India Bans 111 Spice Makers: FSSAI ने देशभर के 111 मसाला कंपनियों के लाइसेंस किए रद्द, व्यापारियों में मचा हड़कंप, जानें वजह

India Bans 111 Spice Makers: FSSAI ने देशभर के 111 मसाला कंपनियों के लाइसेंस किए रद्द, व्यापारियों में मचा हड़कंप, जानें वजह

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 01:43 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 01:43 PM IST

India Bans 111 Spice Makers: अप्रैल महीने में सिंगापुर और हांगकांग ने भारत के लोकप्रिय मसाला ब्रांड एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड और एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी, क्योंकि इनमें कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की मौजूदगी का आरोप लगा था. इसके बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने देश भर में विभिन्न शहरों में मसालों के नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया ताकि उनकी सुरक्षा जांच की जा सके।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 03 July 2024 : कब मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा स्वीकार्य स्तर से अधिक थी। FSSAI वर्तमान में देश भर से लिए गए 4,000 से अधिक मसालों के नमूनों का विश्लेषण कर रहा है और 111 अतिरिक्त मसाला उत्पादकों के लाइसेंस रद्द कर सकता है। इससे प्रभावित होने वाले कुछ प्रसिद्ध ब्रांड में एवरेस्ट, MDH, कैच और बादशाह शामिल हैं। वहीं हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में FSSAI ने 111 मसाला उत्पादकों के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द कर दिए हैं और उन्हें तुरंत उत्पादन बंद करने का निर्देश दिया है।

Read More: MP Budget 2024 : रामपथ और कृष्ण पथ का होगा विकास, संस्कृति विभाग के लिए प्रस्तावित किया 1 हजार 81 करोड़ रुपए का बजट 

बता दें कि यह प्रक्रिया अभी भी जारी है और एफएसएसएआई द्वारा देश भर में 4,000 नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है, जिससे और भी लाइसेंस रद्द होने की संभावना है। इन नमूनों में एवरेस्ट, एमडीएच, कैच, बादशाह जैसे जाने-माने ब्रांडों के उत्पाद शामिल हैं। वहीं बताया गया कि एफएसएसएआई ने 2,200 नमूनों का परीक्षण किया है। उनमें से 111 मसाला निर्माताओं के उत्पाद मूल मानक गुणवत्ता को पूरा नहीं कर पाए। ऐसे मसाला निर्माताओं के लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं और उत्पादन बंद कर दिया गया है।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 03 July 2024 : कब मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स 

India Bans 111 Spice Makers: एफएसएसएआई ने एमडीएच और एवरेस्ट के नमूनों का परीक्षण किया और उनमें एथिलीन ऑक्साइड (ETO) नहीं मिला परीक्षण में महाराष्ट्र और गुजरात में एवरेस्ट की सुविधाओं से 9 और दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में एमडीएच की सुविधाओं से 25 सहित, एवरेस्ट और एमडीएच मसालों के 34 नमूनों को शामिल किया गया था।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp