Home » Breaking-news » India News Live 19 May 2023: 2000 notes will be closed, RBI did it out of circulation
नई दिल्ली। India News Live 19 May 2023: रिजर्व बैंक ने 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा कर दी है। लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया था। RBI ने 2019 से 2000 के नोटों की छपाई ही बंद कर दी है। RBI ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर तक इन नोटों को बदलते रहें। एक बार में बीस हजार रुपए के नोट ही बदले जाएंगे।
RBI 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस ले लेगा लेकिन यह वैध मुद्रा बना रहेगा। pic.twitter.com/J52eTUEofI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
India News Live 19 May 2023: कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी और उनकी जगह पार्टी नेता काकोली घोष दस्तीदार इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। बनर्जी को बेंगलुरु में 20 मई को आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खरगे ने आमंत्रित किया था।
आज जो कांग्रेस है वो टुकड़े-टुकड़े में बंटी है, चाहे वो कर्नाटक की बात हो। अभी चुनाव जीते हैं तो ये हाल है, हार जाते तो एक-दूसरे को पता नहीं क्या करते? राजस्थान में गहलोत और सचिन, दोनों गुट आपस में एक दूसरे की थप्पड़ परेड कर रही है... कांग्रेस अब पूरे देश में टुकड़े-टुकड़े पार्टी हो गई है: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, अंबाला
आज जो कांग्रेस है वो टुकड़े-टुकड़े में बंटी है, चाहे वो कर्नाटक की बात हो। अभी चुनाव जीते हैं तो ये हाल है, हार जाते तो एक-दूसरे को पता नहीं क्या करते? राजस्थान में गहलोत और सचिन, दोनों गुट आपस में एक दूसरे की थप्पड़ परेड कर रही है... कांग्रेस अब पूरे देश में टुकड़े-टुकड़े पार्टी… pic.twitter.com/PAgu6PRMMi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
दिल्ली: कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मनोनित उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के आवास पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मनोनित उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के आवास पहुंचे। pic.twitter.com/dLBP4r8sMg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
कटनी । मंगल नगर में शराब दुकान खोलने का विरोध
शराब दुकान खोलने को लेकर सड़क पर उतरे लोग
आक्रोशित महिलाएं, बच्चे समेत सैकड़ों लोग शामिल
गुस्साए लोगों ने शराब दुकान में घुसने की कोशिश की
महिलाएं बच्चे शराब दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की
पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद
रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के मंगल नगर का मामला
जगदलपुर । बस्तर में तेज हवा और बारिश
तेज हवा से CRPF कैंप के 6 बैरक टूटे
हादसे में 11 जवान हुए घायल
कैंप युनिट में घायल जवानों का इलाज जारी
जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ हिरोशिमा में द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ हिरोशिमा में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। pic.twitter.com/97ecccwGRi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
उपराज्यपाल से सेवा सचिव की फाइल को लेकर बात हुई जिस पर उन्होंने इस फाइल को जल्द भेजने की बात कही है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही इस फाइल को भेजेंगे... मीडिया से सुनने में मिल रहा है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खत्म या पलटने के लिए अध्यादेश ला रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह अफवाह हो क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो यह दिल्ली और देश के लोगों के लिए धोखा होगा। यह सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक बेंच का आदेश है। कम से कम सरकार को उसका पालन करना चाहिए: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
