था।
ये भी पढ़ें- खटिया पर बैठ, ठेठ देसी अंदाज में अदिवासियों के साथ संवाद करेंगे पीएम मोदी, यहां देखें उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
ये भी पढ़ें- पकरिया गांव में सजी पीएम मोदी की चौपाल, आदिवासी समाज के साथ करेंगे भोजन और संवाद
मन्दसौर। 20 लाख के लूट की कोशिश का खुलासा
2 आरोपी छात्र को किया गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार
3 इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों ने मिलकर रची थी साजिश
बिलासपुर । चिटफंड कंपनी रोज वैली का फरार आरोपी डायरेक्टर गिरफ्तार
भारत छोड़कर लंदन भागने की फिराक में था आरोपी
दिल्ली एयरपोर्ट से किया गया डिटेन
आरोपी के खिलाफ जारी हुआ था लुक आउट सर्कुलर
कलकत्ता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी प्रसाद बनर्जी
कंपनी ने लोगों से करोड़ों रुपए का लगाया है चपत
तोरवा पुलिस की कार्रवाई
रायपुर । करोड़ो रूपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सांई ट्रस्ट का CMD दीपक कुमार बारड को किया गिरफ्तार
CMD दीपक कुमार ने 1 करोड़ 35 लाख रूपए की थी ठगी
बेबी फूड, मदर फूड निःशुल्क वितरण करने के नाम पर ठगी
छग समेत अन्य राज्यो में भी है दीपक पर ठगी का आरोप
आरोपी ने ट्रस्ट में नौकरी लगाने का भी दिया था झांसा
प्रकरण में संलिप्त ट्रस्ट के अन्य आरोपी फरार, जांच जारी
टिकरापारा थाना इलाके का मामला
शहडोल । PM मोदी जबलपुर हुए रवाना
विशेष हैलीकॉप्टर से जबलपुर हुए रवाना
PM मोदी डुमना एयरपोर्ट से जाएंगे दिल्ली
एयरफोर्स के विमान से दिल्ली पहुंचेंगे PM
बिलासपुर- SECR की 4 स्पेशल ट्रेनें रद्द 3 से 6 जुलाई तक रद्द रहेंगी स्पेशल ट्रेनें नैला यार्ड के आधुनिकीकरण का होगा काम नॉन इंटरलॉकिंग का भी किया जाएगा काम.
रद्द ट्रेनें_
08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल
08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल
सूरजपुर-
नदी में मिला युवक और युवती का शव
युवक और युवती की मौत का कारण अज्ञात
ओड़गी थाना क्षेत्र के सौहार गांव का मामला
बिलासपुर-
महादेव एप और ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
10 लाख रुपए नगद, 12 करोड़ रुपए ऑनलाइन फ्रीज जब्त
30 मोबाइल, 10 लैपटॉप और 10 ATM भी किया जब्त
आरोपी ट्रेडिंग के बहाने करते थे बैंक खातों से लेनदेन
24 बैंक खाते मिले संदिग्ध, बैंक कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच
पुलिस ने 275 से अधिक एकाउंट को कराया गया होल्ड
तारबाहर पुलिस की कार्रवाई
भोपाल-
MPMLA कोर्ट में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को सुनाई सजा
एक साल की सजा और 10 हजार रुपए का लगाया जुर्माना
जज विधान माहेश्वरी ने सुनाया फैसला
शासकीय कार्य में बाधा,बलवे समेत अन्य धाराओं में दर्ज हुआ था मामला
वर्ष 2009 में जीतू पटवारी के खिलाफ राजगढ़ में दर्ज हुआ था मामला
पटवारी समेत उनके अन्य सहयोगियों को शासकीय कार्य में हुई स
ग्वालियर- पत्रकार शिवम आर्य को मारी गोली
शिवम आर्य को 3 दोस्तों ने मिलकर मारी गोली
घायल को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
शिवम आर्य ने सुपारी देकर मारने का लगाया आरोप
पुरानी रंजिश को लेकर शिवम आर्य को मारी गोली
पहले डबरा में बंधक बनाकर पत्रकार से की थी मारपीट
