नई दिल्ली: India Corona Update Today देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। रोजाना अलग-अलग रज्यों से हजारों नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ राज्यों की सरकारें भी अलर्ट मोड पर आ गई है। कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक खासे प्रभावित नजर आ रहा है। वहीं, पिछले 24 घंटे के आंकड़ों ने 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि 6 महीनों में यह एक दिन में दर्ज किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है।
India Corona Update Today केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार, एक दिन में कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 2 पंजाब में 1 मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा केरल में भी एक मरीज ने जान गंवाई है। भारत में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत पर है। वहीं, साप्ताहिक आंकड़ा 2.89 फीसदी है। 24 घंटों के दौरान देश में 2 हजार 826 मरीज स्वस्थ हुए। इस दौरान 1993 वैक्सीन डोज दिए गए। अब तक भारत में 92.23 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
Read More: नए वित्त वर्ष आई बड़ी खुशखबरी, MPC की बैठक में Repo Rate को लेकर लिया गया बड़ा फैसला
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई थी। पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 पर पहुंच गई थी। देश में पिछले साल 25 सितंबर को कोविड के 4,777 दैनिक मामले सामने आए थे।