Lok Sabha Election Result Live Updates : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती आज सुबह से जारी है और अब कई सीटों के अंतिम नतीजे भी आने लगे हैं। आंकड़ों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता हुई दिखाई दे रहा है। तो वहीं बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करने में अभी थोड़ी दूर है। इस बार के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने बीजेपी का कड़ी टक्कर दी। कुछ समय बाद सभी सीटों की स्थिति साफ हो जाएगी। वहीं हम आपको बताएंगे देश की हर सीट की पल पल की अपडेट..
बता दें कि एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने दोहरा शतक का आंकड़ा पार कर लिया है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं। हालांकि रूझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। देखा जाए तो रूझानों में NDA-INDIA के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट पर आगे चल रहे हैं। खजुराहो से वीडी शर्मा भी आगे चल रहे हैं। तो वहीं राजगढ़ से दिग्विजय सिंह पीछे चल रहे हैं। देखा जाए तो एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है।
बता दें कि अब तक के रुझानों और नतीजों में एनडीए की नैया 300 से पहले ही अटकी हुई है। उत्तर प्रदेश, बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वहीं महाराष्ट्र में भी उम्मीद से कम सीटें मिलती नजर आ रही है। पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की सत्ता पर अपना अधिकार बनाए रखा था और इस बार गठबंधन की नजर 400 सीटों का आंकड़ा पार करने का नारा दिया था। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDI अलायंस 10 साल बाद केंद्र की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि कल सुबह 11:30 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी।
मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व सीएम और विदिशा बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने भारी मतों से जीत हासिल की है। पूर्व सीएम ने 688959 से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा को हराया। जीत की अधिकृत घोषणा होना बाकी है।
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह 347978 वोटों से जीते। यूपी की रायबरेली से राहुल गांधी ने जीत दर्ज की है। मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। तो वहीं गुना जोकि एक हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है वहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 4 लाख 10 हजार वोटों से जीत हासिल कर ली है। मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत करीब 80 हजार सीटों से जीत चुकी हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से था।
सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही नई सरकार के गठन के लिए एनडीए की बैठक बुलाएगी। तो वहीं आज शाम 7 बजे पीएम मोदी दिल्ली बीजेपी मुख्यालय जाएंगे। इस बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीजेपी प्रत्याशी विवेश बंटी साहू ने 1 लाख 13 हजार 655 वोटों से जीत हासिल की। विवेक बंटी साहू को 643115 वोट मिले। तो वहीं कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाली ये सीट अब कांग्रेस के हाथ से छिन चुकी है। नकुलनाथ को 529460 वोट ही मिल पाए।
दमोह लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह जी 4 लाख एक हजार 783 मतों से विजय घोषित हुए। बता दें कि दमोह से पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की ये सीट थी। इस बार बीजेपी राहुल सिंह लोधी को टिकट दिया। जिसके बाद दमोह लोकसभा की जनता ने राहुल सिंह पर भरोसा जताकर विजयी बनाया।
पन्ना –
खजुराहो के बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा जीते
वीडी शर्मा 5 लाख 28 हजार वोट से जीते
जीत की अधिकृत घोषणा होना बाकी
पीएम मोदी को फिर मिला बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद, डेढ़ लाख से ज्यादा मतों से हुए विजयी
_खंडवा लोकसभा से बीजेपी की जीत के बाद फाइनल आंकड़ा आया सामने
_ बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल 269971 मतों से हुए विजय
_ खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने दिया जीत का प्रमाण पत्र
कांकेर- भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग विजयी घोषित
1884 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर को दी मात
सोनिया गांधी,राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की बंद कमरे में हुई बैठक..
कांग्रेस अपने अलायन्स के साथ मिलकर कल लेगी बड़ा फैसला...
सरकार बनाने पर फैसला इंडिया गठबंधन की बैठक में होगा...
सूत्रों के मुताबिक इंडिया अलायन्स 2 डिप्टी PM का ऑफर दे सकती है NDA के सहयोगी दलों को...
शरद पवार कर रहे हैं NDA के घटक दलों से बातचीत...
कल इंडिया गठबंधन के नेता आएंगे दिल्ली...
Lok Sabha Election Result 2024 : पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि '6 दशक बाद देश के मतदाताओं ने इतिहास रचा है.. किसी गठबंधन को लगातार तीसरी बार देश सेवा का मौका दिया है। विश्वास का यह अटूट रिश्ता लोकतंत्र की बहुत बड़ी शक्ति है।'
Lok Sabha Election Result 2024 : पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा। हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे। तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है।'
पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए जितनी सीटें अकेले बीजेपी ने जीती है। बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता से यह कहूंगा कि इतनी गर्मी में आपका बहाया पसीना मोदी को निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है। आप 10 घंटे काम करेंगे, मोदी 18 घंटे काम करेगा.. आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा। हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे। जबतक गरीबी देश के अतीत का हिस्सा नहीं हो जाए तब तक हम नहीं रुकेंगे'
पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से लेकर 2024 के बीच एनडीए सरकार के किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए तीसर कार्यकाल के कामों का संकेत भी दे दिया है। उन्होंने कहा-तीसरे कार्यकाल में देश नए फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा, ये मोदी की गारंटी है
पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी मां के जाने के बाद यह मेरा पहला चुनाव था। माताओं, बहनों और बेटियों ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया। इस प्यार को मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं। यह मेरे भावों में है। कोटि-कोटि माताओं बहनों ने मुझे नयी प्रेरणा दी है।
पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'केरल के कार्यकर्ताओं ने कई बलिदान दिए हैं। वहां के लोगों ने पीढ़ियों से जिस पल का इंतजार किया, वो सफलता अब सामने आ गई है। ऐसे कई राज्य हैं जहां पर हमारी पार्टी ने लगभग क्लान स्वीप किया है। मैं यह कहना चाहता हूं कि विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।'
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू हैं, 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है। राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां NDA को भव्य विजय मिली है... चाहे अरुणाचल प्रदेश हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो या फिर सिक्किम, इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है..."