उपराज्यपाल से सेवा सचिव की फाइल को लेकर बात हुई जिस पर उन्होंने इस फाइल को जल्द भेजने की बात कही है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही इस फाइल को भेजेंगे... मीडिया से सुनने में मिल रहा है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खत्म या पलटने के लिए अध्यादेश ला रही है। मैं उम्मीद… pic.twitter.com/WtZSOSGNCW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
2000 रुपये का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा। RBI को उम्मीद है कि लोगों के लिए बैंकों के साथ नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय पर्याप्त है। चलन में चल रहे 2000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर की निर्धारित समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आ जाएंगे। यह RBI की नियमित कवायद है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है: ANI से सूत्र
2000 रुपये का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा। RBI को उम्मीद है कि लोगों के लिए बैंकों के साथ नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय पर्याप्त है। चलन में चल रहे 2000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर की निर्धारित समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आ जाएंगे। यह RBI की नियमित कवायद है… pic.twitter.com/3deJxwgjqv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
बहुत लंबे समय तक नीति-निर्धारकों ने महिलाओं की बात तो की मगर बात को जमीन तक उतारने में और अंतिम पड़ाव तक वितरित करने में बहुत कमी रह गई। हमें खुशी है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं का धरती पर सशक्तिकरण हो रहा है: भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम 'कमल मित्र' में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली
बहुत लंबे समय तक नीति-निर्धारकों ने महिलाओं की बात तो की मगर बात को जमीन तक उतारने में और अंतिम पड़ाव तक वितरित करने में बहुत कमी रह गई। हमें खुशी है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं का धरती पर सशक्तिकरण हो रहा है: भाजपा महिला… pic.twitter.com/xZyRoM2lEg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
नर्मदापुरम । चलते ट्रक में लगी आग
ट्रक हुआ जलकर खाक
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
रसूलिया मेन रोड पर हुआ हादसा
शहडोल। आशीर्वाद टाइल्स में GST का छापा
बुढ़ार रोड स्तिथ फर्म में छापामार कार्रवाई
जबलपुर और शहडोल की टीम की कार्रवाई
स्टेट GST में चोरी का मामला
भोपाल । CM शिवराज सिंह चौहान का संबोधन
सभी मिलजुल कर काम करें
तंग दिल आपस में रिश्ते खराब करता है
एक दूसरे से खटास न रखे: CM शिवराज
BJP इस बार अधिक बहुमतों से चुनाव जीतेगी
2023 की जीत 2024 की इबारत लिखेगी
परिश्रम की पराकाष्ठा करनी है: CM शिवराज
CM ने कार्यकर्ताओं को दिलाया जीत का संकल्प
भोपाल- CM शिवराज सिंह चौहान का संबोधन
सभी मिलजुल कर काम करें
तंग दिल आपस में रिश्ते खराब करता है
एक दूसरे से खटास न रखे: CM शिवराज
BJP इस बार अधिक बहुमतों से चुनाव जीतेगी
2023 की जीत 2024 की इबारत लिखेगी
परिश्रम की पराकाष्ठा करनी है: CM शिवराज
CM ने कार्यकर्ताओं को दिलाया जीत का संकल्प
शहडोल- आशीर्वाद टाइल्स में GST का छापा
बुढ़ार रोड स्तिथ फर्म में छापामार कार्रवाई
जबलपुर और शहडोल की टीम की कार्रवाई
स्टेट GST में चोरी का मामला
भोपाल- 2000 के नोट पर BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा
RBI ने जो निर्णय लिया होगा देश के हित में आवश्यक होगा
2000 का नोट बंद नहीं किया, अब सर्कुलेशन नहीं होगा
RBI का कहना है कि 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक की जा सकती है। सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा या विनिमय सुविधा प्रदान करेंगे: RBI
RBI 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस ले लेगा लेकिन यह वैध मुद्रा बना रहेगा।
जनता ने बहुत अच्छा बहुमत दिया है। नए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री परिषद को जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना होगा। उन्हें जनता के हितों का ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही उन्हें प्रशासन को ठीक करनो होगा। मैं उन्हें बधाई देता हूं: कर्नाटक के मनोनित उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के भाई और कांग्रेस नेता डी.के. सुरेश, दिल्ली
जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ हिरोशिमा में द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
रायपुर- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान
CM के गौठान वाले बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
बीजेपी के एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता है
अगर हमारा 10-10 कार्यकर्ता एक-एक गौठान में जाएगा
गौठानों का 10 दिन में निरीक्षण हो जाएगा
बृजमोहन ने गौठानों में घोटाले का लगाया आरोप
भोपाल- BJP कार्यसमिति बैठक में CM शिवराज का संबोधन
1 से 9 जून तक लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे
10 जून को पहली किश्त डाली जाएगी: CM शिवराज
रायपुर- शहर के बड़े नाले को पाटने का बड़ा मामला फूटा
बिल्डर ने पाट दिया शहर का सबसे बड़ा 70 फीट चौड़ा नाला
प्लॉटिंग के पाट दिया गया नाले का 65 फीट चौड़ा हिस्सा
शहर के सबसे बड़े नालों में एक है रामनगर-कोटा रोड का नाला
नाला पटने से रामनगर,लक्ष्मण नगर, समता,चौबे कॉलोनी में होगा जलभराव
रामनगर में सामने आई नगर निगम की बड़ी लापरवाही
रायपुर- BJP रायपुर जिला कार्यसमिति की बैठक शुरू
एकात्म परिसर में हो रही बीजेपी की बैठक
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत मौजूद
सांसद सुनील सोनी समेत रायपुर शहर जिला अध्यक्ष मौजूद
PM मोदी के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने पर बैठक
महाजनसंपर्क अभियान और आगामी 3 महीने के कार्यक्रम को लेकर चर्चा
मंडला- BEO एमडी सोलंकी रिश्वत लेते गिरफ्तार
30 हजार रु रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
शिक्षक से पार्टफाईनल के लिए मांगी थी रिश्वत
मध्य प्रदेश सहकारिता समिति के 55000 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इन कर्मचारियों की मांगों को ध्यान पूर्वक सुनें और उन पर न्यायोचित कार्यवाही करें। मुझे विदित हुआ है कि आपकी सरकार ने बार-बार कर्मचारियों को आश्वासन दिए और हर बार वे आश्वासन झूठे निकले। मेरा निवेदन है कि कर्मचारियों से झूठ बोलना बंद करके उनके साथ न्याय करें ताकि मध्य प्रदेश का सहकारिता कार्य सुचारू ढंग से चल सके।
मध्य प्रदेश सहकारिता समिति के 55000 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इन कर्मचारियों की मांगों को ध्यान पूर्वक सुनें और उन पर न्यायोचित कार्यवाही करें। मुझे विदित हुआ है कि आपकी सरकार ने बार-बार कर्मचारियों को आश्वासन…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 19, 2023
राजस्थान: कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में जयपुर में भाजपा में शामिल हुए।
राजस्थान: कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में जयपुर में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/SzzvixtEvl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
भोपाल- 16 संदिग्ध आतंकियों की 24 मई तक रिमांड
10 संदिग्ध आतंकियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया
6 संदिग्ध आतंकियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा
कोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया
गुना- रोजगार सहायकों और सहायक सचिवों का सामूहिक इस्तीफा
नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे थे सभी
मानदेय में बढ़ोतरी की भी कर रहे थे मांग
संविदा समाप्त करने की कार्रवाई के नोटिस के बाद इस्तीफा
भोपाल- बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
बैठक में अब संभागीय बैठके हुई शुरू
संभागों की अलग-अलग हो रही है बैठके
30 मई से 30 जून तक होना है कार्यक्रम
भोपाल- 16 गिरफ्तार आतंकियों को कोर्ट में किया पेश
NIA कोर्ट के जज रघुवीर प्रसाद के सामने किया पेश
MP ATS ने 16 गिरफ्तार आतंकियों को किया था गिरफ्तार
कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन HUT के सदस्य है आतंकी
19 मई तक पुलिस रिमांड पर है सभी 16 HUT के सदस्य
आतंकियों पर UAP समेत कई धाराओं में मामला दर्ज
नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में थाना बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर गांव के पास पुलिस को तालाब में एक महिला का शव मिला है। बिसरख थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कल सूचना मिली थी कि तालाब में एक महिला का शव पड़ा है, सुबह महिला की पहचान साहिबा (30) के तौर पर की गई।
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में बृहस्पतिवार रात दो बजे के करीब एक चलती कार में आग लग गई जिसके कारण उसमें सवार पांच लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की है।
भोपाल। धीरेंद्र शास्त्री के बयान से नाराज कल्चुरी समाज। धीरेंद्र शास्त्री से आर पार की लड़ाई के मूड में कल्चुरी समाज। भगवान सहस्रबाहु पर धीरेंद्र शास्त्री ने अनर्गल टिप्पणी की थी। धीरेन्द्र शास्त्री का विरोध देश भर का कल्चुरी समाज कर रहा है। कल पूरे प्रदेश भर में कलचुरी समाज उग्र आंदोलन करेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल एक वीडियोग्राफिक सर्वेक्षण के दौरान वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पाए गए एक "शिवलिंग" के कार्बन डेटिंग सहित "वैज्ञानिक सर्वेक्षण" को टाल दिया। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के निहितार्थ के बाद से कि शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की अनुमति मिलने पर बारीकी से जांच की जाएगी, आदेश में संबंधित निर्देशों का क्रियान्वयन अगली तिथि तक स्थगित रहेगा।
कोलकाता: कुंतल घोष पत्र मामले में TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को कल निजाम पैलेस में CBI के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
भिलाई। भरोसे के सम्मेलन में नही आएंगे मलिकार्जुन खड़गे। कर्नाटक के मंत्रिमंडल गठन के लिए है व्यस्त।
11 मई को रोशनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार के साथ गुरुआ के मंडा पहाड़ी के समीप लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। चार मोटरसाइकिल पर सवार 8 अपराधियों ने सिद्धार्थ कुमार से 1,26,530 रुपए लूट लिए थे। सिद्धार्थ कुमार एक निजी फाइनेंस कंपनी के मदनपुर शाखा में कार्यरत है। गुरुआ थाना क्षेत्र से कुल 5 अपराधियों मनीष कुमार, मोहम्मद शमशेर, प्रमोद कुमार, विक्रम पासवान तथा महेश शर्मा को गिरफ्तार किया है: आशीष भारती, SSP गया, बिहार
दिल्ली: कर्नाटक के मनोनीत उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार अपने भाई और कांग्रेस नेता डी.के.सुरेश के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा, "हम यहां पर अपने नेताओं से मिलने और शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित करने आए हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी जी,प्रियंका गांधी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करना चाहता हूं। उसके बाद हम कैबिनेट गठन के बारे में चर्चा करेंगे।"
बिहार पुलिस ने नेपाल के रहने वाले ज़ाहिद अली को गिरफ़्तार किया है। ज़ाहिद मधुबनी ज़िले में आकार लूट की घटना की योजना बना रहा था। पुलिस ने जानकारी मिलते ही छापेमारी की और इसके पास से 2 पिस्टल, 23 कारतूस, मोबाइल, गांजा और बाइक बरामद की। इसके खिलाफ नेपाल में कई मामले दर्ज़ हैं। साथ ही मधुबनी ज़िले में इसके ख़िलाफ़ लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं: जे.एस. गंगवार, एडीजी मुख्यालय, पटना
ये बैठक हर 3 महीने में होती है, इस बार मोदी सरकार के 9 साल सफलतापूर्वक पूर्ण हो रहे हैं इस अवसर पर पार्टी पूरे एक महीने का एक कैंपेन प्लान कर रही है इस बारे में बैठक में चर्चा होगी और योजना बनेगी। विधानसभा चुनाव निकट है जिसके संबंध में भी बैठक में चर्चा होगी: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भोपाल
चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट किया था: चाईबासा पुलिस, झारखंड
थाना टप्पल के अंतर्गत गाँव कमालपुर में एक प्रिंस नामक लड़के को 2 युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। लड़के को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर शांति है: कलानिधि नैथानी, एसएसपी अलीगढ़
via ANI Multimedia| Punjab Police में तैनात एक Dog ने जीती जिंदगी की जंग, देश की सेवा में फिर से तैनात
