नई दिल्ली। दिवाली से पहले जहां शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने डीए देकर तोहफा दिया है वहीं किसानों के लिए भी अब मोदी सरकार ने गिफ्ट दिया है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को मंजूरी मिल गई है। सरकार ने गेंहू के एमएसपी में 85 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, बाजरे के दाम में भी 85 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपये से बढ़कर 1925 रुपये हो गया है। बाजरे के समर्थन मूल्य में भी 85 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें — आवारा सांड ने निगल लिए सोने के गहने, खूब हो रही खातिरदारी लेकिन अब तक नही मिली सफलता, डॉक्टरों ने कहा ये भी है विकल्प
इस फैसेले से सरकार को अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। रबी की फसलों को सर्दी की फसलों के रूप में भी जाना जाता है। अक्टूबर वह समय होता है जब मानसून वापसी कर रहा होता है। अक्टूबर का महीना बीजों की बुवाई के लिए होता है। वहीं, रबी फसलों की कटाई मार्च एवं अप्रैल माह में की जाती है। इस मौसम के दौरान फसलों को सिंचाई के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़ें — बादलों ने फिर डाला इस शहर में डेरा, रिमझिम बारिश का दौर जारी, दिवाली के पहले तरबतर हुआ बाजार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा गेंहू की MSP 1840 रुपए/क्विंटल है जो अब बढ़कर 1925 रुपये/क्विंटल हो गए है। वहीं बाजरे की MSP 1440 रुपए/क्विंटल है जो 1525 रुपए/क्विंटल पर हो गई है। अभी सरसों की MSP 4200 रुपए/क्विंटल है जो 4425 रुपए/क्विंटल हो गई है। मसूर की MSP 4400 रुपए/क्विंटल से बढ़कर 4800 रुपए/क्विंटल हो गई है। सनफ्लावर की MSP 4945 रुपए/क्विंटल से बढ़कर 5215 रुपए/क्विंटल हो गई है। चने की MSP 4620 रुपए/क्विंटल से 4875 रुपए/क्विंटल हो गई है।
यह भी पढ़ें — विपक्षी दलों के 6 विधायक भाजपा में शामिल, पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष के शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/cZuSFOMXxKU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
V K Singh Swearing in Ceremony : 9 जनवरी को…
8 hours ago