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू हैं, 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है। राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां NDA को भव्य विजय मिली है... चाहे अरुणाचल प्रदेश हो, ओडिशा हो, आंध्र… pic.twitter.com/JTFJp7ae6D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। केरल में भी बीजेपी ने सीट जीती है। हमारे कार्यकर्ता पीढ़ियों से वहां लोगों की सेवा करते रहे हैं। पीढ़ियों से जिस क्षण का इंतजार किया वह आज सफलता को चूमने लगी है। तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुना हो गई है।
पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं देश के हर एक मतदाता को नमन करता है। यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत है। मैं भाजपा के हर एक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं। राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए, वहां पर एनडीए को जीत मिली है।'
पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन। दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतनी कुशलता के साथ संपन्न कराया। चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर देश को गर्व है। ऐसा दुनिया में कोई उदाहरण नहीं है। लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया की ताकत, अपने आप में गर्व का विषय है।'
Lok Sabha Election Result 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है। हम लोग जनता के आभारी हैं। मतदाताओं ने एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है। आज की यह विजय लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत है। यह भारत के संविधान पर निष्ठा की जीत है। यह विकसीत भारत के प्रण की जीत है। यह सबका साथ, सबका विकास के मंत्र की जीत है।'
Lok Sabha Election Result 2024 : बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, 'जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली तब भारत की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही थी। साथ ही, बैंकिंग व्यवस्था भी लड़खड़ाई हुई थी। मगर, पीएम मोदी के नेतृत्व में इसे मजूबती दी गई। आप देखिए कि दुनिया ने भी इसे सराहा है। आज हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं।'
Lok Sabha Election Result 2024 : ओडिशा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर जेपी नड्डा ने कहा, 'ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। ओडिशा में हमने 80 सीटें जीती हैं और हमें 40 प्रतिशत वोट मिला है। आप देखिए कि अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। बस कुछ लोग तो बस आलोचनाएं करने में जुटे हुए हैं।'
Lok Sabha Election Result 2024 : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद। कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। यह ऐतिहासिक मौका है। भारत की राजनीति में तीसरी बार कोई गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है।
Lok Sabha Election Result 2024 : केरल में भारतीय जनता पार्टी ने खाता खोला है। जहां हम दूर दूर तक नहीं सोच पाते थे वहां हमने जीत हासिल की है। आंध्र प्रदेश में हम एनडीए की सरकार बना रहे हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 : भाजपा के दफ्तर में जुटे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जेपी नड्डा संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में एनडीए पर भरोसा जताने के लिए लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अभिनंदन और स्वागत किया।
Lok Sabha Election Results 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित भाजपा के दफ्तर पहुंच गए हैं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया जा रहा है। साथ ही लोग 'मोदी-मोदी' के जयकारे लगा रहे हैं।
महासमुंद-
बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी को मिली जीत
रुपकुमारी चौधरी 7 लाख 3 हजार 659 मत मिले
कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को 5,58,203 मत मिले
बीजेपी की रुपकुमारी 1,45,456 मतों से हुई विजयी
Lok Sabha Election Result 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को लगातार तीसरी बार सेवा का मौका देने के लिए देश की जनता को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। लगातार तीसरी जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ मोदी जी के साथ है।
Lok Sabha Election Result 2024 : देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।
बैतूल।
बैतूल हरदा हरसूद लोक सभा क्षेत्र की आज हुई मतगणना में
भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके को कुल मत 848236 प्राप्त हुए।
कांग्रेस प्रत्यासी को कुल मत 468475 प्राप्त हुए।
भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके 379761 मतों से विजय घोषित किए गए।
छिंदवाड़ा-
पूर्व CM कमलनाथ ने X पर किया पोस्ट
छिंदवाड़ा के मतदाताओं का फैसला सिरोधार्य
छिंदवाड़ा मेरा परिवार है, पूरा जीवन सेवा में लगाया
अंतिम सांस तक छिंदवाड़ा की सेवा करता रहूंगा
मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं
हमे आगे और मेहनत करना है, स्वर्णिम छिंदवाड़ा बनाना है
छत्तीसगढ़ में 5 सीट पर बीजेपी जीती, 5 पर बीजेपी को बढ़त, 1 सीट पर कांग्रेस आगे
सरगुजा से 60 हजार वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज जीते
जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े 60 हजार से अधिक वोट से जीतीं
रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल 5 लाख 34 हजार वोट से जीते
दुर्ग से विजय बघेल 4 लाख 39 हजार वोटों से जीते
महासमुंद से बीजेपी प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी 1 लाख 35 हजार वोट से जीतीं
बिलासपुर से बीजेपी प्रत्य़ाशी तोखन साहू 1 लाख 53 हजार वोट से आगे
रायगढ़ से 2 लाख 40 हजार वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
बस्तर से 55 हजार वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
राजनांदगांव से 45 हजार वोट से संतोष पाण्डेय आगे, भूपेश बघेल पीछे
कोरबा से 41 हजार वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
कांकेर से 2 हजार वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
धार-
बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर ने की जीत हासिल
2 लाख 18 हजार 665 मतों से जीती सावित्री ठाकुर
भोपाल- पूर्व CM शिवराज सिंह का संबोधन
मोदी जी की लगातार तीसरी बार सरकार बनना चमत्कार है
तीसरी बार फिर सरकार बन रही है, संकल्प लिया था उन्होंने
हमारा परम कर्तव्य है कि हम विकसित भारत के लिए समर्पित कर दे
संकल्प के साथ जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है
छत्तीसगढ़ में 2 सीट पर बीजेपी जीती, 8 पर बीजेपी की बढ़त, 1 सीट पर कांग्रेस आगे
सरगुजा से 60 हजार वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज जीते
जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े 60 हजार से अधिक वोट से जीतीं
रायपुर से 5 लाख 23 हजार वोट से बृजमोहन अग्रवाल आगे
दुर्ग से 4 लाख 27 हजार वोट से विजय बघेल आगे
रायगढ़ से 2 लाख 40 हजार वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
महासमुंद से 1 लाख 40 हजार वोट से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी आगे
बिलासपुर से 1 लाख 40 हजार वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
बस्तर से 55 हजार वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
राजनांदगांव से 45 हजार वोट से संतोष पाण्डेय आगे, भूपेश बघेल पीछे
कोरबा से 38 हजार वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
कांकेर से 2 हजार वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
छत्तीसगढ़ में 2 सीट पर बीजेपी जीती, 8 पर बीजेपी की बढ़त, 1 सीट पर कांग्रेस आगे
सरगुजा से 60 हजार वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज जीते
जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े 60 हजार से अधिक वोट से जीतीं
रायपुर से 5 लाख 23 हजार वोट से बृजमोहन अग्रवाल आगे
दुर्ग से 4 लाख 27 हजार वोट से विजय बघेल आगे
रायगढ़ से 2 लाख 40 हजार वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
महासमुंद से 1 लाख 40 हजार वोट से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी आगे
बिलासपुर से 1 लाख 40 हजार वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
बस्तर से 55 हजार वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
राजनांदगांव से 45 हजार वोट से संतोष पाण्डेय आगे, भूपेश बघेल पीछे
कोरबा से 38 हजार वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
कांकेर से 2 हजार वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
Lok Sabha Election Result 2024 : DU और TDP के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "जैसा हमने पहले कहा कि हम INDIA गठबंधन के हमारे साथियों के साथ कल बैठक करेंगे। उसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। हम अपने गठबंधन के दलों से बात किए बिना हम इस पर कोई बयान नहीं देना चाहते।"
#WATCH JDU और TDP के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "जैसा हमने पहले कहा कि हम INDIA गठबंधन के हमारे साथियों के साथ कल बैठक करेंगे। उसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। हम अपने गठबंधन के दलों से बात किए बिना हम इस पर कोई बयान नहीं… pic.twitter.com/Pl7bqSnFqT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 : राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आपने अडानी के स्टॉक तो देखे होंगे। अडानी जी मोदी जी के साथ डायरेक्ट रिलेशनशिप में हैं। लेकिन जनता ने नरेंद्र मोदी जी को कह दिया है कि हम आपको नहीं चाहते हैं। हम सभी को धन्यवाद देते हैं जो चुनाव में शामिल थे। मीडिया और सभी को धन्यवाद देता हूं। अंत में कह दूं की संविधान को बचाने का काम सबसे गरीब लोगों ने किया है।
Lok Sabha Election Result 2024 : राहुल गांधी ने कहा, जहां तक आप हमारी मदद कर सकते थे। आपने मदद की। यह चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी ने एक राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ा। यह चुनाव हिंदुस्तान के संस्थान, पूरा प्रशासनिक ढांचा, एजेंसियां. सीबीआई इन सबके खिलाफ लड़े। क्योंकि इन सब संस्थाओँ को नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी ने कैप्चर कर लिया। डराया और धमकाया। लड़ाई संविधान को बचाने की थी।
Lok Sabha Election Result 2024 : राहुल गांधी ने कहा कि आपने संविधान को बचाने का पहला औऱ सबसे बड़ा कदम ले लिया है। कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने इस चुनाव में दो तीन चीजें कीं। सबसे पहले इंडिया गठबंधन के दलों का सम्मान किया। जहां भी लड़े एक होकर लड़े। कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान को एक नया विजन दे दिया है।
Lok Sabha Election Result 2024 : जब इन्होंने हमारा बैंक अकाउंट बंद किया। मुख्यमंत्री को जेल में डाला। तब हमने सोचा था कि हिंदुस्तान की जनता अपने अधिकार के लिए साथ में लड़ जाए और यह सच साबित हुआ। हम अपने बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देते हैं।
खरगे: प्रधानमंत्री ने जिस तरह का कैंपेन किया वो इतिहास में याद किया जाएगा।
कांग्रेस के मैनिफेस्टो के बारे जो उन्होंने झूठ बोला
राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा ओर न्याय यात्रा से हमे बहुत मदद मिली
भाजपा के अहंकार को लोगो ने मिटाया है
मैं इंडिया गठबंधन के सभी साथियों और शुभचिंतकों को बधाई देता हूँ।
अभी हमारी लड़ाई अंजाम तक नहीं पहुँची है।
हम देश के संविधान और सीमावों के सुरक्षा के लिए काम करते रहेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "यह चुनाव परिणाम 'जनता का परिणाम' है... यह स्पष्ट है कि यह जनादेश मोदी जी के खिलाफ है। यह उनकी नैतिक और राजनीतिक हार है।"
#WATCH | "This election results are 'janta ka result'...It is clear this mandate is against Modi ji. This is his moral and political defeat," says Congress President Mallikarjun Kharge. pic.twitter.com/zzwf1ZGpsl
— ANI (@ANI) June 4, 2024
खरगे बोले - ये जनादेश PM मोदी के खिलाफ है...
ये जनादेश लोकतंत्र की जीत है...
राहल की दोनों यात्राओं के दौरान लाखों लोग जुड़े - खरगे
चुनाव के दौरान परेशान किया गया - खरगे...
हमारा कैम्पेन सकारात्मक रहा..
छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे
सरगुजा से 60 हजार वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज जीते
जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े 60 हजार से अधिक वोट से जीतीं
रायपुर से 5 लाख 8 हजार वोट से बृजमोहन अग्रवाल आगे
दुर्ग से 4 लाख 19 हजार वोट से विजय बघेल आगे
रायगढ़ से 2 लाख 40 हजार वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
महासमुंद से 1 लाख 40 हजार वोट से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी आगे
बिलासपुर से 1 लाख 33 हजार वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
बस्तर से 55 हजार वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
राजनांदगांव से 48 हजार वोट से संतोष पाण्डेय आगे, भूपेश बघेल पीछे
कोरबा से 34 हजार वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
कांकेर से 5 हजार वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
जांजगीर-
BJP प्रत्याशी कमलेश जांगड़े जीती
60 हजार से अधिक मतों से जीती
जांजगीर-चांपा में BJP की लगातार 5वीं जीत
IBC24 से कहा, 'सबको साथ लेकर करेंगी क्षेत्र का विकास'
'कार्यकर्ताओं की मेहनत और मोदी की गारंटी ने दिलाई जीत'
Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 : पीएम मोदी वाराणसी सीट से डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से विजयी हुए है। बता दें कि पीएम मोदी ने ये तीसरी बार वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा है।
भोपाल-
कांग्रेस PCC चीफ जीतू पटवारी ने ली हार की जवाबदारी
MP की 29 लोस सीट पर कांग्रेस की हार की जवाबदारी ली
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बयान
जितना एग्जिट पोल BJP बता रही थी, भ्रम फैला रही थी
देश में डिक्टेटरशिप की भावना की हार: जीतू पटवारी
राहुल गांधी की 5 गारंटी की भावना को जिया और सराहा है
MP में भी हमने एक साथ एक जुट कर खूब प्रयास किया
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने धनबल का उपयोग किया
पार्टी में बदलाव के साथ नई सोच और नई पहचान के लिए तैयार है
जो जनादेश MP में मिला मैं सर झुका कर स्वीकार करता हूं
इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं: जीतू पटवारी
इंदौर में लोकतंत्र की हत्या की पराकाष्ठा की: जीतू पटवारी
इंदौर के लोगों ने नोटा में ढाई लाख वोट डाल तमाचा मारा
रांची: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, "...जिस तरह से राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना था उसे एकत्रित कर जो न्याय पत्र दिया था, जो गारंटियां दी थी उसपर लोगों ने भरोसा जताया है... भाजपा भी जादूई आंकड़ा नहीं छू पाई है, वे भी किसी तरह ही सरकार बनाएंगे, अब उन्होंने नेताओं को फोन करना शुरू कर दिया है... हम लोग पूरी ताकत के साथ सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं..."
लखनऊ-
योगी के आवास पर बड़े नेताओं की बैठक जारी
यूपी में भाजपा की हार पर मंथन
अयोध्या सीट की हार पर भी चल रहा है मंथन
बहराइच भाजपा प्रत्याशी आनंद गौड़ जीते
सपा प्रत्याशी रमेश गौतम को 61023 मतो से हराया
बीजेपी प्रत्याशी आनंद गौड़ को मिले 511594 वोट
सपा प्रत्याशी रमेश गौतम को मिले 450571 वोट
अंबिकापुर-
भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महराज ने जीत की दर्ज
चिंतामणि महराज 60 हजार वोट से जीते
IBC24 से बातचीत में बोले मंत्री रामविचार नेताम
अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आने से खुशी थोड़ी कम होती है
जो जनता ने आशीवार्द दिया वो स्वीकार्य है, जो प्राप्त है वही पर्याप्त है
300 के आंकड़े को लेकर बोले नेताम, चुनाव को लेकर लक्ष्य रखा गया था
केंद्र की योजनाओं को देश के जनता तक पहुंचाने में हमने कमी की
NDA की सरकार बन रही है, जो जनता ने जनादेश दिया वो स्वीकार्य
छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे
सरगुजा से 60 हजार वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज जीते
रायपुर से 4 लाख 32 हजार वोट से बृजमोहन अग्रवाल आगे
दुर्ग से करीब 3 लाख 53 हजार वोट से विजय बघेल आगे
रायगढ़ से 2 लाख 40 हजार वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
महासमुंद से 1 लाख 32 हजार वोट से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी आगे
बिलासपुर से 1 लाख वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
जांजगीर चांपा से 67 हजार वोट से कांग्रेस के शिव डहरिया पीछे
बस्तर से 51 हजार वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
राजनांदगांव से 47 हजार वोट से संतोष पाण्डेय आगे, भूपेश बघेल पीछे
कोरबा से 29 हजार वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
कांकेर से 4 हजार 255 वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
Ratlam Lok Sabha Election Result 2024 : रतलाम लोकसभा चुनाव की मतगणना में लगातार मतगणना के आंकड़े आ रहे है। जिसमें अब तक के सामने आए आंकड़े में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान 2,06,719 वोटो से आगे चल रही है। इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान को 7,93,254 वोट और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 5,86,535 वोट मिले है। क्षेत्र के कुल मत 15,33,556 में से अभी तक 15,24,595 मतों की गिनती पूरी हो गई है।
मध्यप्रदेश के 29 सीटों में से 5 सीटों पर बीजेपी की जीत
इंदौर से शंकर लालवानी 11 लाख 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीते
विदिशा से शिवराज सिंह चौहान 7 लाख से ज्यादा वोटों से जीते
गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते
देवास से महेन्द्र सिंह सोलंकी 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते
धार से सावित्री ठाकुर करीब 2 लाख वोटों से जीतीं
छिंदवाड़ा
भाजपा प्रत्याशी 1 लाख 13 हजार 655 से जीते
विवेक बंटी साहू भाजपा को मिले 643115 वोट
नकुल कमलनाथ को 529460 वोट
ईवीएम से काउंटिंग हुई समाप्त
उत्तरप्रदेश - मैनपुरी
मैनपुरी लोकसभा से डिंपल यादव चुनाव जीतीं
डिंपल यादव 1 लाख 89 हजार मतों से जीतीं, बीजेपी प्रत्याशी मंत्री जयवीर सिंह चुनाव हारे.
