पीएम-उदय शिविर में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को 83 हस्तांतरण विलेख, अधिकार पत्र दिये गये

पीएम-उदय शिविर में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को 83 हस्तांतरण विलेख, अधिकार पत्र दिये गये

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 11:01 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 11:01 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने पीएम-उदय योजना के तहत अपने एकल-खिड़की शिविर के पहले दिन अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को 83 हस्तांतरण विलेख और अधिकार पत्र जारी किये।

रविवार को एक बयान में कहा गया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने श्याम विहार, नजफगढ़ में शिविर स्थल का दौरा किया, लाभार्थियों से बात की और उनसे पूछा कि क्या वे शिविर में दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं से संतुष्ट हैं।

डीडीए की ओर से प्रधानमंत्री-अनधिकृत कॉलोनी दिल्ली आवास अधिकार योजना (पीएम-उदय) के तहत शनिवार को आयोजित शिविर में हजारों लोग योजना से संबंधित मुद्दों का हल जानने के लिए पहुंचे।

बयान में कहा गया है, “पहले दिन 414 नये आवेदन/पंजीकरण किए गए, जबकि 411 लंबित आवेदनों की कमियां दूर की गईं। कुल मिलाकर, 113 आवेदन स्वीकृत किए गए और विभिन्न अनधिकृत कॉलोनियों में 83 हस्तांतरण विलेख और अधिकार पत्र निष्पादित किये गये।”

बयान के मुताबिक, सक्सेना ने 40 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र भी वितरित किया। उन्होंने डीडीए को सभी 62,000 लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निपटाने और नये आवेदनों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

बयान के अनुसार, उपराज्यपाल के निर्देश पर डीडीए ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए शिविर शुरू किया। इसमें कहा गया है कि इन अनधिकृत कॉलोनियों के अंदर 10 प्रसंस्करण केंद्रों में 30 नवंबर से 29 दिसंबर तक हर शनिवार और रविवार को शिविर आयोजित किए जाने हैं।

भाषा पारुल प्रशांत

प्रशांत