घटना के बाद आरोपी फरार, आरोपियों की तलाश शुरू
मुरार थाना क्षेत्र की सिगारपुर की पहाड़ी की घट
सुकमा-
ईनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
महिला नक्सली पर था 2 लाख रुपए का ईनाम
केरलापाल एरिया कमेटी की मेडिकल टीम इंचार्ज है महिला नक्सली
ज़िला बल और CRPF की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
SP किरण चव्हाण ने की पु
कांकेर: राजनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि 'मुझे पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर भेजा गया था। उस समय कांग्रेस के कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता जूझ रही थी। तब कांग्रेस की हुकूमत थी, अत्याचार, ज़ुल्म था, लोग त्रस्त थे। उस समय कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ लोग बोलने की हिम्मत नहीं करते थे। 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की बागडोर भाजपा के रमन सिंह को सौंपी गई थी और छत्तीसगढ़ का कायाकल्प हुआ'
शहडोल- लालपुर की सभा मे बोले CM शिवराज। कांग्रेस की सरकार ने नहीं बनाए आयुष्मान कार्ड। सवा साल की सरकार में लागू नहीं किया जलजीवन मिशन। कांग्रेस सरकार ने वापिस किए 2 लाख से ज्यादा PM आवास। कांग्रेस को PM आवास वापिस करने का कारण बताना होगा। किसान सम्मान निधि के पात्रों की सूची केंद्र को नहीं भेजी थी। आदिवासी महिलाओं को दी जाने वाली सहायता निधि भी रोकी थी।
शहडोल- लालपुर की सभा मे बोलें CM शिवराज। 5 अक्टूबर को है रानीदुर्गावती की 500वी जयंती। जबलपुर में बनाया जाएगा रानीदुर्गावती का भव्य स्मारक। पिछली सरकारों ने सिर्फ 1 परिवार के बनाए स्मारक। हमने बनाए जनजातीय नायकों के सारे स्मारक।
ग्वालियर। अरविंद केजरीवाल बोले MP के लोग भ्रष्टाचार से परेशान। MP के लोग भी दिल्ली पंजाब की तरह सुविधा चाहते हैं। पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा- हमने दिल्ली और पंजाब में वादे पुरे किए। मप्र में मिली जुली सरकार चल रही है: भगवंत। जनता कांग्रेस को वोट देते हैं सरकार BJP की बन जाती है। भगवंत मान का दावा MP की जनता तीसरा विकल्प चाहती है। आप पार्टी MP में तीसरा विकल्प बनकर उभरेगी: भगवंत।
मुझे याद है जब लगभग सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया, जल जीवन मिशन लागू नहीं किया, प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र के तरफ से 2 लाख से ज़्यादा घर बनाने की योजना को वापस कर दिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अंबिकापुर- पहली बारिश में खुली पोल। 10 करोड़ की लागत से बने गोदाम की खुली पोल। 22 जून को गोदाम का हुआ था उद्घाटन। जगह जगह से रिस रहा है गोदाम। पानी रिसने से सैकड़ो बोरी चावल भीगा। छग स्टेट वेयर कार्पोरेशन ने साधी चुप्पी।
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। pic.twitter.com/XCuEtAI6vh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
भाटापारा- शिवनाथ नदी में युवक की मिली लाश। 2 दिन पहले नदी में युवक ने लगाई थी छलांग। 10 किमी दूर मनकुद्विप आमाकोनी के पास मिला शव। SDRF की टीम 2 दिन से कर रही थी रेस्क्यू ऑपरेशन। भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर मौजूद।