अखिलेश यादव की पत्नी है, डिम्पल यादव
Satna Lok Sabha Election Result 2024 : सतना लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा को हराकर जीत दर्ज की है,, सतना सांसद गणेश सिंह लोकसभा क्षेत्र से पांचवीं बार भाजपा के प्रत्याशी रहे 2024 के इस चुनाव में उन्होंने 5वीं बार जीत का परचम लहराया है,, मीडिया के माध्यम से उन्होंने सतना लोकसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया।
अंबिकापुर-
भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महराज की जीत तय
चिंतामणि महराज करीब 81189 वोट से आगे
कासगंज: एटा से सपा के देवेश शाक्य 38479 मतों से आगे।
भाजपा के राजवीर सिंह को 232315 तो बसपा के मो. इरफान को 42291 मत मिले।
समाजवादी पार्टी के देवेश शाक्य को 270794 मत मिले।
जबलपुर- BJP प्रत्याशी आशीष दुबे जीते
4 लाख से ज्यादा वोटों की मिली निर्णायक बढ़त
अब तक 10 लाख 25 हज़ार मतों की हो गई गिनती
कुल 11 लाख 56 हज़ार वोटों की होनी है गणना
जीत की अधिकृत घोषणा होना बाकी
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर बैठक शुरू
राजनाथ सिंह, अमित शाह और बी एल संतोष बैठक में शामिल
शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी आ सकते है भाजपा कार्यालय
Mandla Lok Sabha Election Result 2024 : भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मंडला लोकसभा प्रताशी फगन सिंह कुलस्ते ने ibc 24 से की बात ... कहा ये जीत मोदी जी की है भाजपा की जीत है साथ ही कार्यकर्ताओं की जीत है कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है और मंडला लोकसभा के जनता की जीत है मुझे सातवीं बार जीता हु में मंडला लोकसभा के विकास कार्यों में प्राथमिकता दूंगा....
उज्जैन ब्रेकिंग
भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया 299535 मतों से आगे।
---
भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को 632052 वोट मिले।
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को 332517 वोट प्राप्त हुए।
रायपुर ब्रेकिंग ,
10 वें राउंड के बाद रायपुर में बीजेपी को निर्णायक बढ़त..
बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल को मिले 5 लाख 29 हजार 642 वोट..,
कांग्रेस के विकास उपाध्याय को मिले 2 लाख 49 हजार वोट ,
2 लाख 80 हजार वोट से आगे है बृजमोहन अग्रवाल..
इंदौर
इंदौर में भाजपा के प्रत्याशी की दोहरी जीत
शंकर लालवानी ने अपनी दूसरी जीत की दर्ज
11 लाख 60 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीते लालवानी
लालवानी को 2024 लोकसभा चुनाव में मिले 12 लाख 12 हजार से ज्यादा वोट
इस बार भाजपा ने 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीत का किया था दावा
हालांकि नोटा ने भी बनाया अटूट रिकॉर्ड
2 लाख से ज्यादा नोटा को मिले वोट
Vidisha Lok Sabha Election Result 2024 : मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व सीएम और विदिशा बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने भारी मतों से जीत हासिल की है। पूर्व सीएम ने 688959 से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा को हराया। जीत की अधिकृत घोषणा होना बाकी है।
नर्मदापुरम....
होशंगाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी 388181आगे।
दर्शन सिंह चौधरी भाजपा प्रत्याशी-706691
संजय शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी-318510
भोपाल-
बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा की निर्णायक बढ़त जारी
बीजेपी के प्रत्याशी आलोक शर्मा 220641 वोट से आगे
बीजेपी के आलोक को मिले 534810 वोट
अरुण श्रीवास्तव को मिले 314169 वोट
सीधी लोकसभा क्षेत्र की स्थिति
भाजपा- डॉक्टर राजेश मिश्रा-334057
कंग्रेस - कमलेश्वर पटेल 205856
भाजपा प्रत्याशी आगे- 128201
पंजाब: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर लोकसभा सीट से जीते। बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1,75,993 वोटों से हराया।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र
बेमेतरा अपडेट :- बेमेतरा जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 8 वे राउंड में 56811 मत से आगे ।
इंदौर
इंदौर में नोटा ने बनाया नया रिकॉर्ड
इंदौर में नोटा को मिले 2 लाख से ज्यादा वोट
अभी तक नोटा को मिले 201338
भारत के इतिहास में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड
हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने फिर एक बार विश्वास व्यक्त किया है। मैं हमीरपुर की जनता का आभारी हूं जिन्होंने 5वीं बार रिकॉर्ड मतों से फिर विजयी कराया है। मेरे अगले 5 वर्ष यहां के लिए फिर समर्पित होंगे। मुझे लगता है कि NDA 300 पार करके फिर एक बार सरकार बनाएगी।" हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 1,73,461 वोटों से आगे चल रहे हैं।
#WATCH हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने फिर एक बार विश्वास व्यक्त किया है। मैं हमीरपुर की जनता का आभारी हूं जिन्होंने 5वीं बार रिकॉर्ड मतों से फिर विजयी कराया है। मेरे अगले 5… pic.twitter.com/83jRBHUU4P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे
राजनांदगांव से 31535 वोट से कांग्रेस के भूपेश बघेल पीछे
रायपुर से 2 लाख 48 हजार वोट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे
दुर्ग से करीब 2 लाख 30 हजार वोट से बीजेपी के विजय बघेल आगे
रायगढ़ से 1 लाख 74 हजार वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
सरगुजा से 90 हजार वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज आगे
जांजगीर चांपा से 44 हजार वोट से कांग्रेस के शिव डहरिया पीछे
कांकेर से 15 हजार 854 वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
बिलासपुर से 42222 वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
बस्तर से 30 हजार वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
महासमुंद से 62 हजार वोट से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी आगे
कोरबा से 8800 वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छतरपुर जिले की दो विधानसभा राजनगर विधानसभा और चंदला विधानसभा गिनती पूरी
चंदला विधानसभा की सभी 16 राउंड की मतगणना पूर्ण
चंदला विधानसभा से बीजेपी से वीडी शर्मा 33 हजार 954 वोट से जीते
राजनगर विधानसभा की सभी 18 राउंड की मतगणना पूर्ण
राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा 69 हजार 622 वोटो से जीते
नर्मदापुरम
होशंगाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी 343138 आगे।
दर्शन सिंह चौधरी भाजपा प्रत्याशी-620439
संजय शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी-277301
Ratlam Lok Sabha Election Result 2024 : रतलाम लोकसभा चुनाव की मतगणना में लगातार मतगणना के आंकड़े आ रहे है। जिसमें अब तक के सामने आए आंकड़े में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान 183086 वोटो से आगे चल रही है। इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान को 625648 वोट और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 442562 वोट मिले है। अब तक 1181944 मतों की गिनती पूरी हो गई है।
Mandi Lok Sabha Chunav Results 2024 : मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत करीब 80 हजार सीटों से जीत चुकी हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से था।
Guna Lok Sabha Election Result 2024 : मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। तो वहीं गुना जोकि एक हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है वहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 4 लाख 10 हजार वोटों से जीत हासिल कर ली है।
बड़वानी ज़िला कुल चार विधानसभा
पानसेनल विधानसभा (7 राउंड )4963 मतो से भाजपा आगे
राजपुर विधानसभा (12 राउंड ) 21500 वोट से भारतीय जनता पार्टी
सेंधवा (11 राउंड ) कांग्रेस 8541 की बढ़त
बड़वानी (13 राउंड ) 13800 से भाजपा आगे
जिले की चार विधानसभा कांग्रेस के पोरलाल खरते पीछे
भाजपा के गजेंद्र पटेल 31722 मतो से आगे
छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे
राजनांदगांव से 19368 वोट से कांग्रेस के भूपेश बघेल पीछे
रायपुर से 1 लाख 56 हजार वोट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे
दुर्ग से करीब 1 लाख 27 हजार वोट से बीजेपी के विजय बघेल आगे
रायगढ़ से 1 लाख 19 हजार वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
सरगुजा से 61456 वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज आगे
जांजगीर चांपा से 44 हजार वोट से कांग्रेस के शिव डहरिया पीछे
कांकेर से 30 हजार वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
बिलासपुर से 25241 वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
बस्तर से 20674 वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
महासमुंद से 16528 वोट से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी आगे
कोरबा से 6667 वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
भोपाल
छिंदवाड़ा में बंटी साहू के निर्णायक बढ़त के बाद कांग्रेस दफ्तर से रवाना हुए कमलनाथ
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से हार की स्वीकार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले
छिंदवाड़ा की जनता ने जो फैसला दिया है वो स्वीकार
देश में जो फैसला आया है वो अच्छा परिणाम
बीजेपी 400 नहीं पहले 230 पार करें
