Independence Day 2024: मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, दोनों देशों के दोस्ती को लेकर कही ये बात

Independence Day 2024: मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, दोनों देशों के दोस्ती को लेकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - August 15, 2024 / 08:58 AM IST,
    Updated On - August 15, 2024 / 08:58 AM IST

Independence Day 2024: भारत आज स्वतंत्रता दिवस की 78वीं मना रहा है। इस खास अवसर पर देश के साथ ही विदेशों से भी भारत की आजादी पर बधाई मिल रही है। भारत में मनाये जा रहे है स्वतंत्रता दिवस को लेकर मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भारत को स्वतंत्रता दिवस2024 की बधाई दी है। पूर्व विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, “भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, सरकार और भारत के स्नेही और मैत्रीपूर्ण लोगों को इस खुशी के अवसर पर शुभकामनाएं और समृद्धि की कामना करता हूं।

Read More: Independence Day 2024: कुछ ही देर में लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे सीएम मोहन यादव, जीप पर सवार होकर लेंगे परेड की सलामी 

इसी के साथ ही पूर्व विदेश मंत्री ने आगे लिखा, भारत मालदीव का “सदाबहार” मित्र साबित हुआ है। हमारे सामने आने वाले किसी भी संकट के लिए हमारा पहला और सबसे अच्छा जवाब। हमारी विकास यात्रा में एक अमूल्य भागीदार। मालदीव के लोग उदार विकास सहायता और मानव संसाधन विकास से लाभान्वित होते रहते हैं, और इस रिश्ते को गहराई से संजोते हैं।”

Read More: PM Modi on Independence day 2024: ‘नीति और नियत सही हो तो परिणाम मिलता है’.. पीएम मोदी ने आखिर क्यों कही ये बात, जानें यहां 

Independence Day 2024: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया। लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश को आज़ादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन भी किया।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp