नई दिल्ली: भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, यहां रोजाना हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। हालांकि सरकार कोरोना से बचाव के लिए कई तरह के उपाय कर रही है। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से खबर आ रही है कि संसद भवन परिसर में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संसद भवन परिसर में एक और कर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद अगले आदेश तक संसद भवन में सांसदों के पर्सनल असिस्टेंट की एंट्री पर रोक लगाई गई। संयुक्त सचिव से नीचे के रैंक के कर्मचारी भी संसद के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
Read More: 13 गांव और नगरीय निकाय का एक वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, इन सुविधाओं पर लगा प्रतिबंध
गौरतलब है कि भारत में अब तक 216919 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं इनमें से 104107 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 6075 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 106737 लोगों का उपचार जारी है।
In view of #COVID19, retired officials and personal guests/visitors of the officials below the rank of joint secretary will not be permitted inside the Parliament House Complex: Lok Sabha Secretariat https://t.co/E3dFTnrvnC
— ANI (@ANI) June 4, 2020