शहडोल। लालपुर की सभा में बोले केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते। रानीदुर्गावती की तरह जल संवर्धन के काम कर रहे PM मोदी। PM मोदी और CM शिवराज हर जिले में बनवा रहे अमृत सरोवर। सिकिल सेल उन्मूलन मिशन की शुरुआत शहडोल से होना गौरव की बात।
ग्वालियर- दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ग्वालियर पहुंचे। पंजाब के सीएम भगवंत मान भी साथ में है मौजूद। चुनावी शंखनाद और बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।
मुझे पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर भेजा गया था। उस समय कांग्रेस के कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता जूझ रही थी। तब कांग्रेस की हुकूमत थी, अत्याचार, ज़ुल्म था, लोग त्रस्त थे। उस समय कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ लोग बोलने की हिम्मत नहीं करते थे। 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की बागडोर भाजपा के रमन सिंह को सौंपी गई थी और छत्तीसगढ़ का कायाकल्प हुआ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
छत्तीसगढ़: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। रक्षा मंत्री आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा करेंगे।
#WATCH छत्तीसगढ़: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
रक्षा मंत्री आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा करेंगे। pic.twitter.com/Z8RIgnuiYB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
ग्वालियर। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से मेला ग्राउंड महारैली के लिए हुए रवाना। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी साथ हुए रवाना।
मंडला- नेशनल हाइवे 30 पर लगा लंबा जाम। 22 घण्टे से लगा 5 किमी लंबा जाम। दो ट्रकों के फंसने से लगा लंबा जाम। जाम को खुलवाने का किया जा रहा प्रयास।
शहडोल। पीएम मोदी पहुंचे शहडोल। डुमना एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से पहुंचे PM। लालपुर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल।
कांकेर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे सभा स्थल। BJP पदाधिकारियों ने किया स्वागत।
कांकेर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की पद्मश्री अजय मंडावी से की मुलाकात। महासंपर्क अभियान के चलते पद्मश्री अजय मंडावी से की मुलाकात।
जबलपुर। डुमना से पीएम लालपुर, शहडोल के लिए हुए रवाना।
कांकेर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पद्मश्री अजय मंडावी के घर पहुंचे। रक्षा मंत्री पद्मश्री अजय मंडावी से कर रहे है मुलाकात।
जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे डुमना एयरपोर्ट। वायुसेना के विमान से पहुंचे डुमना एयरपोर्ट। डुमना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का नेताओं ने किया स्वागत। वायुसेना के हैलीकॉप्टर से पीएम मोदी शहडोल के लिए होगें रवाना।
नर्मदापुरम- सतपुडा टाइगर रिजर्व बाघ शिकार मामला। प्रारंभिक जांच में पता चला हुआ था बाघ का शिकार- फिल्ड डायरेक्टर। बाघ के शव का FSL और जांच रिपोर्टर आने के बाद होगा खुलासा। वाइल्ड लाइफ क्राइम कण्ट्रोल ब्यूरो ने जारी किया रेड अलर्ट। MP सहित टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट जारी किया।