#WATCH via ANI Multimedia | Punjab Police में तैनात एक Dog ने जीती जिंदगी की जंग, देश की सेवा में फिर से तैनातhttps://t.co/ve7pmXztOS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
हमारे खिलाड़ी जिस न्याय की मांग कर रहे हैं उसमें हम इतना ही चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो। मैं उम्मीद करता हूं कि इनकी और हमारी मांगों को जल्द माना जाएगा: कांग्रेस नेता सचिन पायलट, दिल्ली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मेरे पास कल कर्नाटक में शपथ ग्रहण के लिए न्योता आया है। हम सब लोग जाएंगे: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस अपेक्षा, उम्मीद और आकांक्षाओं को लेकर मुझे ये नई जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं उनको धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं मनसुख मांडविया जी, अपनी सहकर्मी डॉ भारती प्रवीण पवार और विभाग के अधिकारी के पूरे सहयोग से जो मुझ से उम्मीद की गई है उस पर खड़ा उतरूंगा: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री का पदभार संभालने पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, दिल्ली
दिल्ली: एस.पी. सिंह बघेल ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर पदभार संभाला।
बेंगलुरु (कर्नाटक): कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले हनुमान मंदिर में पूजा की।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में बीजेपी की अवध रीजन मीटिंग चल रही है।
राजनांदगांव। मानपुर क्षेत्र के13 तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी। घटना स्थल पर मिले पोस्टर। पुलिस नक्सली एंगल पर भी कर रही जांच। 6 सौ रुपए मानक बोरा तेंदूपत्ता रेट करने की माँग।
पखांजुर। पेड़ में चढ़ा युवक की करेंट लगने से मौत। मूंगा तोड़ने चढ़ा था 17 वर्षीय युवक। पखांजुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव का मामला।
भोपाल। CM शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, तरुण चुके, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे बीजेपी कार्यालय।
ग्वालियर। मप्र में हिंदू महासभा के नाम पर सियासत शुरू। मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने लिखा पत्र। हिंदू महासभा पर बैन करने के लिए लिखा पत्र। कांग्रेस मध्य प्रदेश में इसे अपने वचन पत्र में शामिल करें। जिस तरह से कर्नाटक में शामिल किया वैसे मध्य प्रदेश में बैन हो। देश का सबसे पहला आतंकी नाथूराम गोडसे है। गोडसे का जन्मदिन और पुण्यतिथि ग्वालियर। चंबल में धूमधाम से बनाई जाती है जो गलत है।
ग्वालियर- कांग्रेस नेता अजय सिंह का बयान। पिछली बार सरकार गिराने वालो को नहीं मिलेगी टिकट। प्रायश्चित करने के लिए कांग्रेस में आ सकते है। बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे को चंबल में आजमा लें। क्या होता पता चला जायेगा। कांग्रेस की 2018 से बेहतर स्थिति है। इस बार खुले मन से जनता भी कह रही है कांग्रेस की सरकार आएंगी। शिवराज जी को देख देखकर जनता थक गई है। जहां भी खरीद फरोख्त करके सरकार गिराई गई है। वहां बड़ी ताकत से कांग्रेस आई है। कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया जी के जाने के बाद आजाद फील कर रहे है। सिंधिया ट्रस्ट की जमीनों के मामले में बोले अजय सिंह। कितनी संपत्ति चाहिए किसी व्यक्ति को ये तो भगवान जाने- अजय सिंह।
कवर्धा। मुर्गी से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी। चिल्फी घाटी में हुआ हादसा। डिवाइडर को तोड़ते हुए पेंड से टकराई। चालक परिचालक दोनों को अस्पताल भेजा गया। मंडला से साजा आ रही थी ट्रक। चिल्फी थाना के नागमोरी घाट का मामला।
छिंदवाड़ा। दो कारों की सीधी भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत। घटना में 7 घायल, अस्पताल में इलाज जारी। चौरई पुलिस थाना के समसवाडा गांव की घटना।
रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के बीच समन्वय है। कांग्रेस के भीतर आंतरिक लोकतंत्र भी है। जहां कांग्रेस के नेता अपनी बात खुलकर कहते हैं। प्रभारी सचिव चंदन यादव ने दी जानकारी। विधानसभा स्तर पर होगा संकल्प शिविर। संभाग और जिला स्तर पर संवाद होगा। कांग्रेस के सभी बड़े नेता इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत समेत दस लोगों के खिलाफ देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाने में 4.55 करोड़ रुपये की ज़मीन के फर्जीवाड़े का एक मामला दर्ज़ किया गया। पुलिस ने इस मामले में नामजद हिस्ट्रीशीटर समीर को गिरफ्तार कर लिया है: दिलीप सिंह कुंवर, एसएसपी देहरादून
दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/JV1VOkuk0t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
बेंगलुरु: कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिल्ली रवाना होने के लिए हाल हवाईअड्डे पहुंचे।
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिल्ली रवाना होने के लिए हाल हवाईअड्डे पहुंचे। pic.twitter.com/iCDV20S2bU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और 29-30 मई को प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे।
हम सभी को कभी न कभी कुर्बानी देनी ही पड़ती है: कर्नाटक के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री पद नहीं दिए जाने पर कर्नाटक कांग्रेस के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर, बेंगलुरु
रायपुर। कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर बयान। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी चंदन यादव ने कहा। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का कैलेंडर तैयार। कांग्रेस चुनाव समितियों की सूची जल्द जारी करेगी। समितियों में सत्ता-संगठन के नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी। चुनाव समिति, घोषणा पत्र समिति की सूची जारी होगी। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी, मीडिया कमेटी सूची जारी होगी।
रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का ट्वीट। प्रदेश में अपराध और हादसा बढ़ रहा-चंद्राकर। "सरकार भगवान राम की प्रतिमा लगवा रही है"। "सही में रामराज्य आ गया? तो लोग क्यों मर रहे"।
बेंगलुरु: कर्नाटक के मनोनीत उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार श्री कांतीरवा स्टेडियम से रवाना हुए।
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक के मनोनीत उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार श्री कांतीरवा स्टेडियम से रवाना हुए। https://t.co/6SjbxNbvlE pic.twitter.com/T16GF42vn8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
एगरा (पश्चिम बंगाल) में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी भानु बाग की ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसका यहां इलाज चल रहा था।
गोवा: केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने वास्को जेटी के मछुआरों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।
गोवा: केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने वास्को जेटी के मछुआरों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। pic.twitter.com/Lkb1g7cKGS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
बेंगलुरु: कर्नाटक के मनोनीत उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने श्री कांतीरवा स्टेडियम पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया।
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक के मनोनीत उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने श्री कांतीरवा स्टेडियम पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। https://t.co/HqbbtTr3cW pic.twitter.com/Ccc3110kc2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
मैं स्टेडियम(श्री कांतीरवा स्टेडियम) जा रहा हूं...आज मैं दिल्ली जाऊंगा। हम अपनी गारंटी लागू करने वाले हैं: कर्नाटक के मनोनीत उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार बेंगलुरु में अपने आवास से निकलते हुए श्री कांतीरवा स्टेडियम में 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से हिरोशिमा, जापान के लिए रवाना हुए।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से हिरोशिमा, जापान के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/js8msiwYXI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
