शिक्षकों के मानदेय में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कोरोना संकट के बीच गहलोत सरकार ने दी बड़ी सौगात

शिक्षकों के मानदेय में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कोरोना संकट के बीच गहलोत सरकार ने दी बड़ी सौगात

  •  
  • Publish Date - June 23, 2020 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

जयपुर: कोरोना संकट के बीच शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल राजस्थान की गहलोत सरकार ने पैराटीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स, कामां पहाड़ी ब्लॉक में कार्यरत, उर्दू शिक्षाकर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि सरकार ने शिक्षकों के मानदेय में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों से 29 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 832 हुई प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट चर्चा के दौरान की गई घोषणा पर अमल करते हुए आज सरकार ने संविदा पर लगाए पैराटीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स, कामां पहाड़ी ब्लाॅक में कार्यरत उर्दू शिक्षाकर्मियों के मानदेय में 15% की वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Read More: ‘द अंडरटेकर’ ने WWE को कहा अलविदा! तीन दशक तक किया राज

वहीं, दूसरी ओर गहलोत सरकार ने इंदिरा रसोई योजना को शुरू करने की घोषणा कर प्रदेश के गरीब तबके की खास सौगात दी है। गहलोत ने इंदिरा रसोई योजना के तहत प्रति वर्ष 100 करोड खर्च करने के लिए कहा है।

Read More: प्रदेश में आज 9 नए कोरोना मरीज आए सामने, 6 मरीज अंबिकापुर में और 3 मरीज रायपुर से मिले