रायपुर। देवेंद्र नगर में घर के अंदर निकला नाला। मकान मालिक ने नाले पर कब्जा कर डाल दिया था स्लैब। नाले में कब्जे के कारण हर साल होता था जलभरावष। अवैध निर्माण पर निगम चला रहा बुलडोजर। 35 साल में पहली बार हुई कार्रवाई।
भोपाल। 4 मंजिला इमारत को गिराने की कार्रवाई हुई शुरू। ननि और जिला प्रशासन कर रहा कार्रवाई।
मुरैना। कैलारस सब्जी मंडी की दुकानों को प्रशासन ने तोड़ा। सैकड़ों दुकानों पर चला बुलडोजर। नगर परिषद ने नई सब्जी मंडी बनाने की कार्रवाई। नोटिस के बाद भी ने नहीं की थी दुकान ख़ाली। नगर प्रशासन सहित राजस्व विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।
पहले प्रधानमंत्री देश को बताए कि उनका प्रस्ताव क्या है, वो किस चीज पर एकरूपता चाहते हैं...जब तक कोई प्रस्ताव सामने नहीं आता तब तक बहस की शुरूआत कैसे होगी? संविधान का अनुच्छेद 44 कहता है कि पूरे देश में UCC का प्रयास होना चाहिए तो उत्तराखंड का UCC तो पूरे देश में लागू नहीं हो सकता: समान नागरिक संहिता पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, दिल्ली
#WATCH पहले प्रधानमंत्री देश को बताए कि उनका प्रस्ताव क्या है, वो किस चीज पर एकरूपता चाहते हैं...जब तक कोई प्रस्ताव सामने नहीं आता तब तक बहस की शुरूआत कैसे होगी? संविधान का अनुच्छेद 44 कहता है कि पूरे देश में UCC का प्रयास होना चाहिए तो उत्तराखंड का UCC तो पूरे देश में लागू नहीं… pic.twitter.com/F2gtVi6aJs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
बिहार: डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी संघ पटना के गांधी मैदान पहुंचे जहां अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन और नारेबाजी की। पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। इस मामले में पटना के DSP (कानून एवं व्यवस्था) नुरुल हक ने कहा कि हम इन पर बिलकुल मामला दर्ज़ करेंगे। उपद्रव करेंगे, सड़क पर जाएंगे, ट्रैफिक जाम करेंगें, एंबुलेंस को रोकेंगे तो उस पर तो केस ही होगा। अगर वे नहीं हटेंगे तो लाठी से भी हटाया जाएगा। अगर वे उपद्रव करेंगे तो लाठीचार्ज भी होगा।
हम इन पर बिलकुल मामला दर्ज़ करेंगे। उपद्रव करेंगे, सड़क पर जाएंगे, ट्रैफिक जाम करेंगें, एंबुलेंस को रोकेंगे तो उस पर तो केस ही होगा। अगर वे नहीं हटेंगे तो लाठी से भी हटाया जाएगा। अगर वे उपद्रव करेंगे तो लाठीचार्ज भी होगा: DSP (कानून एवं व्यवस्था) नुरुल हक, पटना pic.twitter.com/Dwg6h3knxA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
रायपुर-
डिप्टी CM TS सिंहदेव आज भोपाल जाएंगे
सिंहदेव आज शाम 7 बजे भोपाल रवाना होंगे
महाराष्ट्र: शिंदे, फड़णवीस बुलढाणा बस दुर्घटनास्थल पर पहुंचे
Maharashtra: Shinde, Fadnavis reach Buldhana bus accident site
Read @ANI Story | https://t.co/Ru7n9j2Pui#MaharashtraBusAccident #Buldhana #Shinde pic.twitter.com/N4EDeYryVU
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2023
कांकेर-
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे कांकेर
BSF के हेलीकॉप्टर से पहुंचे कांकेर
कुछ ही समय में पहुचेंगे कार्यक्रम स्थ
बुलढाणा बस दुर्घटना में 25 की मौत: दुर्घटना का कारण क्या था?
