INDIA Alliance News: इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी मायावती!.. UP में कांग्रेस-सपा के बीच ऐसे होगा सीटों का बँटवारा

  •  
  • Publish Date - January 10, 2024 / 01:35 PM IST,
    Updated On - January 10, 2024 / 01:37 PM IST

लखनऊ: 2024 में होने वाले आम चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज होती नजर आ रही है. विपक्षी पार्टियों के बीच इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर गहन चर्चा शुरू हो चुकी है. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती को नए विपक्षी गठबंधन में शामिल करने को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं।

Dangal The Biranpur Files: सांप्रदायिक हिंसा में बेटे को खोया.. जनता ने विधायक बनाया.. अब बन रही उस ईश्वर साहू पर फिल्म

अखिलेश यादव ने मायावती के इण्डिया में शामिल होने के संकेत दिए हैं। विधायकों की बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस बसपा से इस बारें में बातचीत कर रही है। उम्मीद हैं कि वह उनके इस गठबंधन का हिस्सा बनेंगी। खुद के साथ मायावती के संबंधो पर अखिलेश ने कहा कि मैं मायावती पर सिर्फ राजनीति टिप्पणी करता हूं। बाकी पार्टी के नेता भी मायावती का सम्मान करें। सीटों के बंटवारे पर अखिलेश ने भी पत्ते खोले और जयंत की पार्टी के साथ-साथ चंद्रशेखर उर्फ रावण के साथ भी सीटें साझा करने की बात कही। अखिलेश ने कहा कि सभी को प्रचार करना होगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें