‘इंडिया’ गठबंधन मीडिया को चुप कराने वाले किसी भी विधेयक को संसद में पारित नहीं होने देगा: सपा सांसद

‘इंडिया’ गठबंधन मीडिया को चुप कराने वाले किसी भी विधेयक को संसद में पारित नहीं होने देगा: सपा सांसद

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 01:11 AM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 01:11 AM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र सरकार को संसद में ऐसा कोई विधेयक पारित नहीं करने देगा जो मीडिया को ‘खामोश’ करने की कोशिश करता हो।

यादव ने यह टिप्पणी प्रसारण सेवा (विनियमन) विधेयक, 2024 के संदर्भ में कही।

आजमगढ़ के सांसद ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। यादव ने कहा, ‘‘वे अपनी खामियों को छिपाने के लिए मीडिया को चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। वे नए कानून बना रहे हैं।’’

सरकार द्वारा हाल में कुछ हितधारकों के बीच प्रसारित प्रसारण सेवा (विनियमन) विधेयक के मसौदे की मीडिया संगठनों ने आलोचना की है। बाद में सरकार ने कहा कि वह प्रसारण विधेयक का नया मसौदा तैयार करने के लिए आगे और विचार-विमर्श करेगी।

भाषा आशीष संतोष

संतोष