Independence Day 2023: नई दिल्ली। 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो हो गई हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे परेड की रिहर्सल भी शुरू हो गई है। 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। इसको लेकर दिल्ली में कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
#WATCH दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है। pic.twitter.com/t3dyfT1Fva
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
इस दौरान प्रधानमंत्री के रूट से लेकर लाल किले के आसपास कई किलोमीटर के दायरे पर सुरक्षाकर्मी व खुफिया एजेंसियां नजर रखेंगी। लाल किले के आसपास पर 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। केवल आपातकालीन और विशेष लेबल वाले वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी।
Independence Day 2023: यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि रिहर्सल के मद्देनजर जिन वाहनों पर विशेष लेबल नहीं है वे सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा व आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीम गढ़ बाईपास से होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक के बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचें।
Independence Day 2023: रविवार सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की ओर से संचालित बसों सहित सभी सिटी बसें सुबह 11 बजे तक रिंग रोड और आईएसबीटी से एनएच-24, एनएच टी-प्वाइंट के बीच नहीं चलेंगी।