राजस्थान में सियासी संकट के बीच आयकर विभाग की एंट्री, सीएम गहलोत के करीबियों के घर IT की रेड

राजस्थान में सियासी संकट के बीच आयकर विभाग की एंट्री, सीएम गहलोत के करीबियों के घर IT की रेड

  •  
  • Publish Date - July 13, 2020 / 06:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

जयपुर। राजस्थान में सियासी तूफान के बीच सोमवार सुबह सीएम अशोक गहलोत के करीबी नेताओं के यहां आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजधानी से आई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के घर और प्रतिष्ठान पर छापा मारा है। दोनों कांग्रेस के बड़े नेता और सीएम गहलोत के खास और बेहद करीबी माने जाते हैं।

दोनों नेताओं पर बड़े हवाला कारोबार के जरिए काले धन का हेरफेर किए जाने की आशंका जताई गई है। इनकम टैक्स विभाग की टीम सोमवार सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंची और धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के घर और प्रतिष्ठान पर छापा मारा ।

बता दें कि सोमवार सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर छापे की कार्रवाई की है। आईटी टीम ने कूकस स्थित होटल फेयरमाउंट सहित प्रदेशभर में कांग्रेस नेताओं के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। फेयरमाउंट होटल के बारे में बताया गया कि यह सीएम अशोक गहलोत के बेहद करीबी का होटल है। आयकर विभाग ने जयपुर के अलावा कोटा, दिल्ली और मुंबई के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग के सूत्रों के मुताबिक बड़े हवाला कारोबार और टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Rajasthan: Income
Tax Department conducting raid at Rajiv Arora&#39;s Amrapali office
in Jaipur. Rajiv Arora is a member of State Congress Office. <a
href="https://t.co/hVwU0WnEgX">pic.twitter.com/hVwU0WnEgX</a></p>&mdash;
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1282543110023606272?ref_src=twsrc%5Etfw">July
13, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

इस बीच खबर है कि, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलट को नहीं मनाएगा। पायलट के समर्थक विधायकों पर कार्रवाई की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है। अशोक गहलोत के करीबी रघुवीर मीणा को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- ‘एक साल तक तुम्हें यहीं खड़ा रख सकता हूं’, मंत्री के बेटे ने महिला …

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं कांग्रेस ने पायलट के खिलाफ कड़ाई बरतते हुए कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया है। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा- जो बैठक में नहीं आएगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस में फूट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, ‘मेरे …

वहीं सचिन पायलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। सचिन पायलट फिलहाल दिल्ली में ही हैं और वो वो जयपुर नहीं जाएंगे। दिल्ली में होने के बावजूद सचिन पायलट कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मिलने नहीं गए। पायलट ने दावा किया कि उनके साथ तीस से अधिक विधायक हैं और अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में आ चुकी है। हालांकि, पायलट के दावे के उलट कांग्रेस ने कहा है कि गहलोत सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी।