नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के खिलाफ खड़े हो रहे विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस में बड़ी टूट की खबर सामने आई हैं। सीट बंटवारे को लेकर सामने आये विवाद के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने अपनी राह अलग कर ली हैं। उन्होंने आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया हैं। ममता के इस फैसले के बाद विपक्ष के गोलबंद होने की कोशिशों को तगड़ा झटका लगा हैं।
वही ममता के इस ,फैसले के बाद कांग्रेस के नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने इस विपक्षी गठबंधन को दलदल बता दिया हैं। आचार्य प्रमोद ने कहा कि यह दलदल हैं और इसमें कोई फंसना नहीं चाहता।
अभी कुछ और “दल”
भी छोड़ेंगे “दल-दल” में फँसना कोई नहीं चाहता.— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) January 24, 2024
वही ममता बनर्जी के फैसले के बाद कांग्रेस हरकत में आ गई है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ममता बनर्जी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा हैं कि ममता बनर्जी एक बिना विपक्षी गठबंधन संभव नहीं हैं।
इस बारें में जयराम रमेश ने कहा “ममता बनर्जी का पूरा बयान है कि हम भाजपा को हराना चाहते हैं। ये एक लंबा सफर है। रास्ते में कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं, कभी-कभी हरी बत्ती आ जाती है। तृणमूल कांग्रेस INDIA गठबंधन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्तंभ है। हम ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। कुछ न कुछ रास्ता निकाला जाएगा।
#WATCH बारपेटा, असम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, “…ममता बनर्जी का पूरा बयान है कि हम भाजपा को हराना चाहते हैं… ये एक लंबा सफर है। रास्ते में कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं, कभी-कभी हरी बत्ती आ जाती है…… https://t.co/mm13IPE6HT pic.twitter.com/bF2AZOK0rZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने जो भी सुझाव दिए, वह सभी नकार दिए गए। इन सबके बाद हमने बंगाल में अकेले जाने का फैसला किया है। इसी के साथ उन्होनें राहुल गांधी का नाम लिए बिना ये भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल में यात्रा करने जा रहे हैं लेकिन शिष्टाचार के नाते भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। हमसे कोई भी चर्चा नहीं की गई। ये पूरी तरह गलत है।
गौरतलब है कि लोकसभी चुनाव को 28 विपक्षी पार्टियां इंडिया गठबंधन के बैनर तले एक मंच पर लाई थीं। विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को पटखनी देंगे, लेकिन ममता बनर्जी ने बंगाल में विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका दे दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं। हम अकेले ही भाजपा को… pic.twitter.com/kgUpoBQojj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024