Income Tax Department raids: फिल्म निर्माता दिल राजू और अन्य लोगों के ठिकानों पर आईटी का छापा

Income Tax Department raid: आयकर विभाग ने फिल्म निर्माता दिल राजू और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 12:15 AM IST

हैदराबाद: Income Tax Department raid: तेलंगाना में आयकर विभाग ने मंगलवार को तेलंगाना फिल्म विकास निगम के चेयरमैन व तेलुगु फिल्मों के मशहूर निर्माता दिल राजू और कुछ अन्य लोगों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दिल राजू का वास्तविक नाम वेंकट रमण रेड्डी है और उन्होंने कुछ सबसे बड़ी तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, जिनमें राम चरण अभिनीत फिल्म ‘गेम चेंजर’ और ‘बोम्मारिलु’ शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर कर चोरी के आरोपों के सिलसिले में छापेमारी की गई थी।

सूत्रों के अनुसार, कुछ अन्य फिल्म निर्माताओं से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शहर में की गई इस छापेमारी के दौरान जुबली हिल्स और बंजारा हिल्स सहित कई परिसरों में छापेमारी की गयी।

दिल राजू की पत्नी ने छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर समाचार चैनलों को बताया कि यह नियमित छापेमारी थी और इसमें बैंक लॉकर की जांच भी शामिल थी।

read more:  Bilaspur Nagar Nigam Mayor Candidates: बिलासपुर मेयर के लिए इन्हीं नेताओं में ‘टिकट की टक्कर’.. जानें भाजपा-कांग्रेस के इन संभावित दावेदारों के बारें में सब कुछ..

read more: #SarkarOnIBC24: दिल्ली में रामायण पर महाभारत, चुनावी बिसात, राम रावण संवाद