नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में नौ लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और कहा कि देश नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कृत संकल्प है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक वाहन को निशाना बनाकर शक्तिशाली संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से विस्फोट किया। इस विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक वाहन चालक की मौत हो गई।
यह पिछले दो वर्षों में राज्य में सुरक्षा बलों पर नक्सलियों द्वारा किया गया सबसे बड़ा और 2025 में पहला हमला है।
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ बीजापुर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुआ नक्सली हमला निंदनीय है। देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।’’
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत