आयकर विभाग ने फिल्म निर्माता दिल राजू और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की
आयकर विभाग ने फिल्म निर्माता दिल राजू और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की
हैदराबाद, 21 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में आयकर विभाग ने मंगलवार को कर चोरी के आरोप में प्रमुख फिल्म निर्माता दिल राजू और कुछ अन्य लोगों से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि कुछ अन्य फिल्म निर्माताओं और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है।
कथित रूप से कर चोरी का संदेह होने के कारण विभाग यह छापेमारी कर रहा है।
उन्होंने बताया कि कई परिसरों में छापेमारी की जा रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा

Facebook



