ऑनलाइन कार्यक्रम में विश्व भारती के कुलपति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल |

ऑनलाइन कार्यक्रम में विश्व भारती के कुलपति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान एक अज्ञात प्रतिभागी ने विश्व भारती के कुलपति प्रोफेसर विद्युत चक्रवर्ती पर अभद्र टिप्पणी की जिसकी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने आलोचना की है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: January 13, 2022 6:13 pm IST

कोलकाता, 13 जनवरी (भाषा) ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान एक अज्ञात प्रतिभागी ने विश्व भारती के कुलपति प्रोफेसर विद्युत चक्रवर्ती पर अभद्र टिप्पणी की जिसकी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने आलोचना की है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि 11 जनवरी को दैनिक संगीत चिकित्सा सत्र में शामिल हुए लोगों में से एक अज्ञात व्यक्ति ने कुलपति पर अभद्र टिप्पणी की। कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

आयोजकों ने ऑनलाइन कार्यक्रम से अज्ञात प्रतिभागी को तुरंत हटा दिया था और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि हर शाम आयोजित होने वाला ऑनलाइन कार्यक्रम कोविड महामारी के दौरान एक चिकित्सा सत्र है जिसमें गायन और ऑडियो नाटक शामिल होते हैं।

read more: भारत दूसरी पारी में 198 रन पर आउट, दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य

विश्व भारती विश्विद्यालय संकाय संघ के पदाधिकारी सुदीप्तो भट्टाचार्य ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हम कुलपति को अपशब्द कहे जाने के इस कृत्य की निंदा करते हैं, लेकिन हम यह बताना चाहेंगे कि वह वही व्यक्ति हैं जो अतीत में आधिकारिक बैठकों में भी लोगों को अपशब्द कहने की संस्कृति लेकर आए।’’

एसएफआई नियंत्रित छात्रों के निकाय ने भी इस घटना की निंदा की और मांग की कि संबंधित व्यक्ति की पहचान की जाए। विश्व भारती विश्वविद्यालय की एसएफआई इकाई के प्रवक्ता सोमनाथ सो ने कहा, ‘कुलपति के खिलाफ उनकी चाहे जो भी नाराजगी है…, लेकिन यह विश्व भारती की भावना के खिलाफ है। कोई उनके शिक्षक का अपमान नहीं कर सकता।’

read more: पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, कहा- हम कोरोना की लड़ाई जरुर जीतेंगे

इस संबंध में एक प्रवक्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने ऑनलाइन आयोजनों के लिए सख्त नियम बनाएगा ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो। ऑनलाइन सत्र के दौरान एक अज्ञात एकाउंट से कुलपति के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं और चक्रवर्ती को वरिष्ठ संकाय सदस्यों को सत्र से सभी अज्ञात प्रतिभागियों को हटाने और ‘ब्लॉक’ करने के लिए कहते हुए सुना गया।

उन्हें यह कहते हुए सुना गया, ‘पहले इन अज्ञात प्रतिभागियों को हटाओ। हम सत्र को फिर से शुरू करेंगे।’ पीटीआई की ओर से स्वतंत्र रूप से वीडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो पाई।

 

 
Flowers