Raid in premises of Congress MLAs and businessmen in jharkhand

सीएम के करीबी विधायकों और कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने दी दबिश, राज्य में मची खलबली

Raid in premises of Congress MLA : झारखंड के बोकारो से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बार फिर से केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी शुरू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: November 4, 2022 12:53 pm IST

रांची : Raid in premises of Congress MLA : झारखंड के बोकारो से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बार फिर से केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी शुरू हो गई है।इसी बीच आज यानी शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस के दो विधायकों के अलावा 8 से 9 लोगों के ठिकाने पर दबिश दी है। कांग्रेस के गोड्डा पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव के आवास और बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के रांची और बेरमो स्थित आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी सुबह से ही जारी है। इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान सभी ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इस दौरान किसी को भी ना तो घर के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है ना ही घर से बाहर आने की।

यह भी पढ़ें : Gold mine found in singrauli: प्रदेश के इस जिले में मिली सोने की खदान, जल्द की जाएगी नीलामी, सही हुआ ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ वाला गाना

बिल्डर और कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश

Raid in premises of Congress MLA :  कांग्रेस विधायकों के अलावा रांची के एक बड़े बिल्डर और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। बता दें कि कांग्रेस के पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित पैतृक आवास सहित रांची स्थित उनके आवास पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी सुबह से ही जारी है। जिस वक्त कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह के बेरमो के ढोरी स्थित घर पर इनकम टैक्स टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो उस दौरान वह अपने घर पर मौजूद नहीं थे।

यह भी पढ़ें : राजधानी में टोटल लॉकडाउन का आदेश, स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, इस वजह से स्थानीय प्रशासन ने लिया कड़ा फैसला

हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ा है मामला

Raid in premises of Congress MLA :  कांग्रेस विधायकों के घर सुबह से इनकम टैक्स की छापेमारी की खबर मिलने से कांग्रेस सहित सत्ताधारी दलों में खलबली मची हुई है। सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स की दबिश हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल और राजेश कश्यप अपनी ही सरकार को अस्थिर करने के आरोप में नगद रुपयों के साथ कोलकाता में गिरफ्तार हुए थे। उस दौरान कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल ने तीनों विधायकों पर 10 करोड़ नगद देने का आरोप लगाते हुए रांची के अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें : गंगा स्नान करने जा रही महिला के साथ हो गई ये अनहोनी, एक की मौत, चार अन्य म​हिलाओं की हालत गंभीर

सीएम सोरेन के करीबी है दोनों विधायक

Raid in premises of Congress MLA :  कांग्रेस विधायक अनूप सिंह कोयला ट्रांसपोर्टिंग का एक बड़ा कारोबार भी चलाते हैं। अनूप पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी और वर्तमान सरकार में अच्छी रसूख रखते हैं। बता दें कि इससे पहले भी झारखंड में इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए नगद बरामद हुए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers