माले: मालदीव सरकार को भारत ने 50 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता दी है। जिसके बाद मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने X पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ तस्वीर जारी करते हुए भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। (India gave 50 million dollars to Maldives) मालदीव के विदेश मंत्री ने कहा कि यह सद्भावना का एक सच्चा संकेत है। जो मालदीव और भारत के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती का प्रतीक है।
गौरतलब हैं कि मालदीव सरकार के साथ पिछले साल भारत की तनातनी सामने आई थी। प्रधानमंत्री ने लक्ष्यद्वीप का दौरा करते हुए वहां की ख़ूबसूरती को अपने सोशल मीडिया अपर शेयर किया था। इसके ठीक बाद भारत भर में मालदीव के बजाये लक्ष्यद्वीप के टूरिज्म को प्रमोट करने का मूवमेंट चल पड़ा था।
इस बीच राष्ट्रपति मोइज्जू के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानबाजी की और फिर दोनों देशो के बीच रिश्तो में तनातनी देखी गई। (India gave 50 million dollars to Maldives) भारत विरोधी आंदोलन के बल पर सत्ता में बैठे मोइज्जू सरकार ने पिछले दिनों मालदीव में तैनात सभी भारतीय सैनिकों को वापस भारत भेज दिया था।
A pleasure to meet with H.E Dr. @DrSJaishankar, Minister of External Affairs of India, in New Delhi. We reflected on our long history of bilateral partnership shared by mutual respect and understanding.
We exchanged perspectives on increasing engagement and exchanges between… pic.twitter.com/vNxcnzTlfG
— Moosa Zameer (@MoosaZameer) May 9, 2024
माकपा विधायक के बेटे समेत नौ लोग गांजा रखने के…
2 hours ago