Covid-19 : देश में लगातार घट रहे कोरोना के मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 2831 नए केस, संक्रमण दर में आई गिरावट

Corona patients are continuously decreasing in the country, 2831 new cases found in last 24 hours, decline in infection

  •  
  • Publish Date - June 7, 2023 / 11:54 AM IST,
    Updated On - June 7, 2023 / 01:33 PM IST

India Corona Update : नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 214 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,92,094 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,001 से घटकर 2,831 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 5,31,884 पर स्थिर है।

read more : WTC Final 2023 : विराट कोहली अपने नाम दर्ज करेंगे ये महारिकॉर्ड, इतिहास में दर्ज होगा नाम 

India Corona Update : अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी 2,831 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी तक कुल 4,44,57,379 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,67,13,866 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

 

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

read more : नियॉन आउटफिट में जाह्नवी कपूर ने अपने Hotness से बढ़ाई फैंस की धड़कनें 

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें