India News 16th December Live Update : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत करने पर काम शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनावों की आहट के बीच पार्टी तमाम संगठनात्मक सुधारों और नियुक्तियों को भर देना चाहती है। इसी बीच पार्टी ने आज अपने नेता प्रतिपक्ष का ऐलान कर दिया है।
पार्टी ने चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। इस संबंध में AICC ने प्रेस रिलीज जारी किया है। आपको बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भूपेश बघेल और उमेश पटेल नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। लेकिन आज AICC में चरण दास महंत के नाम पर मुहर लग गई है।
वहीं मध्यप्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से कमलनाथ को हटाया गया है। जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। आदिवासी नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।