उत्तर प्रदेश के ताजा रूझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी इस समय 80 में से 37 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, 33 सीटों पर समाजवादी पार्टी, 7 सीटों पर कांग्रेस, 2 सीटों पर RLD और एक सीट पर चंद्रशेखर की ASPKR बढ़त बनाए हुए है।
MP Lok Sabha Election Result 2024 : रतलाम लोकसभा चुनाव की मतगणना में लगातार मतगणना के आंकड़े आ रहे है। जिसमें अब तक के सामने आए आंकड़े में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान 148502 वोटो से आगे चल रही है। इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान को 445769 वोट और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 297267 वोट मिले है। अब तक 833849 मतों की गिनती पूरी हो गई है।
बालाघाट लोकसभा चुनाव
80728 वोट से भाजपा आगे
भारती पारधी भाजपा -372581
सम्राट सरसवार कांग्रेस -291853
मोहला मानपुर
मतगणना केंद्र में तैनात हेड कांस्टेबल बेहोश होकर गिरा
हेड कांस्टेबल मोहन चंदेल को पहुंचाया गया अस्पताल
जिला मुख्यालय में जारी है राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र की मतगणना
मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र की मतों की हो रही है मतगणना
छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे
राजनांदगांव- 14467 वोट से कांग्रेस के भूपेश बघेल पीछे
रायपुर- 1 लाख 30 हजार वोट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे
बस्तर- 9566 वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
बिलासपुर- 23000 वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
दुर्ग- करीब 1 लाख वोट से बीजेपी के विजय बघेल आगे
जांजगीर चांपा- 42150 वोट से कांग्रेस के शिव डहरिया पीछे
कांकेर- 29869 वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
कोरबा- 4366 वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
महासमुंद- 9297 वोट से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी आगे
रायगढ़- 95208 वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
सरगुजा- 46083 वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज आगे
जबलपुर-
बीजेपी कार्यकर्ताओ ने शुरू किया जश्न मनाना
बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे के घर पहुंचे कार्यकर्ता
लड्डू खिलाकर आशीष दुबे का मुंह करवाया मीठा
आशीष दुबे को दी कार्यकर्ताओ ने जीत की अग्रिम बधाई
आशीष दुबे का दावा बीजेपी जीतेगी 400 से ज्यादा सीटें
नर्मदापुरम....
होशंगाबाद लोकसभा सीट पर से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी 140988 आगे।
दर्शन सिंह चौधरी भाजपा प्रत्याशी-265446
संजय शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी-124458
Jhabua Lok Sabha Result 2024 : रतलाम लोकसभा चुनाव की मतगणना में लगातार मतगणना के आंकड़े आ रहे है। जिसमें अब तक के सामने आए आंकड़े में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान 134837 वोटो से आगे चल रही है। इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान को 398549 वोट और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 263712 वोट मिले है। अब तक 748134 मतों की गिनती पूरी हो गई है।
इंदौर बिग ब्रेकिंग
इंदौर में नोटा को रिकॉर्ड तोड़ वोट
नोटा को 1 लाख आठ हजार 48 वोट
बिहार में बने रिकॉर्ड से दो गुना मिले इंदौर में नोटा को वोट
बिहार के गोपाल गंज में नोटा को मिले थे 51660 वोट
नोटा के अंकों में बढौतरी जारी
लोकसभा मुरादाबाद 06,
सपा/कांग्रेस- रूचि वीरा - 109799
बीजेपी- कुंवर सर्वेश सिंह - 89484
बीएसपी- इरफान सैफी- 14714
इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह से 20315 वोटो से आगे ।।
लोकसभा क्षेत्र का नाम- 65 कुशीनगर
विजय कुमार दूबे ( NDA) (बीजेपी) - 100601
अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू ( INDIA) (सपा ) - 83296
शुभ नारायण चौहान ( बीएसपी ) - 15194
स्वामी प्रसाद मौर्य (RSSP) - 6190
नोटा - 1966
भाजपा के विजय दूबे 17305 वोट से आगे
CG Lok Sabha Election Result 2024 : छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे
राजनांदगांव- 9327 वोट से कांग्रेस के भूपेश बघेल पीछे
रायपुर- 75393 वोट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे
बस्तर- 1572 वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
बिलासपुर- 18429 वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
दुर्ग- 61832 वोट से बीजेपी के विजय बघेल आगे
जांजगीर चांपा- 29246 वोट से कांग्रेस के शिव डहरिया पीछे
कांकेर- 14461 वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
कोरबा- 4183 वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
महासमुंद- 40 वोट से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी आगे
रायगढ़- 74000 वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
सरगुजा- 25143 वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज आगे
खरगोन बड़वानी लोकसभा
बड़वानी ज़िला कुल चार विधानसभा
राउंड - छः
राजपुर विधानसभा 21700 वोट से भारतीय जनता पार्टी
सेंधवा कांग्रेस 4500 की बढ़त
बड़वानी 680 से कांग्रेस आगे
जिले की चार विधानसभा कांग्रेस के पोरलाल खरते 16520 मतों से पीछे
शहडोल लोकसभा से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 109469 वोट से आगे
हिमाद्री सिंह कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को से आगे
बीजेपी- 191495 वोट
कांग्रेस- 82026 वोट
भोपाल
बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा की लीड बढ़ी...
बीजेपी के प्रत्याशी आलोक शर्मा 73005 वोट से आगे...
बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा को मिले 174690 वोट...
अरुण श्रीवास्तव को मिले 101685 वोट...
रतलाम लोकसभा चुनाव की मतगणना में लगातार मतगणना के आंकड़े आ रहे है। जिसमें अब तक के सामने आए आंकड़े में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान 114624 वोटो से आगे चल रही है। इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान को 296196 वोट और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 181572 वोट मिले है। अब तक 539570 मतों की गिनती पूरी हो गई है।
हाई प्रोफाइल सीट गुना लोकसभा सीट से ताज़ा अपडेट,
- ज्योतिरादित्य सिंधिया को 3,48,402 मत,
- कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव को 1,36,629 मत
- गुना सीट पर बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया 2,11,773 मतों से आगे,
- कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव पीछे,
रायबरेली
राहुल गांधी कांग्रेस 142630 वोट
दिनेश प्रताप सिंह भाजपा 68993 वोट
राहुल गांधी 73637 वोट से आगे
Narmadapuram Sabha Election Result 2024 Live : होशंगाबाद लोकसभा सीट पर से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी 89752आगे।
दर्शन सिंह चौधरी भाजपा प्रत्याशी-169313
संजय शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी-79561
बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा आगे
बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू आगे
दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बगल 56000 वोटो से आगे
सरगुजा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि 17000 वोट से आगे
राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे 293 वोट से आगे
रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 56000 वोट से आगे
कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 4000 वोटो से आगे
महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी 2700 वोटो से आगे
कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाथ 14000 वोट से आगे
इंदौर
इंदौर ने तोड़ा नोटा का रिकॉर्ड
पूरे देश मे नोटा का हाईएस्ट 51660 का था रिकॉर्ड
बिहार के गोपाल गंज में 51660 रहा था नोटा
इंदौर में 51864 हुआ नोटा का आंकड़ा
राजिम-
भाजपा की जीत को लेकर रूद्राभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र का जाप
राजिम के कुलेश्वरनाथ मंदिर में कर रहे है जाप
पंडित परिषद के लोग शुरुवाती रुझान आने के बाद कर रहे हैं पूजन
परिणाम आने तक चलेगा शिवजी का रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र का जाप
Shahdol Lok Sabha Result 2024 : शहडोल। शहडोल लोकसभा बीजेपी उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 88673 से आगे चल रही है। तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार फुन्दे लाल मार्को को 66603 मत मिले हैं। अभी तक बीजेपी उम्मीदवार को 155303 को वोट मिल चुके हैं।
दसवां राउंड
लोकसभा का नाम-47हमीरपुर
बीजेपी- उम्मीदवार का नाम- कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
वोट संख्या-62325
सपा/कांग्रेस- उम्मीदवार का नाम- अजेंद्र सिंह लोधी
वोट संख्या- 57466
बीएसपी- उम्मीदवार का नाम- निर्दोष कुमार दीक्षित
वोट संख्या- 11315
कुल गणना मत- 136277
भाजपा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 4859 मतों से आगे।
Indore Lok Sabha Election Result 2024 : इंदौर। इंदौर से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी 242317 से आगे चल रहे हैं। तो वहीं नोटा पर कुल 46322 पर पड़े। बता दें कि कांग्रेस उम्मीवार अक्षय कांतिबम ने मौके पर अपना नामांकन वापस ले लिया था जिस वजह से इंदौर में कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं है। यहां बीजेपी का मुकाबला सीधा नोटा से है।
भोपाल
रुझान आने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान...
मोदी जी की सरकार बन रही है...
देश भारत से जो रुझान आ रहे हैं उसे तस्वीर साफ हो रही है...
29 की 29 सीट मध्य प्रदेश में बीजेपी जीतेगी...
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर कहा...
जनता का प्यार सामने आ रहा है...
Tikamgarh Lok Sabha Chunav Result 2024 : टीकमगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक 69790 वोट से आगे,
छतरपुर विधानसभा से बीजेपी 24 हजार 148 वोट से आगे
बिजावर विधानसभा से बीजेपी 31 हजार 456 वोट से आगे
महाराजपुर विधानसभा में बीजेपी 14 हजार 186 वोट से आगे
ग्वालियर
लोकसभा के पहले राउंड में बीजेपी 3200 से ज्यादा वोटो से आगे।
ग्वालियर लोकसभा सीट से भारत सिंह कुशवाह 5000 से ज्यादा वोटो से आगे।
भिंड लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी संध्या राय 8000 से ज्यादा वोटो से आगे,
गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया 126000 वोटो से आगे,
मुरैना लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर 11000 वोटो से आगे
Vidisha Lok Sabha Election Result 2024 : विदिशा लोकसभा सीट से मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान 1,23243 मतों से आगे चल रहे हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा पीछे चल रहे हैं। बता दें कि विदिशा सीट से शिवराज सिंह पहले भी सांसद रह चुके हैं।
Varanasi Lok Election Result 2024 Live : वाराणसी सीट से बीजेपी उम्म्मीदवार नरेंद्र मोदी 9000 वोटों से आगे चल रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय काफी पीछे हैं। बता दें कि वाराणसी से पीएम मोदी को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है।
Rae Bareilly Election Result 2024 Live : यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28326 वोट से आगे चल रहे है। तो वहीं बीजेपी उम्मीदवार काफी पीछे हैं।
कांग्रेस - 62202
भाजपा - 33876
बसपा -2050
Jhabua Lok Sabha Result 2024 Live : झाबुआ। लोकसभा चुनाव की मतगणना में लगातार मतगणना के आंकड़े आ रहे है, जिसमें अब तक के सामने आए आंकड़े में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान 69489 वोटो से आगे चल रही है। इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान को 1,40,771 वोट और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 71,282 वोट मिले है। अब तक 2 लाख 40 हजार 325 मतों की गिनती पूरी हो गई है।
Lok Sabha Election Result 2024 Live : दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "ये रुझान दिखाता है कि निवर्तमान भूतपूर्व बनने वाले हैं। ये उनकी नैतिक हार और राजनीतिक हार है। राजनीतिक हार और प्रचंड नैतिक हार है... ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री अपने ही निर्वाचन क्षेत्र से पीछे चल रहे हों। वाराणसी के रुझान तो बस ट्रेलर हैं।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "ये रुझान दिखाता है कि निवर्तमान भूतपूर्व बनने वाले हैं। ये उनकी नैतिक हार और राजनीतिक हार है। राजनीतिक हार और प्रचंड नैतिक हार है... ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री अपने ही निर्वाचन क्षेत्र से पीछे चल रहे हों। वाराणसी के… pic.twitter.com/VK6iv1WV4j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 Live : चेन्नई, तमिलनाडु: चेन्नई दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, "...मुझे लगता है कि सभी राजनेताओं और सभी नेताओं को इस प्रक्रिया में अपना विश्वास व्यक्त करना चाहिए। पूरी दुनिया इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सराहना कर रही है। इसलिए, हमें इस प्रक्रिया में अपना विश्वास और भरोसा व्यक्त करना चाहिए...मेरे पास प्रचार करने के लिए बहुत कम समय था, लेकिन मैं खुश हूं। परिणाम जो भी हो, मैं इसे स्वीकार करूंगा। मैं एक आशावादी व्यक्ति हूं, जो भी फैसला हो, वह लोगों के पक्ष में होगा। मैं हमेशा लोगों की सेवा करूंगा..."
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: BJP candidate from Chennai South, Tamilisai Soundararajan says, "...I think that all the politicians and all the leaders should express their confidence in this process. The whole world is appreciating this democratic process. So, we have to express… pic.twitter.com/tgavFz3ntg
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 Live ; चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 200 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 80 सीट पर आगे चल रही है।
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 200 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 80 सीट पर आगे चल रही है। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/HHDoHio8ki
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 Live : चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 187 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 70 सीट पर और AAP 3 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी ने भी 31 सीटों पर बढ़त बनाई है।
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 187 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 70 सीट पर और AAP 3 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी ने भी 31 सीटों पर बढ़त बनाई है। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/r9UJzCQM4m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
जबलपुर-
भाजपा से पिछड़ने पर बोले कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव
शुरुआती रुझानों को ना समझें चुनाव परिणाम
मुझे जनता से पूरा प्यार मिलने की उम्मीद: दिनेश यादव
2 राउंड की गणना के बाद 19350 वोट से आगे हैं BJP प्रत्याशी आशीष दुबे
Lok Sabha Election Result 2024 Live : चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 174 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 72 सीट पर और AAP 3 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी ने भी 36 सीटों पर बढ़त बनाई है।
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 174 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 72 सीट पर और AAP 3 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी ने भी 36 सीटों पर बढ़त बनाई है। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ubEvvGsIn6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
इलेक्शन कमीशन के अनुसार अजय राय 6000 वोटों से आगे
बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 5257 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय 11480 वोट
Lok Sabha Election Result 2024 Live : चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 168 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 65 सीट पर और AAP 3 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी ने भी 33 सीटों पर बढ़त बनाई है।
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 168 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 65 सीट पर और AAP 3 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी ने भी 33 सीटों पर बढ़त बनाई है। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/qV2aMUxEP2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
इंदौर- भाजपा कार्यालय पर बीजेपी ने की जश्न की तैयारी
जश्न को लेकर भाजपा कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया
कार्यकर्ताओं के लिए मिठाई और पोहे जलेबी के इंतजाम
थोड़ी देर में जुटने लगेंगे भाजपा कार्यकर्त्ता
Lok Sabha Election Result 2024 Live : एनडीए और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने दोहरा शतक का आंकड़ा पार कर लिया है। पीएम मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अमित शाह अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं। हालांकि शुरुआती रूझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। तो वहीं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' काफी पीछे चल रहा है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट पर आगे चल रहे हैं। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो से वीडी शर्मा भी आगे चल रहे हैं। तो वहीं राजगढ़ से दिग्विजय सिंह पीछे चल रहे हैं। देखा जाए तो एनडीए और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है।
बलौदाबाजार-
जांजगीर चांपा लोकसभा पहला राउंड में
कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया हैं आगे
भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को मिला 5477 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव डहरिया को मिला 5915 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी को 438 वोट का लीड मिला
Lok Sabha Election Result 2024 Live ; हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर 6492 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर 6492 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/GNXpypUFAw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 Live : एनडीए ने दोहरा शतक का आंकड़ा पार कर लिया है। पीएम मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अमित शाह अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं। शुरुआती रूझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। तो वहीं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' काफी पीछे चल रहा है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट पर आगे चल रहे हैं। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो से वीडी शर्मा भी आगे चल रहे हैं। तो वहीं राजगढ़ से दिग्विजय सिंह पीछे चल रहे हैं।
भोपाल
लोहा बाजार हनुमान मंदिर में पहुंचे बीजेपी सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा
भोपाल लोकसभा बीजेपी सांसद उम्मीदवार आलोक शर्मा ने भोपाल स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की
खेड़ापति मंदिर में हनुमान जी महाराज के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लिया
Lok Sabha Election Result 2024 Live : लोकसभा चुनाव की वोटिंग की गिनती जारी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पन्ना जिले की तीन विधानसभा में 7104 वोटो से आगे चल रहे हैं।
खरगोन
पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल 5 हजार वोटो से आगे,
कांग्रेस उम्मीदवार पोरलाल खरते पीछे
गजेंद्र पटेल को 21 हजार मत मिले ,कांग्रेस उम्मीदवार 16 हजार मत
बिलासपुर-
लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव का बड़ा बयान
देश के अंदर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है
पिछले 10 साल की भारतीय जनता पार्टी की एंटी इनकंबेंसी
वादा खिलाफी, बेरोजगारी,महंगाई इन सब का जवाब आज जनता मतदान के माध्यम से देगी
हम आश्वस्त हैं बहुत मजबूती से कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन की सरकार आने वाले समय में इस्टैबलिश्ड होगी
Lok Sabha Election Result 2024 Live : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट पर आगे चल रहे हैं। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो से वीडी शर्मा भी आगे चल रहे हैं। तो वहीं राजगढ़ से दिग्विजय सिंह पीछे चल रहे हैं।
दुर्ग-
दुर्ग लोस BJP प्रत्याशी विजय बघेल का बयान
विजय बघेल ने बड़े अंतराल से जीत का किया दावा
बड़े नेताओं का भविष्य खतरे वाले प्रश्न पर कहा
राजनीति में समय खत्म नहीं होता आना जाना लगा रहता है
लेकिन देश का भविष्य साफ दिख रहा है: विजय बघेल
जो देश के बारे में सोचेगा उसे ही सेवा का अवसर मिलेगा
Lok Sabha Election Result 2024 Live : लोकसभा की 341 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं जिनमें से 261 सीटों पर NDA आगे चल रहा है। INDI अलायंस 68 सीटों पर और अन्य 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 Live : शुरुआती आधे घंटे के रुझान आ चुके हैं। डायमंड हार्बर लोकसभा सीट के लिए मतगणना पर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी आगे चल रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा के अभिजीत दास से है।
Lok Sabha Election Result 2024 Live : बता दें कि एनडीए ने शतकीय आंकड़ा पार कर लिया है। तो वहीं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पीछे चल रहा है।
रायपुर-
कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे और गिरीश दुबे का आरोप
पूरी चुनाव प्रक्रिया गंभीर सवालों के घेरे में
EVM का नंबर आपस में मेल नहीं खा रहा
बैलेट पेपर का परिणाम पहले नहीं बताया जा रहा
हमें हाथ पांव बांधकर तैरने नदी में फेंका गया है
कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता डटे रहेंगे
17 सी फॉर्म पर कड़ी नजर रखी जायेगी
वीवीपीएटी के रेंडम काउंटिंग पर कड़ी नजर होगी
रायपुर में लीगल टीम को तैयार रखा गया है
रायपुर-
रायपुर लोकसभा में बैलेट पेपर की मतगणना शुरु
भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल आगे चल रहे है
Lok Sabha Election Result 2024 Live : हैदराबाद (तेलंगाना): केंद्रीय मंत्री और सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है और एग्जिट पोल में भी बताया गया कि 140 करोड़ की जनता के आर्शीवाद से पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे....इस महीने के दूसरे हफ्ते में मोदी जी पीएम पद का शपथ ग्रहण करेंगे। तेलंगाना में भी मुझे पूरा विश्वास है कि हम डबल डिजिट सीट जीतेंगे।"
#WATCH हैदराबाद (तेलंगाना): केंद्रीय मंत्री और सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है और एग्जिट पोल में भी बताया गया कि 140 करोड़ की जनता के आर्शीवाद से पीएम मोदी तीसरी बार… pic.twitter.com/D18xMN2kPQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 Live : वोटिंग की गिनती शुरू हो गई है। यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज सीट से आगे वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से आगे चल रहे हैं।
छिंदवाड़ा-
कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ मतगणना स्थल के लिए हुए रवाना
साथ में नकुलनाथ की धर्मपत्नी प्रियानाथ भी मौजूद
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने हनुमान मंदिर में किया पूजा
जाम सावली मंदिर पहुंचकर हनुमान महाराज का लिया आशीर्वाद
छिंदवाड़ा में पोस्टल वॉलेट की गिनती हुई प्रारंभ
जालौन
जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट पर आज 8 बजे से शुरू होगी मतगणना,
पांच विधानसभाओं की लोकसभा में जालौन में 3 विधानसभाओं की होगी मतगणना
6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी ईवीम
डीएम-एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
प्रत्येक विधानसभा पर 14 मतगणना टेबिल व 1 रिटर्निंग ऑफिसर की लगाई जाएगी टेबिल,
1 टेबिल प्रेक्षक की सहायता के लिए लगेगी जिस पर 2 माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे,
आर ओ टेबिल पर होगी डाक मतपत्रों गणना,
उरई विधानसभा में 36 राउंड,कालपी में 35 व माधौगढ़ विधानसभा में 38 राउंड में होगी मतगणना
मतगणना स्थल के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम सीएएफ,पीएसी जवानों के साथ 1000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात,
जालौन के नवीन गल्लामंडी परिसर उरई में होगी मतगणना
Lok Sabha Election Result 2024 Live : उत्तर प्रदेश: गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना से पहले पंचमुखी मंदिर में पूजा की।
#WATCH उत्तर प्रदेश: गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने #LokSabhaElections2024 के मतगणना से पहले पंचमुखी मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/9PHNgUOmcF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
सीधी -
ईवीएम मशीन के रखे कमरे के खोले गए ताले
SP के निर्देशन में की गई है पुलिसकर्मी की तैनात
शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
भोपाल-
परिणाम से पहले बीजेपी कार्यालय जश्न की तैयारी
बीजेपी कार्यालय में बिछाया गया रेड कार्पेट
फूल मालाओं से सजाया जा रहा है बीजेपी कार्यालय
LED स्क्रीन लगाकर मंच भी किया गया तैयार
Lok Sabha Election Result 2024 : मध्य प्रदेश: भाजपा प्रत्याशी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, "आज मंगलवार और आज सबका मंगल होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का भी मंगल हो रहा है। भगवान का आर्शीवाद हम पर है...पूरा विश्वास है कि ऐतिहासिक जीत होगी...और 400 पार का नारा पूरा होगा।"
#WATCH मध्य प्रदेश: भाजपा प्रत्याशी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा में पूजा-अर्चना की।
उन्होंने कहा, "आज मंगलवार और आज सबका मंगल होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का भी मंगल हो रहा है। भगवान का आर्शीवाद हम पर है...पूरा विश्वास है कि ऐतिहासिक जीत होगी...और 400 पार का नारा… pic.twitter.com/4Zr6T0LOxg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 : पंजाब: अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने कहा, "18वीं लोकसभा के लिए मतगणना शुरू होने वाली है। देश में एक नई, लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार बनेगी। हमें उम्मीद है कि भारत गठबंधन सरकार बनाएगा। पंजाब में हम 8-9 सीटें जीतेंगे और कुल मिलाकर हम 295 से अधिक सीटें जीतेंगे।"
#WATCH | Punjab: Congress candidate from Amritsar Gurjeet Singh Aujla says, "Counting for the 18th Lok Sabha is about to begin. A new, democratically elected government will be formed in the country. We hope the INDIA alliance forms the government. In Punjab, we will win 8-9… pic.twitter.com/KaUeJ4G91c
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 : पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने कहा, "आज का दिन बहुत बड़ा दिन है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली और भारत के लिए। जनता द्वारा दिए गए वोटों का नतीजा आज सामने आएगा। मुझे उम्मीद है कि जनता ने पिछले 10 सालों में किए गए कामों के लिए हमें आशीर्वाद दिया है..."
