जयपुर, 17 नवंबर (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक निजी कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में निर्दलीय विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी पर मामला दर्ज किया गया है।
विधायक ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिये गए दो युवकों को कथित तौर पर पुलिस से छुड़ा लिया।
बाड़मेर के शिव विधायक भाटी ने युवकों को पुलिस जीप से उतरने को कहा और वे गाड़ी से उतरकर चले गए।
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर चौधरी के निर्देश पर रविवार को झिनझिनयाली थाने में भाटी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच सीआईबी-सीबी द्वारा की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जैसलमेर के बईया गांव में एक निजी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गड़बड़ी पैदा करने के आरोप में दो ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने उन्हें धरना स्थल से उठाकर पुलिस जीप में बिठाया। विधायक ने वहां पहुंचकर हस्तक्षेप किया और उन्हें छुड़वाया।
बईया गांव में जहां एक निजी कंपनी ग्रिड सबस्टेशन (जीएसएस) का निर्माण कर रही है, वहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है। भाटी आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।
भाषा नोमान सुरेश
सुरेश