कटनी। स्वास्थ्य मंत्री के लेटर हेड पर फर्जीवाड़ा। सिविल सर्जन के भतीजे पर एफआईआर। फर्जी लेटर हेड दिखाकर 1.39 करोड़ की ठगी। टेंडर दिलाने के नाम पर 5 युवकों से ठगी रकम। शिकायत के आधार पर पुलिस ने की थी जांच।
खंडवा। ओंकारेश्वर के पास मोर्टक्का रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा। बाइक सवार पिता और पुत्र को ट्रक ने टक्कर मारी। ट्रक के पहिए के नीचे आने से पिता की मौत। गंभीर हालत में बेटा अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी। ट्रक को पुलिस ने हिरासत में लिया।
शहडोल। तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला को हाथी ने कुचला। जयसिंहनगर परिक्षेत्र के बसनगरी की घटना। घायल महिला का अस्पताल में ईलाज जारी। पुलिस और वन विभाग ने जारी किया अलर्ट। जंगल क्षेत्र से दूर रहने लोगों से की अपील।
भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में महामंथन। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तैयार होगी रणनीति। आगामी तीन महीनों के लिए संगठन के प्रोग्राम प्रदेश कार्यसमिति में होंगे तय। अलग अलग सत्रों में बैठक में किया जाएगा मंथन। आकांक्षी विधानसभाओ के लिए मेगा प्लान किया जाएगा तैयार। दिग्गज नेताओं के दौरों का भी ब्लू प्रिंट होगा तैयार। प्रदेश कार्यसमिति में ये होंगे शामिल।
भोपाल। मप्र बीजेपी की वृहद कार्यसमिति की बैठक आज। बैठक में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू। पंजीयन के बाद नेताओं को हॉल भेजा जा रहा है। तिलक लगाकर पार्टी के दुपट्टे और टोपी पहनाकर किया जा रहा है स्वागत।
हरदा। सदानी कंपाउंड में युवक की चाकू मारकर हत्या। मामूली विवाद पर कर दी हत्या। बीती रात की घटना। मामले में 8 लोगों को किया गया गिरफ्तार। सिटी कोतवाली थाना का मामला।
भोपाल। हेमा मीना मामला में HM नरोत्तम मिश्रा का बयान। HM ने जारी की पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की नोटशीट। कॉरपोरेशन के एमडी से गृह विभाग ने मांगी जानकारी है। विभाग में कौन प्रतिनियुक्ति, संविदा पर आया है। मामलें में जो भी अधिकारी दोषी होगा, कार्रवाई होगी।
रायपुर। देशभर में करीब 100 करोड़ से ज्यादा की ठग। राजस्थान पुलिस ने 4 ठगों को किया गिरफ्तार। रायपुर में भी 80 लाख की ठगी को दिया था अंजाम। खमतराई और गुढियारी थाना में धोखाधड़ी की FIR है दर्ज। रायपुर पुलिस की टीम पहुंची जयपुर। यूट्यूब में लाइक, शेयर करना पड़ सकता है महंगा।
भोपाल। हिज्ब- उर- तहरीर को लेकर गृह मंत्री का बड़ा खुलासा..। आतंकियों ने जिन कालेजों में पढ़ाया, अब उनमें भी होगी जांच। पकड़े गए आतंकियों में से 4 की मांगी जाएगी और रिमांड। जंगल मे ट्रैनिंग के अलावा वॉइस कॉल मिले है। कहाँ कहाँ हुई बात, संपर्क में कौन-कौन थे, जांच हो रही।
सीहोर। नदी में डूबने से 14 वर्षीय लड़के की मौत। दोस्तों के साथ नहाने गया था लड़के। नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सीवन नदी पर बने लक्कड़ पुल के पास की घटना।
सुरजपुर। रिहायशी इलाके में घुसा भालू, ग्रामीणों ने दौड़ाया। भागने की कोशिश में कुंए में गिरा भालू। वन विभाग ने घंटो मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू। रामानूजनगर वन परिक्षेत्र की घटना।
दुर्ग- भाजपा के 25 बागियों की घर वापसी। नगरीय निकाय चुनाव में बागी होकर लड़े थे चुनाव। प्रदेश नेतृत्व ने किया बहाल। दुर्ग ननि और रिसाली ननि के अलावा जनपद क्षेत्र में लड़ा था चुनाव। बागियों के लड़ने से भाजपा के प्रत्याशियों की हुई थी हार।
रायपुर- सुहागन महिलाएं कर रही हैं वट सावित्री व्रत। पति की लंबी उम्र के लिए कर रही हैं पूजा। बरगद के पेड़ की कर रही हैं पूजा। ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को की जाती है वट सावित्री पूजा।
इंदौर। क्रेन से चार लोगों के मौत का मामला। जांच रिपोर्ट में कमजोर निकले क्रेन के ब्रेक। क्रेन चालक ने दिया था क्रेन के न्यूट्रल होने का हवाला। हादसे में तीन बच्चों और फार्मा कंपनी कर्मचारी की हुई थी मौत। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का मामला।
सतना। दो बाईक सवारों के बीच हुई टक्कर। दोनों बाईक सवारों की हुई मौत। देर रात हुई बस स्टैंड के पास घटना। दोनों मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस। कोटर थाना क्षेत्र का मामला।
मनेन्द्रगढ़। वट सावित्री की पूजा आज। बड़ी संख्या में महिलाएं कर रही हैं व्रत। पति के लंबी आयु के लिए कर रही हैं वटवृक्ष की पूजा। श्रीराम मंदिर परिसर में हो रही पूजा।
भोपाल। बुजुर्गों को शिवराज सरकार की बड़ी सौग़ात। तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य बनेगा MP। 21 मई को इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखायेंगे सीएम। 24 पुरूष और 8 महिलाएँ प्रयागराज दर्शन के लिये होंगी रवाना। 21 मई को सुबह 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज होगी रवाना। यात्रियों की सहायता के लिये भोपाल एयरपोर्ट पर एक काउंटर बनाया जायेगा। यात्री प्रयागराज में दर्शन कर सोमवार शाम तक वापस भोपाल लौट आएंगे।
रायपुर। गुढियारी के डागा भवन में हुई लाखों रूपए की चोरी का खुलासा। भाई बहन और प्रेमी ने मिलकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम। 1 युवती और नाबालिग समेत 3 आरेपी गिरफ्तार। सोने चांदी के जेवर समेत नगदी बरामद। ई रिक्शा कारोबारी के घर हुई थी लाखों रूपए की चोरी। पुलिस आज कर सकती है मामले का खुलासा। गुढियारी थाना इलाके का मामला।
इंदौर। एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आज। जिला रोजगार कार्यालय में लगेगा मेला। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लगेगा मेला। 600 से ज्यादा पदों के लिए होगा युवाओं का चयन। 18 से 40 वर्ष के आवेदकों को दो जाएगी नौकरी।
अंबिकापुर-
3 टन कोयले के साथ आरोपी गिरफ्तार
खदान से की जा रही थी कोयले की चोरी
लखनपुर पुलिस की कार्रवाई
अंबिकापुर-
क्षेत्रीय कार्यालय में नहीं बन रहा ड्राइविंग लाइसेंस
लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर बनाई गई जांच टीम
कलेक्टर ने बनाई जांच टीम
अपर कलेक्टर के नेतृत्व में बनाई गई है जांच टीम
बिलासपुर-
BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव रहेंगे बिलासपुर में
शासकीय कार्यालय में करेंगे जनदर्शन
इंदौर-
आज सुहागिन महिलाएं करेंगी वट सावित्री की पूजा
विधि-विधान से बरगद के पेड़ की पूजा करेंगी महिलाएं
अपने पति की लंबी आयु की कामना करेंगी सुहागनें
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को ही होती है वट सावित्री की पूजा
मुरैना-
तेज रफ्तार कार ने भैसो के झुंड को मारी टक्कर
दो भैसो को मौत, कार भी भी हुई क्षतिग्रस्त
गाड़ी चालक समेत गाड़ीसवार हुए घायल
चिन्नोनी थाना क्षेत्र के ठेगीपुरा गांव का मामला
पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी
भोपाल-
5 होटल में खाद्य विभाग की कार्रवाई
भारी गंदगी में बनते मिले समोसे और अन्य खाद्य पदार्थ
कई जगह एक साथ बनते मिला वेज और नॉन वेज फ़ूड
दी कैफे टाउन, नाइस रेस्त्रां, महावीर डेयरी में मिली गंदगी
मुरैना-
मामूली विवाद पर खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे
आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
इलाज के लिए पोरसा अस्पताल में कराया भर्ती
तीन घायलों को गंभीर हालत में किया ग्वालियर रेफर
विवाद की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने किया हमला
पोरसा थाना इलाके के पचौरी पुरा गांव का मामला
ग्वालियर-
निगम परिषद की अभियाचित बैठक आज
दोपहर 3 बजे होगी बैठक
BJP पार्षद अपने वार्डों में काम नहीं होने से है नाराज
4 बिंदुओं पर होगी बैठक
भिंड-
कॉलोनी में कबर बिज्जू के घूमने का मामला
वन विभाग की टीम पकड़ने में नाकाम
3 दिन से घूम रहा इलाके में कबर बिज्जू
लोगों में बढ़ रही दहशत
हाउसिंग कॉलोनी के पंचवटी इलाके की घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर-
आज शनि जयंती पर भक्तिमय माहौल
500 साल पूराने मंदिर में इस साल होंगे विशेष कार्यक्रम
ऋषिकेश की विशेष प्रकार की जड़ी- बूटियों से लेपन किया गया तैयार
जड़ी- बूटियों से किया जाएगा भगवान का अभिषेक
सात नदियों के जल से भी होगा अभिषेक
आज लगभग दस साल बाद स्वर्ण चोला भी चढ़ाया जाएगा
बाइक पर प्याज बम लेकर जा रहे थे युवक, अचानक…
3 hours ago