#WATCH | BJP candidate from West Delhi Lok Sabha constituency, Kamaljeet Sehrawat says, "Today is a very big day, not just for me but for the whole of Delhi and India. The results of the votes cast by the people will come out today. I hope that the people have blessed us for the… pic.twitter.com/YdYune6rDZ
— ANI (@ANI) June 4, 2024
जबलपुर- स्ट्रॉन्ग रूम के खोले गए ताले
कुछ ही देर में निकाले जाएंगे पोस्टल बैलेट
पोस्टल बैलेट की गिनती की बाद पहले चरण की होगी मतगणना
14 से अधिकतम 18 राउंड में होगी विधानसभा वार मतगणना
भोपाल
कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव का दावा...
एमपी में 10 सीटों पर चुनाव जीत रही है कांग्रेस...
केंद्र में 300 से ज्यादा सीट लाकर सरकार बना रहा है गठबंधन...
अपनी जीत को लेकर कहा कि...
शाम 4 बजे तक सारी स्थिति साफ हो जाएगी...
लीगल टीम को मतगणना स्थल पर उतारने के सवाल पर कहा कि...
मैं भी वकील हूं, तो सभी साथी वकील मेरा साथ देने यहां आए हैं...
121 - अरुण श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रत्याशी, भोपाल...
Lok Sabha Election Result 2024 : नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दिल्ली में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में पूजा-अर्चना की।
#WATCH नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दिल्ली में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/MCo49AVNuJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 : पटना, बिहार: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन किया।
#WATCH पटना, बिहार: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन किया। pic.twitter.com/dG6HvRoTXd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
चंडीगढ़: मतगणना पर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा, "आज मंगलवार है, हनुमान जी का दिन है। लोगों ने अपनी राय व्यक्त कर दी है। राय ईवीएम में बंद हो गई है। ईवीएम खुल जाएगी और राय सामने आ जायेगी। जनता का जो भी निर्णय होगा, उसे सभी को सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए। ये भारतीय लोकतंत्र की क्षमता है..."
#WATCH चंडीगढ़: मतगणना पर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा, "आज मंगलवार है, हनुमान जी का दिन है। लोगों ने अपनी राय व्यक्त कर दी है। राय ईवीएम में बंद हो गई है। ईवीएम खुल जाएगी और राय सामने आ जायेगी। जनता का जो भी निर्णय होगा, उसे सभी को सम्मानपूर्वक… pic.twitter.com/TjTrTGUwOP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
ग्वालियर-
MLB कॉलेज के स्ट्रांग रूम से निकली गई ईवीएम,
मतगणना स्थल पर पहुंची,
पोस्टल बैलेट भी निकले गए,
पोस्टल बैलेट की अलग कक्ष में होगी गिनती,
6800 से ज्यादा है पोस्टल बैलेट,
20 राउंड में होगी ग्वालियर लोकसभा सीट की काउंटिंग।
दिल्ली-
AICC में लहरा रही हैं EVM की तख्तियां
कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा का दावा
भाजपा EVM में करेगी गड़बड़ी
देश राहुल गांधी के साथ खड़ा है
VVPAT से कांग्रेस जीतेगी और EVM से BJP
अंबिकापुर-
सरगुजा लोस के वोटो की गिनती तीन जिलों में होगी
सरगुजा से जारी किए जाएंगे फाइनल रिजल्ट
8 बजे से शुरू होगी गणना
सरगुजा में सबसे पहले पोस्टल बैलेट्स की होगी गिनती
सूरजपुर और बलरामपुर में सीधे EVM से होगी काउंटिंग शुरू
14 लाख 53 हजार 444 वोटों की की जानी है गिनती
Lok Sabha Election Result 2024 : दिल्ली: कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने कहा, "मैंने 6 दिन पहले ही कहा था कि चुनाव लूट लिया गया है, यह (वोटों की गिनती) सिर्फ औपचारिकता है क्योंकि देश के लोग संविधान व्यवस्था में विश्वास करते हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी नेता आएंगे लेकिन मैं संवैधानिक परिणाम का इंतजार नहीं करूंगा... हम 10 साल से हार रहे हैं और फिर भी हम लड़ रहे हैं, हर दिन लड़ रहे हैं... मेरे नेता लोगों के साथ खड़े हैं, वे अपने काम के प्रति सच्चे हैं।"
#WATCH | Delhi: Congress worker Jagdish Sharma says, "I have already said 6 days ago that the election has been looted, it (counting of vote) is just a formality because the people of the country believe in the Constitution system. All Congress party leaders will come but I will… pic.twitter.com/vzkn3YrKT4
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 : हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता कहती हैं, "मैं बहुत उत्साहित हूँ और पूरे देश में भाजपा को वोट देने वाले सभी लोग इस सीट पर हमारी जीत और हैदराबाद को न्याय मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो कार्यकालों में देश के लिए बहुत काम किया है और उन्होंने न केवल काम किया है और प्यार दिया है, बल्कि उन्होंने सभी भारतीयों के दिलों में 'मोदी का परिवार' की एक खूबसूरत छाप भी छोड़ी है। मुझे पूरा यकीन है कि आज पूरा देश उनकी प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और '400 पार' की कामना में होगा और इन आशीर्वादों के साथ हैदराबाद सीट जीतने के साथ-साथ देश में सकारात्मकता का एक जबरदस्त तूफान भी है..."
#WATCH | BJP candidate from Hyderabad, Madhavi Latha says, "I am pretty excited and all of them who have voted for BJP in the entire country are looking forward for especially this particular seat that we win and bring justice to Hyderabad. We all know that PM Modi in the entire… pic.twitter.com/tqz0YMhjwf
— ANI (@ANI) June 4, 2024
भोपाल
एमपी के 23 जिलों में पहले evm से होगी मतगणना...
उसके बाद होगी पोस्टल बैलेट की गिनती...
23 जिलों के अलावा सभी जिलों में evm की गणना से पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती...
Lok Sabha Election Result 2024 : रायबरेली, उत्तर प्रदेश: रायबरेली में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी की गई। (लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।)
#WATCH रायबरेली, उत्तर प्रदेश: रायबरेली में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी की गई।
(लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।) pic.twitter.com/jYKFVye03Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
दिल्ली-
लोस चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया ब्लॉक की बैठक
इंडिया ब्लॉक के नेताओं की दिल्ली में होगी बैठक
नतीजे के बाद आगे की रणनीति पर हो सकती है चर्चा
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी भी हो सकती शामिल
दिल्ली-
AICC चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने की अपील
सभी अधिकारी-कर्मचारी संविधान और कर्तव्यों का पालन करें
बिना किसी के प्रति भय, पक्षपात और दुर्भावना के राष्ट्र की सेवा करें
किसी भी असंवैधानिक के सामने न झुकें: कांग्रेस
हम भावी पीढ़ियों के लिए एक जीवंत लोकतंत्र का श्रेय देते है
एक लंबे समय तक चलने वाले संविधान का श्रेय देते हैं
जैसा कि आधुनिक भारत के निर्माताओं ने लिखा है: कांग्रेस
दिल्ली-
लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे
सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होगी शुरु
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी
आंध्र-ओडिशा विधानसभा के नतीजे भी आएंगे