#WATCH via ANI Multimedia | 25 die in Buldhana bus accident: What led to mishap?#buldhana #maharashtra #maharashtrapolicehttps://t.co/mXJgvSwGnK
— ANI (@ANI) July 1, 2023
संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा
Monsoon Session of Parliament to commence July 20
Read @ANI Story | https://t.co/1jXmpbg4sO#Parliament #MonsoonSession pic.twitter.com/pXn0Xjxv1R
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2023
रायपुर-
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रायपुर
BJP के कई नेताओं ने किया स्वागत
कांकेर के लिए हुए रवाना
मध्य प्रदेश | आज सुबह डिंडोरी जिले से शहडोल जा रही बस के अनूपपुर में पलट जाने से 24 लोग घायल हो गए
Madhya Pradesh | 24 people were injured after a bus travelling from Dindori district to Shahdol overturned in Anuppur today morning pic.twitter.com/Cm8pgj4qLh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 1, 2023
पुणे जा रही बस में आग लगने के बाद फड़णवीस ने कहा, "समृद्धि राजमार्ग पर दुर्घटना का कारण सड़क निर्माण नहीं है।"
"Road construction not cause of accident on Samruddhi highway," Fadnavis after Pune-bound bus catches fire
Read @ANI Story | https://t.co/niq4Kdp6v4#Fadnavis #MaharashtraBusFire #Maharashtra pic.twitter.com/8i4lxQweHW
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2023
डॉक्टर्स डे पर पीएम मोदी ने डॉक्टर समुदाय का जताया आभार
PM Modi expresses gratitude to doctor community on Doctors' Day
Read @ANI Story | https://t.co/JVnlM78GUR#Doctors'Day #PMModi #doctorCommunity pic.twitter.com/kAiYgRtyv6— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2023
छत्तीसगढ़ | सुरक्षा बलों ने नारायणपुर जिले के असनार गांव में नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया और दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया: एएसपी नारायणपुर, हेमसागर सिदार
Chhattisgarh | Naxal camp busted & two naxals arrested in Asnar village of Narayanpur district by security forces: ASP Narayanpur, Hemsagar Sidar
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 1, 2023
नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक थ्रो पर एक नजर
A look at Neeraj Chopra’s gold medal throws
Read @ANI Story |https://t.co/u6BP5EDkJI#NeerajChopra #GoldenBoyNeerajChopra #LausanneDiamondLeague pic.twitter.com/rAPJ7UeEfA
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2023
कैलिफ़ोर्निया में वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो में आग लग गई, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है
Fire breaks out at Warner Bros. studios in California, no injuries reported
Read @ANI Story | https://t.co/vEcwLBuWIb#WarnerBros #fire #California pic.twitter.com/pSCPNayk2H
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2023
ग्रीष्म 2023: बॉलीवुड डीवाज़ द्वारा पहने गए स्टाइलिश बीच आउटफिट
Summers 2023: Stylish beach outfits worn by Bollywood divas
Read @ANI Story |https://t.co/17VccoI7Sa#Summer2023 #Beachwears #BeachOutfits pic.twitter.com/ZLjOL2U9I6
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2023
आईएमडी ने अगले 3-4 दिनों तक मुंबई, पालघर, ठाणे में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है
IMD predicts moderate to heavy rainfall in Mumbai, Palghar, Thane for next 3-4 days
Read @ANI Story | https://t.co/eY77dtdFKS#imdmonsoonudpate #rain #Mumbai pic.twitter.com/e5yJUiOZx6
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2023
महाराष्ट्र बस दुर्घटना: डीएनए परीक्षण के जरिए की जाएगी शवों की पहचान
Maharashtra bus accident: Bodies to be identified through DNA testing
Read @ANI Story | https://t.co/W1SQnsfO9Y#MaharashtraBusFire #Maharashtra #DNA pic.twitter.com/XcEFxmoJoS
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) में 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस में शामिल हुए।
Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah attend the 17th Indian Cooperative Congress at International Exhibition-cum-Convention Centre (IECC), in Delhi. pic.twitter.com/lGrMizi6fP
— ANI (@ANI) July 1, 2023
जबलपुर-
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान
देश को 2047 तक सिकल सेल एनीमिया से करना है मुक्त
अनुवांशिक बीमारी है सिकल सेल एनीमिया
मप्र के 2 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हुआ था लागू
झाबुआ और अलीराजपुर में हुआ था लागू
हेल्थवर्कर को ट्रेनिंग देकर किया गया है तैयार
हेल्थवर्कर कर रहे सिकल सेल एनीमिया के मरीजों की पहचान
सिकल सेल से पीड़ित व्यक्ति को दिया जाएगा कार्ड
उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाया गया जिसमें उन्हें भावी प्रधानमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई।
समृद्धि महामार्ग पर एक दर्दनाक घटना हुई है। एक निजी बस पुल से टकराई, जिसके बाद उसके डीजल की टंकी फूटने से उसमें आग लग गई। इसमें 25 लोगों की जलने से मृत्यु हुई है। 8 लोग बाहर निकल पाए इसलिए वो बच गए। मैं और मुख्यमंत्री घटनास्थल पर जा रहे हैं। इस घटना के कारणों की हम जांच कर रहे हैं। मृतकों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं: बुलढाणा हादसे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
गुजरात: लगातार बारिश होने के कारण नवसारी में टमाटर और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। एक थोक विक्रेता ने बताया, "अभी थोक में टमाटर की कीमत 60-70 रुपए किलो चल रहा है और अगले 15 दिनों में कीमत और बढ़ेगा। ऐसा कम से कम 15 अगस्त तक चलेगा क्योंकि बारिश के कारण टमाटर की कमी है। 15 अगस्त के बाद जब नया माल आएगा तब कीमत कम होगी"
ग्वालियर-
लक्ष्मी नारायण गेस्ट हाउस में पुलिस की छापामार कार्रवाई
गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलते पुलिस ने पकड़ा
1 युवती और 3 युवक गिरफ्तार
गेस्ट हाउस संचालक, दलाल और ग्राहक गिरफ्तार
पुलिस सभी से कर रही पूछताछ
महाराजपुरा थाना क्षेत्र का मामला
तमिलनाडु: लगातार बारिश के कारण चेन्नई में टमाटर और सब्जियों की कीमतों में इजाफा हो रहा है। एक ग्राहक ने बताया, "पिछले एक हफ्ते से टमाटर के दमों में इजाफा हो रहा है। पहले में नियमित रूप से 3-5 किलो टमाटर खरीदता था लेकिन अब वह मैं रोज़ इसमें कमी कर रहा हूं। सरकार को इस तरफ कुछ कदम उठाने चाहिए।"
बिलासपुर-
युवक ने अपने ही स्कूटी में लगाई आग
आग लगाने के बाद युवक मौके से फरार
पुलिस ने शुरू की जांच
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का मामला
यह हमारे परिवार की बस है जिसे 2020 में ली थी। यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं। बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है। चालक के अनुसार बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली। हमारी सूची के मुताबिक बस में करीब 27 यात्री थे: बुलढाणा बस दुर्घटना पर बस मालिक वीरेंद्र डारना, यवतमाल
ग्वालियर-
पं. धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ जिला अदालत में सुनवाई
भगवान सहस्त्रबाहु पर टिपण्णी करने पर सुनवाई
समाज के लोगों ने लगाया था जिला कोर्ट में परिवाद
प्रशासन ने हमें फिर से पंजीकरण कराने के लिए कहा है। अब फिर से पंजीकरण कराने में पता नहीं कितना समय लगेगा। अब जो लोग अपने तय बजट में आए हैं वह कैसे इतना रुक सकेंगे? हमारे साथ अभी 200-250 लोग हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है और करीब 500-600 ऐसे पंजीकरण हुए हैं: यात्री सचिन कुमार
जम्मू-कश्मीर: जम्मू अमरनाथ यात्री निवास शिविर में लगभग 300 लोगों का पंजीकरण फर्जी पाया गया है। तीर्थयात्रियों में ज्यादातर लोग दिल्ली और उत्तर प्रदेश के हैं।
भोपाल-
विस चुनाव के पहले यूथ कांग्रेस का मेगा कैंपेन
कर्नाटक की तर्ज पर MP में समृद्धि कार्ड किया लांच
समृद्धि कार्ड के तहत 5 गारंटी मिलेंगी
कार्यकर्ता हर घर जाकर फॉर्म भरवाएंगे
कार्यकर्ता को एप डाउनलोड कराएंगी यूथ कांग्रेस
हर विधानसभा में रोज 200 घर जाएंगे युवा कांग्रेसी
भोपाल-
मप्र के 5 जिलों में बारिश का ऑरेंज एलर्ट
प्रदेश के 17 जिलों में बारिश का यलो एलर्ट
श्योपुर, झाबुआ समेत कई जिलों में बारिश की संभावना
प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना
छतरपुर, मंदसौर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट